शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2018

नए कार्मिकांे की आईडी के लिए आनलाइन आवेदन करने के निर्देश


                बाड़मेर, 5 अक्टूबर। विद्यालयांे एवं सरकारी कार्यालयांे मंे नए पदस्थापित कार्मिकांे की आईडी जारी करने के लिए डीडीओ आईडी से आनलाइन आवेदन सबमिट कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को सूचित करें। ताकि कार्मिकांे की आईडी एप्रूव की जा सके।
                राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि एम्पलाई आईडी बनने के साथ नए कर्मचारियांे के प्राण नंबर जारी करने के लिए ।ददमगनतम ै5 ंदक ब्ैत्थ् आवेदन पत्र एनपीएस वेबसाइट से डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरकर आहरण एवं वितरण अधिकारी से प्रमाणित करवाकर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, बाड़मेर मंे जमा करवाएं। ताकि कर्मचारी के प्राण नंबर जारी करवाए जा सके। उन्हांेने बताया कि किसी भी कर्मचारी को ई-प्राण जारी नहीं करवाना है। क्योंकि ई प्राण जारी करवाने से कर्मचारी की कटौती राशि उनके खाते मंे अपलोड नहीं हो पाती है। उनके मुताबिक जिन कर्मचारियांे ने 1 अक्टूबर 2018 से पहले ई प्राण जारी करवाया है इसके उपरांत आईएसएस-1 फार्म भरकर जमा नहीं करवाया है, ऐसे कर्मचारी आईएसएस-1 फार्म जमा करवाएं। ऐसा नहीं करने पर उनके खाते मंे कटौती राशि अपलोड नहीं हो पाई है। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं कर्मचारी एवं आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।

उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित


                बाड़मेर, 5 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जिला मुख्यालय पर रविवार को आयोजित होने वाली उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 के लिए हैल्पलाईन कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया हैं।
       उप जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के निर्देशानुसार रविवार को उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 जिला मुख्यालय पर स्थित 29 परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष 02982-220007 स्थापित किया गया हैं जो 6 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक तथा 7 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्त होने के पश्चात् सील्ड पैकेट एवं परीक्षा सामग्री कंट्रोल रूम में एकत्रित होने एवं गोपनीय सामग्री आयोग कार्यालय के लिए प्रस्थान करने तक कार्यरत रहेगा।

परीक्षा आयोजन के लिए आयोग के निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करें


उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2016 के आयोजन के लिए समीक्षा बैठक आयोजित

                बाड़मेर, 5 अक्टूबर। उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2016 के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करें। ताकि निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से परीक्षा का आयोजन हो सके। समन्वयक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 के लिए नियुक्त फ्लाइंग स्कवायर्ड, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक एवं केन्द्राधीक्षकों की बैठक के दौरान यह बात कही।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय पर 29 केन्द्रांे पर उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए नियुक्त किए गए कार्मिक पूर्ण मुस्तैदी, सजगता एवं पारदर्शिता के साथ आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा को संपन्न करवाएं। उन्होंने कहा कि  परीक्षा प्रारम्भ होने के दस मिनट बाद किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाए। साथ ही परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षार्थी को कक्ष छोड़ने की अनुमति दी जाए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस कर्मियों का पर्याप्त जाब्ता तैनात रहेगा। इसके अलावा मोबाइल टीमें लगातार भ्रमण करती रहेगी। इस दौरान लक्ष्मीनारायण जोशी ने प्रोजेक्टर के जरिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा व्यवस्था में लगे कार्मिक अभिजागर, कनिष्ठ सहायक एवं सहायक कर्मचारी अपने मोबाइल फोन प्रश्न पत्र पैकेट खोले जाने के पूर्व केन्द्राधीक्षक के पास स्वीच ऑफ कर जमा करवा दें। इसी तरह परीक्षार्थियांे को प्रवेश पत्र एवं मूल फोटो परिचय पत्र को छोडकर अन्य किसी भी प्रकार की अवांछित सामग्री साथ मंे लाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र में निर्दिष्ट अधिकारियों को छोड़कर मोबाइल फोन की पूर्णतया मनाही है। वहीं परीक्षार्थियों को हाथ घड़ी या अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रोनिक सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी। बैठक के दौरान स्कवायर्ड दल के अधिकारी, उप समन्वयक, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक एवं अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक उपस्थित रहे।
अवांछित सामग्री पकड़े जाने पर होगी कठोर कार्यवाही: उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा-2016 के दौरान केन्द्रो पर मोबाइल, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रोनिक सामग्री एवं संचार उपकरणों की सख्त मनाही रहेगी। यदि किसी अभ्यर्थी के पास इस तरह की अवांछित सामग्री पाई गई तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में सेल्युलर फोन, कार्डलेस फोन, ब्लूटूथ एवं समस्त प्रकार के इलेक्ट्रोनिक्स, संचार उपकरणों का प्रयोग करने की सख्त मनाही है। परीक्षा वस्तुपरक परीक्षा के रूप में ली जा रही है, इसलिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार की सहायक सामग्री यथा केलकुलेटर एवं रफ कार्य के लिए पेपर उपलब्ध नहीं करवाएं जाएंगे और न ही उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।

रविवार को मतदान केन्द्रों पर आयोजित होगा विशेष अभियान


                बाड़मेर, 5 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे सात विधानसभा क्षेत्रांे मंे समस्त मतदान केन्द्रांे पर रविवार को  विशेष अभियान आयोजित होगा।
       उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर रविवार को विशेष अभियान आयोजित होगा। इसके तहत बीएलओ मतदान केन्द्रांे पर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित होकर आम नागरिकों के लिए अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची प्रदर्शित करेंगे। इस दौरान किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जोड़ने से रह गया हो अथवा संशोधन या विलोपन करना हो तो संबंधित व्यक्ति से आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। उन्हांेने बताया कि समस्त बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे रविवार को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान का आयोजन कर निर्वाचन आयोग के निर्देशांे के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सुपरवाइजरांे एवं एईआरओ को मतदान केन्द्रांे विशेष अभियान का निरीक्षण कर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की जांच कर टिप्पणी सहित भिजवाने के लिए कहा गया है।

पुलिस उप निरीक्षक प्रतियोगी परीक्षा रविवार को


            बाड़मेर, 05 अक्टूबर। उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2018 रविवार को जिला मुख्यालय पर दो सत्रांे मंे प्रातः 10 से 12 बजे एवं दोपहर 3 से सांय 5 बजे तक आयोजित होगी।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार को समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश को सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके दूरभाष क्रमशः 02982-220007, 02982-230228 एवं मोबाइल नंबर क्रमशः 9660173799 एवं 9414514577 है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान अनुचित साधनांे एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासांे की रोकथाम करने के लिए जिला रसद अधिकारी कंवराराम एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह को नियुक्त किया गया है। यह जांच दल अनुचित साधनांे एवं गतिविधियांे की रोकथाम के लिए जारी निर्देशांे की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा दिवस को जिला मुख्यालय पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स का कार्य करने वाली दुकानांे एवं साइबर कैफे का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत हांेगे। जहां कहीं पर अवांछनीय सामग्री अथवा गतिविधियां पाई जाएगी, इसकी सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित अधिकारियांे को देंगे। साथ ही संबंधित फर्म अथवा व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करवाएंगे। समन्वयक अधिकारी परीक्षा एवं उप जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पांच सतर्कता दल गठित किए गए है। 
परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट एवं फैक्स की मशीनें बंद रहेगी : जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक 7 अक्टूबर को उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रांे के 500 मीटर की परिधि मंे आने वाली समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स की दुकानंे तथा साइबर कैफे प्रातः 9 से सांय 5 बजे तक बंद रहेंगे।

आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञा पत्र के लिए आवेदन 12 अक्टूबर तक जमा होंगे


                बाडमेर, 05 अक्टूबर। दीपावली पर्व पर बाडमेर एवं बालोतरा शहर, सिणधरी तथा चौहटन कस्बे में अत्यधिक भीड-भाड को ध्यान में रखते हुए आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए 12 अक्टूबर तक संबंधित उपखंड कार्यालय मंे जमा करवाए जा सकेंगे।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बाडमेर शहर में आदर्श स्टेडियम में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिए 12 अक्टूबर तक आवेदन पत्र उपखंड कार्यालय बाडमेर में जमा करवाये जा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर, उप अधीक्षक पुलिस बाडमेर एवं आयुक्त नगर परिषद बाडमेर के साथ 12 अक्टूबर से पूर्व आदर्श स्टेडियम का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। इसके उपरांत आयुक्त नगर परिषद बाडमेर उपखंड मजिस्टेªेट बाडमेर की मौजूदगी में 18 अक्टूबर से पूर्व लॉटरी के जरिए दुकानों का आवंटन कर सूची मय दुकान नम्बर के उपलब्ध कराएंगे। उपखंड मजिस्टेªट बाडमेर लॉटरी में आने वाले आवेदकों से चालान जमा करवाकर आवेदन पत्र वरीयतानुसार सूची मय दुकान एवं चालान नंबर के 24 अक्टूबर को जिला मजिस्टेªट कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि बालोतरा शहर में लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा, सिणधरी कस्बे में मेला मैदान तथा चौहटन कस्बा में प्रस्तावित स्थल भाग्यश्री हॉस्पीटल के पीछे केलनोर चौराहे के पास चौहटन में अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किए जाएंगे। आतिशबाजी के अस्थाई अनुज्ञापत्र के लिए 12 अक्टूबर तक आवेदन पत्र उपखण्ड कार्यालय बालोतरा, उपखण्ड कार्यालय सिणधरी तथा उपखण्ड कार्यालय चौहटन में जमा कराए जा सकेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा, उप अधीक्षक पुलिस बालोतरा एवं आयुक्त नगर परिषद बालोतरा के साथ 18 अक्टूबर से पूर्व लूनी नदी किनारे छतरियों का मोर्चा बालोतरा का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। इसी तरह उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी, उप अधीक्षक पुलिस गुडामालानी, तहसीलदार सिणधरी एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सिणधरी के साथ मेला मैदान सिणधरी तथा उपखण्ड मजिस्टेªेट चौहटन, उप अधीक्षक पुलिस चौहटन, तहसीलदार चौहटन व विकास अधिकारी पंचायत समिति चौहटन के साथ प्रस्तावित स्थल भाग्यश्री हॉस्पीटल के पीछे केलनोर चौराहे के पास चौहटन का व्यवस्था संबंधी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र वरीयतानुसार मय सूची के 24 अक्टूबर तक जिला मजिस्टेªट कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करेंगे। उन्हांेने बताया कि उपखण्ड मजिस्टेªेट बाडमेर, बालोतरा, सिणधरी एवं चौहटन लॉटरी के जरिए आवंटित कुल दुकानों मंे से कम से कम 25 प्रतिशत दुकानों का आवंटन पुराने स्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्रधारियों को आवंटित करना सुनिश्चित करेंगे। विस्फोटक अधिनियम 2008 के नियम 84 के अनुसार एक समूह मंे 50 से अधिक दुकानंे नहीं होगी। अस्थाई दुकान निर्माण निर्माण मंे नियम 84 एवं 85 मंे अंकित शर्ताें की पालना सुनिश्चित करनी होगी।

फसल कटाई प्रयोग मोबाइल एप्प से संपादित करें : भाले


आयुक्त कृषि विकास सीताराम भाले ने किया फसल कटाई प्रयोगों का निरीक्षण

                बाड़मेर, 05 अक्टूबर। आवंटित फसल कटाई के समस्त प्रयोग मोबाइल एप्प से सम्पादित करें, जिससे अधिक से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिल सके। कृषि आयुक्त विकास सीताराम भाले ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे कृषि एवं राजस्व विभाग तथा बीमा कम्पनी के अधिकारियों के साथ फसल कटाई प्रयोगों की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                इस दौरान आयुक्त विकास सीताराम भाले ने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार फसल बीमा के लाभ के लिए इस वर्ष फसल कटाई प्रयोग, फसल कटाई मोबाइल एप्प से सम्पादित किए जाने पर फसल क्लैम का निर्धारण किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस वर्ष एप्प के माध्यम से किए जाने वाले फसल प्रयोगों के लिए 500 रूपए प्रति फसल कटाई प्रयोग संबंधित प्राथमिक कार्यकर्ता को दिए जाने का प्रावधान है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, कृषि विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक बी. एस. राठौड़, उपनिदेशक कृषि विस्तार किशोरी लाल वर्मा, आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत कुमार गौड़, कृषि विभाग के सहायक निदेशक पदमसिंह भाटी एवं भू-अभिलेख निरीक्षक एवं कृषि विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे। इससे पहले आयुक्त विकास सीताराम भाले ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ-2018 में आयोजित किए जाने वाले फसल कटाई प्रयोगों का कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बाजार मूंग एवं ग्वार फसलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में निर्धारित माप का प्लॉट निर्धारण कर स्थानीय प्राथमिक कार्यकर्त्ता की ओर से फसल कटाई कर, फसल कटाई मोबाइल एप्प से प्रयोग संपादित किए गए। आयुक्त भाले ने कृषि विभाग की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं के कार्यों का कृषकों के खेतों पर निरीक्षण किया एवं खरीफ फसलों की स्थिति का जायजा लिया।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...