बुधवार, 9 सितंबर 2020

डी.ए.पी. खाद बताकर किसान पावर नाम से सॉयल एप्लीकेशन विक्रय करने पर फर्म के प्रतिनिधियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

बाड़मेर, 9 सितम्बर। जिले में रोबस्ट बायोफर्टीलाइजर प्राइवेज लिमिटेड, रेवाडी हरियाणा के प्रतिनिधियों द्वारा किसानों को डी.ए.पी. खाद बताकर किसान पावर नाम से सॉयल एप्लीकेशन विक्रय करने पर पुलिस थाना गुडामालानी में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

उप निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. जे.आर. भाखर ने बताया कि कृषकों से प्राप्त शिकायत अनुसार रोबस्ट बायोफर्टीलाइजर प्राइवेज लिमिटेड, नियर मार्केट कमेटी, न्यू अनाज मण्डी, रेवाडी, हरियाणा के प्रतिनिधि द्वारा कृषकों के कुएं पर जाकर किसानों को डी.ए.पी. खाद बताकर किसान पावर नाम से सॉयल एप्लीकेशन विक्रय किया गया। जिसकी जांच उर्वरक निरीक्षक विरेन्द्र सिंह राठौड़  द्वारा की गई जिसमें उक्त फर्म के प्रतिनिधियों के द्वारा डी.ए.पी. खाद बताकर किसान पावर नाम से सॉयल एप्लीकेशन कृषकों के कुएं पर जाकर विक्रय करना पाया गया। जिस पर कृषकों से सहयोग से उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत फर्म के प्रतिनिधियों के खिलाफ पुलिस थाना गुडामालानी में एफआईआर दर्ज करवाई गई।
उन्होंने किसान भाईयों को सलाह दी है कि वे उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी निकटतम अधिकृत सहकारी समिति अथवा अधिकृत कृषि आदान विक्रेता से ही खरीदें। साथ ही कृृषि आदान का बिल आवश्यक रूप से लेवें तथा कृषि आदान के नाम से अन्य चलते फिरते व्यक्तियों से आदान क्रय नहीं करें।
-0-

विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

 बाडमेर, 9 सितम्बर। 132 के.वी. जीएसएस बाडमेर पर 33 के.वी. मैन बस (सेक्शन-2) को बदलने के लिए गुरूवार 10 सितम्बर को शटडाउन रहेगा।

सहायक अभियन्ता नवीन पंवार ने बताया कि शटडाउन के कारण यहां से निकलने वाली 33 केवी आउट गोइंग फीडर महावीर नगर, रीको (शहर-11), आडेल, बायतु, राजवेस्ट आदि की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक एवं 33 के.वी. आउट गोइंग फीडर रामसर, चौहटन, एयरफोर्स की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 से 10 बजे तक बन्द रहेगी।
-0-

आईएएनटी कम्प्युटर एजुकेशन कोटा के साथ एमओयू

 बाडमेर, 9 सितम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाडमेर ने आईएएनटी कम्प्युटर एजुकेशन कोटा के साथ एमओयू किया है। प्राचार्य राजीव कुमार जयसवाल एवं मैनेजर पीयूष ने अपनी सम्बन्धित संस्थान की तरफ से एमओयू पर हस्ताक्षर किये।

प्राचार्य जयसवाल ने बताया कि इस एमओयू के माध्यम से संस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कम्पनी के एक्सपर्ट की ओर से तकनीकी प्रश्ज्ञिक्षण, प्रेक्टिकल ज्ञान एवं इंटर्नशिव आदि के अवसर प्राप्त होगे। साथ ही विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त कौशल एवं तकनीकी शिक्षा के लिए सहयोग मिलेगा।
-0-

सम्भागीय आयुक्त डा. समित शर्मा शुक्रवार को बाडमेर आएंगे

 योजनाओं की समीक्षा समेत विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे

बाडमेर, 9 सितम्बर। संभागीय आयुक्त जोधपुर डा. समित शर्मा शुक्रवार 11 सितम्बर को बाडमेर आएंगे। इस दौरान वे जिले में कोविड-19 प्रबन्धन, योजनाओं की समीक्षा बैठक समेत विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि संभागीय आयुक्त डा. शर्मा शुक्रवार 11 सितम्बर को प्रातः 10 से 11 बजे तक जिले में कोविड-19 प्रबन्धन पर चर्चा करेंगे। वे प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक मुख्य सचिव द्वारा ली जाने वाली विडियो कांफ्रेसिंग में हिस्सा लेंगे। दोपहर 12 से 1 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में जन सुनवाई के पश्चात् दोपहर 1 से 2 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न राजकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। उन्होने बताया कि संभागीय आयुक्त डा. शर्मा शुक्रवार को ही अपरान्ह 3 बजे से बाड़मेर शहर भ्रमण, राजकीय चिकित्सालय के निरीक्षण सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थानों, विकास कार्यो का निरीक्षण, वृक्षारोपण एवं रिफाईनरी विजिट (पचपदरा) तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को जन सुनवाई एवं बैठक के दौरान वांछित सूचनाओं के साथ आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

सरकारी कार्यालयों में समय की पाबन्दी एवं कार्यस्थलों पर कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश

बाडमेर, 9 सितम्बर। प्रमुख शासन सचिव प्रशासनिक सुधार (अनु.4) विभाग जयपुर एवं संभागीय आयुक्त जोधपुर के निर्देशों के अनुसरण में प्रशासनिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सरकारी कार्यालयों में समय की पाबन्दी एवं कार्यस्थलों पर कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय सुबह 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक (1.30 से 2.00 बजे तक को छोड़कर) कार्यालय समय में कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार राजकीय अस्पताल, स्कूल, महाविद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र आदि संस्थाएं राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित समय पर खुलेंगे एवं पदस्थापित कार्मिक पूरे समय उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्हांेने बताया कि कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना अनुमति एवं आवागमन पंजिका (मूवमेन्ट रजिस्टर) में जाने का कारण इन्द्राज किए बिना कार्यस्थल नहीं छोड़ेंगे।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि विलम्ब से आने वाले कार्मिक के नाम के आगे उपस्थिति पंजिका में दिनांक के कालम में क्रास का निशान लगाया जाए। प्रत्येक क्रॉस का आधे दिवस का अवकाश काटा जावे। यदि कोई अधिकारी/कर्मचारी माह में 3 बार विलम्ब से उपस्थित होगा (3बार क्रास) तो वह आदतन विलम्ब से उपस्थित होने वाला अधिकारी/कर्मचारी माना जाएगा और उसके विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियन्त्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 17 के अन्तर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
-0-

नए ट्यूबवैल खुदाई का कार्य तेजी से होगा राजस्थान सम्पर्क पर शिकायतो को त्वरित निस्तारण के निर्देश

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा


बाड़मेर, 9 सितम्बर। जिले में सरकारी ऑफिसों में कार्मिको की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण व्यवस्था को प्रभावी किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने नए ट्यूबवैल एवं हैंड पंप के खुदाई के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नए हैंड पंप एवं ट्यूब वैल खुदाई के कार्य की साप्ताहिक प्रगति लाने को कहा। उन्होंने विशेषकर बायतु तथा बालोतरा क्षेत्र में स्वीकृत नए ट्यूबवेल के कार्य को तुरंत पूर्ण करवाने को कहा तथा खोदे गयो को कमिंश्ण्ड करने को कहा।
    अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले में पेयजल स्रोतों पर नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए ताकि पानी की आपूर्ति बिजली के अभाव में बाधित नहीं हो। साथ ही नए पेयजल स्रोतों पर अविलम्ब बिजली के कनेक्शन जारी करने की हिदायत दी। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मध्य नजर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सेंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही लिए गए सैम्पलों की जाँच रिपोर्ट 24 घण्टे के भीतर देने एवं इसकी जानकारी सम्बंधित के मोबाईल पर देने को कहा।
    इस मौके पर सहायक निदेशक, लोकसेवाएं के.के.गोयल ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गम्भीरता के साथ निस्तारित करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं 20 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...