बुधवार, 29 अगस्त 2018

उद्योग मंत्री शेखावत गुरूवार को बाड़मेर आएंगे

बाड़मेर, 29 अगस्त। उद्योग, अप्रवासी भारतीय डीएमआईसी एवं राजकीय उपक्रम विभाग मंत्री राजपालसिंह शेखावत गुरूवार को बाड़मेर आएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि उद्योग मंत्री राजपालसिंह शेखावत मालाणी एक्सप्रेस से प्रातः 9.30 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इस दौरान वे बाड़मेर जिले मंे आयोजित होने वाले वीआईपी विजिट एवं शिलान्यास तथा लोकार्पण कार्यक्रम मंे शामिल होंगे।

उचित मूल्य दुकानांे के लिए पात्र व्यक्तियांे से आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 29 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे विभिन्न स्थानांे पर रिक्त एवं नवसृजित दुकानांे के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियांे से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ आदेश के तहत प्राधिकार पत्र जारी करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।
                जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी ने बताया कि जिला रसद कार्यालय बाड़मेर से आवेदन प्राप्त कर 14 सितंबर को सांय 6 बजे तक आवश्यक दस्तावेजांे के साथ जमा करवाएं जा सकते है।  उन्हांेने बताया कि बाड़मेर शहर मंे वार्ड 28, वार्ड 13, मातासर, दरूड़ा, महाबार पीथल द्वितीय, महाबार अतिरिक्त, घोनरीनाडी, बलदेव नगर न्यू कवास, बलदेव नगर, बाड़मेर गादान, सूरा, सोनड़ी, बायतू पनजी, जोगासर, मायलो की ढाणी, मानपुरा, खोखसर पश्चिम, खारड़ा भगतसिंह, कुंपलिया द्वितीय, रोहिड़ाला द्वितीय, शास्त्री गांव, तुड़बी, डाबड़, रेडाणा, फोगेरा, दुधोड़ा, देदड़ियार, रावतसर, चाडी, गरडिया, सुराली, बूठ राठौड़ान, गुमाने का तला, बावड़ी कला, सणाउ, रडली, तारातरा मठ, कितनोरिया, बांडाबेरा, आलमसर प्रथम, आलमसर द्वितीय, नेतराड़, मीठे का तला, सैयद का तला, कुंदनपुरा, गिड़ा, बांधनिया, नवापुरा, अतिरिक्त हाथला, भंवरिया, पांडरवाली, साता, तरला, भाडा, अरटी, कोजा, कुम्हारो की बेरी, भलीसर, भीलो की बस्ती, लुखु, आडेल पनजी, समदड़ो का तला, मेवानगर, सिणली जागीर, चिलानाडी, पाटोदी द्वितीय, बड़नावा जागीर, इन्द्राणा, रेलो की ढाणी, मोकलसर प्रथम, मोकलसर द्वितीय, मिठौड़ा, कम्बो का वाडा, सरवड़ी चारणान, अंबो का वाड़ा, पातो का वाड़ा मंे उचित मूल्य दुकान के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्हांेने बताया कि आवेदन पत्र की आवश्यक जांच के बाद आवेदक को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आवंटन सलाहकार समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा। यदि साक्षात्कार मंे आवेदक अनुपस्थित रहता है तो ऐसे आवेदक का प्रार्थना पत्र स्वतः ही निरस्त समझा जाएगा।

कल्याणपुर मंे समस्या समाधान शिविर गुरूवार को


                बाड़मेर, 29 अगस्त। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए कल्याणपुर पंचायत समिति मंे गुरूवार को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राठौड़ 31 अगस्त तक बाड़मेर के दौरे पर


                बाड़मेर, 29 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राठौड़ 31 अगस्त तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान आमजन की जन सुनवाई करेंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ 30 एवं 31 अगस्त को बाड़मेर मंे जन सुनवाई करेंगे। उनका एक सितंबर को दोपहर 3 बजे चुरू के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी बाड़मेर के दौरे पर

                बाड़मेर, 29 अगस्त। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सी.आर.चौधरी 30 अगस्त एवं 2 सितंबर को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न स्थानांे पर जन सुनवाई करेंगे।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री सी.आर.चौधरी 30 अगस्त को प्रातः 10 से 11.15 बजे तक जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 11.15 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे पचपदरा पहुंचेंगे। जहां दोपहर 2.15 बजे तक जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत जोधपुर के लिए रवाना होंगे। इसी तरह 1 सितंबर को शाम 4.30 बजे नागौर से प्रस्थान कर रात्रि 10.30 बजे बाड़मेर पहुंचकर सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। उन्हांेने बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री चौधरी 2 सितंबर को प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के बाड़मेर जिले मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे, विकास प्रदर्शनी, शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह मंे शामिल होंगे।

बीएलओ गंभीरता से अपने उत्तरदायित्व निभाएं : नकाते


आमजन को ईवीएम वीवीपेट के बारे मंे विस्तार से जानकारी देने के निर्देश

                बाड़मेर, 29 अगस्त। विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से समय-समय पर दिए जा रहे निर्देशांे की क्रियान्विति सुनिश्चित करते हुए बीएलओ गंभीरता से अपने उत्तरदायित्व निभाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को गुड़ामालानी मंे बीएलओ को संबोधित करते हुए यह बात कही।
                जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम वीवीपेट मशीन का उपयोग किया जाएगा। इसके बारे मंे चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकांे के साथ आमजन को भी इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वीवीपेट मशीन से इस बार मतदाता को मशीन की स्क्रीन पर यह भी पता चलेगा कि उसने किस प्रत्याशी का वोट किया है। मतदाता को 7 सैकेंड तक मशीन की स्क्रीन पर दिया गया वोट दिखाई पड़ेगा। यह मशीन बैलट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट होगी। उन्हांेने बताया कि जैसे ही मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेगा। वीवीपेट की स्क्रीन पर दिए गए मत की जानकारी अपने आप दिखाई देगी। ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन मतदाता के लिए बनाए गए बॉक्स में रखी होगी। कंट्रोल यूनिट मशीन कक्ष में बैठे आरओ के पास रहेगी। उन्हांेने इसके बारे मंे अधिकाधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि स्वीप के तहत जिले मंे जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला कलक्टर ने उपस्थित बीएलओ से अब तक संपादित किए गए कार्याें के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी मनमोहन व्यास, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागीय उपस्थित रहे।




औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक स्थगित


                बाड़मेर, 29 अगस्त। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की 30 अगस्त को आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के.सी.सैनी ने दी।

विशिष्ट महानिदेशक ने मुख्यमंत्री की यात्रा की तैयारियांे का जायजा लिया


                बाड़मेर, 29 अगस्त। विशिष्ट महानिदेशक पुलिस एन.आर.के. रेड्डी ने चौहटन कस्बे मंे एक सितंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियांे का जायजा लिया। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
                विशिष्ट महानिदेशक एन.आर.के. रेड्डी ने चौहटन विधायक तरूणराय कागा, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के साथ प्रस्तावित सभा स्थल एवं हैलीपेड का निरीक्षण किया। उन्हांेने पुलिस अधिकारियांे को डबल बेरिकेटिंग करने, वाहनों की पार्किग एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात करने के साथ सुरक्षा संबंधित पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे पहले उन्हांेने हैलीपेड से सभास्थल तक मुख्यमंत्री के दौरे के समय प्रस्तावित रूट चार्ट का अवलोकन किया। उन्हांेने सभा स्थल पर डोम का निरीक्षण करने के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियांे से विचार-विमर्श किया। उन्हांेने डाक बंगले का निरीक्षण कर समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी भूपेंद्र कुमार यादव, प्रधान कुम्भाराम सेंवर, जिला परिषद सदस्य रूप सिंह राठौड़, थानाधिकारी मनोहर बिश्नोई, आदूराम मेघवाल, हिन्दू सिंह राठौड़, रतन सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





लापरवाही बर्दाश्त नहीं, प्राथमिकता से विकास कार्य पूर्ण करवाएं : राठौड़


विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा, लापरवाह अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

                बाड़मेर, 29 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए लापरवाह अधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
                ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने जिला परिषद सभागार मंे आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीण विकास योजनाआंे की पंचायत समितिवार समीक्षा की। उन्हांेने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं होने को गंभीरता से लेते हुए विकास अधिकारियांे को कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिन विकास अधिकारियांे एवं ग्राम विकास अधिकारियांे की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं अन्य विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे लापरवाही रही है, उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्हांेने ग्राम पंचायतांे के सरपंचांे एवं ग्राम विकास अधिकारियांे की बैठकें बुलाकर प्रगति की समीक्षा करने तथा समस्त कार्य 2 अक्टूबर से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिन लोगांे के पास आवास निर्माण के लिए जमीन नहीं है, उनको नियमानुसार जमीन आवंटित की जाए। राठौड़ ने अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार को बतौर नोडल अधिकारी आवास योजना की मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि विकास अधिकारी प्रति दिन तीन बजे विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्हांेने टेग आफिसरांे को नोटिस देने एवं सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृति के उपरांत निरस्त किए गए कार्याें की जांच रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने विकास अधिकारियांे एवं पंचायत प्रसार अधिकारियांे के जरिए प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए विकास कार्य पूर्ण करवाने का भरोसा दिलाया। जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना करते हुए विभागीय अधिकारियांे को विकास कार्याें मंे अपेक्षित प्रगति लाने के लिए कहा। उन्हांेने सबका आभार जताते हुए कहा कि इस तरह से प्रयास किए जाए कि बाड़मेर जिला हर क्षेत्र मंे प्रथम स्थान पर आ सके। बैठक मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, एसएफसी, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, महात्मा गांधी नरेगा समेत विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्यमंत्री प्रो.डा.महेन्द्र राठौड ़,संसदीय सचिव डा.कैलाश वर्मा, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहनसिंह बघेल, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...