गुरुवार, 14 अक्तूबर 2021

27 साल बाद मृतका नैनु देवी के वारिसानों को मिला खातेदारी हक

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। गुरूवार को पंचायत समिति पायला कला की ग्राम पंचायत एड मानजी में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत आयोजित शिविर में नैनु देवी के वारिसानों को 27 साल बाद खातेदारी का हक प्राप्त हुआ।
एड मानजी में आयोजित शिविर के दौरान ग्राम वणाकों का बेरा ग्राम पंचायत एड मानजी निवासी कवंराराम व अन्य वारिसान ने उपस्थित होकर बताया कि उनकी माता नैनुदेवी का सन् 1993 में मृत्यु हो जाने से राजस्व रेकर्ड में वारिसानों का नाम दर्ज नहीं है। इस पर राजस्व रेकर्ड में वारिसानों का नाम शिविर में सार्वजनिक रूप से पढे जाने पर ज्ञात हुआ कि उनकी माता का नाम राजस्व रेकर्ड में नन्द देवी अंकित होना पाया गया। इस पर मृतका के वारिसान आवेदनकों द्वारा कानूनन वारिसानों के नाम राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने हेतु आवेदन किया। जिस पर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति व जांच उपरान्त स्वर्गीय नेनू देवी का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाकर उनके वारिसानों का नाम नियमानुसार राजस्व रेकर्ड में दर्ज किया गया। एक ही दिन में आवेदक कंवराराम एवं वारिसानों को 27 साल बाद खातेदारी का हक मिला, जिस पर नेनूदेवी के वारिसानों ने खुशी जाहिर की।
-0-

81 वर्षीय वृद्धा रेसा बाई को पट्टे के रूप में मिली नई सौगात

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की ग्रामीण जनता तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा विभिन्न समस्याओं को मौके पर ही त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 पोशाल निवासी रेसा बाई के लिए एक नई सौगात लेकर आया।
शिव पंचायत समिति की पोशाल ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में शिव विधायक अमीन खान, उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, प्रधान महेन्द्र जाणी, फतेह खान, बच्चू खान, तहसीलदार शिव, विकास अधिकारी शिव उपस्थित रहे। शिविर के दौरान विकास अधिकारी शिव द्वारा माईक से बोला गया कि रेसा बाई को पट्टा देने के लिए मैं विधायक महोदय से आग्रह कर रहा हॅू तब रेसा बाई की खुशी सातवे आसमान पर थी। उनकी आंखों में एक नई चमक आई। दरअसल रेसा बाई ने प्री कैंप के दौरान सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारी को घर का पट्टा बनवाने का अनुरोध किया था इस पर उन्होने वृद्धा रेसा बाई के कागजात प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही की और आज अभियान में रेसा बाई को पट्टा वितरित किया गया। पट्टा पाकर रेसा बाई ने कहा कि आज मेरा काम हुआ, मैं खुश हॅू।
-0-





भूमिहीन विधवा मांगी देवी को मिला निःशुल्क भूमि का पट्टा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। गुरूवार को गुडामालानी पंचायत समिति क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों की ढाणी (सिंधासवा चौहान) में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर भूमिहीन विधवा मांगी देवी की झोली में अप्रत्याशित खुशियां लेकर आया।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी प्रमोद कुमार ने बताया कि मांगीदेवी जिनके पति का 14 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था जो परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी स्वयं मांगीदेवी पर आ गई थी। मांगीदेवी के परिवार में दो बेटे भीखाराम 20 वर्ष एवं उदाराम 17 वर्ष परिवार की जिम्मेदारी संभालने के सक्षम नहीं है, ऐसे में मांगीदेवी दिहाड़ी मजदूरी करके जैसे तैसे परिवार का निर्वहन करती है और कच्चे घर मंे जीवनयापन करती है। मांगी देवी के पास गांव में स्वयं के नाम की भूमि भी नहीं थी। ऐसे में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 मांगी देवी के लिए वरदान साबित हुआ। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी प्रमोद कुमार ने भूमिहीन विधवा मांगीदेवी को नियम 158 के तहत निःशुल्क 2275 वर्गफीट का पट्टा जारी किया। भूमिहीन विधवा मांगीदेवी के पुत्र भीखाराम को जब शिविर में अपनी मॉ मांगीदेवी के नाम का पट्टा प्राप्त हुआ तो उसके आंखों से खुशियों के ऑंसू छलक पडे़ और अनायास ही भीखाराम के मुंह से निकल पड़ा ‘‘ सरकार ने आज नियाल कर दिया , मेरा काम हुआ मैं खुश हॅू। ‘‘
-0-

20 वर्षो से लम्बित सामलाती कृषि भूमि का हुआ बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। सिवाना उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 20 वर्षो से लम्बित संयुक्त कृषि भूमि का महज आधे घण्टें में बंटवाडा कर राजस्व रिकार्ड में इन्द्राज किया गया।
उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने बताया कि गुरूवार को सिवाना में आयोजित शिविर में आंबसिंह, चंदनसिंह, भंवरसिंह वगैराह पुत्र राणसिंह जाति राजपुत निवासी सिवाना कृषि भूमि के बंटवारे संबंधी आपसी सहमति का मामला लेकर दस्तावेज सहित उपस्थित हुए। उन्होने निवेदन किया कि कृषि भूमि सामलाती होने के कारण सिंचाई, जुताई, विद्युत, बैंक संबंधी कार्य, ऋण, केसीसी, भवन निर्माण, फसल के बंटवारे, जमीन की किस्म एवं सीमा ज्ञान इत्यादि में परेशानी के साथ हर काम प्रभावित होता है। उन्होने बताया कि जमीन की आपसी विवादास्पद स्थितियां इतनी भंयकर रूप धारण किए हुए है कि इससे भाईयों का भाईचारा और परिवार का सारा अमन चैन ही बिगाड़ कर रख दिया है। इस पर शिविर प्रभारी कुसुमलता चौहान ने आपसी सुलह, शांति पूर्वक तरीके तथा पारिवारिक रिश्तों की समझ के साथ कानूनी प्रक्रिया से मात्र 30 मिनट में ही सामलाती कृषि भूमि के बंटवारे का आदेश कर राजस्व रिकार्ड में हाथो हाथ इन्द्राज करवाया गया। शिविर में बंटवारे हेतु उपस्थित सभी उस परिवार के सदस्यों ने खुशी का इजहार करते हुए प्रशासन तथा राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया।
-0-

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना में 31 अक्टूबर तक पंजीयन आवश्यक

 बाड़मेर, 14 अक्टूबर। राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पेन्शनरों को कैशलेस एवं बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना 1 जुलाई, 2021 से लागू की गयी है। उक्त योजना में आरजीएचएस वेब पोर्टल पर 31 अक्टूबर, 2021 तक पंजीयन करवाया जाना अनिवार्य है। वेबसाईट www.rghs@rajasthan.gov.in है।

कोषाधिकारी बाड़मेर दिनेश बारहठ ने बताया कि योजना के लिए राज्य बीमा एवं प्र्रावधायी निधि विभाग बाड़मेर को नोडल विभाग बनाया गया है। दिनांक एक जनवरी, 2004 के पूर्व और पश्चात् नियुक्त सेवारत एवं सेवा निवृत कार्मिकों को आरजीएचएस पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि वित्त विभाग के आदेशानुसार एक अक्टूबर, 2021 से 31 अक्टूबर, 2021 तक के इन्डोर/आउटडोर रोगी के रूप में चिकित्सा पुनर्भरण के दावे आरजीएचएस कार्ड धारक के ही स्वीकृत किए जाएंगे तथा एक नवम्बर, 2021 से समस्त कर्मचारी एवं पेशनर्स को इान्डोर/आउटडोर उपचार की सुविधा आरजीएचएस कार्ड के माध्यम से आरजीएचएस में अधिकृत एचसीएनपी अनुमोदित चिकित्सालयों आदि के माध्यम से ही प्राप्त कर सकेंगे। उन्होने बताया कि आरजीएचएस वेब पोर्टली पर पंजीयन हेतु राज्य बीमा एवं प्राधायी निधि विभाग एवं कोष कार्यालय बाडमेर में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इसके अतिरिक्त पंजीयन हेतु नजदीकी ई मित्र अथवा हेल्प लाईन/हेल्प डेस्क से सम्पर्क किया जा सकता है। हेल्प लाईन ई मेल एड्रेस helpdesk.sipf@rajasthan.gov.in हैल्प लाईन नम्बर (टोल फ्री) 181 है।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान में त्वरित हो रहा राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

 जिला कलक्टर ने की प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान की समीक्षा

छह हजार से अधिक नामान्तरणकरण तस्दीक
बाड़मेर, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार सायं प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान से जुडे अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने अभियान से जुडे विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को स्वयं शिविरों में जाकर उनके विभाग से जुडे विभिन्न कार्यो का मौके पर ही निस्तारण करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने राजस्व विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों को कार्यो के निस्तारण में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का मौके पर ही निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाई जाए, तब ही शिविरों की महत्ता सार्थक होगी।  
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 2 अक्टूबर से शुरू हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 14 अक्टूबर तक जिले की समस्त पंचायत समितियों में 92 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाकर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में नामान्तरकरण के 6419 प्रकरण, राजस्व अभिलेख/खातों के शु़िद्धकरण के 6137 प्रकरण, आपसी सहमति से 735 खातों का विभाजन, 108 रास्ते के प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के 4 प्रकरण, 22 अतिक्रमणों के प्रकरणों पर कार्यवाही, 7 नये राजस्व गांवों के प्रस्ताव, सीमाज्ञान/पत्थरगढ़ी के 200 प्रकरण, आबादी भूमि विस्तार आवंटन/आरक्षण के 22 प्रस्ताव, सार्वजनिक/राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन/आरक्षण के 100 प्रस्ताव, 6925 राजस्व रेकार्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, सहमति से पैतृक भूमि के 119 लम्बित वादों का निस्तारण तथा जाति, मूल निवास, हैसियत प्रमाण पत्र इत्यादि के 6138 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उन्होने बताया कि उक्त आयोजित शिविरों में 32071 लोगों ने भाग लेकर अपनी विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाया।
शुक्रवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 15 अक्टूबर को पंचायत समिति गडरारोड में मगरा में शिविर आयोजित किया जाएगा।
शनिवार के शिविर
उन्होनें बताया कि शनिवार 16 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर की दूदाबेरी, बालोतरा की पारलू, कल्याणपुर की कांकराला, बायतु की खोथों की ढाणी, गडरारोड़ की ताणूमानजी, गुडामालानी की गादेवी तथा समदडी की ढींढस ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किया जाएगा।  
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...