शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

जिला कलक्टर लोक बंधु सम्मानित

 बाड़मेर, 22 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के शिविरों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं की क्रियान्विति में उल्लेखनीय एवं सराहनीय योगदान के लिए जिला कलक्टर लोक बंधु को शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डॉ. समित शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र जारी कर सम्मानित किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु को प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के शिविरों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं में लोक सेवाओं की प्रदायगी एवं स्वीकृत प्रकरणों की संख्या के आधार पर तैयार की गई रैंकिंग में चतुर्थ रैंक प्राप्त करने एवं योजनाओं की क्रियान्विति में उल्लेखनीय एवं सराहनीय योगदान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।
-0-



शांति समिति की बैठक 25 को

 बाड़मेर, 22 अक्टूबर। शांति समिति की बैठक कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु की अध्यक्षता में 25 अक्टूबर को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कॉफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान, बिशाला शिविर में 53 पट्टों का वितरण

 बाड़मेर, 22 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की बिशाला ग्राम पंचायत में आयोजित हुए शिविर में 53 पट्टे जारी कर लाभार्थियों को वितरण किए गए।

शिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि बिशाला शिविर में 11 व्यक्तिगत शौचालयों की स्वीकृतियां तथा 8 पेंशन स्वीकृतियां जारी कर हाथों हाथ पीपीओ वितरण किए गए। उन्होनें बताया कि शिविर में 53 सहमति बंटवारें, 14 नाम शुद्धिकरण प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं आबादी विस्तार के 4 प्रस्ताव, 52 म्युटेशन तथा 38 जमाबंदीयां की नकले जारी की गई।
विश्नोई ने बताया कि शिविर में विधवा एकल महिला को 2 साल से विच्छेदित विद्युत कनेक्शन प्रकरण मौके पर निस्तार कर हाथों-हाथ नया मीटर दिलवार कनेक्शन जुड़वाया गया। साथ ही 3 विधवा महिलाओं को पालनहार योजना में स्वीकृत कर मौके पर लाभान्वित किया गया। उन्होनें बताया कि शिविर में 3 किसानों को स्प्रे मशीनों का वितरण किया गया।
-0-

डी ए पी का बेहतर विकल्प बना एस एस पी उर्वरक

 सहकारी समितियों पर पर्याप्त स्टॉक भी उपलब्ध होगा

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को बैठक लेकर जिले में रबी फसलों की बुवाई के दौरान पर्याप्त मात्रा में सिंगल सुपर फास्फेट, एस.एस.पी. एवं यूरिया सहित उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होने एसएसपी की उपयोगिता का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों से जिले में उर्वरकों की मॉग एवं आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होने बाड़मेर सेन्ट्रल कोपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को प्रत्येक क्रय विक्रय सहकारी समिति में 100 टन एवं प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर 25-25 टन सिंगल सुपर फास्फेट, एस.एस.पी. का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने इफकों से एन.पी.के. की अधिकाधिक मात्रा मंगवाने हेतु क्रय आदेश जारी करने को कहा। उन्होने इस वर्ष डी.ए.पी. की उपलब्धता मांग की तुलना में काफी कम रहने की संभावना को देखते हुए सिंगल सुपर फास्फेट एवं यूरिया का प्रयोग करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने को कहा।  
बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक विरेन्द्र सिंह सोलंकी ने उर्वरकों के आवंटन एवं खपत की विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि सिंगल सुपर फास्फेट एवं यूरिया के प्रयोग के लिए कृषकों को प्रोत्साहित करने हेतु अभियान चला रहे है जिसके तहत कृषकों को सिंगल सुपर फास्फेट का किफायटी तथा अधिक उपयोगी होने के बारे में जानकारी दी जा रही है।
बैठक में बाडमेर सेन्ट्रल को-आपरेटिव बैंक के प्रबन्ध निदेशक रामसुख चौधरी समेत संबंधित अधिकारी एवं सहकारी समितियों के व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
-0-

35 खातेदारों के भूमि समर्पण से राह हुई आसान

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। सिवाना की थापन ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान सर्व समाज के 35 काश्तकारों द्वारा अपनी खातेदारी जमीन का समर्पण करते हुए 1.5 किलोमीटर रास्ते को सार्वजनिक उपयोग हेतु राजस्व रेकर्ड में दर्ज करवा कर मानवता की मिशाल पेश की गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिवाना कुसुमलता चौहान ने बताया कि केसाराम मेघवाल, जगाराम नाई, भंवर कंवर, गणेशाराम भील वगैराह द्वारा शिविर में उपस्थित होकर बताया कि भीमगोड़ा - इन्द्राणा सम्पर्क सड़क से थापन गांव की ओर जा रहे रबड-खाबड रास्ते की वजह से कई बार सड़क हादसे हुए है, इस रास्ते को पक्का बनवा कर लाभ दिलाया जाए। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा तुरन्त राजस्व टीम गठित कर संबंधित काश्तकारों को शिविर में बुलाकर समझाईश की गई। जिस पर 35 काश्तकारों द्वारा रास्ते हुए भूमि का समर्पण किया गया। काश्तकारों के रास्ते हेतु भुमि समर्पण पर राजस्व अधिकारियों ने ग्रामीणों की सराहना कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

बत्तीस वर्ष बाद अन्तरों को मिला खातेदारी अधिकार

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बायतु पंचायत समिति की नीम्बा की ढाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में अन्तरों देवी को पति केे देहान्त के बत्तीस वर्ष बाद खातेदारी अधिकारी मिला।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी जगदीशसिंह आंशिया ने बताया कि अन्तरों देवी के पति स्वर्गीय भीयाराम का देहान्त 1989 में हो गया था, लेकिन उसकी फोतगी पर केवल एक पुत्र गोरधनराम का नाम ही खातेदारी में दर्ज हुआ जबकि अन्तरों देवी एवं उसके अन्य पुत्र ओमाराम का नाम खातेदारी अघिकारों से वंचित रह गया। उन्होने बताया कि शिविर में अन्तरों देवी एवं उसके पुत्र ओमाराम द्वारा खातेदारी अधिकार हेतु प्रस्तुत आवेदन पर तहसीलदार गिड़ा से नामान्तरकरण अपील दायर करवाकर अन्तरों देवी एवं उसके पुत्र ओमाराम का नाम राजस्व रेकर्ड में दर्ज करने के आदेश जारी किए तथा केम्प मे ही नामान्तरकरण स्वीकृत करवाया एवं उन्हें खातेदारी अधिकार प्रदान किए गए। 32 वर्ष बाद खातेदारी अधिकार मिलने पर अन्तरों देवी के खुशी के आंसू झलक पड़े़।
-0-

शिविर बना मिशाल, सात सौ बीमा जमीन का भी सहमति से बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। पंचायत समिति शिव की बलाई ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर राजस्व ग्राम जोधसिंह का गांव के स्वर्गीय देरावरसिंह के परिवार के लिए सौगात लेकर आया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा ने बताया कि ग्राम पंचायत बलाई में आयोजित कैम्प के दौरान स्वर्गीय देरावरसिंह के परिवारजन पटवारी से मिले तो उन्हें बताया गया कि आप आपसी सहमति से बंटवाड़ा करवा सकते है। इस पर स्वर्गीय देरावरसिंह के परिजनों ने आपसी सहमति से बंटवाड़े के लिए तहसीलदार शिव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। तहसीलदार के निर्देशानुसार स्वर्गीय देरावरसिंह के परिवार के राजस्व ग्राम बलाई एवं जोध सिंह के गांव के 12 खसरों की 691बीघा 09 बिस्वा भूमि का बंटवाडा दौलतसिंह, पूनमसिंह, फोजराजसिंह, थानसिंह, जीवनसिंह, कैलाशसिंह, प्रकाशसिंह, सुजानसिंह पिसरान स्व. देरावरसिंह के मध्य आमसी सहमति से करवाया जाकर राजस्व रेकर्ड में अमलदरामद करवाया गया। इस पर परिवार के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर कर कहा कि आज हमारा काम हुआ हम खुश है।
-0-

दो भाईयों की संयुक्त खातेदारी जमीन का 22 सदस्यों में सहमति बंटवाड़ा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत धोरीमना पंचायत समिति की उडासर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान अनुसूचित जन जाति के दो भाईयों की संयुक्त खातेदारी जमीन का समझाईश कर 22 खातेदारों के बीच आम सहमति से मौके पर ही बंटवाड़ा किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी धोरीमना लाखाराम ने बताया कि गुरूवार को उडासर में आयोजित शिविर के दौरान उड़ासर पटवार मण्डल के राजस्व गांव कलापुरा में अनुसूचित जन जाति के दो भाईयों की संयुक्त खातेदारी जमीन का सभी खातेदारों ने आम सहमति से बंटवाडे़ हेतु आवेदन पत्र शिविर प्रभारी को प्रस्तुत किया। इस पर शिविर प्रभारी द्वारा तत्परता से 22 खातेदारों के बीच आम सहमति से बंटवारा स्वीकृत किया गया तथा मौके पर ही हाथो हाथ जमाबंदी नकल जारी की गई। बंटवाड़े की नकल पाकर अनुसूचित जन जाति के सभी 22 सदस्य खुशी से झूम उठे तथा राज्य सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज हमारा काम हुआ हम सभी खुश है।
-0-

विधवा शेम्भू के लिए अभियान बना वरदान, मिला तिहरा लाभ

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत बाड़मेर ग्रामीण में गुरूवार को ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक अपील के द्वारा ग्रामवासियों को आमंत्रित किया गया जिसकी जानकारी मिलने पर शेम्भू कंवर पत्नी स्व. चैनसिंह रावणा राजपूत शिविर में उपस्थित हुई।
शिविर प्रभारी ने बताया कि शेम्भू कंवर के पति की आकस्मित मृत्यु हो जाने तथा परिवार में अन्य कोई कमाने वाला नहीं होने के चलते दो अल्पव्यस्क बच्चों सहित परिवार के भरण-पोषण की समस्त जिम्मेदारी शेम्भू कंवर पर आ गई। शेम्भू कंवर द्वारा शिविर में उपस्थि ग्राम विकास अधिकारी एवं शिविर प्रभारी विकास अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण को अपनी स्थिति के बारे में बताया तब शिविर में शेम्भू कंवर से हाथों हाथ विधवा पेंशन का आवेदन करवाया गया। तहसीलदार बाडमेर के सत्यापन के बाद विकास अधिकारी द्वारा तुरन्त स्वीकृति जारी की गई। पेंशन स्वीकृति के उपरान्त समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर उक्त परिवार को पालनहार योजना से भी हाथों हाथ जोड़ा गया। साथ ही शेम्भू कंवर के आवेदन पर ग्राम पंचायत द्वारा महानरेगा योजना में मजदूरी की सुविधा हेतु जॉब कार्ड बनाकर लाभान्वित किया गया। तीन माह पूर्व अचानक पति की मृत्यु होने से मानसिक रूप से टूट चुकी शेम्भू कंवर के लिए राज्य सरकार का यह अभियान वरदान साबित हुआ। शिविर में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग पूर्ण रवैये से एक साथ तीन-तीन योजनाओं का लाभ मिलने पर शेम्भू कंवर ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
-0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान में बाड़मेर बना नजीर

 सहमति बंटवाड़े, राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण एवं नामान्तरकरण में प्रदेश में अव्वल

बाड़मेर, 22 अक्टूबर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान में अब तक की प्रगति अनुसार राजस्व संबंधी प्रकरणों के निस्तारण में बाड़मेर जिले की बेहतर प्रगति रही है। जिले में आपसी सहमति से भूमि विभाजन, राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण एवं नामान्तरकरण के प्रदेश में सर्वाधिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के भुगतान मे भी बाड़मेर जिला अव्वल रहा हैै।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 21 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न पंचायत समितियों में कुल 148 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होने बताया कि इन शिविरों में राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यो का तत्परता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में अब तक राजस्व अभिलेख शुद्धिकरण के 14741 प्रकरण, आपसी सहमति से भूमि बंटवाड़े के 1556 प्रकरण, नामान्तकरण के 13043 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है जो कि प्रदेशभर में सर्वाधिक है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में सर्वाधिक 198 लाभार्थियों को द्वितीय एवं तृतीय किश्त के भुगतान किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि शिविरों में 14623 राजस्व रेकर्ड की प्रतिलिपियों का वितरण, पानी की गुणवता जांच में 504, 771 क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में प्रदेशभर में द्वितीय तथा 12087 जाति, मूल, हैसियत सहित अन्य प्रमाण पत्र, 94 मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेेंशन योजना की स्वीकृतियां जारी करने में प्रदेशभर में तृतीय स्थान अर्जित किया गया है। इसी के साथ नागौर जिले के पश्चात् बाड़मेर जिले में सर्वाधिक 57947 पंजीकृत आगन्तुकों द्वारा शिविरों में भाग लिया गया है।
उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त बाड़मेर जिले में रास्ते के 447 प्रकरण, सीमाज्ञान/ पत्थरगढी के 444 प्रकरण, 2856 नवीन जॉब कार्ड जारी, 5269 आवासीय पट्टों का वितरण, 209 हैण्ड पम्प मरम्मत, 1763 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 152 विद्युत व्यवधान संबंधी प्रकरणों का निस्तारण, 330 पालनहार स्वीकृतियां, 4814 आधार सीडिंग, 177 नवीन जन आघार नामांकन, 1407 विभिन्न छात्रवृतियों सहित विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।
शनिवार के शिविर
उन्होनें बताया कि शनिवार 23 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर में महाबार, बालोतरा में आकडली बक्सीराम, कल्याणपुर में डोली कला, बायतु में चौखला, गडरारोड में दूधोड़ा, आडेल में भाम्भू नगर, सेड़वा में सिंहार, समदडी में कोटडी तथा धनाऊ में मीठे को तला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सोमवार के शिविर  
उन्होनें बताया कि सोमवार 25 अक्टूबर को पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में बान्दरा, बालोतरा में जसोल, कल्याणपुर में अराबा चौहान, गिड़ा में परेऊ, धोरीमना में कौशले की ढाणी, गुडामालानी में जीवाणियों की ढाणी, रामसर में हाथमा, सेड़वा में सारला, शिव में कायम की बस्ती, सिणधरी में लूखों की ढाणी, सिवाना में इन्द्राणा तथा चौहटन में भोजारिया ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग
जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद बाडमेर में सोमवार 25 अक्टूबर को वार्ड संख्या 50 व 51 के लिए भंवरलाल दर्जी की प्याऊ रायकॉलोनी में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-















लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...