रविवार, 20 दिसंबर 2020

जिला कलक्टर ने विधवा पेंशन व पालनहार योजना के लाभान्वितों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति का लिया जायज़ा

बाड़मेर,20 दिसंबर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने रविवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं पालनहार योजना के अंतर्गत लाभान्वितों से संपर्क किया। उन्होंने योजना की वस्तुस्थिति एवं धरातल पर योजना के क्रियान्वयन एवं लाभार्थियों की योजना के संदर्भ में विचार जानने के लिए लाभार्थियों के निवास स्थान पर जाकर जानकारी प्राप्त की।
जिला कलक्टर विश्राम मीना ने ग्राम पंचायत बाड़मेर ग्रामीण में लाभार्थियों बस्ती पत्नी हाकम राम, कमला पत्नी बंसी सिंह ,दमयंती पत्नी किशन जी के घर जाकर उनसे संवाद किया तथा उनको पालनहार एवं पेंशन योजना के मिल रहे भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने लाभार्थियों के बच्चों को लगन एवम् कड़ी मेहनत से भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित किया तथा सरकार की तरफ से मिल रही योजनाओं के लाभ हेतु आश्वस्त किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक पेंशन योजना एवं पालनहार योजना से स्वयं व उनके परिवार में बच्चों के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने में मदद मिल रही है एवं ये योजनाएं समाज के निम्न तबके के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने में वरदान साबित हुई है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह साथ उपस्थित रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...