शुक्रवार, 25 फ़रवरी 2022

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी 26 फरवरी को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 25 फरवरी। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 26 फरवरी को बाड़मेर आएंगे। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान वे जिले एवं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री चौधरी शनिवार 26 फरवरी को जोधपुर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर 9.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा दोपहर 12.15 बजे इन्द्रप्रस्थ गार्डन महाबार रोड़ बाडमेर में दो दिवसीय जिला आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे 26 फरवरी से 1 मार्च तक बाडमेर जिले एवं गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाडमेर में रहेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चौधरी 1 मार्च को दोपहर 2 बजे बाड़मेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

-0-

 


बालोतरा में लाईसेन्स व रजिस्टेªशन के लिए मेगा शिविर शनिवार को

 खाद्य पदार्थो के विक्रय हेतु

बाड़मेर, 25 फरवरी। खाद्य पदार्थो के विक्रय हेतु बालोतरा में लाइसेन्स व रजिस्टेªशन के लिए मेगा शिविर का आयोजन शनिवार 26 फरवरी को कृषि मण्डी प्रांगण बालोतरा में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलक्टर के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जाकर खाद्य पदार्थो के नमूने लिये जा रहे है। प्रत्येक खाद्य कारोबार कर्ता को कोई भी खाद्य पदार्थ जो मानव उपयोग में काम आता है, उसके विक्रय के लिए खाद्य अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स/रजिस्टेªशन) बनवाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर आम जन को सूचित भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इससे पूर्व जिला मुख्यालय बाड़मेर पर कैम्प का आयोजन किया जाकर हाथो हाथ खाद्य अनुज्ञापत्र जारी किये गये थे। उन्होने बताया कि इसी कडी में 26 फरवरी को कृषि उपज मण्डी प्रांगण बालोतरा में आयोजित होने वाले मेगा कैम्प में आमजन एवं खाद्य विक्रेता अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना खाद्य अनुज्ञापत्र प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि अनुज्ञापत्र बनवाने के लिए मालिक का फोटो, परिचय पत्र, आघार कार्ड, पैन कार्ड, लाईट बिल, दुकान का फोटो, जीएसटी की प्रति आदि स्वयं द्वारा प्रमाण्ेिात कर साथ लाने होंगे। उन्होने बताया कि इसके बाद यदि कोई खाद्य कारोबारकर्ता के पास अनुज्ञापत्र (लाइसेन्स/रजिस्टेªशन) नहीं पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपील की है कि वे मेगा शिविर में उपस्थित होकर अपने लाइसेन्स हाथो हाथ प्राप्त करे ताकि कानूनी कार्यवाही एवं भारी जुर्माने से बचा जा सकें।
-0-

पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 28 को

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक सोमवार 28 फरवरी को सायं 4 बजे जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

उपाधीक्षक जिला कारागृह सुमेरसिंह गुर्जर ने संबंधित अधिकारियों से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

सीएम सलाहकार एवं जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण

 रिफाइनरी के कार्यों को मिलेगी गति

बाड़मेर, 25 फरवरी। जिला कलक्टर लोक बंधु एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार गोविन्द शर्मा ने शुक्रवार को पचपदरा में एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।
  मुख्यमंत्री के सलाहकार शर्मा एवं कलेक्टर बंधु शुक्रवार प्रातः पचपदरा पहुंचे। यहां पर उन्होंने एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी के निर्माण कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया तथा विस्तार से इन पर चर्चा की। उन्होंने समयबद्ध रूप से प्रत्येक कार्य को उसके निर्धारित समय पर पूर्ण करने को कहा ताकि रिफाइनरी तय समय पर चालू हो सके। उन्होने रिफाइनरी के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे प्रोजेक्ट पर विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने परस्पर विभागीय समन्वय एवं लंबित मुद्दों पर चर्चा की। एचआरआरएल के मुख्य महाप्रबंधक एन बाला ने पीपीटी के जरिए कार्यों के प्रगति की जानकारी दी।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि रिफाइनरी राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं, उसी के अनुरूप उसकी प्रदेश स्तर पर भी मोंनिटरिंग की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल के व्यवधान के बावजूद राज्य सरकार इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए परियोजना की सहभागी कम्पनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ सभी स्तर पर बकाया मुद्दों के अविलंब हल करने को कहा। उन्होने कहा कि एचपीसीएल के अधिकारी अपने संसाधनों को बढ़ाकर इसे और अधिक गति दें। साथ ही उन्होनें एचपीसीएल एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के मध्य परस्पर बेहतर समन्वय रखते हुए निर्माण की गति त्वरित रखने को कहा ताकि शीध्र ही इससे उत्पादन प्रारम्भ हो सके। उन्होनें बताया कि रिफाईनरी के अनुषंगी उद्योगों के लिए आस-पास के परिक्षेत्र में रीको के औद्योगिक क्षेत्र भी समानान्तर रूप से विकसित कर लिए जा रहे हैं ताकि औद्योगिक विकास दिन दुनी, रात चौगुनी गति से हो सके और लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सके।
    उन्होंने भविष्य के मानव संशाधनो की आवश्यकताओ से भी अवगत कराने को कहा ताकि उसी अनुरूप स्थानीय युवाओं को कौशल प्रशिक्षण मुहैया करा कर दक्ष बनाया जा सके।
      इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह,  उपखंड अधिकारी नरेश सोनी समेत एचआरआरएल के अधिकारी मौजूद रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...