सोमवार, 27 मार्च 2023

खेलकुद प्रतियोगिता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

      बाडमेर, 27 मार्च। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के परिसर में खेलकुद प्रतियोगिता सप्ताह का शुभारम्भ सोमवार से किया। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, बेडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, शतरंज, टेबल टेनिस, दौड़ इत्यादि खेलो का आयोजन किया जाएगा।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि विद्यार्थी खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है। प्रथम दिन क्रिकेट, केरम एवं शतरंज की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि सोमवार को आयोजित क्रिकेट मैच में 04 टीमों ने भाग लिया जिसमें प्रथम मैच प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के मध्य हुआ जिसमें द्वितीय वर्ष की टीम विजयी रही। द्वितीय मैच तृतीय वर्ष एवं चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों की टीम के मध्य हुआ जिसमें तृतीय वर्ष की टीम विजयी रही। बिश्नोई ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में मानसिक, शारीरिक एवं आध्यात्मिक गुणों का विकास के साथ ईमानदारी व अनुशासन की भावना जागृत होती है।
एम.बी.एम. विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलपति डॉ. (प्रो.) अजय कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित अनंत 2023 खेलकुद प्रतियोगिताओं में भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा। तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ खेलकुद प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास होता है।
इस अवसर पर स्पोर्टस् कॉर्डिनेटर हिमांशु दवे ने बताया कि तीन दिन तक लगातार खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। जिसमें मंगलवार को वॉलीबॉल, बेडमिंटन, कबड्डी इत्यादि खेलों का आयोजन किया जायेगा।
-0-

फ्लैगशिप योजनाओं के लाभान्वितों की हो माइक्रो मॉनिटरिंग

लाभार्थियों से सतत संवाद कायम रखे - बंधु

बाड़मेर, 27 मार्च। जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की मॉनिटरिंग संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं करें जिससे कि प्रभावी रिजल्ट आये साथ ही योजनाओं से लाभान्वितों से भी संवाद कायम कर उन्हे अन्य लोगों को प्रेरित करने को कहे।
     कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित सप्ताहिक बैठक में जिला कलेक्टर ने बजट घोषणाओं और फ्लैगशीप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में माननीय मुख्यमंत्री की विजिट की संभावना के मध्येंजर जिलाधिकारी स्वयं बजट घोषणाओ और फ्लैगशिप योजनाओ की मॉनिटरिंग करें। विशेषकर फ्लैगशिप योजनाओ के लाभान्वितो की प्रोफाइल बनाई जाए एवं उनसे सतत संवाद कर योजना के लाभ की जानकारी लेकर इसे सूचीबद्ध करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का सर्वाधिक फोकस फ्लैगशिप योजनाओं पर है इसलिए इसके लाभान्वित सेफीड बैक लिया जाए।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री बजट घोषणाओ से संबंधित भूमि आवंटन सहित अन्य कार्यों से जुड़े प्रकरण लंबित नहीं रहे। साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए जिससे कि आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
  जिला कलेक्टर ने विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागीय योजनाओं में जिले की रैंकिंग बेहतर रहे।
जिला कलक्टर बंधु ने सीएम ट्विटर हैंडल, संपर्क पोर्टल, सीएमओ के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए गुणात्मक निस्तारण के निर्देश दिए।
  बैठक में जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...