गुरुवार, 14 नवंबर 2019

बालोतरा में वोट मैराथन से दिया मतदान अवश्य करें


बाड़मेर, 14 नवंबर। नगर निकाय चुनाव के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत नगर परिषद बालोतरा से न्यू बस स्टैंड एलआईसी ऑफिस तक वोट मैराथन का आयोजन किया गया।
वोट मैराथन में बालोतरा के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं कार्मिकों ने भाग लिया। इस दौरान राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र, छात्राओ एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वोट मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान आने वाले प्रतिभागियों को उपखंड अधिकारी रोहित कुमार हैप्पी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने वोट मैराथन के संदेश को प्रत्येक वार्ड तथा मतदाता तक पहुंचाने का संदेश दिया। वोट मैराथन में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा कार्मिकों वर्ग के अंतर्गत पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर सूचना सहायक पारसमल चौहान तथा द्वितीय सहायक राजस्व निरीक्षक लक्ष्मण एवं तृतीय नगर परिषद बालोतरा के कनिष्ठ लिपिक नरेश नाहर ने प्राप्त किया। इसी तरह ब्लॉक अधिकारी महिला वर्ग में प्रथम  सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गंगा चौधरी एवं सहायक अभियंता नगर परिषद बालोतरा ममता ने प्राप्त किया। छात्र वर्ग में प्रथम विक्रम एवं द्वितीय नरेंद्र राजकीय सीनियर स्कूल बालोतरा तथा तृतीय प्रतापसिंह भगवती बाल निकेतन बालोतरा तथा छात्रा वर्ग प्रथम हीरा एवं द्वितीय कांता  तथा तृतीय पार्वती भगवती बाल निकेतन बालोतरा ने प्राप्त किया।
वोट मैराथन कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर तथा विकास अधिकारी फिरोज खान, सचिव कृषि मंडी अशोक कुमार शर्मा तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी छगनलाल राठौड़, भगवान सिंह राजपुरोहित एवं शारीरिक शिक्षक नरेंद्र कुमार, हरीश शर्मा, किशनसिंह एवं दिनेश कुमार समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश

बाड़मेर, 14 नवंबर। बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी ने नगर परिषद चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर वार्ड 5 के उम्मीदवार को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
रिटर्निग अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के वार्ड संख्या पांच से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में संपतराज चुनाव लड़ रहे है। इनकी ओर से मतदाताओं को रिझाने के लिए बैग वितरित किए जा रहे है। बैग पर नगर परिषद बाड़मेर लिखा हुआ है। मतदाताओं को इस तरह का प्रलोभन दिया जाना आदर्श
 आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है। इस पर इनको आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। ऐसा नहीं करने पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के सम्बन्ध में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

विधिक सेवा प्राधिकरणों में चतुर्थ सेवा कर्मचारियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित


बाड़मेर, 14 नवम्बर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की ओर से राज्य के जिला न्यायालयों एवं विधिक सेवा प्राधिकरणों में चतुर्थ सेवा कर्मचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इन पदों पर 12 हजार 400 रुपये प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी की भर्ती की जाएगी तथा अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के रजिस्ट्रार के मुताबिक 18 नवम्बर 2019 को दोपहर एक बजे से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, जिसकी अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2019 को रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने संबंधी दिशा-निर्देश राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट www-hcraj-nic-in समस्त जिला न्यायालयों की वेबसाइट तथा ई-पोर्टल emitra-gov-in पर उपलब्ध है। आवेदन फॉर्म भरने में आवेदक को किसी प्रकार की कठिनाई आने पर हैल्प लाइन नम्बर 0294-3057541 तथा परीक्षा शुल्क जमा कराने में समस्या होने पर निराकरण के लिए 0141-2221424 तथा 2221425 नम्बरों पर संपर्क किया जा सकता है।

पंचायत निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों के संबंध में निर्देश जारी


बाड़मेर, 14 नवम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 की निर्वाचक नामावलियों की तैयारियों के लिए निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।
     जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के लिए पंचायत निर्वाचक नामावलियां तैयार करने के लिए निर्धारित प्रावधानों के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के वार्ड, पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्रों तथा जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान सूची तैयार की जानी है। उन्होंने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 119 (5) के अन्तर्गत निर्वाचक नामावली निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की ओर से तैयार पुनरीक्षित, उपान्तरित, आदिनांकित और प्रकाशित की जाएगी।
उनके मुताबिक पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 में होने है, इसलिए जो व्यक्ति 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर रहे हैं, उनको मताधिकार के लिए मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन उपरान्त दावें एवं आपत्तियों की अवधि के दौरान ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि पंचायत मतदाता सूचियों के गहन पुनरीक्षण के लिए अर्हता दिनांक 1 जनवरी, 2019 के आधार पर तैयार की गई विधानसभा की मतदाता सूची लोकसभा में प्रयुक्त पूरक-1 एवं पूरक- 2 सहित के डेटाबेस के आधार पर तैयार कर उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। भौतिक रूप से सत्यापित मतदाता निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन कर आगे की कार्यवाही सत्पादित की जाएगी। ग्राम पंचायत की वार्डवार मतदाता सूची के आधार पर पंचायत समिति एवं जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां  तैयार की जाएगी।
     जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि निर्वाचक नामावली से संबंधित सभी कार्य 3 दिसंबर तक आवश्यक रूप से पूर्ण करें। ताकि 4 दिसंबर को पंचायत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जा सकें। मतदाता सूचियों के भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण होने के बाद संबंधित निर्वाचक या सहायक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी परिशिष्ट-4 पर उपलब्ध प्रारूप में प्रमाण पत्र 3 दिसंबर तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रेषित करने के लिए कहा गया है।

नगर पालिका चुनाव-2019 अंतिम प्रशिक्षण शुक्रवार को

बाड़मेर, 06 नवंबर। नगरपालिका आम चुनाव 2019 के लिए मतदान दलांे मंे नियुक्त पीठासीन अधिकारियांे एवं अन्य सभी मतदान अधिकारियांे का अंतिम प्रशिक्षण शुक्रवार को आयोजित होगा। बाड़मेर में भगवान महावीर टाऊन हॉल तथा बालोतरा में डॉ. भीमराव अम्बेडकर टॉउन हॉल में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र मंे चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं सभी मतदान अधिकारियांे का अंतिम प्रशिक्षण भगवान महावीर टाउन हाल में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि पूर्व में यह प्रशिक्षण राजकीय महाविद्यालय में रखा गया था लेकिन लगातार भारी वर्षा के मध्यनजर प्रशिक्षण स्थल में परिवर्तन किया गया है। अब यह भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे चुनाव के लिए कार्मिकांे का अंतिम प्रशिक्षण डा. भीमराव अंबेडकर टाउन हाल में आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने पर संबंधित कार्मिकांे के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने बताया कि अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा चुनाव सामग्री का वितरण करवाया जाएगा, जिसे लेकर वे अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर शुक्रवार को ही पहुंच जाएंगे।

बाल दिवस के मौके पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित


बाडमेर, 14 नवम्बर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में पण्डित जवाहर लाल नेहरू की जयंति के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम संचालक डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग में भंवरी ने प्रथम, हिना प्रजापत ने द्वितीय तथा छगनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं वर्ग में ईश्वर सोनी ने प्रथम, गीता ने द्वितीय तथा राजेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एसटीसी प्रथम वर्ष वर्ग में चम्पा प्रथम, अमेठी चौधरी द्वितीय तथा निरमा राठौड़ तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार आयोजित भाषण प्रतियोगिता में तगी कुमारी ने प्रथम, विकास ने द्वितीय तथा सत्यापल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अमन व शांति के पुरोधा की जीवनी से उन्नति की प्रेरणा का आह्वान

बाल दिवस पर पण्डित नेहरू को याद किया


बाडमेर, 14 नवम्बर। जिले में बारिश की बूंदों के बीच गुरूवार को शांति व अमन के पुरोधा प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू को उनकी जयंती के मौके पर याद किया गया तथा विकास की राह पर अनवरत चलने का संकल्प लिया गया। बाल दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर अंशदीप ने नेहरू की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा बाल मेले एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ चाचा नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी गई।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस 14 नवम्बर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) में प्रातः 10 बजे आयोजित किया गया। यहां सर्वप्रथम पण्डित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर  उन्हे श्रद्वांजलि दी गई। जिला कलक्टर अंशदीप ने पण्डित नेहरू की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालूराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मूलाराम चौधरी, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) श्रवण कुमार चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रामेश्वरी चौधरी, डाईट के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, वरिष्ठ व्याख्याता मांगूसिंह राठौड़ पण्डित नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर जिला कलक्टर अंशदीप ने पण्डित नेहरू की जीवनी पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होने पण्डित नेहरू की जीवनी पर कार्यकाल पर आधारित विभिन्न छायाचित्रों का अवलोकन किया एवं प्रथम प्रधानमंत्री की राजस्थान यात्रा विशेषकर बाड़मेर-जैसलमेर जिलों के दौरों के चित्रों की सराहना की। साथ ही उनके जीवन से संबंधित प्रमुख गतिविधियों के चित्रों का बारीकी से अवलोकन किया। प्रदर्शनी में 10 पैनल पर करीब 50 फोटो को प्रदर्शित किया गया। सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) ने जिला कलक्टर को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पण्डित नेहरू के जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बाल मेले में लगाए गए विभिन्न ज्ञानवर्धक मॉडलों का अवलोकन किया एवं इनसे अधिकाधिक बच्चों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वरी चौधरी ने बाल मेले के आयोजन से अवगत कराया। इसी प्रकार डाईट में प्रथम प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि नई पीढी को पण्डित नेहरू के जीवन आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है तथा उनसे समय के सदुपयोग की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होने आधुनिक युग में वर्तमान सूचना तकनीकी के सकारात्मक पक्ष पर ध्यान केन्द्रित करने का आह्वान किया। वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डालू राम चौधरी ने भारत के भविष्य निर्माण के लिए शिक्षकों को ज्ञान से परिपूर्ण होने का आह्वान करते हुए महापुरूषों की जीवनियों की विस्तृत जानकारी लेने को कहा। उन्होने स्कूलों में पुस्तकालयों के जरिए बच्चों में ज्ञान की गंगा बहाने को कहा। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मूलाराम चौधरी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया।  
      बाल दिवस पर बाल मेले के आयोजन के साथ चित्रकला, भाषण, निबंध लेखन एवं नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।







बाड़मेर एवं बालोतरा मंे शनिवार को 123 मतदान केन्द्रांे पर होगा मतदान


-नगर परिषद चुनाव के लिए बाड़मेर एवं बालोतरा से होगी मतदान दलांे की रवानगी।

बाड़मेर,14 नवंबर। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे शनिवार को 123 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। द्वितीय प्रशिक्षण के उपरांत शुक्रवार को मतदान दलांे की रवानगी होगी। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि नगर परिषद बाड़मेर मंे 60 एवं बालोतरा मंे 63 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। यहां क्रमशः 66 हजार 653 एवं 55 हजार 70 मतदाता है। मतदान केन्द्रांे पर पानी, बिजली एवं फर्नीचर के साथ दिव्यांग मतदाताआंे के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है। पार्षद सदस्य पदों के लिए 16 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सदस्य के पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक बाड़मेर जिला एवं बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को द्वितीय एवं अंतिम प्रशिक्षण के उपरांत मतदान दलांे की रवानगी होगी। मतदान केन्द्रांे पर पीले रंग की पृष्ठभूमि मंे काले रंग से वार्ड संख्या एवं भाग संख्या, मतदान केन्द्र के क्रमांक संबंधित सूचना प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद के लिए 3 एवं बालोतरा के लिए 2 एरिया मजिस्ट्रेट तथा क्रमशः 9 एवं 10 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। बाड़मेर एवं बालोतरा मंे 30 संवेदनशील एवं क्रिटीकल मतदान केन्द्रांे पर सामान्य व्यवस्था के लिए नियुक्त पुलिस कार्मिकांे के अलावा 5 अतिरिक्त पुलिस कार्मिक नियुक्त किए जाएंगे। उनके मुताबिक
सूखा दिवस घोषितः वित विभाग की अधिसूचना के अनुसार 14 नवंबर से 16 नवंबर को सांय 5 बजे तथा 19 नवंबर को मतगणना समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्तः राज्य निर्वाचन आयोग ने बाड़मेर एवं बालोतरा मंे नगर परिषद चुनाव के दौरान पर्यवेक्षण के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी करणसिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इनका लाइजन आफिसर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित को नियुक्त किया गया है।
प्रभावी कानून व्यवस्थाः नगर निकाय चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वांे को पाबंद करवाने, गिरफ्तारी वारंटांे के निस्तारण, लाइसेंस सुदा हथियारांे को अस्थाई रूप से जमा करने के अलावा विभिन्न स्थानांे पर नाकेबंदी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा मंे पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...