मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

तीन साल में बाड़मेर जिले में हुआ उल्लेखनीय विकास : विश्नोई

 राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ

प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, कहा-कल्याणकारी योजनाओं का संवेदनशीलता से हो रहा क्रियान्वयन
बाड़मेर, 21 दिसम्बर। राज्य के श्रम एवं कारखाना मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा है कि पिछले 3 वर्ष के कार्यकाल में राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है और सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाओं का सूत्रपात कर बड़े ही संवेदनशीलता के साथ उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
 प्रभारी मंत्री विश्नोई मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता '3 वर्ष: आपका विश्वास, हमारा प्रयास' को संबोधित कर रहे थे। 
 इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली ही केबिनेट बैठक में जन घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज घोषित कर काम शुरू किया और कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश के विकास के लिए बेहतर काम कर दिखाया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खास पहल के तहत खोले गए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में पढ़ाने की योग्यता रखने वाले शिक्षकों का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया गया है तथा भविष्य में इन स्कूलों के लिए पृथक से अध्यापक भर्ती किए जाने की दिशा में प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5000 से अधिक की आबादी वाले अन्य गांवों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाएंगे। 
 जिले में पिछले तीन साल में किये गये कार्यों पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में चिकित्सा, शिक्षा, ऊर्जा, पेयजल, सड़क और उच्च शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भरपूर काम किया गया है। बड़ी संख्या में कॉलेजों के साथ-साथ बायतु में कृषि महाविद्यालय खोला गया है। जिलेवासियों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का सूत्रपात किया गया है। लोगों को पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण पेयजल और बिजली उपलब्ध हो, इस दिशा में व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं। कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ने बेहतर वित्तीय प्रबंधन करते हुए राज्य के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। कोरोना महामारी के दौरान जिले में न केवल बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन किया गया, अपितु मुख्यमंत्री के 'कोई भूखा न सोए' के संकल्प को भी सभी के सहयोग से साकार किया गया।  
प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रशासन गांव के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान जिले के लाखों व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के विकास के लिए की गई अधिकांश बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है और अन्य प्रक्रिया में हैं, जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। 
 विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का संवेदनशीलता से क्रियान्वयन कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लोगों को पंजीकृत कर 5 लाख रुपये तक की केशलेस इलाज की सुविधा निजी चिकित्सालयों में मुहैया करवाई जा रही है।
   इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि जिले में संवेदनशील पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित किया जा रहा है तथा आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। 
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में अर्जित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। उप निदेशक जनसंपर्क श्रवण चौधरी ने आभार जताया।
-0-





संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने किया प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण

बाड़मेर, 21 दिसम्बर। मंगलवार को संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा व जिला कलक्टर लोकबंधु ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा आयोजित इन्द्रा कॉलोनी के कैम्प का निरीक्षण किया।

 संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर के द्वारा परिषद तथा अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से टेबल टू टेबल किये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि चामुन्डा मन्दिर गांधी नगर, बी.एन.सी. चौराहे तक सर्विस रोड़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, रोड़ के नीचे पानी की पाईप लाईने टूटी हुई है, जिसको जलदाय विभाग द्वारा सही नहीं करवाया जा रहा है। शहर के अन्दर अन्डर ग्राउन्ड विद्युत लाईन बिछाई गई है, जो कि अव्यवस्थित होने से करंट आने की सम्भावना बनी रहती है। इस पर संभागीय आयुक्त ने कैम्प में ही मौजूद विद्युत विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु हिदायत दी गई। जिला कलक्टर लोकबंधु ने विभिन्न प्रकार की समस्यओं के संबंध में नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया को विस्तृत नोट बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
 संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर के द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आम जन को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की हिदायत दी गई। जिला कलक्टर द्वारा चिरंजीवी योजना, भामाशाह योजना, पेंशन सहित अन्य योजनाओं की शहर में विस्तृत सर्वे हेतु आयुक्त को निर्देशित किया गया।
 शिविर में धारा 69ए के 15 पट्टे, कृषि भूमि नियमन के 6 पट्टे, फ्री होल्ड का 1 पट्टा, स्टेटग्रांट एक्ट का एक पट्टा, पटा पुनर्वेध के 5 पट्टे तथा 2 नामान्तरण पत्र, एक भवन निर्माण स्वीकृति जारी की गयी।
 इसके बाद शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर व सभापति के द्वारा विभिन्न योजनाओं के पट्टों का वितरण किया गया।
 उक्त निरीक्षण दरम्यान शिविर में पार्षद सिकन्दर, राजू सिंघवी व कैलाश आचार्य उपस्थित रहे।
-0-




संभागीय आयुक्त ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

पब्लिक सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाए-शर्मा

बाड़मेर, 21 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा ने राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए है।

   वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेवाओं तथा योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने जिले में कोविड़-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा ओमिक्रोन की आशंका के मद्देनजर अधिकतम टीकाकरण के निर्देश दिए।

 उन्होनें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित रहे लोगो का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए है।उन्होने जिले की चिकित्सा इकाईयों में बच्चों के लिए किए गए इंतजामों के बारे में समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की तथा विधावा महिलाओं के 0-18 आयु वर्ग के पात्रताधारी वंचित बच्चों को  पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। 

  सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि आने वाले समय में इन्वेस्ट राजस्थान सबमिट का आयोजन किया जाना है इसके लिए विशेष तैयारी की जाए तथा बाड़मेर में संभाव्य उद्योगों के विकास के लिए पूरे प्रयास किए जाएं एवं इसके लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाए।

उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें। उन्होंने मानव के साथ ही पशुधन के लिए पेयजल एवं चारे पानी को प्रबंधन की अभी से पूरी तैयारी करने को कहा।

उन्होंने अधूरे प्रोजेक्ट के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी। 

  इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत कराया। 

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...