सोमवार, 27 जुलाई 2020

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 सोमवार को 13600 का वसूला जुर्माना

बाड़मेर, 27 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार को जिले में 76 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 13600 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में 5 लोगों से 1000, सेड़वा में 7 लोगों से 1000, सिणधरी में 5 लोगों से 500, शिव में 2 लोगों से 200, गडरारोड में 3 लोगों से 600, बालोतरा में 2 लोगों से 400, गुडामालानी में 15 लोगों से 3000, धोरीमन्ना में 15 लोगों से 2500 एवं सिवाना में 22 लोगों से 4400 को मिलाकर कुल 76 लोगों से 13600 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 3268 लोगों से कुल 6,65,200 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में बैठक 28 को

बाड़मेर, 27 जुलाई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना के संबंध में बैठक का आयोजन मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चतुर्थ चरण (वर्ष 2019-20) के लिए चयनित ग्राम पंचायत धोरीमना की वीपीडी अनुमोदित करने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता बैठक का आयोजन मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
-0-

दिशा की बैठक 28 को

केंद्रीय मंत्री चौधरी करेंगे केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 27 जुलाई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में दिशा की बैठक आयोजित कीे जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है ।
-0-

जिला परिषद द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 28 को

बाडमेर, 27 जुलाई। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक मंगलवार 28 जुलाई को दोपहर तीन बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में बीएडीपी, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास, महात्मा गांधी नरेगा, मुख्यमंत्री जन स्वावलम्बन योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

शेरगढ़ सड़क हादसे के पीड़ितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 27 जुलाई। 14 मार्च को जोधपुर के शेरगढ में हुई सड़क दुर्घटना में बाडमेर जिले के 11 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारो की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण प्रधानमंत्री सहायता कोष से 11 मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र के वार्ड नम्बर 7 अग्रसेन कॉलोनी बालोतरा निवासी स्व. प्रनवि पुत्री स्व. किशोर माली, स्व. विमला पत्नी स्व. किशोर माली, स्व. प्रनीत पुत्र स्व. किशोर माली, स्व. किशोर पुत्र मोहनलाल माली, कनाना निवासी स्व. सीता पत्नी स्व. विक्रम उर्फ जयन्तिलाल माली, स्व. विक्रम उर्फ जयन्तिलाल पुत्र केवलराम माली, गांधीपुरा बालोतरा निवासी स्व. प्रियंका पुत्री गौतमचन्द माली, मेट्रो कम्पाउण्ड के सामने गांधीपुरा निवासी स्व. गौरी उर्फ गुंजन पुत्री स्व. कैलाश माली, स्व. डिम्पल पत्नी स्व. कैलाश माली, स्व. कैलाश पुत्र स्व. हजारीमल माली एवं कुशीप निवासी स्व. जगदीश पुत्र बहादुरमल की सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के कारण उनके आश्रितों को दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...