गुरुवार, 16 फ़रवरी 2023

थार महोत्सव-2023 - 11 से 13 मार्च लोककला एवं संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम का होगा आयोजन

बाडमेर, 16 फरवरी। जिले की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प एवं पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय थार महोत्सव का आयोजन 11 से 13 मार्च तक किया जाएगा। इस दौरान बाड़मेर की लोककला एवं संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने रोचक एवं भव्य महोत्सव के आयोजन के लिए अधिकाधिक आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में कार्यक्रमों के निर्धारण के लिये आयोजित बैठक में समीक्षा कर रहे थे।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने बताया कि थार महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज 11 मार्च को प्रातः 8 बजे आकर्षक शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा। गांधी चौक से आदर्श स्टेडियम तक आयोजित होने वाली शोभा यात्रा में सजे धजे ऊंट, घोड़े, कलाकारों के जत्थे के प्रतिभागी शामिल होंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शोभा यात्रा के आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें साफा बांध, ऊॅट सिंगार, ढोल वाहन, गैर नृत्य, रस्सा कसी (महिला/पुरूष) दम्पति दौड़, दादा-पोता दौड, मिस्टर एवं मिस थार सहित विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं शामिल है।
  इसी दिन सायं 7 बजे आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कड़ी में रात्रि 10 बजे आदर्श स्टेडियम में ही कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें ख्यातनाम कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा।
  महोत्सव के द्वितीय दिन 12 मार्च को प्रातः 9 बजे स्कूल/कॉलेज विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला/रंगोली/मेंहदी प्रतियोगिता, प्रातः 11 बजे आदर्श स्टेडियम में राजस्थान विकास, उद्योग, हस्तशिल्प प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी कडी में सायं 7 बजे शहीद भगतसिंह स्टेडियम बालोतरा में सेलेर्बिटी नाईट का प्रदर्शन किया जाएगा।
महोत्सव के तीसरे दिन 13 मार्च को रस्सा कस्सी, कुश्ती एवं कैमल टेटू के साथ महाबार के धोरों पर भव्य सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ देश के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी कार्यक्रमों के लिए अलग अलग आयोजन समितियो का गठन कर संबंधित अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ी सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने को कहा।
      बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी, कोषाधिकारी जसराज चौहान, पर्यटन विभाग जैसलमेर के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार एवं समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत विभागीय अधिकारी एवं होटल, पर्यटन व्यवसायी तथा प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहें।
-0-






जिला स्तरीय सीएसआर समिति की बैठक 20 को

बाड़मेर, 16 फरवरी। जिला स्तर पर सीएसआर संबंधित समन्वय हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सोमवार 20 फरवरी को सांय 4 बजे जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम ने बताया कि बैठक में समिति के सभी सदस्यों एवं सीएसआर कम्पनी प्रतिनिधि नामित सदस्यों को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने को कहा।
-0-

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक 20 को

बाड़मेर, 16 फरवरी। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र समिति की बैठक सोमवार 20 फरवरी को सांय 4ः30 बजे जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

सदस्य सचिव एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक सहीराम ने बताया कि गत बैठक जिला स्तरीय औद्योगिक समिति के कार्यवाही विवरण की पृष्टि एवं लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना के बारे में विस्तृत चर्चा के साथ विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान सभी सदस्यों को अपने विभाग की अब तक की प्रगति रिपोर्ट सहित नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये।
-0-

परिवेदनाओं पर गम्भीरता से विचार कर त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करावें - बन्धु

 जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

मुख्य सचिव और प्रभारी सचिव वीसी से जुड़े रहे
बाड़मेर, 16 फरवरी। आमजन की जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई का जिला कलेक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता आयोजित  की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने परिवादो को गम्भीरता से सुना। वही मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा और जिले के प्रभारी सचिव के.सी. मीणा वीसी से जुड़े रहे।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं पर अधिकारी गम्भीरता के साथ कार्यवाही कर उनका त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। क्योंकि यह सरकार की सुशासन की परिकल्पना को साकार करने का एक सशक्त माध्यम है।
    इस दौरान मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा ने ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में शून्य परीवेदना प्राप्त होने को गंभीरता से लिया और भविष्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा। साथ ही जनसूनवाई का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
      वही सम्भागीय आयुक्त और जिले के प्रभारी सचिव के सी मीणा ने जनसुनवाई में बार बार आने वाली शिकायतो को सूची बद्ध कर और उनकी प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
  इससे पूर्व जिला कलेक्टर लोक बंधु जनसुनवाई में आई सभी परिवादों की विस्तार से सुनवाई की एवं संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन की परिवेदनाओं के त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है, जिसे गम्भीरता से लेते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत स्तरीय जन सुनवाई का प्रभावी पर्यवेक्षण करें।  
  जिला कलेक्टर ने कहा कि आज की जन सुनवाई में प्राप्त प्रकरण एक सप्ताह में निपटाएं जाए। इस दौरान जनसुनवाई में आए सभी परिवादियो की एक-एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी रास्ते कहीं पर भी बन्द नहीं हो, अतिक्रमण होने पर त्वरित कार्यवाही कर हटाया जाए। उन्होंने अतिक्रमण के प्रकरणों में एक सप्ताह में बेदखली की कार्यवाही करने की हिदायत दी। इस दौरान जनसुनवाई में कुल 48 परिवाद पेश हुए।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में आए सभी परिवादों की एक-एक परिवेदना को देखा तथा संबंधित अधिकारी से विभागीय पक्ष से जानकारी ली।
    इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहें।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...