शनिवार, 6 अक्तूबर 2018

राजनीतिक दलांे,मीडियाकर्मियांे एवं प्रिटिंग प्रेस प्रतिनिधियांे की बैठक रविवार को


जिला निर्वाचन अधिकारी आदर्श आचार संहिता के संबंध मंे जानकारी देंगे

बाड़मेर, 06 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2018 को लेकर आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियांे, मीडियाकर्मियांे एवं प्रिंटिंग प्रेस प्रतिनिधियों के साथ रविवार को बैठकें आयोजित होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी आदर्श आचार संहिता एवं विधानसभा चुनाव के संबंध मंे जानकारी देंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे के साथ रविवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी। इसी तरह प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे के साथ दोपहर 12 बजे तथा प्रिंटिंग प्रेस प्रतिनिधियांे के साथ दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते आदर्श आचार संहिता के अलावा विधानसभा चुनाव के जुड़े विविध पहलूओं के बारे मंे जानकारी देंगे।


निष्पक्ष होकर कार्य करें अधिकारी,प्रभावी तरीके से लागू हो आचार संहिता


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित नहीं रहें

                बाड़मेर, 06 अक्टूबर। जिला स्तर पर सभी अधिकारी चुनाव पर फोकस करते हुए आदर्श आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करवाना सुनिश्चित करें। कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित नहीं रहे ,इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला निर्वाचन अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2018 की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लग चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण निष्पक्षता के साथ कार्य करें। सेक्टर्स ऑफिसर्स को फील्ड में भेजें तथा रिपोर्ट लेना शुरू कर दें। जिला स्तर पर नियंत्रण कक्षों को चाक-चौबंद रखें तथा कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखना सुनिश्चत करें। कुमार ने कहा कि चुनाव कार्यों के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर कार्य करना आरंभ कर दें और उड़नदस्तों को भी सक्रिय कर दें। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य समयबद्ध कार्यक्रम के तहत संपन्न करवाने के लिए अधिकारी संवेदनशीलता के साथ काम करें।
                मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में केन्द्रीय पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया तथा उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव के कानून एवं व्यवस्था के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। कुमार ने बताया कि सरकारी वाहनों, हेलीकॉप्टर एवं विमान के चुनाव कार्यों में उपयोग पर भी रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकाशन सामग्री यथा पोस्टर, पैंफलेट आदि पर प्रकाशक और मुद्रक का नाम आवश्यक रूप से प्रकाशित करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने वाले पिं्रटिंग प्रेस स्वामियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) के तहत कार्यवाही की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि रविवार को विशेष अभियान के तहत मतदाता सूचियांे के प्रदर्शन के साथ नाम जोड़ने के लिए पात्र व्यक्तियांे से आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओ को ही पात्र माना जाएगा। सभी मतदान केन्द्रो पर बी.एल.ओ. राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त बी.एल.ए. के साथ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रह कर इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए कार्य करेंगे।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही सरकारी खर्चे पर सरकारी उपलब्धियों संबंधी विज्ञापन, होर्डिंग्स आदि को प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सरकारीख्सार्वजनिक कोष से सरकार की उपलब्धियां दर्शाने संबंधी विज्ञापन, होर्डिंग्स, पोस्टर आदि नहीं लगाए जा सकते हैं। यदि लगाए गए हों तो उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा लिया जाए एवं अविलंब इसकी पालना रिपोर्ट विभाग को प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों, इलेक्ट्रोनिक मीडिया या अन्य मीडिया के माध्यम से राजकीय कोष से सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किसी भी उपलब्धि बाबत् विज्ञापन एवं राजनीतिक प्रवृति के समाचार प्रसारित नहीं किए जाएं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य, केन्द्र सरकार एवं इनके सार्वजनिक उपक्रमों की वेबसाइट से मंत्रियों, राजनैतिक व्यक्तियों अथवा दलों के संदर्भ, फोटो आदि यदि है तो उन्हें तुरन्त हटा लिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी, सार्वजनिक भवनों में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं अन्य राजनैतिक व्यक्तियों (राष्ट्रपति, राज्यपाल, अतीत के विख्यात ऐतिहासिक पुरुषों, कवियों एवं राष्ट्रीय नेताओं को छोड़कर) के फोटोग्राफ नहीं लगाए जा सकते और यदि लगे हुए है तो उनको तुरन्त हटा लिया जाए। 
                मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही मतदाताओं को नगद, राशि, गिफ्ट आइटम्स जैसे साड़ी, धोती, कंबल आदि शराब नारकोटिक्स पदार्थ वितरित नहीं किए जा सकें। इसके लिए उड़न दस्ते, आयकर विभाग, आबकारी विभाग, नारकोटिक्स विभाग, वाणिज्य कर विभाग के दल का गठन किया गया है। उड़न दस्ते प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सतत काम करेंगे। नकद राशि वितरण, धोती, कंबल, साड़ी आदि वितरण शराब एवं नारकोटिक्स पदार्थों के वितरण की सूचना मिलने पर संबंधित विभाग के दल एवं उड़न दस्ता मौके पर जाकर तलाशी लेंगे और नकद राशि तथा सामान की जब्ती करेंगे। उन्होंने आम जन से अपील की है कि यात्रा करते समय अपने साथ अनावश्यक रूप से बड़ी मात्रा में नकद राशि लेकर नहीं चलें। बड़ी मात्रा में नकद राशि मिलने पर अनावश्यक रूप से असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। उड़न दस्ता ऐसी राशि को जब्त कर सकता है और कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आमजन किसी भी राजनीतिक दल अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार की सामग्री नगद राशि, शराब एवं अन्य पदार्थ स्वीकार नहीं करें। सामग्री एवं नगद राशि स्वीकार करना भारतीय दंड संहिता की धारा 171 बी के तहत दंडनीय अपराध है, जिसमें 1 वर्ष का कारावास अथवा जुर्माना अथवा दोनों से दंड किया जा सकता है। उन्होंने आम जनता से यह भी अपील की है कि नकद राशि, गिफ्ट आइटम, शराब या अन्य वस्तुओं का यदि कहीं वितरण किया जा रहा है तो उसका वीडियो, ऑडियो भारत निर्वाचन आयोग के एप सी-विजिल पर अपलोड करें, जिससे उक्त गतिविधियों पर कार्यवाही की जा सके। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर 1950 पर भी सूचना दी जा सकती है। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह रहेगा चुनाव प्रक्रिया का कार्यक्रमः चुनाव प्रक्रिया के तहत 12 नवम्बर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा। राज्य में 19 नवम्बर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 20 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 22 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके उपरांत 07 दिसम्बर, शुक्रवार को मतदान होगा तथा 11 दिसम्बर को मतगणना करवाई जाएगी। इसके साथ ही 13 दिसंबर को निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण रूप से सम्पन्न हो जाएगी।

नियंत्रण कक्ष स्थापित, राजनीतिक दलांे से जुड़ी प्रचार सामग्री हटाने के आदेश


                बाड़मेर, 06 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। आचार संहिता लागू होने के साथ राजनीतिक दलांे से जुड़ी प्रचार सामग्री हटाने के आदेश दिए गए है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आचार संहिता प्रभावी होने के कारण राजकीय कार्यालयांे मंे राजनीतिक व्यक्तियांे के फोटो, तस्वीर,ें पोस्टर एवं बैनर हटाने के आदेश दिए गए है। इसी तरह ऐसे पोस्टर, होर्डिग्स एवं बैनर जिन पर राजनीतिक व्यक्तियांे, पदाधिकारियांे के फोटो एवं राजनीतिक दलांे के प्रतीक चिन्ह अंकित है तथा सार्वजनिक परिसंपतियांे पर चस्पा पोस्टर, बैनर, राजनीतिक दलांे के अनाधिकृत पोस्टर, बैनर, निजी संपति पर अनाधिकृत रूप से चस्पा पोस्टर, बैनर हटाने के आदेश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि सार्वजनिक, निजी संपति पर अंकित राजनीतिक प्रकृति एवं आचार संहिता की उल्लंघन की श्रेणी मंे आने वाले नारे मिटाने के आदेश दिए गए है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के प्रयोजनार्थ मतदाताआंे के लिए सुविधा केन्द्र की स्थापना, अभाव अभियोगांे का नियमित पंजीकरण एवं निराकरण तथा आचार संहिता की पालना के प्रयोजनार्थ बहुउददेश्यीय केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे की गई है। यह नियंत्रण कक्ष तत्काल प्रभाव से 8-8 घंटे की तीन पारियांे मंे 24 घंटे कार्यरत रहेगा। उन्हांेने बताया कि नियंत्रण कक्ष का दूरभाष 02982-222226 है। नियंत्रण कक्ष पर एक टोल फ्री टेलीफोन नंबर तीन लाइन सुविधा युक्त उपलब्ध रहेगा। निर्वाचन विभाग राजस्थान की ओर से राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष खाद्य भवन प्रथम तल कक्ष नंबर 7125 शासन सचिवालय जयपुर मंे स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नंबर 0141-2227550 है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह को बनाया गया है।

पुलिस उप निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा रविवार को


                बाड़मेर, 06 अक्टूबर। उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2016 रविवार को जिला मुख्यालय पर दो सत्रांे मंे प्रातः 10 से 12 बजे एवं दोपहर 3 से सांय 5 बजे तक आयोजित होगी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 29 परीक्षा केन्द्रांे पर उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी। इसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्हांेने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनांे एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासांे की रोकथाम करने के लिए जिला रसद अधिकारी कंवराराम एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह को नियुक्त किया गया है। इनको अनुचित साधनांे एवं गतिविधियांे की रोकथाम के लिए जारी निर्देशांे की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा दिवस को जिला मुख्यालय पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स का कार्य करने वाली दुकानांे एवं साइबर कैफे का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके अलावा पांच सतर्कता दल गठित किए गए है। उन्हांेने बताया कि उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 के दौरान केन्द्रो पर मोबाइल, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी। किसी अभ्यर्थी के पास इस तरह की अवांछित सामग्री पाई गई तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में सेल्युलर फोन, कार्डलेस फोन, ब्लूटूथ एवं समस्त प्रकार के इलेक्ट्रोनिक्स, संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है। परीक्षा वस्तुपरक परीक्षा के रूप में ली जा रही है, इसलिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलकुलेटर एवं रफ कार्य के लिए पेपर उपलब्ध नहीं करवाएं जाएंगे और न ही उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देश : परीक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिक अभिजागर, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी अपने मोबाइल फोन प्रश्न पत्र पैकेट खोले जाने के पूर्व केन्द्राधीक्षक के पास स्वीच ऑफ कर जमा करवाना होगा। परीक्षा केन्द्र में निर्दिष्ट अधिकारियों को छोड़कर मोबाइल फोन की पूर्णतया मनाही रहेगी। परीक्षार्थियांे को प्रवेश पत्र एवं मूल फोटो परिचय पत्र को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार की अवांछित सामग्री साथ मंे लाने की अनुमति नहीं होगी। 
फोटो स्टेट एवं फैक्स की मशीनें बंद रहेगी : उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा के दौरान रविवार को परीक्षा केन्द्रांे के 500 मीटर की परिधि मंे आने वाली समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स की दुकानंे तथा साइबर कैफे प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक बंद रहेंगे।

पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम पशुपालन विभाग से सम्बद्ध नहीं


                बाड़मेर, 06 अक्टूबर। पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेतु प्रशिक्षण एवं उनकी नियुक्ति के सम्बन्ध में दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों के माध्यम से आंमत्रित किए जा रहे आवेदन पत्रों के विषय में स्थिति स्पष्ट करते हुए पशुपालन निदेशक डा. लक्ष्मण लाल राठौड़ ने बताया कि इन संस्थानों द्वारा आयोजित पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्रमाण पत्र कार्यक्रम राज्य सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से मान्यता प्राप्त नहीं है, ना ही विभाग से किसी प्रकार की सम्बद्धता है।
                उन्होंने बताया कि ऐसी संस्थानों से प्रशिक्षण प्राप्त पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता राज्य सरकार के पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक के पद पर नियुक्ति के लिये पात्र नहींं हैं। उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से दो वर्षीय पशुधन सहायक प्रशिक्षण पाठयक्रम में प्रवेश के लिए जीव विज्ञान, कृषि विषय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता है। मान्यता प्राप्त संस्थानों से दो वर्षीय पशुधन सहायक प्रशिक्षण पाठयक्रम सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही पशुधन सहायक के पद पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य पात्रता रखते हैं। डा. राठौड़ ने बताया कि ऐसे संस्थानों से पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षित व्यक्ति को रोजगार देने के लिये राज्य सरकार तथा पशुपालन विभाग बाध्य नहीं है इसके लिये प्रशिक्षित व्यक्ति स्वंय उत्तरदायी होंगे।

मतदान केन्द्रांे पर विशेष अभियान रविवार को


                बाड़मेर, 06 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे सात विधानसभा क्षेत्रांे मंे समस्त मतदान केन्द्रांे पर रविवार को  विशेष अभियान आयोजित होगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर रविवार को विशेष अभियान आयोजित होगा। इसके तहत बीएलओ मतदान केन्द्रांे पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित होकर आम नागरिकों के लिए अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने से रह गया हो अथवा संशोधन या विलोपन करना हो तो संबंधित व्यक्ति से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। उन्हांेने बताया कि समस्त बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे रविवार को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान का आयोजन कर निर्वाचन आयोग के निर्देशांे के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें।

विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न कमेटियां करेगी व्यय की मोनेटरिंग


                बाड़मेर, 06 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न कमेटियां मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलांे एवं अभ्यर्थियांे की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के व्यय की निगरानी करेगी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रवार कमेटियां गठित करने के निर्देश दिए गए है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि वीडियो सर्विलेंस टीम मंे कम से कम एक अधिकारी एक वीडियोग्राफर रहेगा। किसी जन सभा मंे एक से अधिक टीमांे की नियुक्ति की जा सकेगी। यह टीम राजनीतिक दल अथवा अभ्यर्थी की ओर से आयोजित जन सभा की वीडियोग्राफी करेगी। मीटिंग की वीडियोग्राफी की शुरूआत मंे संबंधित टीम को अपनी आवाज मंे टाईटल मंे समय,स्थान, पार्टी एवं अभ्यर्थी के नाम का ब्यौरा देना होगा। यह आयोजन से संबंधित वाहन, फर्नीचर, सिस्टम, बैनर एवं कटआउ आदि स्पष्ट रूप से दृष्टिगत हो सके। उन्हांेने बताया कि आयोजन के पुनः वोइंस मोड मंे वाहनांे की अनुमानित संख्या, कुर्सियां, फर्नीचर, मंच की अनुमानित साइज, बैनर्स, पोस्टर, कटआउट के बारे मंे जानकारी लेनी होगी। इसी तरह वीडियो व्यूइंग टीमंे विडियो सर्वलेंस टीम के जरिए दी जाने वाले सीडियो को चुनाव से संबंधित व्यय एवं एमसीएमसी से संबंधित कार्य संपादित करना होगा। एकाउंटिंग टीम एईओ के निर्देशन मंे कार्य करेगी। फ्लाइंग स्क्वायड कार्यपालक मजिस्ट्रेट,एक पुलिस अधिकारी एवं तीन से चार पुलिसकर्मी तथा 1 वीडियो ग्राफर तैनात रहेगा। यह टीम चुनाव घोषणा के साथ क्रियाशील हो जाएगी। उन्हांेने बताया कि स्टेटिक सर्विलेंस टीमें का गठन प्रत्येक पुलिस स्टेशन स्तर पर होगा। इसमंे दो से तीन पुलिसकर्मी, एक वीडियोग्राफर शामिल होगा। यह टीम मुख्य सड़कांे, नाकांे पर चेकपोस्ट स्थापित कर चुनाव व्यय से संबंधित अनियमित एवं संदिग्ध गतिविधियांे पर नजर रखेगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...