सोमवार, 19 अगस्त 2019

होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा उपभोक्ताओं से जबरन सेवा शुल्क वसूल नहीं किया जा सकता


                बाड़मेर, 19 अगस्त। प्रदेश भर में संचालित होटल एवं रेस्टोरेंट द्वारा उपभोक्ताओं से जबरन सेवा शुल्क वसूल नहीं किया जाये इसके लिए उपभोक्ता मामले विभाग, भारत सरकार की गाइड लाइन्स के अनुसार राज्य सरकार ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं।
                उपभोक्ता मामलात् विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन की ओर से इस संबंध में समस्त संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी एवं सभी जिला रसद अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है। होटल एवं रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा उपभोक्ताओं से सेवा शुल्क (सर्विस चार्ज) उचित व्यापार-व्यवहार के अन्तर्गत सर्विस चार्ज स्वैच्छिक है न कि बाध्यकारी । होटल व रेस्टोरेंट्स संचालकों के द्वारा उपभोक्ताओं को हर प्रकार की जानकारी नहीं दी जाकर सर्विस चार्ज वसूल किये जाने की शिकायते विभाग में निरन्तर आ रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं के हितों के संरक्षण की दृष्टि से इस पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
                श्री महाजन ने  इस सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के लिए संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारियों, जिला रसद अधिकारियों को प्राप्त शिकायत के क्रम में अथवा स्वतः संज्ञान लिया जाकर वे संबंधित जिला मंचों में परिवाद प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनुचित व्यापार-व्यवहार पर नियंत्रण किया जा सके इसके लिए संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारियों एवं जिला रसद अधिकारियों से यह अपेक्षा की गई है कि वे जिला स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक 15 दिवस के अन्तराल में  इस संबंध में की गई कार्यवाही से विभाग कोे अवगत कराना भी सुनिश्चित करेंगे।

राजीव गांधी की जयंती सदभावना दिवस के रूप मंे मनाने के निर्देष


                बाड़मेर,19 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सदभावना दिवस के रूप मंे मनाने के निर्देश दिए गए है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती सदभावना दिवस के रूप मंे मनाने तथा समस्त विभागांे के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे को सदभावना की शपथ दिलाने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियांे को इसकी पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर ने एएसपी भाटी को बधाई दी


                बाड़मेर, 19 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होकर लौटने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने हार्दिक बधाई दी।
                                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भाटी को बधाई दी। उन्हांेने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटी के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी पर पूरे राजस्थान को गर्व है। उन्हांेने भाटी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।



राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस पर मैराथनमंगलवार को


                बाड़मेर, 19 अगस्त। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मंगलवार को राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप मंे मनाई जाएगी। इस दौरान जिला मुख्यालय मैराथन का आयोजन होगा।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेष कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य मंे मनाए जा रहे अक्षय ऊर्जा दिवस पर मंगलवार को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से मैराथन का आयोजन होगा। इस मैराथन का समापन भगवान महावीर टाउन हाल के पास होगा। उन्हांेने आमजन से मैराथन मंे शामिल होने की अपील की है। साथ ही विभागीय अधिकारियांे एवं कार्मिकांे को मैराथन मंे शामिल होने के निर्देश दिए है।

महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का शुभारंभ


शिविरांे मंे हुआ कई प्रकरणांे का निस्तारण,आमजन को वितरित किए दस्तावेज

                बाड़मेर, 19 अगस्त। बाड़मेर जिले की 17 ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर सोमवार से महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का शुभारंभ हुआ। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे की उपस्थिति मंे आमजन की कई समस्याआंे का मौके पर समाधान करते हुए दस्तावेज वितरित किए गए। इसके अलावा राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे जानकारी दी गई।
                                बाड़मेर जिले मंे सोमवार को चौहटन पंचायत समिति की आकोड़ा, सिवाना मंे मेली, शिव मंे बीसूकला, बालोतरा मंे असाड़ा, बायतू मंे माधासर, बाड़मेर मंे राणीगांव, धोरीमन्ना मंे खूमे की बेरी, सिणधरी मंे अरणियाली महेचान, धनाउ मंे अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, गुड़ामालानी मंे आलपुरा, गिड़ा मंे गिड़ा, गडरारोड़ मंे राणासर, समदडी मंे जेठंतरी, पाटोदी मंे सांभरा, कल्याणपुर मंे उमरलाई, रामसर में रामसर ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान षिविरांे का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे की उपस्थिति मंे आमजन की परिवेदनाआंे का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविरांे मंे पटटा एवं अन्य दस्तावेज वितरित करने की कार्यवाही संपादित की गई। इस पर उपस्थित जन प्रतिनिधियांे ने कहा कि शिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करते हुए उनकी समस्याआंे का मौके पर समाधान करने का प्रयास किया जाए। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे ने आमजन को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
मंगलवार को यहां आयोजित होंगे शिविरः मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि मंगलवार को चौहटन पंचायत समिति की आटिया, सिवाना मंे कुसीप, शिव मंे नीम्बला, बालोतरा मंे आसोतरा, बायतू मंे बायतू चिमनजी, बाड़मेर मंे बेरीवाला तला, धोरीमन्ना मंे डबोई, सिणधरी मंे आडेल, सेड़वा मंे केकड़, धनाउ मंे आलमसऱ, गुड़ामालानी मंे रामजी का गोल फांटा, गिड़ा मंे सोहड़ा, गडरारोड़ मंे रोहिड़ी, समदडी मंे सिलोर, पाटोदी मंे साजियाली पदमसिंह, कल्याणपुर मंे सांभरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

शिविर अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएंःगुप्ता


जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता ने किया महात्मा गांधी ग्रामोत्थान f”kविjksa का निरीक्षण

                बाड़मेर, 19 अगस्त। राज्य सरकार की मंषा के अनुरूप ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान षिविरांे मंे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। विभागीय अधिकारियांे की ओर से अधिकतम यह प्रयास किया जाए कि f”kविर के दौरान परिवादी को राहत मिल सके। जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता ने सोमवार को बाड़मेर पंचायत समिति की राणीगांव एवं बायतू पंचायत समिति की माधासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महात्मा गांधी ग्रामोत्थान षिविर मंे संपादित किए जा रहे कार्याें के निरीक्षण के उपरांत यह बात कही।
                जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता ने कहा कि शिविरों में पट्टा वितरण कार्यक्रम, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करने, श्रम विभाग की योजनाओं के तहत लाभांंिवत करने, महिला शक्ति समूहों का गठन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की स्वीकृति, किष्त जारी करने समेत कई कार्य संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने जन प्रतिनिधियांे से अनुरोध किया कि वे अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाएं। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने महात्मा गांधी ग्रामोत्थान षिविरांे मंे संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने ग्रामीणांे को भूखंडांे के पटटे एवं पेंषन के पीपीओ वितरित किए गए। जिला कलक्टर हिमांषु गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, विकास अधिकारी कैलाश चौधरी ने पौधारोपण किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, सहायक अभियंता रामलाल जैन, सरपंच उगमसिंह, ग्राम विकास अधिकारी वीरमाराम, कंवराजसिंह राव समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति की बैठक 22 को


                बाड़मेर, 19 अगस्त। माननीय प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम वर्ष 2019-20 के लिए आवंटित लक्ष्यों की माह जुलाई तक अर्जित उपलब्धियों की त्रैमासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 22 अगस्त को सांय 4 बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में होगा।
                जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उम्मेदसिंह भाटी ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम के लिए आवंटित लक्ष्यों की अर्जित उपलब्धियों की त्रैमासिक समीक्षा तथा बहु क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत कलस्टर बनाने के प्रस्तावों पर चर्चा उपरान्त अनुमोदन किया जाना है। 

आहरण वितरण अधिकारियांे का प्रषिक्षण 20 से


                बाड़मेर, 19 अगस्त। वित्त विभाग एवं कोष तथा लेखा निदेशालय के निर्देशानुसार आहरण एवं वितरण अधिकारियों का ई-कुबेर, ई-लेखा एवं ऑनलाइन अंक मिलान के संबंध में प्रशिक्षण 20 से 21 अगस्त को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगा।
                जिला कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि बाड़मेर कोषालय की ओर से यह प्रशिक्षण मंगलवार को शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य समस्त कार्यालयों एवं बुधवार शिक्षा विभाग से संबंधित समस्त कार्यालयों के लिए आयोजित होगा। उनके मुताबिक इसमें केवल उन्हीं आहरण एवं वितरण अधिकारियों को उपस्थित रहना हैं, जिनके बिल बाड़मेर कोषालय से पारित होते है। उन्हांेने बताया कि जिन आहरण एवं वितरण अधिकारियों के बिल उप कोषालयों से पारित होते है, उनकी ओर से प्रशिक्षण पृथक से आयोजित किया जाएगा।

क्षतिग्रस्त सड़कांे के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश


 विद्यालयांे मंे विद्युत कनेक्शन के कार्य मंे अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश

                बाड़मेर,19 अगस्त। जिला मुख्यालय पर सोमवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने साप्ताहिक बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को क्षतिग्रस्त सड़कांे के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को कार्यशैली सुधारने की हिदायत देते हुए विद्यालयांे के विद्युत कनेक्शन के कार्य मंे अपेक्षित प्रगति लाने के लिए कहा।
                                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बाड़मेर जिले मंे विशेषकर सरहदी इलाकांे मंे क्षतिग्रस्त सड़कांे के बारे मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे से विस्तार से जानकारी लेते हुए इसकी मरम्मत के लिए उच्च स्तर पर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कांे की प्राथमिकता से मरम्मत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट से विद्यालयांे के विद्युत कनेक्शनांे संबंधित जानकारी लेते हुए इसमंे तेजी लाने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि इस कार्य मंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने कृषि कनेक्शनांे को भी प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे से राजश्री योजना समेत विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की जानकारी लेते हुए मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर जिले मंे टिडडी नियंत्रण गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी ली। कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा ने बताया कि जिले मंे टिडडी की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अब तक 11 हजार हैक्टेयर मंे कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के अधिकारियांे को बारिश के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए माकूल इंतजाम सुनिश्चित करके रखने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान फसल बीमा योजना की प्रगति, जीरा मंडी की स्थापना, खाद्य सुरक्षा योजना तथा पेंशन संबंधित आवेदनांे के अलावा विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने समस्त विभागीय अधिकारियांे को विभागवार बजट घोषणाआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए इस संबंध मंे हुई प्रगति से अवगत कराने के निर्देष दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह राठौड़, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, हेमंत चौधरी, हरिकृष्ण समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...