शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

महामारी अध्यादेश के उल्लंघन पर सख्ती शुक्रवार को 2000 रूपये का जुर्माना वसूला

बाड़मेर, 20 नवम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को जिले में 11 व्यक्तियों से 2000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र सिवाना में ़11 लोगों से 2000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7714 लोगों से कुल 14,46,800 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आगामी आदेशों तक रहेगा जारी

बाडमेर, 20 नवम्बर। शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आगामी आदेशों तक जारी रहेगा।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में मिलावटखोरों की धरपकड एवं आमजन व उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान आगामी आदेशों तक जारी रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत उपखण्ड स्तर पर संयुक्त जांच दल कार्य करेगा। जॉच दलों द्वारा खाद्य पदाथों और सामग्री के नमूने लिये जाएंगे और फूड टैस्टिंग लैब में इन नमूनों की जांच करवाए जाने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध विधिक प्रावधानों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
-0-

जोनल मजिस्टेªट का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न

बाडमेर, 20 नवम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव के लिए नियुक्त जोनल मजिस्टेªट का प्रथम प्रशिक्षण शुक्रवार को राजकीय इंजिनियरिंग महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मास्टर्स टेªनर्स को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए चुनाव की समुचित प्रक्रिया के बारे में गहन एवं विस्तार के साथ प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान चुनाव संबंधी बारीकियों को भली भांति समझते हुए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सावधानियां बरतने तथा मास्क, सैनेटाईजर, की व्यवस्था के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के दौरान दक्ष प्रशिक्षक सहआचार्य मुकेश पचोरी, डाइट उप प्रधानाचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, वरिष्ठ व्याख्याता मांगूसिंह राठौड, व्याख्याता पवन खत्री समेत दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा जोनल मजिस्टेªट्स को निर्वाचन विभाग के निर्धारित टेªनिंग मैन्युअल के अनुसार सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
-0-

बाड़मेर में भी होगा प्लाज्मा थैरेपी से उपचार 119.40 लाख की स्वीकृति

बाडमेर, 20 नवम्बर। प्लाज्मा थैरेपी हेतु आवश्यक उपकरणों के लिये प्रधानाचार्य चिकित्सा महाविद्यालय बाडमेर के पीडी खाते में कुल 119.40 लाख रूपये हस्तान्तरित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके पश्चात् बाडमेर में गम्भीर कोरोना रोगियों का प्लाज्मा थैरेपी के द्वारा उपचार सम्भव हो पाएगा।

राजकीय मेडिकल कॉलेज बाडमेर के प्राचार्य आर.के. आसेरी ने बताया कि संयुक्त शासन सचिव वित्त (व्यय-1) विभाग जयपुर द्वारा जारी स्वीकृति के अनुसार प्रधानाचार्य चिकित्सा महाविद्यालय बाडमेर के पीडी खाते में कुल 119.40 लाख रूपये हस्तान्तरित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त हस्तान्तरित राशि में 89.55 लाख रूपये केन्द्रीय सहायता एवं 29.85 लाख रूपये राज्यनिघि के शामिल है।
-0-

नोडल अधिकारी नियुक्त निजी अस्पतालों में 30 फीसदी बैड कोरोना के लिए आरक्षित

बाड़मेर, 20 नवम्बर। जिले के निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के उपचार हेतु श्रेणीवार 30 फीसदी बैड्स आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए है। साथ ही कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से उत्पन्न स्थिति के क्रम में निजी चिकित्सालयों से बेहतर संवाद एवं समन्वय स्थापित करने, आमजन को सहज एवं सुलभ उपचार उपलब्ध कराने, कोविड उपचार हेतु उपलब्ध बेड्स की संख्या बढाने, निजी चिकित्सालयों के समक्ष आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु नॉडल अधिकारी नियुक्त किए गए है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि बाडमेर स्थित थार हॉस्पीटल के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई एवं बालोतरा स्थित विश्नोई अस्पताल के लिए उपखण्ड अधिकारी बालोतरा नरेश सोनी को नॉडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि नॉडल अधिकारी निजी चिकित्सालय की कुल शैय्या क्षमता (सामान्य, ऑक्सीजन सर्पोटेड, आई.सी.यू. एवं वेन्टीलेटर युक्त) में से श्रेणीवार 30 प्रतिशत बैड्स कोविड-19 मरीजों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। निजी अस्पताल में आने वाले कोविड संक्रमित मरीजों, राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री हैल्प लाईन 181, जिला प्रशासन द्वारा रैफर किये गये मरीजों को हैल्प डेस्क के माध्यम से बैड्स उपलब्ध होने पर बैड उपलब्ण कराने में सहयोग करेंगे एवं आवश्यकता होने पर कोविड हेतु आरक्षित बैड्स की संख्या बढाने हेतु निजी चिकित्सालय को प्रेरित करेंगे। निजी चिकित्सालय में ऑक्सीजन की मांग एवं आपूर्ति की समीक्षा करते हुए किसी प्रकार की समस्या होनेे पर संबंधित विभाग से सम्पर्क कर समस्या का निराकरण करेंगे। साथ ही निजी अस्पताल द्वारा चिकित्सालय में भर्ती होने वाले कोविड-19 मरीजों का उपचार राज्य सरकार की विभागीय अधिसूचना दिनांक 3 सितम्बर, 2020 के द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
शिकायतों के निस्तारण हेतु कमेटी का गठन
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि निजी चिकित्सालय द्वारा कोविड के उपचार हेतु राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों से अघिक राशि वसूली की शिकायत के निस्तारण हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर बाडमेर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक मेडिसन डॉ. दिनेश परमार एवं वरिष्ठ चिकित्सक निश्चेतन डॉ. मदनलाल शारदा सदस्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य सचिव है। उक्त कमेटी के सदस्य सचिव कोविड-19 संबंधी आने वाली शिकायतों का निस्तारण करने हेतु कमेटी अध्यक्ष से निरन्तर समन्वय स्थापित करेंगे।
-0-

डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाडमेर, 20 नवम्बर। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर में प्रथम वर्ष डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए सत्र 2020-21 हेतु रिक्त स्थानों पर प्रवेश जारी है।

प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि जो छात्र डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के इच्छुक है वे आवेदन पत्र www.hte.rajasthan.gov.in  अथवा www.dte.rajasthan.gov.in वैबसाईट से डाउनलोड कर अथवा कार्यालय से 23 से 26 नवम्बर,2020 तक प्राप्त कर रिक्त स्थान में प्रवेश ले सकते है।
उन्होने बताया कि वे छात्र जो पार्श्व प्रवेश पद्धति से पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक है (डिप्लोमा इंजिनियरिंग, सीनियर सैकण्डरी विज्ञान विषय से उत्तीर्ण वैकेशनल/ तकनीकी, सैकण्डरी 2 वर्षीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तीर्ण तथा सीनियर सैकण्डरी गणित, फिजिक्स एवं रसायन विषय के साथ उत्तीर्ण हो) को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। वे  www.hte.rajasthan.gov.in  अथवा www.dte.rajasthan.gov.in   वैबसाईट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके अथवा कार्यालय से 24 नवम्बर तक प्राप्त कर रिक्त स्थान में प्रवेश ले सकते है। प्रवेश हेतु व्यक्तिगत साक्षात्कार में अभ्यर्थी स्वयं/अभिभावक वांछित मूल दस्तावेजों एवं फीस सहित उपस्थित होंवे।
-0-

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सन्दर्भ में बैठक आयोजित

बाड़मेर, 20 नवम्बर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सन्दर्भ में शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कम्युनिस्ट पार्टी आफॅ इण्डिया (एम) के सचिव नानकदास धारीवाल, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि जगदीश जाखड़, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता भा.ज.यु.मो. कुमार कौशल जोशी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2021 के सन्दर्भ में जानकारी कराई। इस दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 20नवम्बर,2020 का सैट एवं सी.डी. उपलब्ध कराई गई।
-0-

पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट नियुक्त

 पंचायतीराज आम चुनाव-2020

बाडमेर, 20 नवम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद) शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने समस्त चरणों की पंचायत समितियों के लिए पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट नियुक्त किए है।
प्रथम चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि प्रथम चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति चौहटन में जोन संख्या 1 से 4 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी वीरमाराम, जोन संख्या 5 से 8 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट चौहटन भवानी सिंह, पंचायत समिति धनाऊ में जोन संख्या 9 से 11 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु विवेक व्यास, जोन संख्या 12 से 13 के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी सूरजभान विश्नोई, पंचायत समिति रामसर में जोन संख्या 14 से 16 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर प्रभजोतसिंह गिल, जोन संख्या 17 से 18 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट रामसर रामकरण रैगर, पंचायत समिति गडरारोड में जोन संख्या 19 से 21 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट राकेश कुमार न्योल, जोन संख्या 22 से 24 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट शिव महावीरसिंह जोधा एवं पंचायत समिति फागलिया में जोन संख्या 25 से 26 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा नरेश सोनी तथा जोन संख्या 27 से 28 के लिए उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग सुरेन्द्रसिंह मीणा को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है।
द्वितीय चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति आडेल में जोन संख्या 29 से 30 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना भागीरथराम, जोन संख्या 31 से 32 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªेट बायतु धनाराम गोदारा, पंचायत समिति पांयला कला में जोन संख्या 33 व 35 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªेट सिणधरी ममता लहुवा, जोन संख्या 34 व 36 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर प्रभजोतंिसह गिल, पंचायत समिति धोरीमन्ना में जोन संख्या 37 से 40 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना विरेन्द्रसिंह भाटी, जोन संख्या 41 से 45 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा नरेश सोनी, पंचायत समिति गुड़ामालानी में जोन संख्या 46 से 48 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गडरारोड़ राकेश कुमार न्योल, जोन संख्या 49 से 51 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी सुनिल कुमार कटेवा, पंचायत समिति सेड़वा में जोन संख्या 52 से 54 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सेड़वा सुनील कुमार चौहान तथा जोन संख्या 55 से 56 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन भवानीसिंह को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
तृतीय चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बतायाा कि तृतीय चरण के अर्न्तगत पंचायत समिति शिव में जोन संख्या 57 से 60 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गडरारोड़ राकेश कुमार न्योल, जोन संख्या 61 से 63 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव महावीरसिंह जोधा, पंचायत समिति बाड़मेर में जोन संख्या 64 से 67 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाड़मेर रोहित चौहान, जोन संख्या 68 से 72 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सेड़वा सुनील कुमार चौहान, जोन संख्या 73 से 77 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट चौहटन भवानीसिंह, पंचायत समिति बाड़मेर ग्रामीण में जोन संख्या 78 से 82 के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं बाड़मेर के.के. गोयल, जोन संख्या 83 से 87 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट धोरीमन्ना विरेन्द्रसिंह भाटी, जोन संख्या 88 से 91 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी सुनील कुमार कटेवा, पंचायत समिति सिणधरी में जोन संख्या 92 व 95 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी वीरमाराम, जोन संख्या 93 से 94 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट सिणधरी ममता लहुवा, जोन संख्या 96 से 97 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट गुड़ामालानी सुनील कुमार कटेवा, पंचायत समिति बायतु में जोन संख्या 98 से 102 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु विवेक व्यास एवं जोन संख्या 102 से 106 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बायतु धनाराम गोदारा को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
चतुर्थ चरण के लिए एरिया मजिस्ट्रेट
उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति गिड़ा के जोन संख्या 107 से 111 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु विवेक व्यास, जोन संख्या 112 से 115 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट गिड़ा नारायणलाल सुथार, पंचायत समिति समदड़ी में जोन संख्या 116 से 118 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट समदड़ी राकेश कुमार जैन, जोन संख्या 119 से 123 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट शिव महावीरसिंह जोधा, पंचायत समिति पाटोदी में जोन संख्या 124 से 125 व 128 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा नरेश सोनी, जोन संख्या 126 से 127 व 129 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट बायतु धनाराम गोदारा, पंचायत समिति कल्याणपुर में जोन संख्या 130 से 133 के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं बाड़मेर के.के. गोयल, जोन संख्या 134 से 137 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट गड़रारोड़ राकेश कुमार न्योल, पंचायत समिति बालोतरा में जोन संख्या 138 से 140 व 146 से 147 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमन्ना विरेन्द्रसिंह भाटी, जोन संख्या 141 से 145 के लिए तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट पचपदरा सुरेन्द्र कुमार, पंचायत समिति सिवाना में जोन संख्या 148 से 152 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना कुसुमलता चौहान एवं जोन संख्या 153 से 157 के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी वीरमाराम को पंचायत समिति स्तरीय सुपरवाईजरी एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
एरिया मजिस्ट्रेट्स के लिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने उक्त एरिया मजिस्ट्रेट्स को द्वितीय प्रशिक्षण के लिए मतदान दल रवानगी के दिन प्रातः 9 बजे राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर में उपस्थित होने तथा प्रशिक्षण पश्चात अपने-अपने जोनल मजिस्ट्रेट से सम्पर्क स्थापित कर उनकी रवानगी एवं आवंटित मुख्यालय पर पहुंच सुनिश्चित करते हुए स्वयं भी अपने मुख्यालय पर पहुंचना सुचिश्चित करेंगे। उन्होने मतदान के समय अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण करते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही चुनाव संबंधी समस्त कार्य समाप्ति पश्चात अपने-अपने जोनल मजिस्ट्रेट की रवानगी एवं राजकीय महाविद्यालय में पहंुच सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने उपखण्ड की पंचायत समितियों का ओवर ऑल सुपरविजन करेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...