गुरुवार, 1 नवंबर 2018

खरीद केन्द्रों पर नायब तहसीलदार रहेंगे उपस्थित कानून व्यवस्था के लिए पुलिस रहेगी मौजूद


बाड़मेर, 01 नवम्बर। मुख्य सचिव डी.बी गुप्ता ने राज्य में समर्थन मूल्य पर मूंग, उडद, सोयाबीन, एवं मूंगफली की खरीद को देखते हुए प्रत्येक क्रय केन्द्र पर एक नायब तहसीलदार एवं गिरदावर मय हल्का पटवारी की नामजद डयूटी लगाने के निर्देश दिए है। इस संबंध में श्री गुप्ता ने सभी जिला कलक्टर को पत्र लिखा है।
गुप्ता ने सभी जिला कलक्टर को कहा है कि क्रय केन्द्रों के सुचारू क्रियान्वयन एवं मौके पर आने वाली समस्याओं के सुगम निराकरण के लिए खरीद केन्द्रों के स्तर पर पूर्व में समन्वय एवं निगरानी समिति को सक्रिय कर साप्ताहिक रिपोर्ट प्राप्त करे। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि खरीद के दौरान क्रय केन्द्रों पर नायब तहसीलदार,गिरदावर मय हल्का पटवारी उपस्थित रहेगें एवं क्रय केन्द्रों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करेगें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि खरीद केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक केन्द्र पर एक से चार का पुलिस बल भी लगाया जाए।

मतदान दलों में नियुक्त कार्मिक डाकमत पत्र से कर सकेंगे मतदान


विधानसभा आम चुनाव 2018

बाड़मेर, 01 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के अन्तर्गत मतदान दलों में नियुक्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को भी डाकमत-पत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है।
डाक मत पत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी जगदीश चन्द खींची ने बताया कि पीठासीन एवं  मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण 12 नवम्बर से राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित किया जायेगा। डाक मत पत्र हेतु प्रशिक्षण स्थलों पर विधानसभा वार काउन्टर स्थापित किये जायेगे। इन काउन्टरों पर डाक मत पत्र के लिए आवेदन पत्र वितरण व संग्रहण किया जायेगा। उन्होने बताया कि डाक मत पत्र के लिए आवेदन फार्म संख्या 12 भरकर साथ में मतदाता पहचान पत्र एवं मतदान दलों में नियुक्ति आदेश की फोटो प्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करनी होगी ताकि डाक मत पत्र जारी करने में कोई कठिनाई नहीं हो।

केन्द्रीय वैज्ञानिक दल का बाड़मेर भ्रमण


बाड़मेर, 01 नवम्बर। विज्ञान एवं प्रौधागिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली से आये वैज्ञानिक दलो ने तीन दिवसीय बाड़मेर दौरे के दौरान बायफ द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया।
बायफ प्रभारी डॉ राघवेन्द्र दूबे ने बतया कि विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग से आये वैज्ञानिक दलों का संचालन मुख्य वैज्ञानिक डॉ देवप्रिया दत्ता द्वारा किया गया है। भ्रमण के दौरान परियोजना के विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया गया। जिसमे वाडी कार्यक्रम, जल संरक्षण कार्य, बकरी एवं भैड़ विकास परियोजना, सौर उर्जा, महिला कार्य बोझ एवं महिला स्वयं सहायता समूह  तथा किसानों के साथ में वैज्ञानिक संवाद किया गया। वैज्ञानिक दल ने बाड़मेर जिले में संचालित कार्यक्रम के तहत ग्राम काउका खेड़, उडण्खा एवं बलाऊ गावों के कार्य का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यक्रम में गति लाने के लिए उत्प्ररित किया।
इस दौरान बायफ द्वारा संचालित मरूस्थलीय अनुशंधान केन्द्र उण्डखा के भवन का उदघाटन किया गया। इस दौरान डॉ देवप्रिया दत्ता जल संरक्षण कार्यो को बढावा देने का सुझाव दिया। काजरी पाली के प्रभारी एवं अध्यक्ष डॉ.ए.के. शुक्ला के द्वारा न्यूट्रिशनल गार्डन लगाने के उपर सुझाव दिया। केन्द्रिय भैड़ अनुशंधान केन्द्र अविकानगर के वैज्ञानिक डॉ. राजीव गुल्यानी के द्वारा किसानों को उन्नत भेड़ एवं बकरी पालन के बारे में विस्तार से जानकारी देकर किसानों की आय बढाने के तरीके बताये। आफरी जोधपुर वैज्ञानिक डॉ. रंजन आर्या द्वारा खेतों के मेड़ों के ऊपर जंगलाती एवं चारा बीज के पौधे लगाने के बारे में विस्तार से बताया। भारतीय कृषि अंनुशंधान संस्थान नई दिल्ली वैज्ञानिक डॉ. आर.एन. पडारीया द्वारा बायफ एवं डीएसटी कोर सपोर्ट के द्वारा संचालित खेती आधारित विभिन्न मॉडल को अपना कर एवं बाजार व्यवस्था को सुनिचित करते हुए किसानों की आय बढाने का सुझाव दिया। विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग भारत सरकार नई दिल्ली से डॉ सुनिल अग्रवाल ने सौर उर्जा आधारित उपकरणों का समन्वित संचालन कृषि आधारित खेती में काम करने के उपर जोर दिया। भ्रमण दल के साथ बायफ पुना एवं उदयपुर से डॉ. राजेश्री जोशी, डॉ. अविनाश देव, सागर कड़ाव, जयप्रकाश शर्मा, हेमलराज सोलंकी, बायफ गुजरात डॉ. मनुभाई चावड़ा, सागर गोमकाले, बाबूभाई झाला एवं बाड़मेर से डॉ राघवेन्द्र दूबे, नगीन पटेल, हरीश शर्मा, संजय वर्मा, आर.के. पठान, गोपाल व्यास एवं किसानो एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भी उपस्थिति रही।

एसएमएस, एप और वेबसाइट से मतदाता को मिलेगा पूरा विवरण


बाड़मेर, 01 नवम्बर। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को एसएमएस, एप और वेबसाइट  के माध्यम  से मतदाता सूची एवं मतदान तिथि सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इसके लिए अपने मोबाइल फोन से मोबाइल नंबर 9680999899 पर VOTERJ लिखकर उस के बाद स्पेस देकर अपना वोटर आईडी क्रमांक टाइप कर भेजना होगा। इस पर मतदाता को तत्काल ही मोबाइल पर उसके विधानसभा क्रमांक, विधानसभा का नाम, वोटर का नाम, उम्र, लिंग, रिलेटिव का नाम, भाग संख्या, मतदाता क्रमांक, मतदान केंद्र का नाम और विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान की तिथि का मैसेज प्राप्त होगा।
इसके साथ ही राज इलेक्शन एप भी मतदाता को उसकी पूरी डिटेल जानने में मददगार साबित हो रहा है। एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति इस एप के माध्यम से अपना वोटर आईडी क्रमांक डालकर मतदाता सूची व केंद्र से जुड़ी सारी डिटेल प्राप्त कर सकता है। यदि किसी व्यक्ति के पास अपना वोटर आईडी भी नहीं तो वह अपने नाम से भी सर्च कर अपनी डिटेल जान सकता है।

विधानसभा चुनाव की सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से तत्काल होगी अपडेट


बाड़मेर, 01 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सूचनाओं को तत्काल अपडेट करने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस के दिन मॉनिटरिंग सिस्टम राजएसएमएस को अपडेट रखा जायेगा। इसके लिए आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समय अनुसार सूचनाएं अपडेट करनी होगी। सर्वप्रथम पीठासीन अधिकारी का पंजीयन होगा। मतदान दलों का अपने मतदान केन्द्र पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना, मतदान के दिन मोकपोल की सूचना एवं मतदान प्रारम्भ होने की सूचना तत्काल अपडेट करनी होगी। इसके अलावा मतदान प्रातः 9 बजे तक, 11 बजे तक, 1 बजे तक, 3 बजे तक, 5 बजे तक, 6 बजे तक तथा मतदान समाप्ति की सूचना अपडेट करनी होगी तथा अंत में अंतिम मतदान प्रतिशत की सूचना देनी होगी। इसके अलावा मतदान दल वापस अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना भी अपडेट करनी होगी।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने निर्देश दिए है कि एसएमएस के माध्यम से दी जाने वाली सूचना का प्रशिक्षण पीठासीन अधिकारी  एवं मतदान अधिकारी प्रथम को दिया जाए तथा पीठासीन अधिकारी के मोबाइल नम्बर का मतदान दल रवाना होने से पूर्व आवश्यक रूप से रजिस्ट्रेशन किया जाए।

मतदाता को मतदान के लिए प्रलोभन या धमकी देना दण्डनीय होगा


बाड़मेर, 01 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके मताधिकार के प्रयोग करने के लिए नकद या वस्तु रूप में कोई प्रलोभन देता हैं या लेता हैं अथवा धमकी देने पर, वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी  शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के दौरान भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ख के अनुसार जो कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए नकद या वस्तु रूप में कोई पारितोषण देता हैं या लेता हैं तो वह एक वर्ष के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट पहुंचाने की धमकी देता हैं, वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। उन्होंने बताया कि रिश्वत देने और लेने वालों दोनों के विरूद्ध मामले दर्ज करने एवं निर्वाचकों को डराने और धमकाने में लिप्त लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए उडनदस्ते गठित किए गए है।
उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे किसी प्रकार की रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति किसी रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचकों को डराने या धमकाने के मामलों की जानकारी हैं तो टोल फ्री नम्बर 1950 एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 02982-222226 पर शिकायत की जा सकती हैं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...