मंगलवार, 21 मार्च 2023

विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा बुधवार को बाड़मेर में मोबाइल कोर्ट करेंगे

बाड़मेर, 21 मार्च। विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा बुधवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में मोबाइल कोर्ट कर समस्याएं सुनेंगे।

  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शर्मा बुधवार, 22 मार्च को प्रातः 09ः30 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विशेष योग्यजन मोबाईल कोर्ट से सुनवाई करेगें। इसके पश्चात वे सांय जयपुर के लिए प्रस्थान करेगें।
-0-

केन्द्रीय मंत्री रूपाला बुधवार को तिलवाड़ा आएंगे

बाड़मेर, 21 मार्च। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला बुधवार को एक दिवसीय बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री रूपाला बुधवार, 22 मार्च को प्रातः 8ः20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे 8ः30 बजे एयरपोर्ट से तिलवाड़ा के लिए रवाना होंगे। वहां पर वे श्री मल्लीनाथ पशु मेले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
श्री रूपाला तिलवाड़ा से सांय 5ः30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वह सांय 7ः45 बजे जोधपुर पहुंच कर 8ः15 बजे ट्रेन से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

समदड़ी में आयोजित हुआ खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन हेतु विशेष शिविर

03 लाइसेंस व 80 रजिस्ट्रेशन के आवेदन हुए प्राप्त

बाड़मेर, 21 मार्च। जिले में मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा समदड़ी में खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज ने बताया कि राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त एवं जिला कलेक्टर बाड़मेर के दिशा-निर्देशानुसार समदड़ी क्षेत्र के खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर लगाकर मोके पर ही अनुज्ञापत्र जारी किये गए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरधारीराम ने बताया कि अधिक संख्या में खाद्य कारोबारियों ने शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनवाये।
डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि जिन खाद्य कारोबारकर्ताओं जैसे ठेले वाले, सब्जी वाले, फूड सप्लीमेंट आइटम रखने वाले व अन्य खाद्य कारोबारकर्ताओ के खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं है वह तुरन्त ही अपने खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लेवे, नहीं तो उनके खिलाफ एफएसएसए एक्ट के तहत  सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
-0-

विपत्रों को 31 मार्च से पूर्व संबंधित कोषालय एवं उप कोषालय में भिजवाने के निर्देश

बाड़मेर, 21 मार्च। जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारी वित्तीय वर्ष के अंतिम समय में नेटवर्क व्यस्तता से बचने के लिए विपत्र तैयार कर मार्च 2023 के अंतिम कार्य दिवसों से पूर्व संबंधित कोषालय को उप कोषालय में अग्रेषित करने के निर्देश दिए।

जिला कोषाधिकारी बाड़मेर जसराज चौहान ने बताया कि वित्त विभाग के आदेशानुसार जिले के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को 31 मार्च को सांय 5 बजे से पूर्व संबंधित कोषालय एवं उप कोषालय में विपत्रों को प्रेषित करते हुए तथा उनके भुगतान का मिलान करने को कहा।
-0-

राज्य सरकार विकलांगों के कल्याण के प्रति संवेदनशील - शर्मा

 आपके द्वार मिशन तहसील-392

बाडमेर, 21 मार्च। विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392’ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। प्रत्येक संभाग के प्रत्येक जिले की प्रत्येक तहसील पर विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार ‘मिशन तहसील 392’  के तहत विशेष योग्यजनों को उनकी समस्याओं के समाधान और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण पाकर खिले दिव्यांगों के चेहरे
सिणधरी, समदडी और सिवाना में विशेष योग्यजन के लिए आयोजित किए शिविर में विशेष योग्यजन आयुक्त शर्मा की उपस्थिति में ट्राई साइकिल, विल चेयर, कान की मशीन सहित विभिन्न उपकरण का वितरण किया गया। जिसके बाद दिव्यांगों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए खुशी जताई।
इस दौरान आयुक्त उमा शंकर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार विकलांगों के कल्याण के प्रति संवेदनशील है और प्रत्येक विकलांग व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए ये शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शर्मा मंगलवार को ‘‘आपके द्वार मिशन तहसील-392’’ के तहत सिणधरी, समदडी और सिवाना में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन से मुखातिब थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का विशेष योग्यजनों से लगाव हैं, उन्होंने उनके उत्थान के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ही विशेष योग्यजन के अभाव-अभियोग जानने के लिए आयुक्त आपके द्वार अभियान शुरू किया गया है। जनसुनवाई के दौरान शिविर स्थलों पर शर्मा ने विशेष योग्यजन से आत्मीयतापूर्वक संवाद करते हुए उनकी परिवेदनाएं सुनी। संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
हाथों हाथ मिली राहत
जनसुनवाई के दौरान विशेष योग्यजन को उपकरण भी वितरित किए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज चौधरी ने बताया कि सिणधरी मे 6 जन को ट्राईसाइकिल, 6 को व्हीलचेयर एवं 6 को सुनने की मशीनें तथा 6 को बैशाखी, समदडी में 6 जन को ट्राईसाइकिल, 6 को व्हीलचेयर एवं 6 को सुनने की मशीनें तथा 6 को बैशाखी, तथा सिवाना में 6 जन को ट्राईसाइकिल, 6 को व्हीलचेयर एवं 6 को सुनने की मशीनें तथा 6 को बैशाखी वितरित की।
उन्होंने बताया बुधवार, 22 मार्च को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष योग्यजन मोबाईल कोर्ट से सुनवाई करेगें। इस दौरान जनसुनवाई में अधिकाधिक विशेष योग्यजन पधारकर विशेष शिविर का लाभ उठाये।
जनसुनवाई के दौरान ये रहे उपस्थित
सिणधरी में उपखण्ड अधिकारी रामसिंह, तहसीलदार ममता, विकास अधिकारी रामाराम, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज चौधरी, ग्राम पंचायत लुखो की ढाणी के सरपंच आईदानाराम, सिणधरी उप सरपंच दिनेश जाटोल, सिणधरी चारणान सरपंच मनोज गोदारा, सिवाना ब्लॉक समन्वयक कानाराम थोरी, समाजसेवी जेठाराम प्रजापत, भंवराराम गर्ग एवं पुनमाराम जाणी समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

बजट 2023-24 के भूमि आवंटन के मामले शीघ्र निपटाए - लोक बन्धु

बाड़मेर, 21 मार्च। राजस्व अधिकारियांे की बैठक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में मंगलवार सुबह 10 बजे जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बजट घोषणा वर्ष 2023-24 से सम्बन्धित भूमि आवंटन प्रकरणों की प्रगति पर चर्चा करते हुए बताया कि जिले में कुल 79 भूमि आवंटन सम्बन्धी प्रकरणों में से 20 प्रकरणों में भूमि आवंटन हो गया है, 40 प्रकरणों में पुर्व में ही भूमि आवंटित की जा चुकी है तथा 19 प्रकरणों में भूमि आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जिसे 31 मार्च से पुर्व निस्तारित करने के साथ वैकल्पिक भवनों की व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिये।
उन्होने राजस्व अधिकारियों को बकाया राजस्व प्रकरणों की नियमित रूप से सुनवाई कर प्राथमिकता से 31 मार्च से पुर्व निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही न्यायालयवार दर्ज, निस्तारित एवं बकाया राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर के द्वारा बैमोसमी बरसात से किसानों को होने वाली हानि का अनुमान लगाने हेतु विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिये। साथ ही सभी तहसीलदार, नायाब तहसीलदार और पटवारियों को फिल्ड में जाकर कार्य करने को कहा। इसके साथ किसानों एवं किसान संघो के संवाद करने को निर्देश जारी करते हुए बताया कि प्रशासन किसानों के साथ है तथा जल्द ही फसल खराबे का मुआवजा दिलाया जायेगा। सभी पटवारियों को गांव मे रहकर कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होने सभी विभागों को राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हीकरण के निर्देश दिये। आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रत्येक तहसील स्तर पर शान्ति समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने को कहा तथा कोई भी आयोजन का शान्ति पुर्ण हो इसकी जिम्मेदारी आयोजक की रहेगी। साथ ही उन्होंने सोशल मिडिया पर विशेष ध्यान देने को कहा जिससे आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरन्त कार्यवाही कर अप्रिय घटना को रोका जा सके।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने राजस्व समेत अन्य बकाया मामलों की प्रगति से विस्तार से चर्चा की। बैठक में उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह भाटी, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...