सोमवार, 11 दिसंबर 2017

जिला स्तरीय जन सुनवाई 15 को

                बाड़मेर, 11 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 15 दिसंबर शुक्रवार को होगा। इस दौरान सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित होगी।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई ने बताया कि पूर्व मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 14 दिसंबर को रखी गई थी। लेकिन अब अपरिहार्य कारणांे से इसका आयोजन जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र मंे 15 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से होगा। संबंधित विभागीय अधिकारियांे को जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे उपस्थित होने के निर्देष दिए गए है।

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक मंगलवार को

                बाडमेर, 11 दिसंबर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने दी।

बीमारियांे से बचने के लिए स्वच्छता जरूरी : परिहार

                बाड़मेर, 11 दिसंबर। बीमारियांे से बचने के लिए स्वच्छता जरूरी है। आसपास के वातावरण के साथ शरीर की साफ-सफाई पर विषेष ध्यान दें। ग्राविस उपकेन्द्र की ओर से भादरेष मंे सामुदायिक स्वास्थ्य एवं षिक्षा परियोजना के तहत आयोजित स्वास्थ्य प्रषिक्षण एवं चेतना षिविर के दौरान डा.बीरबल परिहार ने यह बात कही।

                इस दौरान डा.बीरबल परिहार ने कहा कि अगर किसी बीमारी के लक्षण दिखाई दे तो तत्काल चिकित्सकीय सलाह लें। चिकित्सक की सलाह के बिना किसी तरह की दवाई नहीं लें। इससे साइड इफेक्ट हो सकता है। उन्हांेने कहा कि गर्भवती महिलाआंे की समय पर जांच कराने के साथ बच्चांे मंे होने वाली बीमारियांे की रोकथाम के लिए टीकाकरण करवाएं। ग्राविस के केन्द्र व्यवस्थापक श्रीकांत भारद्वाज ने बताया कि गांधव,ईषरपुरा,पुनिसिया मंे स्वास्थ्य प्रषिक्षण एवं चेतना षिविरांे का आयोजन किया गया। इन षिविरांे के आयोजन का उददेष्य आमजन को सरकारी योजनाआंे से मिलने वाले फायदांे से अवगत कराने के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। इस कार्यक्रम मंे जोगेन्द्रसिंह,सवाईराम दर्जी,राणाराम, बाबूराम सेजू समेत विभिन्न ग्रामीणांे ने भाग लिया।


रूपे किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण अभियान प्रारंभ

                बाड़मेर, 11 दिसंबर। बाड़मेर जिले मंे किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को रूपे किसान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को विशेष अभियान प्रारंभ हुआ।

                केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रबंधक निदेषक भंवरदान चारण ने बताया कि अब तक जिले मंे 52000 रूपे किसान कार्डो का वितरण किया जा चुका है। जबकि शेष रहे 106000 रूपे किसान कार्ड का इस अभियान के दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर वितरण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि जिले के समस्त किसान क्रेडिट कार्ड धारक समिति कार्यालय में संपर्क कर अपना रूपे किसान कार्ड प्राप्त कर सकते है। उन्हांेने बताया कि कृषकों को अपने निवास के नजदीक एटीएम, माइक्रो एटीएम मशीनों से आहरण की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी तथा योजनाओं का लाभ तुरंत मिल सकेगा। उन्हांेने बताया कि इस अभियान के दौरान पिन मेलर उपलब्ध करवाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसके तहत बाड़मेर केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा स्तर पर किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को पिन मेलर उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही जिन सदस्यों के रूपे कार्ड प्राप्त नहीं हुए है, उनके केवाईसी कागजात भी पूरे किए जाएंगे। अभियान के सफल संचालन के लिए शाखावार नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। ऋण पर्यवेक्षक एवं अधिशाषी अधिकारी को नियोजित किया गया है। बैंक के प्रबन्ध निदेषक भंवरदान चारण ने जिले के काष्तकारों से रूपे किसान कार्ड वितरण अभियान में अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।

राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित हांेगे कई कार्यक्रम

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह 14 दिसंबर को
                बाड़मेर, 11 दिसंबर। राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे 14 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ आयोजित समारोह गरीब कल्याण की थीम पर आधारित होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी आयोजित होगी। इसमंे सहकार, खादी एवं रोजगार मेला आयोजित होगा। जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं स्कूली विद्यार्थियांे की ओर से तैयार माडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। प्रदर्शित होने वाले माडल मंे श्रेष्ठ माडल को पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य सरकार की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर जिला कलक्टर कार्यालय समेत प्रमुख सरकारी कार्यालयांे एवं चौराहांे पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा राज्य सरकार की उपलब्धियांे से संबंधित साहित्य सांसद, विधायक, जिला प्रमुख,नगर परिषद के सभापति, उप सभापति, पार्षद, पंचायत समिति के प्रधान, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ सरपंचांे तक विकास अधिकारियांे के जरिए पहुंचाया जा रहा है।
जिला स्तरीय फोटोग्राफ प्रतियोगिता : स्वच्छ भारत, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, चिकित्सा विभाग की योजनाआंे, ग्रामीण गौरव पथ समेत राज्य सरकार की फ्लेगशिप एवं जन कल्याणकारी योजनाआंे पर जिला स्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। 

विद्यार्थियांे को देंगे उपलब्धियांे एवं नवाचारांे की जानकारी : समस्त सैकंडरी एवं सीनियर सैकंडरी स्कूलांे मंे 13 दिसंबर को प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियांे को स्किल डवलपमेंट, स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल समेत शिक्षा के क्षेत्र मंे अर्जित उपलब्धियांे, नवाचारांे एवं शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियांे को दी जा रही सुविधाआंे तथा छात्रवृतियांे की जानकारी दी जाएगी।

जिला स्तरीय समारोह को लेकर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करंे : बिश्नोई

                बाड़मेर, 11 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले राज्य सरकार के जिला स्तरीय समारोह के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारी को उनको सौंपे गए दायित्वांे के अनुरूप कार्य संपादित करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि नगर परिषद समारोह स्थल पर सफाई, विद्युत, टेंट एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने लोकार्पण एवं शिलान्यास के संबंध मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को आवश्यक इंतजाम करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक विभाग कार्यक्रम स्थल पर अपने विभाग से संबंधित उपलब्धियांे एवं योजनाआंे के बारे मंे जानकारी देने के लिए होर्डिग्स लगवाएं। उन्हांेने कहा कि चिकित्सा विभाग प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रांे पर दवाइयां उपलब्ध करवाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने डिस्काम को लंबित विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता शंकरलाल मेघवाल, मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, लिच्छूराम चौधरी, राजस्व अधिकारी पवन कुमार, सहायक अभियंता सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

आधारभूत सुविधाआंे से जुड़े विकास कार्याें के प्रस्ताव भिजवाएं : नेहरा

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने की विकास कार्याें की प्रगति की समीक्षा
                बाड़मेर, 11 दिसंबर। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2018-19 की कार्य योजना के लिए आधारभूत सुविधाआंे से जुडे़ विकास कार्याें के प्रस्ताव भिजवाएं। अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप बसी ढाणियांे से 10 किमी के दायरे मंे आने वाले गांवांे के विकास कार्याें को शामिल किया जाए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे ग्रामीण विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत सड़क,चिकित्सा, पानी एवं शिक्षा से जुड़ी सुविधाआंे के विकास कार्याें के प्रस्ताव भिजवाएं। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें की तकनीकी स्वीकृति भिजवाते समय जीयो टेंिगंग के दो फोटो भिजवाएं। इसके अलावा यह भी प्रमाण पत्र संलग्न करें कि यह कार्य अन्य योजना मंे स्वीकृत एवं प्रस्तावित नहीं है। इसके अलावा संबंधित संस्थान के प्रभारी से भी यह प्रमाण पत्र लिया जाए कि संबंधित कार्य उपयोगी है। उन्हांेने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अलावा 10 लाख से अधिक राशि के कार्याें के टेंडर करवाए जाए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने विकास कार्याें की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए प्रगतिरत कार्याें के उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं पूर्ण हो चुके कार्याें के कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने मिठड़ाउ समेत अन्य स्मार्ट विलेज मंे वृहद स्तर पर विकास कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारियांे की वरीयता सूची एवं ग्रामसेवक के कार्यग्रहण की सूचना भिजवाएं। समीक्षा बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने महात्मा गांधी नरेगा मंे प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ लेखाधिकारी मेवाराम बालन, अधिशाषी अभियंता रामबाबू शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...