मंगलवार, 28 मार्च 2023

मुख्यमंत्री सहायता कोष - विभिन्न दुघर्टनाओं में पीड़ितों को 3.40 लाख की आर्थिक सहायता

बाड़मेर, 28 मार्च। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पांच व्यक्तियों को कुल तीन लाख चालीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले की बाड़मेर एवं सिणधरी तहसील क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा गिड़ा तहसील क्षेत्र के दो व्यक्तियों के सड़क दुघर्टना में घायल हो जाने से उन्हें बीस-बीस हजार रूपये एवं चौहटन तहसील क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुए में दबने से मृत्यु हो जाने से उनके परिजन को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

राजस्थान दिवस पर होगा लाभार्थी उत्सव

मुख्यमंत्री करेंगे योजनाआंे के लाभ लेने वालों से संवाद

बाड़मेर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस के मौके पर 30 मार्च, गुरुवार को जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर लाभार्थी उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री स्वयं संवाद करेंगे।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार जनहित एवं समेकित विकास के लिए विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का संचालन कर रही है। राजस्थान दिवस के मौके पर इन फ्लैगशिप योजनाओ के 4 वर्ष के दौरान लाभ ले चुके विभिन्न वर्ग के लोगों से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत स्वयं संवाद कायम करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन का धरातल पर फीडबैक लेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालयो पर भी आयोजित किया जाएगा।
  उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस पर जिला स्तरीय लाभार्थी उत्सव गुरुवार को दोपहर 12ः30 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसी तरह सभी ब्लॉक मुख्यालय पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें योजनाओं के लाभार्थियों के अलावा जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां की जा रही है और सभी जगह एलइडी स्क्रीन के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा और मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर एक हजार और ब्लॉक मुख्यालयो पर पांच-पांच सौ लोग भाग लेंगे। कार्यक्रम से पूर्व समारोह में राजस्थान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री के भाषण का उपखंड अधिकारियांे द्वारा पठन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री स्वयं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे।
  लाभार्थी उत्सवो के आयोजन और तैयारियो के लिये जिला कलेक्टर लोक बंधु ने वीसी के जरिए बैठक कर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के निर्बाध आयोजन और अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए पानी, बिजली, नेटवर्क की उपलब्धता आदि पर चर्चा की।
    इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी मोहन कुमार सिंह चौधरी मौजूद रहे। वहीं सभी उपखंड अधिकारी वीसी से जुड़े रहे।
-0-





अवैध खनन के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करें - लोक बन्धु

 खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 28 मार्च। राज्य में अवैध बजरी खनन के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश की पालना में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा गठित विशेष जांच दल व खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक मंगलवार को सांय कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बजरी माफिया पर योजनाबद्ध कार्रवाई करने एवं अवैध बजरी खनन पर रोक लगाने के पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों को जब्त करने को कहा। इस दौरान उन्होनें बजरी स्टॉक करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि हमें अपने सूचना तंत्र को मजबूत बना कर अवैध खनन में लगे वाहनों पर निरंतर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में कोई माफिया न पनपे। इसके साथ ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन में कार्यरत वाहनों तथा बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान अवैध खनन माफिया पर प्रभावी कार्यवाही करने को कहा।
बैठक के दौरान खनि. अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा नदी नालों से खनिज बजरी के अवैध खनन एवं निर्गमन पर रोक 16 नवम्बर, 2017 से 22 फरवरी, 2023 तक बाड़मेर जिले में बजरी खनन के कुल 1675 प्रकरण बनाकर कुल 1234.81 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में व 525 लाख एनजीटी की फीस के रूप में कुल राशि 1759.81 लाख वसूल किये गये साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 27 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई।
उन्होनें बताया कि वर्ष 2022-23 में 26 मार्च तक बजरी खनिज के कुल 241 प्रकरण बनाकर 189.08 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में एवं 216 लाख एनजीटी की फीस के रूप में 405.08 लाख वसूल किए गए साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 6 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। इसके साथ वर्ष 2022-23 में 26 मार्च तक कार्यालय क्षेत्राधिकार में सभी खनिजो के कुल 271 प्रकरण बनाकर 221.42 लाख रूपये पैनल्टी के रूप में एवं 216 लाख एनजीटी की फीस के रूप में 437.42 लाख वसूल किए गए साथ ही संबंधित पुलिस थानों में कुल 7 प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी लेकर खनन गतिविधियों की निगरानी तथा खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर ओमप्रकाश चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहे।
-0-

भार एवं यात्री वाहनों के बकाया टैक्स का दोगुना वसूला जावेगा जुर्माना

बाड़मेर, 28 मार्च। राजस्थान मोटरयान कराधान अधिनियम 1951 की धारा 5 सहपठित नियम 1951 के नियम 4 के अनुसार वर्तमान में 16500 किलोग्राम से अधिक के भार वाहनों का अग्रिम वित वर्ष का मोटरयान कर 15 मार्च तक तथा मासिक टैक्स देने वाले यात्री वाहनों का मोटरयान कर  संबंधित माह की 7 तारीख तक अग्रिम रूप से संदत (जमा) कराया जाना आवश्यक हैं।

जिला परिवहन अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि ऐसी स्थिति में वाहन स्वामी, वाहन कब्जाधारक एवं नियंत्रण रखने वाले व्यक्ति अपने वाहन का निर्धारित समयावधि में टैक्स जमा नही कराकर कराधान अधिनियम 1951 की धारा 11 के अन्तर्गत अपराध कारित करते है। जिसका शमन कराधान नियम 1951 के नियम 32 के अन्तर्गत कराधान अधिकारी द्वारा अपराध की प्रकृति एवं गंभीरता के अनुसार वाहन के लिए संदेय वार्षिक कर का दोगुना राशि तक जुर्माना लगाया जावेगा।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी एमनेस्टी योजना के तहत 31 मार्च तक पुराना बकाया कर जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी पर शत प्रतिशत छूट दी गई है। इसके अतिरिक्त खनन विभाग से प्राप्त ई-रवाना के चालानों पर भी 95 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। वाहन स्वामी ऐमनेस्टी योजना का लाभ उठावें एवं बकाया कर समय पर जमा करावे एवं असुविधा से बचें।
-0-

पेंशनर्स को 31 मार्च तक कराना होगा जीवित प्रमाण जमा

बाड़मेर, 28 मार्च। राज्य पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स को निर्धारित जीवन प्रमाण पत्र का प्रपत्र जो पूर्ण भरकर विनिर्दिष्ट प्राधिकारी से प्रमाणित करवाकर संबंधित कोषालय या उपकोषालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अथवा पेंशन विभाग की वेबसाइट pension.raj.nic.in पर ऑनलाईन जीवित प्रमाण पत्र 31 मार्च, 2023 तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।

जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि जिले के जिन पेंशनरों ने जीवित प्रमाण पत्र कोष व उपकोषालय में जमा करवा दिये है उनको दुबारा जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की आवश्यकता नहीं है। जिन पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स के द्वारा जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाईन के माध्यम से प्रस्तुत किये है वे अपने जीवित प्रमाण पत्र के अपडेट या अस्वीकृत होने के संबंध में आईएफएमएस पोर्टल पर जांच कर लें।
-0-

अग्निवीर वायु भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च

बाड़मेर, 28 मार्च। भारतीय वायु सेना में शामिल होने के लिए अग्निवीर वायु भर्ती 02/2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 17 मार्च सुबह 10 बजे से शुरू हो चुके है।

वारंट अफसर एम.के. सिंह ने बताया कि भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 17 मार्च, 2023 सुबह 10 बजे से 31 मार्च, 2023 शाम 05 बजे तक ऑनलाईन पंजीकरण के लिए agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन किया जा सकता है। आवेदक विज्ञान संकाय में गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 12वीं कक्षा मे कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...