मंगलवार, 20 अगस्त 2019

शिक्षा विभाग के आहरण वितरण अधिकारियांे का प्रशिक्षण 21 अगस्त को


                बाड़मेर, 20 अगस्त। वित्त विभाग एवं कोष तथा लेखा निदेशालय के निर्देशानुसार आहरण एवं वितरण अधिकारियों का ई-कुबेर, ई-लेखा एवं ऑनलाइन अंक मिलान के संबंध में प्रशिक्षण 21 अगस्त को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगा।
                जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि बाड़मेर कोषालय की ओर से यह प्रशिक्षण बुधवार को शिक्षा विभाग से संबंधित समस्त कार्यालयों के लिए आयोजित होगा। उनके मुताबिक इसमें केवल उन्हीं आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उपस्थित रहना हैं, जिनके बिल बाड़मेर कोषालय से पारित होते है। उन्हांेने बताया कि जिन आहरण एवं वितरण अधिकारियों के बिल उप कोषालयों से पारित होते है, उनकी ओर से प्रशिक्षण पृथक से आयोजित किया जाएगा।

पुलिस अंतर रेंज एथलेटिक्स क्रांस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ


                बाड़मेर, 20 अगस्त। राजस्थान पुलिस अंतर रेंज पुरुष एवं महिला वर्ग एथलेटिक्स क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2019 का शुभारंभ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को किया। इस अंतर रंेज खेलकूद प्रतियोगिता में अजमेर, जोधपुर, जयपुर, जयपुर आयुक्तालय, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, भरतपुर, आरएसी रेंज की टीमें भाग ले रही है।
                पुलिस लाइन मैदान मंे आयोजित शुभारंभ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्हांेने कहा कि खेल शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। उन्हांेने राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीवंसिंह भाटी एवं कांस्टेबल दौलाराम तथा गोमाराम को बधाई दी। आयोजन सचिव पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने टीम कोच प्रभारियों,खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए इस प्रतियोगिता के विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान मुख्य अतिथि जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने 100 मीटर दौड़ में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी ,बालोतरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, वायुसेना एवं सेना, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

छात्र संघ चुनाव के मददेनजर धारा 144 लागू


                बाड़मेर, 20 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर छात्र संघ चुनाव के मददेनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर धारा 144 लागू की है।
                जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक बाड़मेर जिले मंे राजकीय महाविद्यालय, एमबीसी राजकीय महिला महाविद्यालय बाड़मेर, डीआरजे कन्या महाविद्यालय बालोतरा , एमबीआर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोतरा, राजकीय महाविद्यालय गुड़ामालानी, राजकीय महाविद्यालय बायतू एवं सिवाना मंे छात्र संघ चुनाव होने जा रहे है। विगत वर्षाें मंे छात्र संघ चुनाव के दौरान शांति भंग होने की घटनाआंे को देखते हुए छात्र संघ चुनाव 2019 मंे शांति भंग होने की आशंका है। छात्र संघ 2019 का मतदान एवं मतगणना शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष, सुव्यवस्थित ढ़ग से सौहाद्वऱ्पूर्ण वातावरण मंे संपन्न करवाने के लिए धारा 144 लागू की गई है। इसके तहत कोई भी छात्र महाविद्यालय परिसर, बाड़मेर, बालोतरा शहर, गुड़ामालानी, बायतू एवं सिवाना कस्बे मंे अपने साथ घातक हथियार, लाठी वगैरह लेकर नहीं घूम सकेगा। न इसका प्रदर्शन कर सकेगा। इसके अलावा कोई भी छात्र किसी जाति, वर्ग विशेष को ठेस पहुंचाने वाले नारे नहीं लगाएगा और न ही भाषण, उदबोधन देगा। आदेश के मुताबिक इन महाविद्यालयांे मंे पांच अथवा पांच से अधिक समूह मंे कोई भी छात्र एकत्रित नहीं होंगे। कोई भी छात्र संघ संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट, कार्यपालक मजिस्ट्रेट की लिखित पूर्व अनुमति के बिना जुलूस सभा का आयोजन नहीं कर सकेगा। यह आदेश मंगलवार रात्रि 12 बजे से लागू होकर 30 अगस्त 2019 तक प्रभावी रहेगा। इस आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियांे पर भारतीय दंड संहिता प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत अभियोग चलाया जाएगा।

फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 26 से


                बाड़मेर, 20 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2019-20 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 26 अगस्त से रखे गए है। प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
                प्रभारी अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के मिटिंग हाल मंे 26 अगस्त को प्रातः 11 बजे बाड़मेर, रामसर, बायतू, शिव एवं गडरारोड तहसील, 27 अगस्त को पंचायत समिति बालोतरा के मीटिंग हॉल में प्रातः 11 बजे पचपदरा, सिवाना, समदडी, गिडा एवं सिणधरी तहसील तथा 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे पंचायत समिति धोरीमन्ना के मीटिंग हाल मंे धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन एवं सेड़वा क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण रखा गया है।
                उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त सहायक सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो एवं समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समितियों के प्रगति प्रसार अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को अधीनस्थ अधिकारियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

17 ग्राम पंचायतांे मंे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर बुधवार को आयोजित होंगे


                बाड़मेर, 20 अगस्त। बाड़मेर जिले की 17 पंचायत समितियांे के 17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर बुधवार को महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बुधवार को चौहटन पंचायत समिति की बावड़ीकला , सिवाना मंे थापन, शिव मंे नागड़दा, बालोतरा मंे आकड़ली बक्शीराम, बायतू मंे बायतू पनजी, बाड़मेर मंे बांदरा, धोरीमन्ना मंे बोर चारणान, सिणधरी मंे एड सिणधरी, सेड़वा मंे गौड़ा, धनाउ मंे इटादा, गुड़ामालानी मंे गुड़ामालानी, गिड़ा मंे सवाउ मूलराज, गडरारोड़ मंे झणकली, समदडी मंे समदड़ी स्टेशन, पाटोदी मंे साजियाली रूपजी राजाबेरी, कल्याणपुर मंे कल्याणपुर एवं रामसर मंे सेतराउ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

प्रभारी सचिव प्रधान बुधवार को विभागीय योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगी


                बाड़मेर, 20 अगस्त। बाड़मेर जिले की प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान बुधवार को विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करेगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रभारी सचिव डा.वीणा प्रधान बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान विभागीय गतिविधियांे, कार्यक्रमांे एवं विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेगी। उन्हांेने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अक्षय ऊर्जा दौड़ के साथ कार्मिकांे को दिलाई सदभावना की शपथ


पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर हुए विभिन्न आयोजन

                बाड़मेर, 20 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर मंगलवार को बाड़मेर जिले मंे कई कार्यक्रमांे का आयोजन हुआ। जिला मुख्यालय पर अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन हुआ। इसके उपरांत कार्मिकांे को सदभावना दिवस के उपलक्ष्य मंे शपथ दिलाई गई।
                जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर मंे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने सदभावना दिवस के उपलक्ष्य मंे शपथ दिलाई। उन्हांेने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। साथ ही हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई। इससे पहले जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी समेत विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व मंगलवार प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से भगवान महावीर टाउन हाल तक अक्षय ऊर्जा दौड़ का आयोजन हुआ। इसमंे अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह राठौड़, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, मुकेश पचौरी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए। अक्षय ऊर्जा दौड़ मंे बजरंग गौड़ प्रथम स्थान पर रहे।




आकस्मिक निरीक्षण मंे 86 कार्मिक अनुपस्थित मिले


                बाड़मेर, 20 अगस्त। अतिरिक्त मुख्य सचिव रविशंकर श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयांे की उपस्थिति पंजिकाओं की जांच की। इस दौरान 86 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
                सहायक शासन सचिव अनिल चतुर्वेदी के नेतृत्व मंे राजेन्द्र कुमार शर्मा, शिवकुमार सैनी एवं मोहम्मद ने बाड़मेर जिले के निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यालयांे के उपस्थिति रजिस्टरांे की जांच की। इस दौरान जिला स्तर पर 118 राजपत्रित अधिकारियांे मंे से 24 एवं 482 अराजपत्रित कर्मचारियांे मंे से 62 कार्मिकांे के अनुपस्थित मिलने पर उनकी रजिस्टर मंे अनुपस्थिति दर्ज की गई। बाड़मेर जिले मंे अनुपस्थिति का प्रतिशत 14.33 एवं राजपत्रित तथा अराजपत्रित कार्मिकांे की अनुपस्थिति का प्रतिशत क्रमशः 20.33 एवं 12.86 फीसदी रहा। निरीक्षण दल ने बाड़मेर जिले के पुलिस, परिवहन, जलदाय विभाग, स्वायत शासन विभाग, पंचायतीराज, राजस्व विभाग, डिस्काम एवं खान विभाग से संबंधित संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणांे के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियांे से आवश्यक विचार-विमर्श भी किया।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...