गुरुवार, 22 जुलाई 2021

पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 2021 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त

 बाड़मेर, 22 जुलाई। जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु द्वारा मतदान केन्द्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि गुडामालानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोखावा खुर्द में गुडामालानी तहसीलदार बनाराम, धोरीमन्ना में सुदाबेरी के लिए धोरीमन्ना तहसीलदार भागीरथराम, पाटोदी में मुकनपुरा के लिए बायतु तहसीलदार साजनराम, कल्याणपुर में घडोई चारणान के लिए पचपदरा तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार तथा समदडी में कम्मों का बाड़ा के लिए समदडी तहसीलदार शंकराराम को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होनें उक्त जोनल मजिस्ट्रेट्स को 24 जुलाई को प्रातः 9 बजे पंचायत समिति बाड़मेर के  सभा कक्ष प्रशिक्षण हेतु आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होनें प्रशिक्षण पश्चात अपने मतदान दल को वाहन के साथ गन्तव्य स्थानों पर पहुंचाने तथा मतदान पश्चात पुनः वापस लाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
-0-

सूखा दिवस घोषित

बाडमेर, 22 जुलाई। पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच पदों के उपचुनावों को दृष्टिगत रखते हुए चुनावी क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि जिले में पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुकनपुरा, समदडी की कम्मों का बाडा, गुडामालानी की मौखाबा खुर्द, धोरीमन्ना की सुदाबेरी एवं कल्याणपुर की घडोई चारणान ग्राम पंचायतों में सरपंच के उप चुनाव को देखते हुए उनके निर्वाचन क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 5 किमी परीधीय क्षेत्रों में 23 जुलाई को सांय 5.30 बजे से 25 जुलाई को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। उन्होनें बताया कि इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्रों में किसी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेध होगा।
-0-

सरपंच पद उप चुनाव मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

 बाडमेर, 22 जुलाई। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु द्वारा जिले में पंचायती राज संस्थाओं के सरपंच पद के उप चुनाव के लिए संबंधित निर्वाचन ग्राम पंचायतों में आने वाले समस्त विभागों, संस्थानों एवं उपक्रमों में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच पद के उपचुनाव के तहत 25 जुलाई को मतदान होने के कारण पाटोदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुकनपुरा, समदडी की कम्मों का बाडा, गुडामालानी की मौखाबा खुर्द, धोरीमन्ना की सुदाबेरी एवं कल्याणपुर की घडोई चारणान ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
-0-

शुक्रवार को पेयजल आपूर्ति बन्द रहेगी

 बाड़मेर, 22 जुलाई। मुख्य पाइप लाइन की मरम्मत के मद्देनजर शुक्रवार 23 जुलाई को बाड़मेर शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड बाड़मेर के अधिशाषी अभियन्ता सतवीरसिंह यादव ने बताया कि बाड़मेर शहर के जीरो पाईन्ट स्थित विभागीय हैड वर्क्स पर क्षतिग्रस्त 600 एमएम मुख्य पाइप लाईन की मरम्मत के चलते शुक्रवार 23 जुलाई को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होने बताया कि शनिवार 24 जुलाई को होने वाली सभी जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से दो दिन के अधिक अन्तराल से होगी।
-0-

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के लिए 84 पाठ्यक्रम निःशुल्क

 ईग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर


बाड़मेर, 22 जुलाई। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय खुला विश्व विद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर में जुलाई, 2021 प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के 84 पाठ्यक्रमों को निशुल्क कर दिया गया है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि ईग्नू क्षेत्रीय केन्द्र जोधपुर द्वारा एससीएसटी एवं टीएसपी योजना के तहत कला, वाणिज्य एवं विज्ञान में स्नातक, एचआईवी और परिवार शिक्षा, ईवेन्ट प्रबन्धन, मास प्रोद्योगिकी, अंग्रेजी क्रिएटिव राइटिंग एवं उर्दू भाषा मे डिप्लोमा, शैक्षिक प्रबन्धन और प्रशासन, शिक्षा प्रौद्योगिकी, गांधी और शांति अध्ययन, उच्च शिक्षा, प्रौढ शिक्षा, पर्यावरण और सतत विकास, सूचना सुरक्षा एवं पेटेन्ट बौद्धिक सम्पदा अधिकारों में स्नातकोतर डिप्लोमा, साइबर कानून एवं पेटेन्ट प्रेक्टिस में स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र, गांधी और विचार, एनजीओ प्रबन्धन, जैविक खेती, सूचना सुरक्षा में उन्नत, सहयोग, सहकारी कानून एवं व्यवसाय कानून, उपभोक्ता संरक्षण, स्वास्थ्य देखभाल अपशिष्ट प्रबन्धन, दृश्य कला- चित्रकारी, दृश्य कला अनुपयुक्त कला, मूल्य शिक्षा, द्वितीय भाषा के रूप में अंग्रेजी शिक्षण, जन जाति अध्ययन एवं उर्दू भाषा में प्रमाण पत्र जैसे अन्य कुल 84 पाठ्यक्रमों में प्रवेश निशुल्क कर दिए गए है।
-0-

तीसरी लहर की आशंका के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं, उल्लंघन पर 18 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 22 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार 21 जुलाई को जिले में 18 व्यक्तियों से कुल 1800 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 18 व्यक्तियों से 1800 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार तक 84,916 व्यक्तियों से 1,42,12,576 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

सम्पर्क पोर्टल पर 180 दिन से लम्बित प्रकरणों तत्काल निस्तारण के निर्देश

 बाड़मेर, 22 जुलाई। आमजन को त्वरित राहत मुहैया कराने के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित शिकायतों की त्वरित जांच कर निर्धारित समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को राज्य स्तर पर गम्भीरता से लिया जा रहा है। उन्होने विभागीय अधिकारियों को 180 दिन से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों के संबंध में तथ्यात्मक एवं गुणवतापूर्ण जांच करते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए है, ताकि आमजन को शीध्र राहत मिल सके। उन्होने भविष्य में सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों को निर्धारित समयावधि में निस्तारण हो, यह सुनिश्चित किया जाए।  
-0-

नगर विकास न्यास मण्डल की बैठक आयोजित

 कुड़ला एवं लंगेरा में आवासीय कॉलोनियां विकसित होगी

बाड़मेर, 22 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में नगर विकास न्यास मण्डल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने ग्राम कुड़ला एवं लंगेरा में आवासीय कॉलोनियां विकसित करने के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने नगर विकास न्यास बाड़मेर में एक तहसीलदार, एक राजस्व निरीक्षक एवं 2 पटवारियों के नवीन पद सृजित करने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में ग्राम गेहूं में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र निर्माण हेतु भूमि आवंटन, ग्राम पंचायत कुड़ला में पंचायत भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन, नगर विकास न्याय के कार्यालय भवन निर्माण के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। उन्होने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के दौरान भूमियों के नियमन के प्रयोजनार्थ न्यास क्षेत्राधिकार में स्थित भूमियों का स्थलाकृतिक सर्वे एवं ले आउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर विकास न्यास सचिव सूरजभान विश्नोई ने न्यास मण्डल के विचारणीय बिन्दुओं की जानकारी कराई। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, वरिष्ठ नगर नियोजक जोधपुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश जैन, अधीक्षण अभियन्ता सानिवि उपस्थित रहें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...