बुधवार, 17 अगस्त 2022

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार 18 अगस्त को

बाड़मेर, 17 अगस्त। जिला स्तरीय जन सुनवाई तथा जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में तृतीय गुरूवार 18 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारीगण जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स पर तथा उपखण्ड मुख्यालय के समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने अपने क्षेत्र में पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से तथा बाड़मेर उपखण्ड क्षेत्र के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाड़मेर के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। उन्होने विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर स्वयं बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

रामदेवरा पैदल जातरूओं का अलग कॉरिडोर बनेगा

हाईवे मोबाइल दल करेंगे सतत निगरानी

बाड़मेर, 17 अगस्त। रामदेवरा मेले में भाग लेने के लिए आ रहे पैदलयात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक ली।
    इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि पाली में रोहट के पास हुए सड़क हादसे में श्रद्धालुओं के निधन के बाद राज्य सरकार जातरुओं की सुरक्षा को लेकर अत्यंत संवेदनाशील हैं तथा पैदलयात्रियों की सुरक्षा हेतु प्रशासन सभी आवश्यक कदम उठा रहा है ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं की रोकथाम हो सके।
  जिला कलेक्टर ने रामदेवरा मेले में आ रहे पैदल यात्रियों के लिए जहां संभव हो वहां कॉरिडोर बनाकर उनकी पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले से पैदलयात्री गुजर रहे हैं वहां उपखंड अधिकारियो को पुलिस अधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर सभी तरह की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद रहे। अधिक आवाजाही वाले क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले तथा ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाए। इसके लिए आवश्यकतानुसार मोबाइल यूनिट व नाकों की स्थापना की जाए।    
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने पैदलयात्रियों को अधिक से अधिक रेडियम टेप व रिबन का वितरण, जिन्हें बैग पर चिपकाकर या हाथ में पहनकर रात में चलते समय हादसों से बचा जा सके, को मुहिम चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो ओवरस्पीडिंग पर काबू पाने के लिए सड़कों पर अस्थाई स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं तथा स्पीड-लिमिट के साइनबोर्ड भी लगाए जाएं। यात्रा के दौरान किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एम्बुलेंस की पुख्ता व्यवस्था हो। थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सहायता कैम्प्स के माध्यम से प्रशासन द्वारा सुरक्षित पैदल यात्रा हेतु श्रद्धालुओं के लिए लाउड स्पीकर पर आवश्यक सावधानियों का प्रचार किया जाए।
  जिला कलेक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पैदलयात्रियों के शिविर सड़क के किनारे से पर्याप्त दूरी पर बनाए जाएं। अधिकारियों को पैदलयात्रा के मार्गों पर ओवरलोड वाहनों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यह त्यौहारों और मेलों का समय है। रामदेवरा मेले में प्रदेशभर तथा पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। पिछले दो साल कोविड महामारी की वजह से मेले का आयोजन स्थगित रहने के कारण इस वर्ष श्रद्धालु सामान्य से अधिक संख्या में आ रहे हैं। इसलिए रामदेवरा मेले के जातरूओं का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करवाया जाए।
    बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, सार्वजनिक निर्माण अधीक्षण अभियंता सुरेष षर्मा मौजूद रहे।
-0-

जिला कलक्टर ने की आवश्यक सेवाओं की समीक्षा

लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम को मोबाइल टीम रहे मिशन मोड पर

जारी रहे व्यापक जागरूकता अभियान
बाड़मेर, 17 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा समेत आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने पशुओं में फैली लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज पर नियंत्रण के लिए हर हाल में बीमार पशुओं को अलग रखें। उन्होने कहा कि लम्पी स्किन बीमारी के बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता अभियान जारी रखकर पशुपालकों को जागरूक किया जाए। साथ ही संक्रमित पशुओं को चार दिवासी युक्त स्थान या चारागाहों में रखने को कहा। जिला कलक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को बीमारी की रोकथाम एवं उपचार के लिए आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में औषधियां क्रय करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बजट रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त मोबाइल टीम भेजी जाए। उन्होने कहा कि मृत पशुओं के निस्तारण में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाए।
चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने वर्षा के मद्देनजर मलेरिया एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का लाभ हर हाल में सभी को मिले। उन्होने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा की तथा अधिकाधिक लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के प्रकरण 30 दिवस के भीतर प्रेषित करने को कहा। उन्होने जिले में विशेष शिविर आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन की गति बढाने तथा स्कूलों में अधिकाधिक टीकाकरण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दुर्घटना एवं डूबने से मृत्यु के सहायता प्रकरण तथा आपदा राहत के प्रकरण तत्काल प्रेषित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर बाड़मेर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों, निचली बस्तीयों में पानी निकासी तथा जल भराव की स्थिति पर सतत निगरानी रखने को कहा। उन्होने कहा कि तेज बारिश से कई  जगह सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है, ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने तथा जल भराव वाले क्षेत्रों पर संकेतक लगाने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर गजराज समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वर्चुअली रूप से जुड़े रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...