शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018

24 अप्रेल को होगा ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन


                बाड़मेर, 20 अप्रैल। बाड़मेर जिले में 24 अप्रैल को ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायतीराज दिवस पर समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिले में 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं में महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों टीकाकरण और स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक विकास आदि पर चर्चा की जाएगी तथा सभी विभाग अपनी योजनाओं का पठन करेंगे। उन्हांेने बताया कि पंचायती राज दिवस पर ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति एवं स्वच्छता ग्राहियों द्वारा स्वच्छता रैली के पश्चात् ग्राम एवं वार्डवार दल बनाया जाकर घर-घर सम्पर्क कर स्वच्छता के दायित्व के बारे में खुले में शौच से मुक्त की स्थिति बनाए रखने के लिए समझाइश की जाएगी। साथ ही श्रमदान के जरिए सम्पूर्ण सफाई के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि विद्यालयों में ड्राईंग और चित्रकला के साथ-साथ बाल पंचायतों में निबन्ध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त विकास अधिकारियों को 24 अप्रैल को समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री के संबोधन के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने तथा अन्य विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ग्राम सभाओं में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर के 29 गांवांे मंे हुआ एलपीजी पंचायत का आयोजन


                बाड़मेर, 20 अप्रैल। ग्राम स्वराज अभियान के देशव्यापी अभियान के तहत शुक्रवार को बाड़मेर जिले के 29 गांवों में उज्ज्वला दिवस पर एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया।
                आटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित एलपीजी पंचायत के दौरान इंडियन ऑइल के मुख्य महाप्रबंधक सुनील गर्ग ने एलपीजी के इस्तेमाल करने से होने वाले स्वास्थ्य, आर्थिक, सुरक्षा संबंधी तथा पर्यावरण फायदों के बारे मंे जानकारी दी। फील्ड आफिसर पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि एलपीजी पंचायत के माध्यम से जिले के सभी परिवारों एलपीजी उपयोग के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इस कार्यक्रम से लोगों में विशेषकर महिलाओं में एलपीजी के उपयोग तथा सुरक्षा की अच्छी समझ बनने के साथ विस्तारिक उज्ज्वला योजना मे शामिल श्रेणियों के संबंध मे जानकारी मिली। एलपीजी पंचायत का आयोजन इंडियन ऑइल कार्पोरेशन की ओर से थार गैस सर्विस बाड़मेर के देखरेख में किया गया। ग्राम स्वराज अभियान के नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल ने संपादित किए जा रहे कार्याें की जानकारी ली। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरुका, इंडियन ऑइल के फील्ड ऑफिसर पीयूष कुमार सिंह, थार गैस के संचालक छगन सिंह राठौड़, सरपंच रणजीत कुमार उपस्थित रहे। आटी मंे आयोजित एलपीजी पंचायत के दौरान 27 लाभार्थियांे को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन जारी किए गए। सबको सुरक्षा कार्ड वितरित किए गए।



ग्राम स्वराज अभियान मंे शत-प्रतिशत लोगांे को लाभांवित करवाएं : अग्रवाल


विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित हुई एलपीजी पंचायत मंे हुए शामिल अग्रवाल

                बाड़मेर, 20 अप्रैल। ग्राम स्वराज अभियान के दौरान चयनित गांवांे के ग्रामीणांे को आवश्यक रूप से केन्द्र सरकार की योजनाआंे से शत-प्रतिशत लाभांवित करवाया जाए। इसके लिए आपसी समन्वय से वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। ग्राम स्वराज अभियान के नोडल अधिकारी एवं आवास एवं शहरी मंत्रालय स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक नवीन कुमार अग्रवाल ने बाड़मेर जिले मंे विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर आयोजित हुए एलपीजी पंचायत दिवस के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर नोडल अधिकारी नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे मंे आमजन को सरकारी योजनाआंे की जानकारी देने के साथ लाभांवित करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने ग्राम स्वराज अभियान के तहत संपादित किए जाने वाले कार्याें एवं सात योजनाआंे के बारे मंे जानकारी देते हुए आमजन को इनसे लाभांवित होने का आहवान किया। अवर सचिव राधेश्याम महावर ने भी केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे की जानकारी दी। निदेशक अग्रवाल ने शुक्रवार को कुड़ला, आटी, महाबार पीथल, बूथ राठौड़ान, अली की ढाणी मंे आयोजित पंचायत दिवस के दौरान ग्रामीणांे से बातचीत कर योजनाआंे की क्रियान्वति के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान आयोजित उज्जवला दिवस के उपलक्ष्य मंे ग्रामीणांे को गैस कनेक्शन दिए गए। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, विकास अधिकारी रामलाल जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

औद्योगिक समिति की बैठक 26 को


                बाडमेर, 20 अप्रैल। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 26 अप्रेल को सायं 5 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

स्थानीय जरूरत के मुताबिक कौशल विकास प्रशिक्षण को प्राथमिकता दें : गुहा


प्रभारी सचिव एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन ने चौहटन मंे निर्माणाधीन आईटीआई भवन, हस्तशिल्प विकास केन्द्र का अवलोकन किया

                बाड़मेर, 20 अप्रैल। स्थानीय जरूरत के मुताबिक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमांे को प्राथमिकता दी जाए। रोजगारपरक कार्यक्रमांे का विशेष तौर पर चयन किया जाए। निर्माणाधीन कार्याें को पूर्ण करवाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिले की प्रभारी सचिव एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने शुक्रवार को चौहटन के प्रवास के दौरान कही। श्रीमती गुहा ने इस दौरान आईटीआई भवन, मदरसा, सीनियर सैकंडरी विद्यालय एवं हस्तशिल्प विकास केन्द्र का अवलोकन किया।
                प्रभारी सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने कहा कि चौहटन मंे निर्माणाधीन आईटीआई के भवन को प्राथमिकता से पूरा करवाएं। उन्हांेने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने चौहटन मंे निर्माणाधीन आईटीआई के वर्कशॉप, स्टाफ क्वार्टर ,वार्डन रेजिडेंस, क्लासरूम के निर्माण कार्यों को देखते हुए प्रगति रिपोर्ट को बारीकी से जांचा। इस दौरान राजस्थान उदू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने चौहटन क्षेत्र मंे अल्पसंख्यक कल्याण, शिक्षा एवं अन्य विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी। प्रभारी सचिव गुहा ने कोनरा ग्राम पंचायत मंे प्रस्तावित अल्पसंख्यक छात्रावास की जमीन का अवलोकन किया। उन्हांेने अल्पसंख्यक छात्रावास के कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत प्रभारी सचिव गुहा एवं राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने कोनरा ग्राम पंचायत मंे मदरसे का निरीक्षण किया। उन्हांेने यहां अध्ययनरत बालिकाआंे से शैक्षणिक एवं अन्य व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने बालिकाआंे को उच्च शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रांे मंे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्हांेने बालिकाआंे से सवाल भी पूछे। बालिकाआंे के मदरसे मंे कक्षा 10 तक की शिक्षण सुविधा प्रारंभ करने के अनुरोध पर प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी सचिव गुहा ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कोनरा का निरीक्षण किया। उन्हांेने मिड डे मील एवं शैक्षणिक व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। साथ ही विद्यालय परिसर मंे शौचालय की उपलब्धता के बारे मंे पूछा। प्रभारी सचिव गुहा ने बीजराड़ मंे हस्तशिल्प विकास केन्द्र मंे हस्तशिल्प उत्पादांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्हांेने हस्तशिल्प को बढ़ावा दिलाने के साथ यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। चौहटन प्रवास के दौरान उन्हांेने वीरातरा माता मंदिर मंे दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र यादव, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, कोनरा सरपंच साकर खान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर श्रीमती गुहा ने जिलानी नगर मंे अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास के लिए प्रस्तावित भूमि एवं ग्रामीण पुलिस थाने के पास अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए आवंटित भूमि का अवलोकन किया। इस दौरान राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली ने प्रस्तावित कार्य योजना की जानकारी दी।














जालंधर स्थानातंरण पर उप महानिरीक्षक गौतम को दी विदाई


सीमा सुरक्षा बल के सैकड़ांे जवानांे एवं अधिकारियांे ने गौतम को दी विधिवत विदाई

                बाडमेर, 20 अप्रैल। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम को जालंधर स्थानातंरण होने पर सैकड़ांे जवानांे एवं अधिकारियांे ने विधिवत विदाई दी। इस दौरान परंपरागत तरीके से खुली जिप्सी को रस्से से खींचकर गौतम को जालंधर मंे पदभार संभालने के लिए रवाना किया गया।
                बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित विदाई समारोह के दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने बाड़मेर कार्यकाल को यादगार बताते हुए सबका आभार जताया। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर सेक्टर ने विभिन्न क्षेत्रांे मंे कीर्तिमान स्थापित किए है। इस परंपरा को बरकरार रखने के साथ जवान देश हित के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवानांे पर सरहद की हिफाजत का जिम्मा है। इसको बखूबी निभाते आए है और आगे भी निभाते रहेंगे। इस दौरान कमाडेंट शाम कपूर, एच.एस.तोमर, एस.एस.सेहरावत, प्रदीप शर्मा, सुधीर हुडा समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारियांे एवं जवानांे ने उप महानिरीक्षक गौतम का माल्यार्पण कर विदाई करने के साथ उनके कार्यकाल से जुड़ी यादांे को साझा किया। इसके उपरांत खुली जिप्सी मंे सवार उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम को विधिवत विदाई दी गई। उल्लेखनीय है कि उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम करीब साढे़ तीन साल तक सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय मंे कार्यरत रहे।





उज्ज्वला योजना से महिलाआंे को धूएं से मिली मुक्ति : चौधरी


आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश

                बाडमेर, 20 अप्रैल। महिलाआंे को धूएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे है। आमजन जागरूक होकर इसका अधिकाधिक लाभ उठाएं। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने शुक्रवार को पारलू एवं कीटनोद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित उज्ज्वला दिवस समारोह के दौरान यह बात कही।
                इस अवसर पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर चिन्हित है। धूएं के कारण होने वाली बीमारियांे एवं अन्य दिक्कतांे को देखते हुए उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई। इसमंे अब सात अन्य श्रेणियांे के दायरे मंे आने वाले परिवारांे को उज्ज्वला योजना से लाभांवित किया जा रहा है। ग्राम स्वराज अभियान के तहत यह कार्यक्रम 5 मई तक जारी रहेगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने पारलू मंे 9 एवं कीटनोद मंे 5 महिलाआंे को गैस कनेक्शन वितरण कर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रर्वतन अधिकारी कंवराराम चौधरी एवं तेल-गैस कंपनियांे के प्रतिनिधियांे ने उज्ज्वला योजना के बारे मंे जानकारी दी। इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायतांे के सरपंचगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।










लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...