गुरुवार, 27 अप्रैल 2017

रोड़ शो के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश

बाडमेर, 27 अप्रैल। राजस्थान सड़क आधुनिकीकरण परियोजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से गुरूवार को जिले के विभिन्न गांवांे मंे रोड़ शो के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेष दिया गया। इस दौरान ग्रामीणांे एवं वाहन चालकांे को यातायात नियमांे की पालना कर सड़क हादसांे मंे कमी लाने का अनुरोध किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मुकेष द्विवेदी ने कहा कि छोटी सी लापरवाही के कारण सड़क हादसे होते है। उन्हांेने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करके सड़क हादसांे को रोकने के साथ अकाल मौतांे को रोका जा सकता है। उन्हांेने यातायात नियमांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। महिला मण्डल बाड़मेर आगोर की ओर से प्रतिदिन छः टीमों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे करीब 483 से ज्यादा संभागीयों ने प्रषिक्षण लिया। इस दौरान प्रत्येक पंचायत से 10 स्वयंसेवकों का चयन किया गया, जो कि इस अभियान को नियमित रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगें। यह जागरूकता कार्यक्रम टीम लीडर निर्मला व्यास, मनदीप, ईषराराम, फहीम खां, जगाराम एवं दषरथ सिंह जाट के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। 



बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए निकली रैली

बाडमेर, 27 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम के लिए तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान गुरूवार को बाल विवाह उन्मूलन एवं चेतना रैली निकाली गई। इसके जरिए बाड़मेर शहर मंे बाल विवाह रोकने का संदेश दिया गया।

जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विवेकानंद सर्किल,रायकालोनी रोड़, विश्वकर्मा सर्किल, पांच बत्ती चौराहा, हरिजन बस्ती, स्टेशन रोड़, हाई स्कूल, गर्ल्स कालेज होते हुए स्काउट गाइट मुख्यालय पहुंची। रैली मंे शामिल संभागियांे ने बाल विवाह रोकथाम संबंधित जागरूकता के नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली का नेतृत्व सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने किया। इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति के प्रतिनिधि एडवोकेट अमित बोहरा,एडवोकेट पन्नाराम सुथार, महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल, स्थानीय संघ बालोतरा के संयुक्त सचिव शोभा बालाच, स्थानीय संघ बायतू की संयुक्त सचिव गीता माली, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उत्तमाराम, रेंजर मोहनी, तुलसी, सुनील शर्मा, गौतम पन्नू, हितेश सोनी, मोनिका खत्री, सुमन जाटोल, प्रेम परिहार समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे। इस रैली मंे स्काउट,गाइड,नर्सिग विद्यार्थी, महेश पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी शामिल रहे। इनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था महेश पब्लिक स्कूल की ओर से की गई।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...