गुरुवार, 20 मई 2021

सिवाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को प्रवासियों पर निगरानी जरूरी

जिला कलेक्टर ने सिवाना एवं समदड़ी कोविड केयर सेंटरों का किया निरीक्षण
बाड़मेर, 20 मई। जिले के सिवाना क्षेत्र में कोरोना सक्रमण की रोकथाम को प्रभावी मुहिम के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु गुरुवार को सिवाना पहुंचे एवं कोविड प्रबन्धों की समीक्षा की।
    जिला कलेक्टर ने सिवाना एवं समदड़ी का दौरा कर कोविड केयर सेंटरो का निरीक्षण किया एवं ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी से संवाद किया तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि सिवाना क्षेत्र के प्रवासी बड़ी संख्या में बाहर रहते हैं तथा उनकी लगातार घर वापसी हो रही हैं, ऐसे में इनकी सतत मोंनिटरिंग की आवश्यकता है। उन्होने सभी प्रवासियों की सूचना रखने एवं उनका होम आइशोलेशन सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे का तीसरा चरण प्रारम्भ करने, समस्त आईएलआई लक्षण वाले मरीजों को मेडिकल किट वितरण, वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने इत्यादि के लिए निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि आमजन में संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर पूर्ण सहयोग लें। उन्होनें कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता अनिवार्य है। उन्होनें कहा कि आईएलआई लक्षणों वाले लोगों को किट वितरण के दौरान दवाईयों के उपयोग का तरीका अवश्यक बताया जाए तथा प्रोनिंग प्रक्रिया अपनाने के लिए प्रेरित करें। 
उन्होनें कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव मे संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है। इसलिए आमजन को कोविड संबंधित पूर्ण जानकारी देवें, उन्हें लक्षण दिखते ही तुरंत प्रभाव से नजदीकी चिकित्सक से सलाह लेने को कहे, अधिक देरी से संक्रमण गंभीर अवस्था में पहंुच सकता है। उन्होने लोगों को नजदीकी कोविड केयर सेंटर के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। ताकि लोग सांस संबंधित समस्या महसूस करने पर तुरंत वहां जा सके। उन्होनें कहा कि कोविड संक्रमण में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है, परंतु अभी किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। उन्होनें कहा कि ग्राम स्तरीय कमेटी सौपें गए कार्यो को पूर्ण सक्रियता से जारी रखें। उन्होनें कोरोना के तीसरे चरण के दौरान समस्त प्रकार के पूर्व प्रबंधों को पुख्ता रखने के निर्देश दिए एवं सर्वे में समग्र जानकारी ली जाए एवं हर घर पर मार्किंग हो।
जिला कलेक्टर ने कहा कि संक्रमण की चौन को तोड़ने के लिए अधिकाधिक लोगों की जांच किया जाना आवश्यक है। अतः आईएलआई लक्षण वाले लोगा, संक्रमित के निकट संपर्क के परिजनों एवं अन्य संदिग्ध लोगों की आरटीपीसीआर जांच हो तथा जांच की रिपोर्ट आने तक उन्हें होम आईसोलेशन में रहने के लिए पाबंद करें।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी कुसुम लता चौहान ने सिवाना एवं समदड़ी में कोविड प्रबंधो की जानकारी दी। इस मौके पर विभागीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...