शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ] मंत्री गण आज आएंगे, दो साल की उपलब्धियां बताएंगे

बाडमेर, 18 दिसम्बर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के नेतृत्व में मंत्री गण शनिवार को बाड़मेर आएगे। इसमें जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई शामिल हैं। ये मंत्रीगण जिला स्तरीय कार्यक्रम में राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियों से अवगत करवाएंगे।

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में राजस्थान सरकार की उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराने तथा जनहित में किए गए कार्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार के तहत मंत्रिमंडल सचिवालय ने प्रत्येक जिले के लिए दो-दो मंत्रीगण के समूह गठित किए हैं। बाड़मेर जिले के लिए गठित मंत्री समूह में राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हरीश चौधरी तथा वन और पर्यावरण राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई को शामिल किया गया है। यह समूह बाड़मेर, जैसलमेर तथा जालौर जिले में राज्य सरकार की उपलब्धियां से आमजन को अवगत कराएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री समूह शनिवार को सायं 4ः00 बजे बाड़मेर आएगा।
   जिला कलेक्टर ने बताया कि मंत्री समूह पहले समीक्षा बैठक लेगा, जिसमे जिले के सभी विधायक, नगर परिषद सभापति, जिला परिषद के जिला प्रमुख तथा प्रधान भाग लेंगे। बैठक का आयोजन शनिवार 19 दिसम्बर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की 2 साल की उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी तथा कोरोना वायरस के वर्तमान हालात एवं भावी टीकाकरण पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं बैठक में उपस्थित होंगे, यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करके ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।
जिला कलक्टर ने उक्त बैठक के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाएं समय पर एवं सुचारू रूप से सम्पादित करने के लिए कार्मिकों को निर्देशित किया है। उक्त बैठक व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ओवरऑल इन्चार्ज होंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि मंत्री गण समीक्षा बैठक के बाद जिले की राज्य सरकार की 2 साल की उपलब्धियों पर आधारित बाड़मेर दर्शन बुकलेट का विमोचन करेगें एवं पत्रकार वार्ता के जरिए राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में आमजन को अवगत कराएगें।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...