गुरुवार, 26 मई 2022

राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आयोजित

सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश

बाड़मेर, 26 मई। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार 31 मई को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले वर्चुअली राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर गुरूवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी विश्नोई ने विभागीय अधिकारियों को राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यक्रम के दौरान टीवी/एलईडी स्क्रीन, सेल्फी पाईन्ट, पेयजल, माईक, फस्ट एड सुविधा समेत विभिन्न व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों, प्रशासनिक अघिकारियों, बैंकर्स, सिविल सोसायटी संगठानों के प्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आमन्त्रित करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 31 मई को प्रातः 9.45 बजे से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से शिमला हिमाचल प्रदेश से राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान संवाद किया जाएगा। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार, माननीय केबिनेट मंत्री राज्य सरकार, जिला प्रमुख, विधायकगण, प्रधानगण, सभापति, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, स्वतन्त्रता सेनानी, प्रशासनिक अधिकारी, बैंकर्स, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, सिविल सोसायटी संगठन के प्रतिनिधि एवं समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा।
उन्होने बताया कि जिला स्तर पर उक्त संवाद कार्यक्रम का आयोजन वीसी के माध्यम से जिला मुख्यालय पर स्थानीय भगवान महावीर टाउनहॉल में किया जाएगा। उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं एवं उन्हें सौपे गये दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. विश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी संजय चौधरी, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित, एडी एग्रीकल्चर पदमसिंह भाटी, एसीपी मोहनकुमार सिंह चौघरी, नगर परिषद के सहायक अभियन्ता पुरखाराम समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-




दिशा की बैठक 31 को

केंद्रीय मंत्री चौधरी करेंगे केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, 26 मई। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 31 मई को दोपहर 3 बजे दिशा की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में 31 मई को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है ।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...