मंगलवार, 3 नवंबर 2020

10 नवंबर को आयोजित होगी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती परीक्षा

 बाड़मेर, 03 नवम्बर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सी.एच.ओ) के 6 हजार 310 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2020 को किया जा रहा है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 301 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। यह परीक्षा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर व अजमेर जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लिखित परीक्षा के लिए विभाग आनलाईन प्रवेश पत्र 4 नवंबर 2020 को जारी करेगा। इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगें। परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन करने के लिए विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए है। अभ्यर्थियों को इनका पालन करना अनिवार्य है।
-0-

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्यवाही जारी

 बाड़मेर, 03 नवंबर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में मिलावटखोरी करने वालों पर कार्यवाही जारी है। मंगलवार को बाड़मेर शहर, सिवाना एवं समदड़ी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जांच के साथ पदार्थो के सैम्पल एकत्रित किए गए।  

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को रसद विभाग द्वारा बाड़मेर शहर के चार प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रिको ऐरिया स्थित श्री हिंगलाज मिष्ठान भंडार, लवली टेªंडिग कम्पनी एवं अम्बे किराना स्टोर पर व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई वहीं मोहन भोग स्वीट सिणधरी चौराहा पर अव्यवस्थाओं के चलते 500 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।  
इसी तरह उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान, नायब तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा की टीम द्वारा सिवाना क्षेत्र में मैसर्स पेमाराम हरलाल विश्नोई, मै. रतन मिष्ठान भण्डार, मै. गुरू कृपा दूध डेयरी, मै. रमजान आयल मील, मै. दिलीप गृह उद्योग एवं मै. महालक्ष्मी एण्ड कम्पनी प्रतिष्ठानों पर पर खाद्य पदार्थ का नमूना जांच के लिए एकत्रित किया गया। उक्त टीम द्वारा समदड़ी कस्बे में मै. धनलक्ष्मी मिष्ठान भण्डार, जोधपुर स्वीट्स होम एवं मै. कृष्णा मसाला पिसाई प्रतिष्ठान पर भी नमूने लिए गए।
-0-

खरीफ 2018 में 2 करोड़ 28 लाख से अधिक की कृषि आदान अनुदान राशि स्वीकृत

 फसल खराबे से प्रभावित कृषकों को राहत


बाड़मेर, 03 नवम्बर। जिले के अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में प्रभावित विभिन्न श्रेणी के 2853 कृषकों को अभाव संवत् 2075 (खरीफ-2018) में कुल 2 करोड़ 28 लाख 44 हजार चार सौ ग्यारह रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने हेतु प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि एसएमएफ कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर शिव तहसील क्षेत्र के 42 कृषकों को 280962 रूपये तथा सिवाना तहसील क्षेत्र में एक कृषक को 1904 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र रामसर के 52 कृषकों को 222650 रूपये, सिवाना के 11 कृषको 46220रूपये, समदडी के 34 कृषकों को 157885रूपये, धोरीमना के 2 कृषकों को 11007रूपये, चौहटन के 38 कृषकों को 173828रूपये, बाड़मेर के 18 कृषकों को 75200 रूपये, पचपदरा के 2 कृषकों को 9928रूपये, गुडामालानी के 14 कृषकों को 73304रूपये, शिव के 163 कृषकों को 1070931रूपये एवं सेड़वा के 62 कृषकों को 205307रूपये तथा 75 से 100 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र सेड़वा के 153 कृषकों को 759430रूपये, गडरारोड के 87 कृषकों को 574274रूपये, गुडामालानी के 31 कृषकों को 165868रूपये, बाड़मेर के 634 कृषकों को 3679533 रूपये, पचपदरा के 63कृषकों को 368152 रूपये, गिडा के 19 कृषकों को 116212 रूपये, चौहटन के 118 कृषकों को 684108रूपये, सिणधरी के 56 कृषकों को 339232 रूपये, धोरीमना के 73 कृषकों को 404967 रूपये, रामसर के 94 कृषकों को 439291 रूपये, सिवाना के 25 कृषकों को 98957 रूपये, बायतु के 25 कृषकों को 136366 रूपये तथा समदडी के 12 कृषकों को 50892 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि एसएमएफ के अलावा कृषक श्रेणी में 33 से 50 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र सिवाना में 13 कृषकों को 109639रूपये, सेड़वा के 22 कृषकों को 156468रूपये, समदडी के 28 कृषकों को 288524 रूपये एवं शिव के 74कृषकों को 956373रूपये, 50 से 75 फीसदी खराबे पर तहसील क्षेत्र सेडवा के 32 कृषकों को 387192 रूपये, समदडी के 40 कृषकों को 460465रूपये, गुडामालानी के 3 कृषकों को 37876 रूपये, चौहटन के 27 कृषकों को 318845 रूपये, रामसर के 17 कृषकों को 203694रूपये, बाड़मेर के 23 कृषकों को 267376 रूपये, सिवाना के 3 कृषकों को 31416 रूपये, गडरारोड़ के 1 कृषक को 13600रूपये, गिडा के 2 कृषकों को 19244 रूपये एवं शिव के 90 कृषकों को 1189097रूपये तथा 75 से 100 फीसदी खराबें पर तहसील क्षेत्र सेडवा में 66 कृषकों को 843868 रूपये, रामसर के 34 कृषकों को 422402 रूपये, धोरीमना के 62 कृषकों को 784465 रूपये, पचपदरा के 47 कृषकों को 608469 रूपये, गडरारोड के 138 कृषकों को 1835790 रूपये, समदडी के 8 कृषकों को 84592 रूपये, बाडमेर के 113 कृषकों को 1392554 रूपये, गुडामालानी के 26 कृषकों को 325720 रूपये, सिवाना के 4 कृषकों को 44581 रूपये, सिणधरी के 10 कृषकों को 131512 रूपये, चौहटन के 73 कृषकों को 928006 रूपये, गिडा के 30 कृषकों को 365160 रूपये तथा बायतु के 38 कृषकों को 491075 रूपये की कृषि आदान अनुदान राशि दिये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन संक्रमण से बचाव हेतु मास्क वितरित

 बाडमेर, 03 नवम्बर। वैश्विक महामारी कोरोना से आमजन को जागरूक करने के उदृेश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को वार्ड पार्षद चैनसिंह भाटी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उक्त जागरूकता रैली ऑफिसर्स कॉलोनी, लक्ष्मीनगर वार्ड संख्या 47, आकाशवाणी रोड, पुलिस लाईन गेट होते हुए विवेकानन्द सर्किल पहुंची। रैली में कोरोना से बचाव एवं एहतियाती उपाय अपनाने के संबंध में स्लोगन एवं सन्देशों के जरिये आमजन को जागरूक किया गया। वार्ड संख्या 47 से निकाली गई कोरोना जागरूकता रैली में डंूगराराम, मालाराम, सन्तोष गौड़, कमला गौड़, मूलाराम जाणी, रूपसिंह, शिवकरणराम गौड़, प्यारेलाल गौड़, उदाराम बाना, अमराराम झुरड ने मास्क वितरित किए तथा आमजन को कोरोना बचाव के लिए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की समझाईश की। उक्त रैली में भामाशाह ओमप्रकाश मूथा, मूलाराम जाणी, हेमराज चौधरी, रूगराज गौड़, किशन गौड़ ने मास्क एवं सैनेटाइजर का वितरण कर सहयोग किया।
-0-

चारों चरणों के लिए बुधवार 04 नवम्बर को जारी होगी निर्वाचन की लोकसूचना

 जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव


आज से 9 नवम्बर तक लिए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
बाड़मेर, 03 नवंबर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य पद के आम चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव चार चरणों में सम्पन्न कराए जाएंगे। चारों चरणों के निर्वाचन की लोकसूचना बुधवार 04 नवम्बर को जारी की जाएगी। इसी के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्राम मीणा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 09 नवम्बर दोपहर 3 बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 10 नवम्बर प्रातः 11 बजे से होगी जबकि 11 नवम्बर दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त पश्चात् 11 नवम्बर को ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। प्रथम चरण के लिए 23 नवंबर, द्वितीय चरण के लिए 27 नवंबर, तृतीय चरण के लिए 1 दिसंबर और चतुर्थ चरण के लिए 5 दिसंबर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतगणना 8 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय बाडमेर में होगी। इसी तरह प्रमुखध्प्रधान का चुनाव 10 दिसंबर और उप प्रधानध्उप प्रमुख का चुनाव 11 दिसंबर को होगा।  
चार चरणों में चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में चौहटन, धनाऊ, रामसर, गडरारोड एवं फागलिया पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव कराए जाएंगे। इसी प्रकार द्वितीय चरण में आडेल, पायला कलां, धोरीमना, गुड़ामालानी एवं सेडवा, तृतीय चरण में शिव, बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, सिणधरी एवं बायतु तथा चतुर्थ चरण में गिड़ा, समदडी, पाटोदी, कल्याणपुर, बालोतरा एवं सिवाना पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के चुनाव कराए जाएंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...