शनिवार, 16 अक्तूबर 2021

प्रत्येक व्यक्ति उठाए अभियान का लाभ-प्रभारी मंत्री

 प्रशासन गांवों के संग अभियान तेजी पर

आवश्यकता के अनुसार प्लान करें फॉलोअप कैम्प- प्रभारी सचिव
प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव एवं जिला कलेक्टर ने किया सघन निरीक्षण
बाड़मेर, 16 अक्टूबर। जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, प्रभारी सचिव राजेश शर्मा तथा जिला कलेक्टर लोकबंधु ने शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान का सघन निरीक्षण किया एवं सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
   प्रभारी मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने समदड़ी की ढिढस, बालोतरा की पारलू एवं बाड़मेर की दूदाबेरी पंचायतो में लगे शिविरों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, मदन प्रजापत, प्रभारी सचिव राजेश शर्मा तथा जिला कलेक्टर लोकबंधु भी मौजूद रहे।
 इस मौके पर प्रभारी मंत्री मंत्री एवं विधायक ने लाभार्थियों को पट्टे, पालनहार योजना के तहत स्वीकृति पत्र, ट्राईसाईकिल, आवास प्लस स्वीकृतियां आदि प्रदान की।
इस अवसर पर मंत्री विश्नोई ने कहा कि अभियान की सफलता की जिम्मेदारी अभियान से जुड़े सभी 22 विभागों के कंधों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने की ततपरता दिखाएं।
 प्रभारी सचिव शर्मा ने कहा कि शिविरों के दौरान अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत तीन वर्षों में आमजन के कल्याण के अनेक कदम उठाए हैं। यह शिविर भी इसी श्रृखला की एक कड़ी है। 
 विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना लागू करने में देश का पहला राज्य था। अब मुख्यमंत्री की पहल पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है। इसके माध्यम से प्रत्येक परिवार को पांच लाख रूपए तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
 जिला कलेक्टर लोकबंधु ने कहा कि शिविरों के दौरान अधिकारी राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। 
राजस्व मंत्री का वर्चुअल संवाद
बायतु ब्लॉक की खोथो की ढाणी में आयोजित शिविर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ग्रमीणों से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि शिविरों का माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीणों के बीच आए हैं, ग्रामीण इनका लाभ उठाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जो प्रकरण हाथों-हाथ निस्तारित नहीं हो पाएं, उन्हें फॉलो-अप कैम्प लगाकर निस्तारित किया जाए। उन्होंने साथ ही प्री-कैम्प्स के महत्त्व के बारे में बताया।
  प्रभारी उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि शिविर में 216 नामान्तरण, 149 शुद्धिकरण, 29 बंटवारे किए गए। 3 लोगों को पट्टे व 29 को पेंशन ऑर्डर जारी किए गए।
विधायक जैन का जनभागीदारी का आव्हान
बाड़मेर ब्लॉक के दूधाबेरी में आयोजित शिविर के दौरान विधायक मेवाराम जैन ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में भागीदारी कर घर आई गंगा से लाभ उठाने का आह्वान किया।
 शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि इस दिन 40 पट्टे, 34 बंटवारे, 54 नामांतरण एवं 341 नाम शुद्धिकरण किए गए।
-0-










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...