रविवार, 31 मार्च 2019

ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेला प्रारंभ

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया

बाड़मेर, 31 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने रविवार को तिलवाड़ा पशु मेले का विधिवत पूजा अर्चना एवं ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया। इससे पहले सैकड़ांे लोगांे की उपस्थिति मंे डाक बंगले से जिला कलक्टर गुप्ता की अगुवाई मंे ढोल नगाड़ांे के साथ ध्वज पोल मेला मैदान मंे ले जाया गया।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पूजा-अर्चना के उपरांत तिरंगा फहराकर तिलवाड़ा मेले की शुरूआत की। इससे पहले पंडित जोगराज दवे एवं गिरीश कुमार ने पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान पुलिस के जवानांे ने गार्ड आफ आनर दिया। उपस्थित ग्रामीणों एवं मेलार्थियों ने मल्लीनाथ के जयकारे लगाए। इसके उपरांत जिला कलक्टर गुप्ता ने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने उपखंड अधिकारी एवं मेलाधिकारी को पशुपालकांे एवं दुकानदारांे को समुचित सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन एवं मेला कमेटी की ओर से पशुपालकांे एवं आमजन को बेहतरीन व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर प्रशासनिक अधिकारियांे से संपर्क किया जा सकता है। उन्हांेने तिलवाड़ा पशु मेले की व्यवस्थाआंे का जायजा लेने के साथ पशुआंे के लिए चारे-पानी की माकूल व्यवस्था करने तथा बाहर से आने वाले पशुपालकांे को किसी तरह की समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रहे। जिला कलक्टर गुप्ता ने मेले के इतिहास के बारे मंे भी जानकारी ली। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने इस दौरान कोलायत से आए काजलिया ऊंट एवं सीकर से आए भंवरलाल भाखर के ऊंट एवं घोड़ी के नृत्य को भी देखा। साथ ही ऊंट के नृत्य को देखकर प्रोत्साहन स्वरूप 500 रूपए भी दिए। उन्हांेने तिलवाड़ा पशु मेले मंे पहुंचे 1200 किलो वजनी भैसे भीम को भी देखा। भीम के मालिक जवाहरलाल और अरविंद जांगिड़ ने बताया कि उसकी देखभाल के लिए 4 लोगों को लगा रखा है। सुबह-शाम 1-1 किलो सरसों के तेल से उसकी मालिश की जाती है। रोज 6 किमी वॉक करवाई जाती है। महीने में दो बार भीम के बालों की ट्रिमिंग की जाती है। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, विकास अधिकारी रामेश्वरलाल, मेलाधिकारी अमीलाल सारण, सरपंच शोभसिंह, जबरसिंह, पूर्व सरपंच गोपीकिशन पालीवाल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तिलवाड़ा पशु मेले मंे देश के विभिन्न स्थानांे से पशु पालक ऊंट, घोड़े, बैल लेकर पहुंच रहे है। मालानी नस्ल के घोड़े खासी तादाद मंे पहुंचे है। मेले के दौरान पशुपालन विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताआंे का भी आयोजन कराया जाएगा। प्रशासन की ओर से मेले में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। मेले में अब तक 200 से अधिक दुकानें लग चुकी हैं। अस्थायी होटल, रेस्टोरेंट, पशु शृंगार, लोहा, स्टील सहित अन्य जरूरत के सामान की दुकानें लगने के साथ ही मनोरंजन, खरीदारी के लिए मेलार्थी यहां पहुंच रहे हैं। मेले मंे खासी रौनक देखी जा रही है। इस मेले मंे काजलिया ऊंट के साथ भीम भैसा एवं घोड़े विशेष आकर्षण के केन्द्र बने हुए है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.अमीलाल सारण ने बताया कि मेला परिसर मंे पशुपालकांे के लिए माकूल इंतजाम करने के साथ चैकियांे की स्थापना की गई है। 
देश के विभिन्न स्थानांे से मेले में पहुंचे लोग- तिलवाड़ा पशु मेले में देश के विभिन्न स्थानांे से बड़ी संख्या में मेलार्थी पहुंचे है। मेलार्थियों ने मेले में घूम फिरकर पशुओं को निहारा। मेले में लगी दुकानों पर मोल भाव करने के साथ जरूरत के सामान की खरीदारी की। वहीं आईसक्रीम, मिठाई, चाटपकौड़ी खाने का आनंद उठाया। सुबह एवं शाम के समय घुड़दौड़ मैदान पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इन्होंने अश्वपालकों की रेस देखने का आनंद उठाया। वहीं मेले में पहुंचे पशु व्यापारियों ने पशुओं का मोल भाव किया। 
मतदाता जागरूकता की जानकारी दीः स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता के तहत जिला स्तरीय स्वीप टीम के प्रतिनिधि हितेश मूंदड़ा मंे मेलार्थियांे को मतदाता जागरूकता का संदेश का देते हुए लोकसभा चुनाव मंे 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। उन्हांेने काजलिया ऊंट के जरिए आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।




शुक्रवार, 29 मार्च 2019

मिड डे मील खाद्यान्न परिवहनकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बाड़मेर, 29 मार्च। मिड डे मील खाद्यान्न परिवहन में अनियमितताएं सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा ने परिवहनकर्ता के खिलाफ धोरीमन्ना पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा धोरीमन्ना मदन लाल पिगोलिया की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक धोरीमन्ना थानाधिकारी से दूरभाष पर मिड डे मील खाद्यान्न परिवहन कर्ता स्वरूप सिंह पुत्र जीवराज सिंह निवासी राणासर कल्ला के धोरीमन्ना स्थित गोदाम पर गेहूं की कालाबाजारी होने की शिकायत पर कमेटी गठित करके जांच कराई गई। इसमें जिला रसद अधिकारी की ओर से गठित टीम एवं पुलिस टीम शामिल रही। जांच के दौरान अनियमितताएं सामने आई। इस दौरान केवीएसएस के मुख्य व्यवस्थापक ने 29 मार्च को पत्र लिखकर बताया कि धोरीमन्ना, सेड़वा, गुड़ामालानी के समस्त विद्यालयों में खाद्यान्न परिवहन के लिए 04 फरवरी 19 से अनुबन्ध किया गया था। अनुबंध की शर्तो के अनुसार परिवहनकर्ता खाद्यान्न सम्बन्धित विद्यालयों तक पहुंचाएगा। साथ ही संस्था को उसकी भरपाई प्रस्तुत करेगा। अनुबंध की शर्तो के अनुसार राष्ट्रीय पोषाहार में वितरित होने वाली सामग्री के अवैध बेचान, गबन एवं कालाबाजारी के लिए परिवहकर्ता खुद जिम्मेदार होगा। समिति की ओर से 27 एवं 28 मार्च को गोदामों की जांच की गई। जिसमे कॉपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड की सूचना के अनुसार गोदामों में गेहूं का कुल स्टॉक 1102.70 किवंटल होना चाहिए। जबकि गोदामों के भौतिक सत्यापन के अनुसार 2127 गेहूं के कट्टे पाए गए। जो प्रति कट्टा 50 किलोग्राम भराव क्षमता के अनुसार कुल 1063.50 किवंटल गेहूं पाया गया। जो 39.20 किवंटल गेहूं कम पाए गए वो परिवहनकर्ता की ओर कालाबाजारी में बेचा जाता साबित होता है। इसी तरह चावल का कुल स्टॉक 264.72 किवंटल होना चाहिए। जबकि गोदामों के भौतिक सत्यापन में 564 कट्टे चावल पाए गए। जो प्रति कट्टा 50 किलोग्राम की भराव क्षमता के अनुसार 282 किवंटल चावल होना पाया गया।  स्टॉक से अधिक 17.28 किवंटल चावल कालाबाजारी के रखा जाना प्रतीत होता है। इसके अलावा कट्टों की सिलाई की मशीन एवं खाली कट्टे मिलना भी कालाबाजारी होने को साबित करता है। पुलिस ने इस संबंध में भड़स 420, 406,468,471 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त


                बाड़मेर, 29 मार्च। दंड प्रक्रिया संहिता 1973 ( 1974 का केन्द्रीय अधिनियम संख्या-2) की धारा 21 सपठित धारा 32 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए विधि एवं विधिक कार्य विभाग ने अधिसूचना जारी कर एरिया मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, एसएसटी,एफएसटी प्रभारी के रूप मंे नियुक्त किए गए अधिकारियांे को विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए इन अधिकारियांे को विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के साथ संबंधित क्षेत्रांे मंे प्रयोग के लिए दंड संहिता प्रक्रिया 1973 के अधीन कार्यपालक मजिस्ट्रेट की समस्त शक्तियां प्रदान की गई है।

शनिवार एवं रविवार को खुले रहेंगे कोष एवं उपकोष कार्यालय


                बाड़मेर, 29 मार्च। वित्त विभाग के निर्देषानुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 की समाप्ति पर शनिवार एवं रविवार को अवकाष के दिनांे मंे समस्त कोष एवं उपकोष कार्यालय खुले रहेंगे। इस दौरान आम दिनांे की तरह सामान्य कार्य संपादित किया जाएगा।
                कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि 31 मार्च को दोपहर 3 बजे तक कोष एवं उपकोष कार्यालयों मंे राजकीय कार्यालयों, निर्माण खंडों के ऑनलाईन बिल तथा पी. डी. खातों की पेमेन्ट एडवाईस हस्ताक्षरित हार्ड प्रति के साथ स्वीकार किए जाएंगे। उनके मुताबिक सभी राजकीय दावों आक्षेपित के अतिरिक्त को संबंधित कोषालय, उपकोषालय के जरिए 6 बजे तक आनलाइन भुगतान के लिए बैंक को भेजा जाएगा। उन्हांेने बताया कि मैन्युअल राजस्व प्राप्तियों के लिए एजेंसी बैकों की डेजीगनेटेड शाखाएं 30 मार्च को 8 बजे तक एवं 31 मार्च को 6 बजे तक खुली रहेगी। समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनकी ओर से कोषालय एवं उप कोषालय को भिजवाए गए बिलों का पारित, आक्षेपित बिलों से मिलान कर यह सुनिश्चित किया जाए कि यदि किसी बिल का भुगतान नहीं हुआ है तो अविलम्ब संबंधित कोषालय, उपकोषालय से वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंतिम कार्य दिवस को कार्यालय समय में ही संपर्क कर बिल की स्थिति ज्ञात कर उसका निस्तारण करवाएं। कोषाधिकारी बारहठ ने बताया कि निर्धारित अवधि में बिल कोषालय में प्रेषित नहीं करने अथवा आक्षेपित बिलों का समय पर निस्तारण नहीं किए जाने एवं उपलब्ध बजट का समय पर निर्धारित नियमों एवं निर्देशो के अन्तर्गत उपयोग नहीं किए जाने के लिए संबंधित आहरण वितरण अधिकारी व्यक्तिशः उतरदायी होगें। उन्हांेने बताया कि जिले मे समस्त आहरण वितरण अधिकारी अपने कार्यालय के समस्त राजकीय दावो कोे संबंधित कोष, उपकोष में 31 मार्च को दोपहर 3 बजे से पूर्व हस्ताक्षरित हार्ड कॉपी के साथ भिजवाना सुनिश्चित करे। साथ ही वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए ऑनलाईन बजट 1 अप्रैल 2019 से ही विभागों को उपलब्ध होगा। ऐसे मंे माह मार्च 2019 देय माह अप्रैल 2019 केे वेतन बिल संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की ओर से 1 अप्रैल से बनाने के साथ संबंधित कोष, उप कोष कार्यालय मंे भुगतान के लिए 1 अप्रैल से प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

ईवीएम मंे इस्तेमाल होने वाले मतपत्रांे के मुद्रण संबंधित निर्देश जारी


                बाड़मेर, 29 मार्च। निर्वाचन विभाग ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन मंे इस्तेमाल होने वाले मतपत्रांे के मुद्रण संबंधित निर्देश जारी किए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने इसकी पालना सुनिश्चित करते हुए मतपत्र मुद्रण करवाने के निर्देश दिए है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन मंे इस्तेमाल होने वाले मतपत्र के अंत मंे हिन्दी मंे इनमें से कोई नहीं एवं इसके सामने नोटा का सिम्बल मुद्रित किया जाएगा। उनके मुताबिक एक निर्वाचन क्षेत्र मंे एक ही नाम के दो उम्मीदवार होने की स्थिति मंे मतदाताआंे की भ्रांति दूर करने की दृष्टि से भारत निवार्चन आयोग के डाक मत पत्र एवं ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट पर प्रदर्शित किए जाने वाले मतपत्रांे मंे प्रचलित दिशा-निर्देशांे के साथ-साथ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का फोटो मुद्रित करने के निर्देश दिए है। उम्मीदवार का फोटो मतपत्र पर उसके नाम के सामने दांए हाथ की ओर से नाम एवं उनको आवंटित चुनाव चिन्ह के मध्य मुद्रित किया जाएगा। उम्मीदवार की फोटो का आकार 2 सेमी गुना 2.5 सेमी का होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियांे को अधिसूचना से तीन माह पहले की पूर्ववर्ती अवधि के दौरान लिया गया अपना नवीनतम फोटो प्रस्तुत करना होगा। फोटो साधारण पोशाक मंे होना चाहिए। वर्दी मंे फोटो की अनुमति नहीं है। इसके अलावा टोपी, हेट एवं गहरे रंग के चश्मे के साथ फोटो देने से बचना चाहिए। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियांे की सूची 12 अप्रैल को तैयार होने के तुरंत बाद मतपत्रांे के मुद्रण का कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान उम्मीदवारांे के नाम केवल हिन्दी एवं लोकसभा क्षेत्र का नाम अंग्रेजी भाषा मंे मुद्रित होगा।

लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त


                बाड़मेर, 29 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव करवाने के लिए सामान्य एवं पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए सामान्य पर्यवेक्षक श्री ओ. टी. चिंगमैक चांग एवं श्री राजेश कुमार को पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित होगी विभिन्न गतिविधियां


                बाड़मेर, 29 मार्च। लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत 31 मार्च से 20 अप्रैल तक विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियांे का आयोजन होगा।
                स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 31 से 3 अप्रैल तक तिलवाड़ा पशु मेले मंे मारू स्वीप संध्या का आयोजन होगा। इसकी थीम मीठा बोल रहेगी। इसी तरह 5 अप्रैल को नाचे स्वीप, स्वीप नाचे गावे थीम आधारित मारू स्वीप संध्या का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि 6 अप्रैल को स्वीप रो रंग रंगोली प्रतियोगिता, 7 को वीवीपेट का मांडणा थीम पर मांडणा, 8 को लिखो ना नीला बटन थीम पर निबंध प्रतियोगिता, 9 अप्रेल को बीयू, सीयू क्या है पिरामिड प्रतियोगिता, 10 को बीप सुणीजे मेहंदी मंे थीम आधारित मेहंदी प्रतियोगिता, 11 को विचार मंथन ईवीएम रो पोस्टर प्रतियोगिता, 12 को वोटा री बांता स्वीप काव्य रचना, 13 को आपा सगला फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, 14 को चोखो रंग चुनाव रो चित्रकला प्रतियोगिता, 15 को मारू का सवाल प्रश्नोतरी, 16 को हिलमिल साथा चालां थीम आधारित आंगनबाड़ी रैली, 17 अप्रैल को लाल नीला बटन रो खेल हस्ताक्षर अभियान, 18 अप्रैल को मारू देवें पीला चावल, वो थे करजो सावल हस्ताक्षर अभियान, 19 को चोखो कुण स्वीप हथाई, 20 को मत री कीतल स्वीप रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। रतनू ने बताया कि इन गतिविधियांे के आयोजन के लिए जिला स्तर पर पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान 9799436645 एवं डा. रामेश्वरी चौधरी  8209827812, 9413308495 को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इस बारे मंे विस्तृत जानकारी के लिए इनसे दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव में उपयोग होने वाले वाहनों के लिए जारी होंगे 6 रंगों के परमिट


निर्वाचन आयोग ने दिए लोकसभा चुनाव के दौरान वाहनो के दुरूपयोग को रोकने के निर्देश

                बाड़मेर, 29 मार्च। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान चुनाव प्रचार-प्रसार अवधि में उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार, चुनाव सामग्री पहुंचाने के उपयोग में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रंग के परमिट जारी करने के निर्देश दिए हैं।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान जारी किए जाने वाले यह परमिट 9’6 इंच आकार के होंगे। साथ ही संबंधित वाहन के विंड स्क्रीन पर इस तरह चिपकाए जाएंगे जो कि आसानी से दिखाई दे सकें। उनके मुताबिक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों के परमिट नीले रंग के होंगे। यह परमिट जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से जारी किए जाएंगे। इसी तरह चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके कार्यकर्ता की ओर से चुनाव प्रचार अवधि के दौरान प्रचार अभियान में उपयोग लिए जाने वाले वाहनों के परमिट हरे रंग के होंगे। चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं उनके कार्यकर्ता द्वारा मतदान दिवस के दिन उपयोग में आने वाले वाहनों के पीले रंग के परमिट जारी किए जाएंगे तथा यह परमिट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी की ओर से जारी किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी तीन रंग के परमिट जारी करेंगे : लोकसभा चुनाव के दौरान धारा 77(1) के अन्तर्गत स्टार प्रचारकों की ओर से चुनाव प्रचार में उपयोग में जाए जाने वाले वाहन परमिट का रंग लाल होगा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा चुनाव प्रचार में उपयोग लाए जाने वाले वाहनों के परमिट का रंग बैंगनी होगा। इसी तरह मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों की ओर से चुनाव प्रचार सामग्री के वितरण के काम के लिए उपयोग में आने वाले वाहनों के परमिट सफेद रंग के होंगे। इन तीनों श्रेणी के पदाधिकारियों के वाहनों के परमिट मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केन्द्रांे की सूची का प्रकाशन


                बाड़मेर, 29 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन आयोग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के लिए बाड़मेर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रांे के मतदान केन्द्रांे का प्रकाशन कर दिया गया है।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 2194 मतदान केन्द्र हैं। इसमंे शिव विधानसभा क्षेत्र मंे 402, बाड़मेर 291, बायतू 329, पचपदरा 243, सिवाना 277, गुड़ामालानी 326 मतदान केन्द्र मंे शामिल है। उन्हांेने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार पचपदरा विधानसभा क्षेत्र मंे 126 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालक पटवार घर के पास पचपदरा को 126 श्रीमती भंवरी देवी सोहनराज सालेचा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पचपदरा के भवन मंे परिवर्तित किया गया है।

चुनाव में अधिग्रहित वाहनों एवं कार्मिकों का भुगतान ऑनलाईन होगा


               बाड़मेर, 29 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 मंे लगे मतदान कार्मिकों, मतगणना कार्मिकों एवं अन्य दलों के कार्मिकों को तथा मतदान के लिए अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों के किराये इत्यादि का भुगतान पे-मैनेजर के माध्यम से ऑनलाईन किया जाएगा।
                प्रभारी अधिकारी भुगतान प्रकोष्ठ एवं कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि वाहनों का ऑनलाईन भुगतान प्राप्त करने के लिए वाहन स्वामी वाहन के रजिस्ट्रेशन की प्रति, वाहन चालक के लाईसेंस की प्रति एवं अपने बैंक का नाम मय ब्रांच एवं आईएफएस कोड मय खाता संख्या के लिए बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति, केंसिल चैक  वाहन की लॉगशीट के साथ संलग्न करेंगे। वाहन स्वामी वाहन को सुपुर्द करते समय उक्त कागजात उपलब्ध कराएंगे, ताकि चुनाव समाप्ति के पश्चात्् वाहन को रिलीज करने के समय उनके किराये आदि का भुगतान ऑनलाईन किया जा सके। बारहठ ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे मतदान, मतगणना एवं अन्य व्यवस्थाओं में नियुक्त कार्मिकों को भी पुर्व की भांति ऑनलाईन भुगतान किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारी अपनी  एम्पलोई आईडी, ऑफिस आईडी, बैंक का नाम मय ब्रांच एवं आईएफएस कोड मय खाता संख्या का विवरण यात्रा भत्ता बिल में अंकित करेंगे। उन्होनें बताया कि मतदान दलों में लगे कार्मिकों से द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान उक्त यात्रा बिल पूर्ण करवाए जाने की प्रकिया सम्पादित करवाई जाएगी।

मतदान एवं पीठासीन अधिकारी पूर्ण गंभीरता से चुनाव प्रशिक्षण प्राप्त करें : गुप्ता


बाड़मेर जिला प्रशासन की पहल, येलो पेपर चेकलिस्ट से होगी लोकसभा चुनाव मंे सहुलियत

                बाड़मेर, 29 मार्च। मतदान एवं पीठासीन अधिकारी पूर्ण गंभीरता से लोकसभा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करें। किसी प्रकार की शंका होने पर मास्टर टेªनर्स एवं अन्य अधिकारियांे से पूछकर उसका समाधान अवश्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को इंजीनियरिंग महाविद्यालय,जालीपा मंे  प्रथम मतदान अधिकारियांे एवं पीठासीन अधिकारियांे के लोकसभा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण के दौरान संभागियांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने कहा कि मतदान दिवस के दौरान मतदान प्रक्रिया संपादित करवाने मंे सहुलियत हो, इसके लिए येलो पेपर चेकलिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी। मतदान संपन्न होने के बाद चेकलिस्ट को ईवीएम वीवीपेट के साथ जमा करानी है। इसके बारे मंे प्रशिक्षण के दौरान भी विस्तार से बताया जा रहा है। गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी संभागी मन मंे किसी तरह के सवाल लेकर नहीं जाए, बल्कि उसका जवाब लेकर जाए। इस दौरान उन्हांेने लोकसभा चुनाव से जुड़े विविध पहलूआंे की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने संभागियांे से व्यवस्थाआंे के बारे मंे जानकारी लेने के साथ येलो पेपर चेकलिस्ट के बारे मंे बातचीत करते हुए उनका शंका समाधान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने प्रशिक्षण के दौरान उपलब्ध करवाने गए खाने की गुणवत्ता को भी परखा। उन्हांेने प्रशिक्षण के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं अन्य मास्टर टेªनर्स ने मतदान अधिकारियांे को लोकसभा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण के दौरान पावर पांइट प्रजेटेशन के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी दी।





गुरुवार, 28 मार्च 2019

बाड़मेर मंे लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे हुआ रेंडमाइजेशन

                बाड़मेर, 28 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे गुरूवार को एनआईसी मंे लोकसभा चुनाव मंे इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनांे का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गयज्ञं
                जिला मुख्यालय पर ईएफएस साफ्टवेयर के माध्यम से बीयू, सीयू एवं वीवीपेट का आनलाइन विधानसभा वार प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे उपयोग मंे लाने वाली ईवीएम एवं वीवीपेट शुक्रवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की मौजूदगी मंे वेयरहाउस से राजकीय महाविद्यालय मंे विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम मंे स्थानांतरित की जाएगी। बाड़मेर जिले मंे लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए 2523 बीयू, 2523 सीयू एवं 2855 वीवीपेट का रेंडमाइजेशन किया गया है। उन्हांेने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम एवं वीवीपेट रखने के लिए अलग-अलग स्थान तय किया गया है। विधानसभा क्षेत्र से संबंधित ईवीएम एवं वीवीपेट सूची के अनुसार नंबरों का मिलान करने के बाद सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे की उपस्थिति मंे पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ संबंधित स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा। इस दौरान सफलतापूर्वक रेंडमाइजेशन होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने राजनीतिक दलांे के पदाधिकारियों को एक-एक छायाप्रति उपलब्ध कराई गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, पीताम्बरदास डलोरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधि सोहनलाल चौधरी, देवीलाल कुमावत, राजेन्द्र कुमार, नानकदास धारीवाल उपस्थित रहे। इस दौरान राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को लोकसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे मंे भी विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।


2 अप्रैल से शुरू होगी नाम निर्देशन प्रक्रिया, 29 अप्रैल को मतदान


लोकसभा चुनाव 2019
लोकसभा चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम, 2552 बूथों पर होगा मतदान

                बाड़मेर, 28 मार्च। बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुख्ता इंतजाम किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के लिए 2 से 9 अप्रैल तक प्रातः 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इस दौरान 7 अप्रैल को रविवार होने के कारण राजकीय अवकाश रहेगा। उनके मुताबिक 10 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उम्मीदवारांे की उपस्थिति मंे नामांकन पत्रांे की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके उपरांत 11 एवं 12 अप्रैल को निर्धारित समय तक नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगे। उन्हांेने बताया कि 12 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मंे खड़े उम्मीदवारांे की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। बाड़मेर जिले के सात एवं जैसलमेर जिले के एक विधानसभा क्षेत्र के 2552 मतदान केन्द्रांे पर 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसमंे बाड़मेर जिले के 2194 मतदान केन्द्र शामिल है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए 247 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। इस बार सेक्टर अधिकारियों के वाहनों पर जीपीएस लगा होगा। इसके जरिए ईवीएम एवं वीवीपेट का परिवहन होगा। गुप्ता ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारांे को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समाचार पत्रांे एवं टीवी चैनलांे मंे इस आशय की सूचना प्रकाशित एवं प्रसारित करवानी होगी। उनके मुताबिक मत पत्रों पर उम्मीदवारों के फोटो उसके नाम और चुनाव चिन्ह के बीच में 2.5 सेंटीमीटर के आकार में अंकित किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवार को नामांकन पत्र के साथ पासपोर्ट साइज का फोटो देना होगा।
वोटर पर्ची मतदान के लिए पहचान का आधार नहीं : लोकसभा चुनाव मंे इस बार मतदाता वोटर पर्ची के आधार पर मतदान नहीं कर पाएंगे। इसके लिए मतदाताआंे को अपने साथ वोटर कार्ड अथवा निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित अन्य 11 दस्तावेजांे मंे से एक दस्तावेज अपनी पहचान को साबित करने के लिए लाना होगा।
दिव्यांग मतदाताआंे के लिए विशेष प्रबंध : लोकसभा चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताआंे को मतदान केन्द्रांे तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। उनको राजकीय वाहनांे से मतदान केन्द्रांे पर पहुंचाने के साथ ट्राइ साइकिलांे एवं रेम्प की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।



बुधवार, 27 मार्च 2019

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चौहटन विधायक को नोटिस


                बाड़मेर, 27 मार्च। चौहटन विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
                सहायक रिटर्निंग अधिकारी वीरमा राम ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव की घोषणा के साथ ही 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसकी पालना में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशियल मीडिया पर प्रचार प्रसार के लिए डाली जाने वाली सामग्री का एमसीएमसी समिति से अधिप्रमाणन करवाया जाना आवश्यक है। चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल की ओर सेे अपनी फेसबुक आईडी से 27 मार्च को पार्टी विशेष को वोट देने सम्बन्धित पोस्ट डाली गई। इसको गंभीरता से लेते हुए चौहटन विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा गया है कि अगर उन्होंने इस पोस्ट के सम्बन्ध में अधिप्रमाणन करवाया है तो उसकी प्रति प्रस्तुत करें। अन्यथा इस सम्बन्ध में अपना लिखित में अभिकथन 30 मार्च को प्रातः 11 बजे तक प्रस्तुत करें कि क्यों उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाए। नोटिस के मुताबिक निर्धारित तिथि एवं समय तक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में लोक अधिनियम में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत एकतरफा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

प्रकोष्ठ प्रभारी नियमित रूप से चुनाव कार्यो की मॉनिटरिंग करें - गुप्ता


                बाड़मेर, 27 मार्च। प्रकोष्ठ प्रभारी नियमित रूप से उनको सौपे गये लोकसभा चुनाव संबंधित कार्यो की पुख्ता मॉनिटरिंग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान चुनाव संबंधित प्रकोष्ठों की ओर से सम्पादित किए गए कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने कहा कि प्रकोष्ठ प्रभारी चुनाव संबंधित प्रक्रिया को निर्धारित समय पर निष्पादित करने के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने प्रत्येक प्रकोष्ठ के कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने चुनाव कलैण्डर के अनुसार प्रशिक्षण, वाहनों के अधिग्रहण, एमसीएमसी के जरिये आदर्श आचार संहिता की पालना एवं मतदाता जागरूकता के लिए स्पीप गतिविधियां संचालित करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सहायक रिटर्निग अधिकारियों को बीएलओ को ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए।
                इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों से वार्ता कर अब तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होने सहायक रिटर्निग अधिकारियों से कहा कि वे स्वयं व्यक्तिगत प्रत्येक मतदान केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए। उन्होने विधानसभा वार मतदान बूथों पर विद्युत व्यवस्था की जानकारी ली। डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. जाट को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान बूथों पर छाया, पानी, रेम्प आदि की व्यवस्थाएं  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने सेडो एरिया का भ्रमण कर सूचना तन्त्र के संबंध में जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव के संबंध में चाही जाने वाली समस्त सूचनाएं पूर्ण जांच करके भिजवाई जाएं।
                इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये लोकसभा चुनाव के संबंध में निष्पादित किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मतदान जागरूकता के लिए स्वीप के तहत चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। इसी तरह राजस्व अपील प्राधिकारी एवं एमसीएमसी के प्रभारी अधिकारी नखतदान बारहठ ने एमसीएमसी एवं एमसीसी के प्रकरणों की जानकारी कराई। इस अवसर पर उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी, उपखंड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, पत्र एवं ईडीसी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार सिंह चौधरी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

अधिकारी अधिक सजग रहकर पेड न्यूज एवं फेक न्यूज की मॉनिटरिंग करें


                बाड़मेर, 27 मार्च। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार को इलेक्ट्रोनिक मीडिया, सोशल मीडिया में विज्ञापन देने के लिए प्री-सर्टिफिकेशन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के ई-पेपर में प्रकाशित किए जाने वाले विज्ञापन भी बिना सर्टिफिकेशन जारी नहीं किए जा सकते हैं। डॉ. जोगाराम बुधवार को प्रदेश के एमसीएमसी (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) से जुडे़ अधिकारियों और सभी जिलों के सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे थे।
                अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम  ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी अधिकारी और अधिक सजग रहकर पेड न्यूज एवं फेक न्यूज की मॉनीटरिंग करें। उन्होंने उम्मीदवारों की ओर से प्रकाशित और प्रसारित विज्ञापनों से पूर्व प्रमाणीकरण, पेड न्यूज और फेक न्यूज को पहचानने और उससे जुड़े कानूनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
                उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर किसी उम्मीदवार या प्रत्याशी के पक्ष या समर्थन में कोई भी ब्लॉग लिख सकता है लेकिन यदि वह विज्ञापन के रूप में प्रस्तुत किया जाता है तो उसका सर्टिफिकेशन कराना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसका खर्चा भी प्रत्याशी के व्यय में जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रकाशकों को भी निर्देश दिए जाएं कि वे चुनाव से जुड़े सभी प्रकाशनों पर मुद्रक, प्रकाशक और संख्या जरूर प्रकाशित करें।
                इस दौरान चुनाव विभाग के ओएसडी हरिशंकर गोयल ने अधिकारियों को फेक न्यूज, पेड न्यूज एवं आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बाड़मेर, बारां, धौलपुर, अलवर, जोधपुर, राजसमंद, जालौर सहित कई जिलों के चुनाव से जुड़े अधिकारियों ने सवाल कर जानकारी हासिल की। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्वतंत्र-निष्पक्ष-शांतिपूर्ण और समावेशी मतदान के लिए सभी जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी कमेटी का गठन किया जा चुका है। आगामी 2 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद से कमेटी उम्मीदवारों की ओर से इलेक्ट्रोनिक, पिं्रट और सोशल मीडिया के जरिए प्रसारित समाचारों पर और अधिक कड़ी निगरानी रखेगी।
                इस दौरान जिले के एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेन्स हॉल में मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ, कोषाधिकारी  दिनेश बारहठ, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, सूचना प्रौद्यौगिकी एवं संचार विभाग के उप निदेशक मोहन कुमार चौधरी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय सहित एम.सी.एम.सी. प्रकोष्ठ में कार्यरत कार्मिक भी उपस्थित रहे।

ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रथम रेंडमाइजेशन गुरूवार को


                बाड़मेर, 27 मार्च। लोकसभा चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए बाड़मेर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रांे मंे ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनांे के आवंटन के लिए राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की उपस्थिति मंे गुरूवार को जिला सूचना एवं विज्ञान कार्यालय एनआईसी मंे ईएफएस साफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम रेंडमाइजेशन किया जाएगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए ईवीएम एवं वीपीपेट मशीनांे का प्रथम रेंडमाइजेशन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से होगा। प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को लोकसभा चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार जानकारी दी जाएगी। उन्हांेने बताया कि इसके उपरांत जिला कलक्टर कार्यालय मंे दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता लोकसभा चुनाव मंे नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शर्मा ने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपेट वेयर हाउस एवं राजकीय महाविद्यालय मंे क्रमशः विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार ईवीएम एवं वीवीपेट का आवंटन एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे को ईवीएम एवं वीवीपेट की सुपुर्दगी के साथ राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर मंे सुरक्षित कक्षांे मंे रखवाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि 29 मार्च से 31 मार्च तक 11 बजे से लगातार कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम एवं वीवीपेट वेयर हाउस एवं राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर मंे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार सुरक्षित कक्ष ईवीएम एवं वीवीपेट को वेयर हाउस से निकालने एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंे सुरक्षित कक्षांे मंे रखवाने,बंद करने एवं सील्ड करने का कार्य किया जाएगा। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलांे को रेंडमाइजेशन, ईवीएम वेयर हाउस तथा राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाड़मेर मंे अपने प्रतिनिधियांे को भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है।

चुनाव कार्यो में पर्यावरण अनुकूल सामग्री उपयोग करने के निर्देश


                बाड़मेर, 27 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 में पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के उपयोग के संबंध में निर्वाचन आयोग ने निर्देशित किया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2019 में सभी चुनाव, संबंधित प्राधिकारी, मान्यता प्राप्त एवं पंजीकृत राजनीतिक दलों एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को पर्यावरण के अनुकूल सामग्री के उपयोग करने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अक्षरक्षः पालना की जानी है। इसके साथ ही उच्च न्यायालय बेरल की ओर से रिट याचिका संख्या 7193/2019 में पारित आदेश 4 मार्च 2019 की पालना आवश्यक है।

बाड़मेर मंे 2.25 लाख मतदाताओं ने ली शपथ, 29 अप्रैल को करेंगे मतदान


बाड़मेर मंे 2.25 लाख मतदाताआंे ने एक ही समय मतदान की शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित किया

                बाड़मेर, 27 मार्च। बाड़मेर जिले मंे 2.25 लाख से अधिक मतदाताआंे ने बुधवार को एक ही समय प्रातः 11 बजे लोकसभा चुनाव मंे 29 अप्रैल को मतदान करने का शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित किया। इसमंे करीब 2 लाख मनरेगा श्रमिकों के अलावा बड़ी तादाद मंे ग्रामीण शामिल हुए। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बालोतरा मंे विभिन्न विभागीय कार्मिकांे, सेक्टर अधिकारियांे एवं नर्सिगकर्मियांे को मतदान करने की शपथ दिलाई।
                बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा के निर्देशन मंे मतदाताआंे को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियांे, उपखंड एवं विकास अधिकारियांे के अन्य कार्मिकांे ने बड़ी तादाद मंे मनरेगा कार्य स्थलांे पर पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणांे को निर्वाचन की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी देने के साथ मतदान करने की शपथ दिलाई गई। उनको अपने पड़ौसियांे तथा जान पहचान वालांे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया। इसी तरह महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमांे एवं आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर ग्रामीण महिलाआंे को आमंत्रित करते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई गई। बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र मंे विकास अधिकारी कैलाश चौधरी के निर्देशन मंे उंडखा ग्राम पंचायत के कुर्जा गांव की धरमडी नाडी मंे सैकड़ांे ग्रामीणांे को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने कहा कि 29 अप्रैल को कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्हांेने ग्रामीणांे को ईवीएम से मतदान एवं वीवीपेट से इसके सत्यापन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इस बार मतदान के लिए मतदाताआंे को अपने साथ अपना परिचय पत्र लेकर जाना होगा। निर्वाचन आयोग ने 12 प्रकार के दस्तावेजांे की सूची जारी की है। मतदाता पर्ची के आधार पर मतदान नहीं किया जा सकेगा। इस दौरान सहायक अभियंता रामलाल जैन, ग्राम विकास अधिकारी वीरमाराम, कनिष्ठ सहायक ललित छाजेड़, शंकरराम उपस्थित रहे। बाड़मेर जिले मंे विभिन्न मनरेगा कार्य स्थलांे पर मतदान करने की शपथ दिलाते हुए दूसरे लोगांे को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बालोतरा मंे सेक्टर अधिकारियांे, ब्लाक स्तरीय अधिकारियांे, नर्सिगकर्मियांे को 29 अप्रैल को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मतदाताआंे को करेंगे मतदान के लिए प्रेरित : मतदान करने की शपथ लेने के बाद ग्रामीण मोतीराम, हेराजराम, प्रहलादराम, शेराराम समेत अन्य ग्रामीणांे ने कहा कि वे स्वयं मतदान करने के साथ दूसरे मतदाताआंे को भी प्रेरित करेंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि कोई भी मतदाता मतदान करने से पीछे नहीं रहे। उन्हांेने मतदाता जागरूकता गतिविधियांे की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे मतदाता मतदान करने के लिए प्रेरित होंगे। उन्हांेने अपने मतदान करने के अनुभवांे को भी साझा किया।
वोट का लोगांे बनाकर दिया मतदान का संदेश : धरमडी नाडी मंे ग्रामीण पुरूषांे एवं महिलाआंे ने वोट का लोगो बनाकर आमजन को मतदान करने का संदेश दिया।






मंगलवार, 26 मार्च 2019

बाड़मेर मंे बुधवार 27 मार्च को 2.25 लाख मतदाता लेंगे मतदान करने की शपथ


                बाड़मेर, 26 मार्च। बाड़मेर जिले मंे 2.25 लाख मतदाता बुधवार को प्रातः 11 बजे लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने की शपथ लेंगे। स्वीप के तहत चलाई जा रही मतदाता जागरूकता के तहत बाड़मेर जिले मंे यह अनूठी पहल की जा रही है।
                स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर एक ही समय 2.25 लाख मतदाता मतदान करने की शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इसके तहत बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 21275 कार्याें पर नियोजित 2 लाख 4 हजार 159 श्रमिकांे को 27 मार्च को प्रातः 11 बजे मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए संबंधित विकास अधिकारियांे को पंचायत प्रसार अधिकारियांे, ग्राम विकास अधिकारियांे, कनिष्ठ सहायकांे एवं ग्राम रोजगार सहायकांे एवं अन्य कार्मिकांे को आवश्यक निर्देश दिए गए है। इसी तरह महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, सहायिकाआंे, आशा सहयोगिनियांे एवं अन्य महिलाओं को भी बुधवार को प्रातः 11 बजे मतदान करने की शपथ दिलाने के लिए निर्देशित किया गया है। उनके मुताबिक मतदान की शपथ दिलाने के समय के फोटोग्राफ, वीडियो सोशियल मीडिया पर भी शेयर करने के निर्देश दिए गए हैं।

राजनीतिक दलांे एवं अभ्यर्थियांे के लिए चुनावी व्यय की दरांे का निर्धारण


                बाड़मेर, 26 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान राजनीतिक दलांे एवं अभ्यर्थियांे के चुनाव व्यय की दरांे का निर्धारण किया गया है। इसके आधार पर राजनीतिक दलांे एवं अभ्यर्थियांे के चुनावी व्यय का आंकलन किया जाएगा।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि दर निर्धारण समिति की बैठक मंे लोकसभा आम चुनाव मंे भाग लेने वाले अभ्यर्थियांे की जन सभाआंे, रैलियांे एवं प्रचार-प्रसार चुनाव व्यय के लिए प्रयुक्त होने वाली सामग्री दरें निर्धारित की गई है। उनके मुताबिक लोगांे को लाने एवं ले जाने मंे प्रयुक्त वाहन बस के लिए प्रति दिन न्यूनतम किराया 3500 रूपए परिचालन पर प्रति किमी 20 रूपए ईंधन का व्यय, मिनी बस के लिए प्रति दिन न्यूनतम किराया 2500 रूपए परिचालन पर प्रति किमी 13 रूपए ईंधन का व्यय एवं जीप साफ्ट टाप, जीप हार्ड टाप, बोलेरो, बोलेरो कैम्पर, स्कार्पियांे, इनोवा के लिए न्यूनतम किराया 1000 रूपए परिचालन पर प्रति किमी 8 रूपए ईंधन का व्यय निर्धारित किया गया है। इसी तरह लोडिंग टैक्सी एवं आटो रिक्शा के लिए 7 रूपए प्रति किमी की दर निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि स्टेज के लिए प्रति वर्ग फीट प्रति कार्यक्रम 10 रूपए, पंडाल के पाइप के लिए प्रति वर्ग फीट प्रति कार्यक्रम 4 रूपए, शामियाना 15 गुना 15 के लिए प्रति नग प्रति कार्यक्रम 130 रूपए, कनात 8 गुना 15 फीट के लिए प्रति नग प्रति कार्यक्रम 20 रूपए, मैटिंग कारपेट 5 गुना 30 फीट के लिए प्रति नग प्रति कार्यक्रम 60 रूपए, टेबल 2.5 गुना 3 फीट मय कवर प्रति नग प्रति कार्यक्रम के लिए 10 रूपए, कुर्सियां सैलो प्रति नग प्रति कार्यक्रम के लिए 9 रूपए, कुर्सियां वीआईपी प्रति नग प्रति कार्यक्रम के लिए 25 रूपए, सोफे प्रति नग प्रति कार्यक्रम 70 रूपए, दरियां 8 गुना 10 फीट प्रति नग प्रति कार्यक्रम 15 रूपए, चंदनी 15 गुना 15 प्रति वर्ग फीट प्रति कार्यक्रम दो रूपए की दर निर्धारित की गई है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि पथरना प्रति नग प्रतिदिन के लिए 8 रूपए, रजाई 10 रूपए, तकिया 2 रूपए, पानी का ड्रम 15 रूपए, पानी पीने के लिए स्टील की टंकी 10 रूपए, वीआईपी सोफे 100 रूपए प्रति नग प्रतिदिन के लिए दर निर्धारित की गई है। इसी तरह वाटर प्रुफ टेंट प्रति वर्ग प्रतिदिन 6 रूपए, वीआईपी कारपेट प्रति वर्ग फीट प्रतिदिन 1 रूपए, सीढ़ी 2.5/4 फीट प्रति नग प्रतिदिन, डस्टबीन प्रतिदिन प्रति नग 1 रूपए, तोरण द्वार प्रति नग प्रति कार्यक्रम 500 रूपए, बेरीकेट प्रति रनिंग मीटर 30 रूपए, छोटी माला 5 रूपए, मध्यम साइज की फूल माला 20 रूपए, बड़ी गुलाब फूल माला 100 रूपए, बुके प्रति नग के लिए 100 रूपए की दर निर्धारित की गई है। उन्हांेने बताया कि एम्पलीफायर एवं माइक्रो फोन सहित लाउड स्पीकर का किराया प्रति सेट प्रतिदिन का किराया 1100 रूपए, माइक बैटरी एवं आपरेटर मय टैक्सी मय डीजल प्रसार-प्रसार प्रतिदिन 12 घंटे के लिए 700 रूपए,चार होर्न के बाद लगने वाले प्रति स्पीकर के लिए प्रतिदिन 200 रूपए, बैलेट 18 गुना 22/8 के एक कलर के 250 एवं मल्टीकलर के 950, पेम्पलेट 18 गुना 22/5 के 440 एवं 1800, पेम्पलेट/बैलेट 18 गुना 22/4 के 500 एवं 1800, पोस्टर्स 18 गुना 22/2 के लिए 1700 एवं 5600, पोस्टर्स 18गुना 22 के 3000 एवं 7600, पोस्टर्स 20 गुना 30/2 के 1500 एवं 6600, ए-4 स्टीकर के प्रति हजार के लिए क्रमशः 4500 एवं 5800 रूपए निर्धारित किए गए है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कपड़े की झंडिया/फरियांे के प्रति नग 25 रूपए, फ्लैक्स बैनर, होर्डिग बैनर के लिए प्रति वर्ग फीट 10 रूपए, बैनर मय फ्रेम प्रति वर्ग फीट 35 रूपए, बिला प्रति नग 10 रूपए, पेय पदार्थाें मंे 100 एमएल चाय 10 रूपए प्रति कप, शीतल पेय,पानी की बोतल पिं्रट रेट, ज्यूस प्रति गिलास 20 रूपए, बीस लीटर पानी कैम्पर प्रति नग 20 रूपए, एलईडी स्क्रीन प्रति वर्ग फीट 150 रूपए,एलईडी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम दिखाने की व्यवस्थ कैमरा, डीवीडी सहित प्रति समारोह 300 रूपए, संगीतकार एवं कलाकार प्रति दल 2 हजार रूपए प्रति कार्यक्रम, हेलोजन लाइट 500 वाट 10 रूपए, हैलोजन लाइट 1000 वाट 20 रूपए, फोक्स लाइट 500 वाट 15 रूपए, फोक्स लाइट 1000 वाट 30 रूपए प्रतिदिन की दर निर्धारित की गई है। उनके मुताबिक टयूबलाइट प्रति नग प्रतिदिन 5 रूपए, डेजर्ट कूलर प्रति नग प्रतिदिन 100 रूपए,सेडस्टल फेन प्रतिदिन प्रति नग 30 रूपए, स्वयं सेलिब्रीटि एवं स्टार प्रचारक के अतिरिक्त अन्य व्यक्ति के यातायात हेलीकाप्टर पर व्यय निर्वाचन विभाग की ओर से निर्धारित दर के अनुसार, साइलेंट जनरेटर 40 केवी मय डीजल प्रति नग प्रतिदिन 550 रूपए, साइलेंट जनरेटर 63 केवी मय डीजल 1000 रूपए, होंडा पोर्टटेबल छोटा जनरेटर 3 केवी मय डीजल 50 रूपए क्रमशः प्रति नग प्रति घंटा एवं पार्ट टेबल लाइट एक्सटेशन बोर्ड जनरेटर 5-15 एम्पीयर प्रति नग प्रति दिन के लिए 1 रूपए की दर निर्धारित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि कार्यालय भवन का किराया प्रति माह 5 हजार, होटल कमरा किराया एसी 800 रूपए, होटल किराया नान एसी 500 रूपए, गेस्ट हाउस कमरा किराया 250 रूपए प्रतिदिन निर्धारित किया गया है। इसी तरह सुरक्षा गार्ड के लिए प्रति सुरक्षाकर्मी प्रतिदिन 300 रूपए, अभ्यर्थियों के बुथ सेट शामियाना, टेबल, कुर्सी, दरी पर होने वाला व्यय निर्धारित दरांे के अनुसार, कार्यकर्ता मानदेय 300 रूपए प्रतिदिन प्रति कार्यकर्ता, भोजन थाली 60 रूपए प्रति थाली, अल्पाहार 20 रूपए प्रति व्यक्ति, नमकीन 150 रूपए प्रति किलोग्राम, बिस्किट प्रिंट रेट, मिर्ची बड़ा, कचौरी, समोसा 10 रूपए प्रति नग, मिठाई की दर प्रति किलोग्राम 300 रूपए निर्धारित की गई है। इसके अलावा समाचार पत्रांे, टीवी एवं अन्य मीडिया के लिए डीएवीपी अथवा डीपीआईआर की ओर से स्वीकृत दर लागू होगी।

राजकीय अवकाशांे मंे भी खुला रहेगा जिला कलक्टर कार्यालय


                बाड़मेर, 26 मार्च। लोकसभा आम चुनाव संबंधित कार्याें के मददेनजर मतगणना समाप्ति तक राजपत्रित अवकाशांे के दिनांे मंे भी जिला कार्यालय नियमित रूप से खुला रहेगा।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर कार्यालय एवं विभिन्न प्रकोष्ठांे मंे कार्यरत, प्रतिनियुक्त अधिकारियांे, कर्मचारियांे को राजपत्रित अवकाश के दिनांे मंे भी नियमित रूप से कार्यालय मंे उपस्थित रहकर चुनाव संबंधित कार्य संपादित करने के आदेश दिए गए है। इस आदेश की अहवेलना करने पर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल मंे लाई जाएगी।

मतदान अधिकारियांे के प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण


मतदान अधिकारियांे को गंभीरता से अपने दायित्वांे का निवर्हन करने के निर्देश

                बाड़मेर, 26 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान मंे मतदान अधिकारियांे के लोकसभा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्हांेने मतदान अधिकारियांे को गंभीरता से अपने दायित्वांे का निवर्हन करने के निर्देश दिए।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने मतदान अधिकारियांे को लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक रूप से करवाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए निर्देशांे का भली भांति अध्ययन करने एवं प्रशिक्षण के दौरान बताई गई जानकारियांे को गंभीरता से सुनते हुए उस पर अमल करने के लिए कहा। उन्हांेने प्रशिक्षण के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया मंे सबको जिम्मेदारी एवं आपसी समन्वय से कार्य करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियांे से कहा कि मतदान केन्द्रांे मंे वीवीपेट को सूरज के सीधे धूप, अधिक रोशनी और गर्मी से भी सुरक्षित रखते हुए उचित स्थान का चयन करना होगा। इसके अलावा मतदान केन्द्र में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपेट को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थित रखना चाहिए, ताकि मतदाताओं के आने-जाने में बाधा उत्पन्न नहीं हो। उन्होंने कहा कि मतदान प्रारंभ होने के पूर्व निर्धारित समय में मॉकपोल करवा लें। पोलिंग कम्पाटमेंट में ही मॉकपोल करवाना चाहिए। मॉकपोल के बाद ईवीएम की सीआरसी करने के साथ निर्धारित प्रपत्र में इसकी रिपोर्ट भी तैयार करें। उन्हांेने प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियांे को ईवीएम एवं वीवीपेट का स्वयं संचालन करने देखने एवं मतदान तिथि से पूर्व एवं मतदान तिथि को की जाने वाली समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने लोकसभा चुनाव संबंधित प्रशिक्षण संबंधित कार्य योजना एवं व्यवस्थाआंे के बारे मंे जानकारी दी।

पेड न्यूज एवं आचार संहिता के प्रकरणांे पर प्रभावी निगरानी रखने के निर्देश


                बाड़मेर, 26 मार्च। एमसीएमसी प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ ने मंगलवार को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय मंे संचालित एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। उन्हांेने पेड न्यूज एवं आचार संहिता से जुड़े प्रकरणांे पर प्रभावी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
                इस दौरान राजस्व अपील अधिकारी नखतदान बारहठ ने जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति की ओर से संपादित की जा रही गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय ने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए प्रभावी मोनेटरिंग की व्यवस्था की गई है। पेड न्यूज की नियमित मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है। निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मीडिया प्रकोष्ठ मंे विभिन्न टीवी चैनलांे पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमांे, समाचारांे एवं विज्ञापनांे पर नियमित रूप से निगरानी रखने के साथ रिकार्डिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विभिन्न समाचार पत्रांे मंे प्रकाशित समाचारांे, फेसबुक, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया पर पेड न्यूज तथा चुनाव प्रचार संबंधित पोस्टांे की भी निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान बारहठ ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ की ओर से संधारित की जा रही विभिन्न पंजिकाओं एवं समाचार पत्रांे के बारे मंे जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने सूचना केन्द्र मंे मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित स्थाई बूथ पर कार्मिक अर्जुन कुमार एवं कैलाश जोशी से ईवीएम एवं वीवीपेट के संचालन तथा मतदान प्रक्रिया के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने दृष्टिबाधित मतदाताआंे की ओर से मतदान एवं 16 से अधिक उम्मीदवार होने पर अतिरिक्त ईवीएम स्थापित करने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...