सोमवार, 17 मई 2021

संभावित चक्रवाती तुफान की स्थिति में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

बाड़मेर, 17 मई। मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी दिवसों में प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है तथा यह भी आश्ंाका व्यक्त की गई है कि चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव राज्य के बाड़मेर जिले पर अधिक पड़ सकता है। इसलिए इन परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न राजकीय व निजी चिकित्सा संस्थानों में कोविड-19 से प्रभावित मरीजों का उपचार किया जा रहा है तथा कतिपय मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर भी है तथा मौसम के खराब होने के कारण विद्युत व्यवस्था में कुछ समय का अवरोध भी इन मरीजों के लिए विपरीत प्रभावकारी रहेगा।
उन्होंने इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जिले जिले के समस्त चिकित्सकीय संस्थानों में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करावें। इसके साथ ही आपतकालीन परिस्थितियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था यथा डी.जी. जनरेटर सैट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करावें।
उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान में उपलब्ध डी.जी.जनरेटर काफी समय से उपयोग में नही लिया गया है तो इनकी आवश्यक जांच कर ठीक करवाया जाना सुनिश्चित करावंे। इसके साथ ही कोविड-19 मरीजों को ध्यान में रखते हुए ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में निर्बाध आपूर्ति एवं दवाईयांे की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
-0-

अंकित मूल्य से अधिक राशि वसूलने पर एक दुकान पर कार्रवाई, जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 17 मई। कोविड महामारी के दौरान बालोतरा शहर स्थित कृषि मंडी में अंकित मूल्य से अधिक राशि वसूलने पर मैसर्स महावीर ट्रेडिंग कम्पनी पर 5000 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया।

विधिक मापविज्ञान अधिकारी महेश जांगिड ने बताया कि कोविड-19 के चलते बालोतरा शहर कृषि मण्डी में स्थित मैसर्स महावीर ट्रेडिंग कम्पनी पर डमी ग्राहक बनाकर भेजा गया। दुकानदार द्वारा विक्रय की जाने वाली सामग्री पर अंकित मूल्य से अधिक राशि वसूलने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मौके पर ही 5000 रूपये का जुर्माना वसूला किया गया।
-0-

नगर परिषद बाड़मेर मे कन्ट्रोल रूम स्थापित

बाड़मेर, 17 मई। चक्रवर्ती तूफान ताऊते के दौरान राहत कार्यो के लिए नगर परिषद बाड़मेर में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने बताया कि नगर परिषद में स्थापित कन्ट्रोल रूम में प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक प्रशासनिक अधिकारी स्वरूप कुमार शर्मा (9610446564), दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक कार्यवाहक स्व. निरीक्षक कमल प्रकाश धारू (9460462625) तथा रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक कनिष्ट अभियंता रितेश रंजन (9660887253) को नियुक्त किया गया है। उन्होनें बताया कि इस दौरान 4 अग्निशमन वाहन लगाए गए है, जिसके प्रभारी ओमप्रकाश टिण्डल (9414383923) है।
जल भराव क्षेत्र-
उन्होनें बताया कि बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में इंदिरा सर्किल के पास, सर्किट हाउस के सामने, 132 केवीजीएसएस के पास सिणधरी रोड, सिणधरी चौराहा, लालाणियों की ढ़ाणी कुडला ग्राम के पास तथा मधुबन कॉलोनी को जल भराव क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने गिडा कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

ग्रामीण क्षेत्रों में सेम्पलिंग बढ़ाने के दिए निर्देश

बाड़मेर, 17 मई। राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार सांय गिडा के सीनियर विद्यालय में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर कोविड मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होनें कोविड वार्डो में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया। इसके पश्चात उन्होने बायतु के कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होनें चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से ग्रामीण क्षेत्रों में सेम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि लोगों को प्रारम्भिक कोविड लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा चिकित्सक से परामर्श लेकर सलाह अनुसार होम आईसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर में उपचार करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होनें कोविड केयर सेंटर में बेड, ऑक्सीजन आपूर्ति, आवश्यक उपकरणों के बारे में समीक्षा की तथा उपलब्ध संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग के निर्देश दिए।
उन्होनें कहा कि चक्रवर्ती तुफान ताऊते के चलते अंधड के साथ भारी बारिश की संभावना है। अतः कोविड केयर सेंटर में विद्युत कटौती की स्थिति में जनरेटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होनें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर स्टॉक में रखने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि केयर सेंटर में उपचाराधीन मरीजों को साइक्लोन के दौरान किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।
-0-

सांभरा में अस्पताल के लिए भूमि आवंटित

बाड़मेर, 17 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयासों से पचपदरा के राजस्व ग्राम सांभरा में 15 एकड़ भूमि अस्पताल निर्माणार्थ एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड़, पचपदरा को निःशुल्क आवंटित की गई है।

राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि उक्त भूमि आवंटन के बाद सोमवार को म्यूटेशन भरा गया है। उन्होनें बताया की सांभरा में 15 एकड़ भूमि पर अस्पताल बनने से रिफाइनरी सहित आस-पास के ग्रामीणों को भी चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।
-0-

ताऊते चक्रवात से निपटने को धरातल पर पुख्ता प्रबंध

पंचायत स्तर पर संसाधनों की उपलब्धता की हिदायत

बाड़मेर, 17 मई। चक्रवात ताउते को अति सीवीयर साइक्लोन की श्रेणी में सामिल किया गया है। इसका प्रभाव सीमावर्ती क्षेत्र में अलावा जिले के विभिन्न स्थानों पर पड़ने की संभावना है। साइक्लोन के दौरान आपदा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर संसाधनों की मैपिंग की जाकर उनका उचित उपयोग सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर लोकबंधु ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
उन्होनें कहा कि निम्न क्षेत्रो, पानी भराव वालें क्षेत्रों में लोगों को सतर्क करे। इस दौरान किसी भी आपात स्थिति में रेस्क्यू के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होनें लोगों को साइक्लोन के दौरान घरों से नहीं निकलने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय प्रबुद्ध जनों से सम्पर्क कर उनका सहयोग लें। उन्होनें कहा कि विद्युत की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त डीजी जनरेटर की व्यवस्था की जाए। उन्होनें अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने तथा सौपें गए कार्यो को सक्रियता से संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड के दौरान ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

साइक्लोन के दौरान ऑक्सीजन सपोर्टेड मरीजों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 17 मई। जिला कलक्टर लोकबंधु ने साइक्लोन ताऊते के दौरान जिले के समस्त चिकित्सालयों एवं कोविड केयर सेंटर्स पर ऑक्सीजन सपोर्टेड मरीजों के लिए निर्बाध ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर लोकबंधु ने जिले के समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों एवं कोविड केयर सेटर्स पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि साईक्लोन के दौरान विद्युत कटौती की स्थिति में बैकअप के पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होनें डीजी जनरेटर, ऑपरेटर मय फ्यूल कि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने कम ऑक्सीजन फ्लो वाले मरीजों को ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर पर रखने को कहा। उन्होने ऑक्सीजन सिलेण्डर्स का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए है। उन्होनें निजी चिकित्सालयों में भी पावर बैकअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होनें कहा कि किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होनें उक्त कार्यो में संपादन में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
-0-

आपात स्थिति में कन्ट्रोल रूम से संपर्क करे

 आमजन से घरों में रहने की अपील

बाड़मेर, 17 मई। रामसर एवं गडरारोड़ उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार ने ताऊते चक्रवात के रामसर एवं गडरोरोड में प्रभाव की संभावना के मद्देनजर आमजन से अपने घरों में रहने की अपील की है।
रामसर एवं गडरारोड़ उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार ने बताया कि आगामी दिनों में तेज गति से हवाएं एवं आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना है। उन्होने आमजन से घरों में रहने की अपील की है। उन्होनें बताया कि इस तुफानी हवाओं के चलते पेडों के गिरने, घरों-दुकानों की टिन शेड उ़ने, झोपडनुमा एवं कच्चे निर्माण को नुकसान पहुंचने की संभावना है, इसलिए विशेष सतर्कता व सावधानी बरतें।
उन्होनें आमजन से अपील की है कि तूफान के दौरान घरों से बाहर न निकले, रात्रि में घरों से बाहर न सोंये, पशुओं को पेडो के नीचे न बांधे, बिजली के खम्भों व लाईन से दूर रहे व बिजली के उपकरण बंद रखें, मोबाईल व चार्जेबल उपकरणों को पूर्ण चार्ज रखें तथा यदि अपन आसपस मेघगर्जन की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे को कच्चे मकानों व पेड़ो के नीचेे शरण न लें।
उन्होनें बताया कि रामसर उपखण्ड के कंट्रोल रूम नम्बर 9610214141, 7976079244 एवं 99450123677 है तथा गडरोड के कंट्रोल रूम नम्बर 9784415577, 9649958580 तथा 7727964266 है। उन्होनें आपातकालीन स्थिति में उक्त नम्बरों पर सूचना देने की अपील की है।
-0-

कोविड केन्द्रों पर निर्बाध विद्युत के लिए प्रभारी नियुक्त

बाड़मेर, 17 मई। बाड़मेर उपखण्ड में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिशाला, राणीगांव एवं कवास में संचालित कोविड केयर सेंटर्स पर ताऊते चक्रवात के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जनरेटर मय ऑपरेटर एवं डीजल उपलब्ध करवाने के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कवास के लिए राउमावि कवास के पीईईओ जालाराम भील को प्रभारी अधिकारी तथा राजस्व निरीक्षक वृत कवास अमृतलाल किरी को लगाया गया है। इसी प्रकार सीएचसी राणीगांव के लिए सीबीईओ कृष्णसिंह महेचा को प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक वृत राणीगांव देवाराम तथा सीएचसी बिशाला के लिए पीएचईडी एईएन विजेन्द्र मीणा को प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व निरीक्षक वृत बिशाला पूनमाराम को लगाया गया है।
-0-

ताऊते की संभावित परिस्थिति में पेट्रोलियम एवं खाद्य पदार्थ आरक्षित रखने के निर्देश

बाडमेर, 17 मई। अतिवृष्टि एवं बाढ़ की संभावित स्थिति से निपटने के लिए जिला कलक्टर (रसद) लोक बंधु ने एक आदेश जारी कर जिले के प्रत्येक रिटेल आउटलेट (पेट्रोल पंप) को 1000 लीटर डीजल, 500 लीटर पेट्रोल, प्रत्येक गैस एजेंसी को 50 सिलेण्डर गैस सिलेण्डर, प्रत्येक केरोसीन थोक विक्रेता को 5000 लीटर केरोसीन, प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम, डिपो बाड़मेर को 500 क्विंटन गेंहू तथा प्रत्येक उचित मूल्य दुकानदार को 1 क्विंटल खाद्य सुरक्षा गेंहू का स्टॉक आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर (रसद) लोक बंधु ने बताया कि राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के क्लाज 20 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर उक्त आदेश जारी किया गया है। उन्होनेे बताया कि समस्त रिटेल आउटलेट द्वारा आरक्षित रखी जाने वाली डीजल एवं पेट्रोल की मात्रा टैंक में रहने वाले डेड स्टॉक के अतिरिक्त होगी। आरक्षित स्टॉक को जिला रसद अधिकारी, संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार के निर्देशानुसार वितरण किया जावेगा। उन्होनें बताया कि निर्देशों का उल्लंधन करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की जाएगी।
-0-

आमजन से सतर्कता टीमों को स्वास्थ्य संबंधित सही जानकारी देने का आह्वान

राजस्व मंत्री चौधरी ने पाटोदी क्षेत्र में कोविड प्रबंधों की समीक्षा की

बाड़मेर, 17 मई। ग्राम स्तर पर प्रभावी कोविड प्रबंधन के लिए राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को पाटोदी पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम स्तरीय कोर कमेटी की टीमों से समीक्षा बैठक कर सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने आमजन से अपील की है कि वे घर-घर सर्वे के लिए आ रहे कार्मिकों को स्वास्थ्य संबंधित सही जानकारी मुहैया कराए, ताकि कोविड संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
राजस्व मंत्री चौधरी ने सोमवार को पंचायत समिति पाटोदी के खनोड़ा, खारडी, बड़नावा, नयापुरा, सिमरखिया, मुकनपुरा, दुर्गापुरा ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों से बैठक कर कोविड नियंत्रण के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम स्तरीय कमेटी एवं ग्राम स्तर पर कार्य करने वाले कार्मिकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होनें सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में अपना शत प्रतिशत योगदान देने को कहा। उन्होनें कहा कि डोर टू डोर सर्वे में चयनित सभी आईएलआई लक्षण वाले लोगों को मेडिकल किट वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कोविड मरीजों के साथ-साथ आईएलआई लक्षण वाले रोगियों का भी होम आइसोलेशन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लोगों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने कहा कि आमजन को कोविड-19 लक्षण दिखने पर चिकित्सक से सलाह लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने ग्राम स्तरीय कमेटी से आईएलआई एवं संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए वहीं चौधरी ने संवेदनशीलता के साथ आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तमाम गांव के जागरूक नागरिक गण इस कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए मुहिम चलाए। इसके लिए जन सहभागिता की जरूरत है। 
-0-

ताऊते चक्रवात हुआ अति गम्भीर, प्रशासन हाई अलर्ट पर

एसडीआरएफ को तैयार रहने की हिदायत, बीएसएफ से समन्वय

साइक्लोन ताऊते के लिए जिले में पुख्ता प्रबंध - लोक बंधु
सीमावर्ती क्षेत्रों में किसी भी हालात से निपटने को नोडल अधिकारी तैनात
बाड़मेर, 17 मई। चक्रवर्ती तूफान ताऊते अब अति सीवीयर साइक्लोन की श्रेणी में बदल गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार उक्त साईक्लोन का बाड़मेर के बॉर्डर एरिया में सबसे ज्यादा प्रभाव रहेगा, इस पर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं। इसका बाड़मेर जिले में सर्वाधिक प्रभाव मंगलवार तथा बुधवार तक रहेगा।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले के दूर-दराज बॉर्डर एरिया में प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं तहसीदार एवं विकास अधिकारियों को बार्डर एरिया में रात्रिकालिन स्टे कर कमान संभालने के निर्देश दिए गए है। आमजन से अनावश्यक रूप से बुधवार तक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।
बार्डर एरिया पर प्रबंधन
उन्होनें बताया कि जिले के दूर-दराज के बॉर्डर एरिया में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही तहसीलदरों एवं विकास अधिकारियों को उक्त क्षेत्रों मे रात में रूक कर राहत कार्यो में कमान संभालने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि बीएसएफ के साथ राहत कार्यो में सहयोग के लिए समन्वय स्थापित किया गया है। उन्होनें बताया कि 2 से 3 घण्टे के नोटिस पर आर्मी तैयार रहेगी। उन्होनें बताया कि साइक्लोन के दौरान रेस्क्यू कार्यो के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है।
बीएसएफ की टीमें तैनात
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बॉर्डर एरिया ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है। बार्डर के 20 किलोमीटर तक के किसी भी एरिया में तूफान से प्रभावित होने वाले गांवों में बीएसएफ की मुस्तैद 4 टीमें बचाव एवं राहत का कार्य करेंगी। जब तक खतरा नहीं टल जाता तब तक बाखासर, केलनोर, गडरारोड एवं मुनाबाव में बीसएसएफ की टीमें 24 घण्टे अलर्ट रहेंगी।
निर्बाध ऑक्सीजन के लिए प्रबंध
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि उक्त ताऊते चक्रवात को अति सीवीयर साईक्लोन की श्रेणी में सामिल कर दिया गया है। इससे बाड़मेर सहित दक्षिण पश्चित राजस्थान में प्रभाव दिखने की संभावना है। उन्होनें बताया कि इससे जिले को जामनगर से ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित होने की संभावना है। इसके लिए जिले में 3 से 4 दिन के ऑक्सीजन का स्टॉक जमा किया जा रहा है। साथ ही पाली, जालौर एवं सिरोही के लिए भी स्टॉक रखा जा रहा है। उन्होनें बताया कि भारी बारिश एवं अंधड की परिस्थितियों में चिकित्सालयों, कोविड केयर सेंटर्स एवं ऑक्सीजन प्लांट्स पर निर्बाध विधुत आपूर्ति के लिए डीजी जनरेटरर्स के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों को अंधड में बिजली के पोल गिरने की स्थिति में सूचना तंत्र को मजबूत रखते हुए तुरंत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।
उपखंड अधिकारियों को निर्देश
मौसम विभाग की चेतावनी अनुसार चक्रवर्ती तूफान के प्रभाव से तेज हवा चलने एवं भारी बरसात की संभावनाओं को देखते हुए जिला कलक्टर लोक बंधु ने समस्त उपखंड अधिकारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
आपदा राहत से जुड़े विभागों को सतर्क रखें
उन्होंने जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों को आपदा राहत संबंधित विभागों यथा विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, चिकित्सा, पुलिस, जल संसाधन, ग्रामीण विकास, नगर परिषद इत्यादि की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश जारी करने तथा विभागीय अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए है।
आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो
उन्होंने प्रत्येक कोविड केयर सेंटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन सपोर्टेड मरीजों को यथासंभव ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर लेने एवं विद्युत आपूर्ति ना होने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटेड को चलाने के लिए जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में बैकअप दिया जा सके एवं मरीजों हेतु ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई एवं एलएमओ लाने वाले वाहनों के निर्बाध संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने किसी भी प्रकार की रास्ते में बाधा होने पर तुरंत उपखंड स्तरीय टीम लगाकर बाधा दूर कर निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के समस्त निजी एवं राजकीय अस्पतालों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं एवं यदि कहीं डीजी सेट नहीं हो तो तुरंत लगा का व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए।
कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश
उन्होंने उपखंड मुख्यालय, नगर परिषद एवं पंचायत समिति पर नियंत्रण कक्ष 24 घंटे राउंड द क्लॉक स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में राहत बचाव हेतु आवश्यक उपकरण एवं साजो सामान जैसे रस्सा, ट्यूब, टॉर्च, लाठी इत्यादि रखवाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आवश्यकतानुसार उपकरण एवं साजो सामान रखवाया जाए।
तैराकों, वाहनों सहित संसाधनों की सूचियां अपडेट करें
उन्होंने अपने क्षेत्र के तैराकों की सूची अपडेट कर उनसे संपर्क कर तैयार रहने हेतु पाबंद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यालय सहित प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध जेसीबी, ट्रैक्टर, वाहन एवं अन्य संसाधन की सूची अपडेट कर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र के ग्राम सेवक, पटवारी एवं एएनएम को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए हैं।
पानी बहाव क्षेत्रों का चिन्हीकरण
उन्होंने पानी के बहाव क्षेत्र में आने वाली बस्तियों का चिन्हीकरण कर सूचना प्रेषित करने तथा बहाव अथवा डूब क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों के समीप ऊंचे स्थानों पर आवश्यकता अनुसार सरकारी भवनों को आश्रय स्थल के रूप में चिन्हीकरण कर सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि तेज अंधड़ से विद्युत संचार प्रणाली एवं दूरसंचार सेवाएं बाधित हो सकती है इस हेतु डीजे सेट की उपलब्धता का पूर्व आंकलन कर सूची बंद करें एवं उपलब्ध डीजे सेट सरकारी अथवा गैर सरकारी की सूचना जिला कलक्टर कार्यालय को प्रेषित करें।
आमजन को सावधान करें
उन्होंने आमजन को भारी नुकसान के प्रति सावधान करने के लिए ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद के माध्यम से प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी मौसम के मद्देनजर किसानों को यह सलाह दी जावे कि जो फसल कट कर तैयार हो चुकी है या खेतों में अभी पड़ी है, उसे सुरक्षित स्थानों पर भंडारित किया जाए। कृषि मंडियों मे खुले आसमान में रखे अनाज को ढककर अथवा सुरक्षित स्थान पर रखें, ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। उन्होंने खेतों में लगे सोलर सिस्टम को भी अचानक तेज हवाओं से नुकसान की संभावना को देखते हुए सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है। यदि अपने आसपास मेघगर्जन की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे, तो पेड़ के नीचे अथवा कच्चे मकानों में शरण न लें। तेज अंधड से बिजली के तारों के टूटने एवं खंभों के गिरने से क्षति होने की संभावना है एवं यातायात व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए वाहन चालकों को सावधान किया जाए।
जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम
उन्होनें बताया कि ताऊते चक्रवात के उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिला मुख्यालय पर 20 मार्च तक राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके दूरभाष नंबर 02982-222226 है। उन्होनें आमजन से आपात स्थिति में कन्ट्रोल रूम पर संपर्क करने की अपील की है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...