गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

केन्द्रीय सहकारी बैंकों के अवधिपार ऋण 30 जून तक जमा होंगे


                बाड़मेर, 15 फरवरी। राज्य सहकारी बैंक एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक की ओर से दिए गए ऋण जिनकी एन.पी.ए. या ओवरड्यू हो गए हैं, उसको चुकाने की अवधि बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। इससे ऐसे ऋणियों एवं किसानों को फायदा होगा, जो किन्ही कारण से अपने ऋण का समय पर नहीं चुका पाए है।
                सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने बताया कि इसके तहत ऋण के अवधिपार होने की दिनांक से राशि चुकाने की दिनांक तक ऋण स्वीकृति पत्र में अंकित ब्याज दर या 10 प्रतिशत ब्याज दर, जो भी कम हो, साधारण ब्याज वसूल किया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक बाकीदारों को शामिल करने तथा योजना के प्रावधानों को अधिक व्यावहारिक एवं परिणामोन्मुखी बनाने के लिए पूर्ववर्ती योजना के नियमों में ढ़ील दी गई है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि इस योजना मंे वे सभी कृषि एवं अकृषि ऋण सम्मिलित किए गए हैं, जो कि 1 अप्रेल, 2013 या इससे पहले ही अवधिपार हो चुके हैं। ऋणी को योजना का लाभ लेने के लिए देय राशि एक मुश्त समझौता तिथि को खाते में बकाया की न्यूनतम 25 प्रतिशत राशि समझौता आवेदन पत्र के साथ जमा करानी होगी। समझौता अंतर्गत देय शेष बकाया राशि एकमुश्त या अधिकतम तीन बराबर किश्तों में 30 जून से पूर्व जमा कराना आवश्यक होगा।

सबल अभियान के संबंध मंे राजनीतिक दलांे एवं स्वयंसेवी संस्थाआंे की बैठक शुक्रवार को


                बाड़मेर, 15 फरवरी। मतदाता सूचियांे के निरंतर अद्यतन की अवधि मंे युवाआंे एवं विशेष योग्यजनांे के पंजीकरण के लिए चलाए जाने वाले सबल अभियान के लिए शुक्रवार को दोपहर 3 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष मंे राजनीतिक दलांे एवं स्वयंसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे की बैठक रखी गई है।
                उप निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूचियों के निरंतर अपडेशन में युवा और खासकर विशेष योग्यजनों का पंजीकरण करने के लिए सबल अभियान चलाया जाना है। इसको लेकर आयोजित होने वाली बैठक के दौरान राजनीतिक दलांे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे को सबल अभियान की जानकारी देने के साथ उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।

स्वामी रामदेव शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 15 फरवरी। स्वामी रामदेव एक दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे तारातरा ग्राम पंचायत मंे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक स्वामी रामदेव शुक्रवार प्रातः 11 बजे चार्टर फ्लाइंट से उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन पहुंचेंगे। इसके उपरांत सड़क मार्ग से रवाना होकर 2 बजे तारातरा मठ पहुंचेंगे। जहां स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे वापिस रवाना होकर उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन पहुंचेंगे। जहां से दोपहर 3.15 बजे उनका पंडित दीनदयाल उपाध्याय एयरपोर्ट, उत्तरप्रदेश के लिए रवानगी का कार्यक्रम का निर्धारित है।

बंधक श्रमिकांे को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण दिलवाएं : नकाते


                बाड़मेर, 15 फरवरी। जिला बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान बंधक श्रमिकों की वर्तमान स्थिति, उनके पुनर्वास सहित खाद्य सुरक्षा मनरेगा योजना में जोड़ने सहित सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया गया।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि 18 वर्ष से 45 वर्ष के बंधक श्रमिकों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में प्रशिक्षित करवा कर स्वरोजगार दिलाने का प्रयास करवाएं। समिति सदस्य शंकरलाल दहिया ने बंधक श्रमिकों के आवास का मुद्दा उठाया, जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि इस सबंध में ग्राम पंचायतों से आबादी भूमि के संबंध में प्रस्ताव मंगवाकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने सदस्यों से कहा कि कहीं पर भी बंधक श्रमिकों की सूचना मिले तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। बैठक में सहायक श्रम आयुक्त शैलेन्द्र चारण, श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़, मगाराम चौधरी, कनिष्ट सहायक राजूसिंह चौहान, समिति सदस्य शंकरलाल दहिया, करनाराम मांजू, गेनाराम विरट, मांगीलाल उपस्थित रहे।



गडरारोड़ मंे हस्तकला सहयोग शिविर 22 को


                बाड़मेर, 15 फरवरी। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से बाड़मेर जिले के गडरारोड़ कस्बे मंे 22 फरवरी को हस्तकला सहयोग शिविर का आयोजन होगा। इस दौरान हस्तशिल्पियांे को वित्तीय लिहाज से सक्षम बनाने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि हस्तकला सहयोग शिविर में प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, तकनीकी कौशल उन्नयन, यार्न पासबुक के लिए आवेदन पत्र जमा करने एवं पासबुक वितरण, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के तहत बुनकरों के लिए तैयार किए गए प्रशिक्षण, सुधारित औजार किट का वितरण, ई-धागा एप का प्रदर्शन, धागा प्राप्ति के लिए आदेश की व्यवस्था, बुनकरों के पहचान पत्रों के लिए आवेदन जमा करने एवं वितरण, जीएसटी कल्याणकारी योजना और जीआई एवं हस्तशिल्प हेल्प लाइन नंबर आदि की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर केंद्र सरकार की योजनाओं एवं स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादांे पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

केरोसीन का उप आवंटन


                बाड़मेर, 15 फरवरी। बाड़मेर जिले मंे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत केरोसीन की वितरण व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए फरवरी माह के लिए केरोसीन का उप आवंटन किया गया है।
                जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद एवं 17 पंचायत समितियांे को 612 किलोलीटर केरोसीन का उप आवंटन किया गया है।

ग्लैण्डर्स की पहचान के लिए 17 से एकत्रित करेंगे सेम्पल


                बाड़मेर, 15 फरवरी। तिलवाड़ा पशु मेले के मददेनजर अश्व वंशीय पशुआंे मंे ग्लैण्डर्स की पहचान के लिए पशुपालन विभाग की ओर से नजदीकी पशु चिकित्सालयों में 17 से 24 फरवरी तक सेम्पल एकत्रण का कार्य किया जाएगा।
                पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा.रीटा पदमनाभन ने बताया कि श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा मंे 13 से 27 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। इस मेले मंे अश्व वंशीय पशुआंे घोड़ा, गधा, खच्चर आने की संभावना है। इसके लिए इनके पास ग्लैण्डर्स रोग नहीं होने का प्रमाण पत्र लाना होगा। जांच रिपोर्ट की वैधता जांच रिपोर्ट की तिथि से 28 दिन तक होगी। उन्हांेने बताया कि इसके लिए पशुपालन विभाग राजस्थान के नजदीकी पशु चिकित्सालयों में 17 से 24 फरवरी तक सेम्पल एकत्रण का कार्य किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि समस्त अश्व वंशीय पशु मालिक तिलवाड़ा मेले में अपने पशुओं को लाने से पूर्व अपने अश्व वंशीय पशुओं के रक्त नमूने निर्धारित अवधि में ही  नजदीकी पशु चिकित्सालय से एकत्रित करवाकर रिपोर्ट प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उक्त जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद ही अश्व वंशीय पशुओं को श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा में प्रवेश दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ‘‘परीक्षा के तनाव को कैसे कम करें’’ विषय पर आज करेंगे संवाद


                बाड़मेर, 15 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकारी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से 16 फरवरी को संवाद करेंगे।
                प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक विद्यार्थियों से वार्तालाप कर परीक्षा में तनाव से मुक्त रहने के गुर बताएंगे। वे दिल्ली के तालकटोरा पैवेलियन से लाइव टेलिकास्ट के जरिए छात्रों से संवाद करेंगे और परीक्षा के दौरान तनाव से दूर रहने के टिप्स देंगे। टेलीकास्ट के दौरान छात्र-छात्राएं परीक्षा से जुड़ी समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल भी पूछ सकेंगे। छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार ने यूजीसी की मदद से एक वेबसाइट शुरू की है। इसके माध्यम से छात्र अकादमिक स्ट्रेस से जुड़े सवाल वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। रजिस्टर्ड सवालों के जवाब भी प्रधानमंत्री टेलिकास्ट के दौरान देंगे। इसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन की ओर से डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया, ऑल इंडिया रेडियो, एफएम चैनल, वेबसाइट ऑफ पीएमओ, एमएचआरडी, दूरदर्शन, माई गांव डॉट इन, यू-ट्यूब पर होगा। इधर, प्रधानमंत्री मोदी के सीधे प्रसारण को लेकर वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक, सर्व शिक्षा अभियान के आयुक्त, रमसा के निदेशक ने निर्देशित किया था है। इसकी अनुपालना के तहत सफल आयोजन को लेकर संस्था प्रधानों को दिशा-निर्देश दिए गए है।

लोकायुक्त कोठारी शुक्रवार 16 फरवरी को बाड़मेर आएंगे


                बाड़मेर, 15 फरवरी। राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी शुक्रवार 16 फरवरी को बाड़मेर जिले की एक दिवसीय यात्रा पर आएंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी शुक्रवार को बाड़मेर सर्किट हाउस में प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ लोकायुक्त सचिवालय में विचाराधीन प्रकरणों के संबंध में विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारी आमजन से शिकायतें भी प्राप्त करेंगे। नकाते ने बताया कि कोई भी व्यक्ति लोक सेवकगण के विरूद्व लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत शुक्रवार को 11 से 12 बजे तक प्रस्तुत कर सकता है। शिकायत के समर्थन मंे दस रूपए के नोन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। इधर, जिला कलक्टर नकाते ने एक आदेश जारी कर लोकायुक्त के बाड़मेर प्रवास के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। समस्त व्यवस्थाआंे की मोनेटरिंग के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को आवर आल इंचार्ज बनाया गया है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...