सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

सुरक्षा एवं समन्वय संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक 31 अक्टूबर मंगलवार को

               बाड़मेर, 30 अक्टूबर। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रांे तथा सूचना एवं प्रसारण मंे इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोंस मैकेनेजिम स्थापित करने एवं सुरक्षा समन्वय बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फोर यूनिटी का आयोजन 31 अक्टूबर मंगलवार को

                बाड़मेर, 30 अक्टूबर। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मंे मनाया जाएगा। इस दौरान मंगलवार को रन फोर यूनिटी समेत विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर एकता दौड़,राष्ट्रीय एकता की शपथ, निबंध प्रतियोगिता, भाषण एवं मार्च-पास्ट समेत विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्यक्रमांे का सफल आयोजन करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्हांेने बताया कि 31 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से रन फोर यूनिटी का आयोजन इंदिरा गांधी सर्किल से भगवान महावीर टाउन हाल तक होगा। इसका नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी को बनाया गया है। इसमंे जन प्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन, सीमा सुरक्षा बल, एनसीसी, स्काउट, आमजन तथा विभिन्न विभागीय कार्मिक एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसी दिन प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय मंे राष्ट्रीय एकता संबंधित शपथ दिलाई जाएगी। जिला कलक्टर ने बताया कि 31 अक्टूबर को राजकीय एवं निजी विद्यालयांे मंे निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताआंे का आयोजन होगा। इसका प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा को बनाया गया है। उन्हांेने बताया कि पुलिस लाइन मैदान मंे 31 अक्टूबर को मार्च-पास्ट का आयोजन होगा। इसमंे राजस्थान पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं एनसीसी शामिल होंगे। जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रमांे मंे अधिकाधिक लोगांे की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इधर, नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि रन फोर यूनिटी के बाद मंगलवार प्रातः 8 से 9 बजे तक महावीर उद्यान, आदर्श स्टेडियम स्थित मैरिज हाल, केन्द्रीय बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं मुख्य मार्ग स्टेशन रोड़ से गांधी चौक, कलेक्ट्रेट एवं न्यायालय परिसर,सार्वजनिक एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत श्रमदान किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद की ओर से नोडल अधिकारी बनाए गए है। इसके अलावा शपथ के उपरांत राजकीय एवं निजी विद्यालयांे मंे निबंध एवं भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

अतिथि प्रवक्ता के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 30 अक्टूबर। राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे मानदेय आधारित अतिथि प्रवक्ता फिजिक्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

                प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि 3 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे तक पोलिटेक्निक महाविद्यालय मंे आवेदन आमंत्रित किए गए है। इसमंे एमएससी फिजिक्स प्रथम श्रेणी से उतीर्ण अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने मूल प्रमाण पत्रांे के साथ उपस्थित हो सकते है। चयनित अभ्यर्थी को 250 रूपए प्रति घंटा की दर से मानदेय दिया जाएगा।

सोलंकी को श्रद्वाजंलि अर्पित की

                बाड़मेर, 30 अक्टूबर। सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी किशनलाल सोलंकी के असामयिक निधन पर कलेक्ट्रेट परिसर मंे दो मिनट का मौन रखकर श्रद्वाजंलि अर्पित की गई।

                जिला कलक्टर कार्यालय मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने दो मिनट का मौन रखकर सोलंकी को श्रद्वाजंलि अर्पित की। इस दौरान बाबूलाल संखलेचा ने सोलंकी के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि वे सदैव हर किसी की मदद के लिए तत्पर रहते थे। जिला मुख्यालय पर सहायक लेखाधिकारी के रूप मंे उनकी ओर से सराहनीय सेवाएं दी गई।

गलत बिलांे को दुरूस्त करें, नहीं काटे विद्युत कनेक्शन

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बिजलीपानी व्यवस्थाआंे की समीक्षा
                बाड़मेर, 30 अक्टूबर। डिस्काम की ओर से जारी किए गलत विद्युत बिलांे को दुरूस्त करने के साथ इस दरम्यिान संबंधित उपभोक्ताआंे के विद्युत कनेक्शन नहीं काटे जाए। नियमित रूप से रीडिंग लेने के साथ समय पर विद्युत बिल जारी किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बिजली-पानी संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत अधिकाधिक आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के सड़क निर्माण के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने इन्द्रधनूष कार्यक्रम की प्रभावी मोनेटरिंग करने एवं केलनोर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंे चिकित्सक लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित कर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए कहा। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को पोपर्टी कनेक्शन करवाने तथा शहर मंे सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा राजकीय चिकित्सालय मंे सीवरेज कनेक्शन संबंधित सर्वे करके निविदा प्रक्रिया संपादित करने के लिए कहा गया। जिला कलक्टर ने आयुक्त को पिछले दिनांे शहर के चौराहांे को गोद देने के संबंध मंे हुई बैठक के दौरान लिए गए निर्णयांे की अनुपालना मंे एमओयू तैयार करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद के आयुक्त प्रकाश डूडी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, डिस्काम के मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, हजारीराम बालवां, बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...