सोमवार, 29 मई 2017

नौ स्थानांे पर 30 मई, मंगलवार को आयोजित होंगे शिविर

न्याय आपके द्वार अभियान

बाड़मेर, 29 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र दूदाबेरी, शिव उपखंड क्षेत्र मंे खानियानी एवं रावतसर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र खानियानी, बायतू मंे नया सोमेसरा ग्राम पंचायत के लिए राउप्रावि सोमेसरा गवाई बस्ती, रामसर उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र इन्द्रोई, गुड़ामालानी उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र बाण्ड, चौहटन उपखंड मंे हाथला एवं एकल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र हाथला, सिवाना मंे कुण्डल एवं बेरानाडी ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत कुण्डल, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे कल्याणपुर पंचायत समिति में अटल सेवा केन्द्र सरवडी एवं ढाणी सांखला मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत इन्द्राज व अपडेशन सुनिश्चित करे - विश्नोई

लाईट्स साफॅ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा
                बाडमेर, 29 मई। न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की प्रगति की समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
      इस अवसर पर बिश्नोई ने सभी अधिकारियों को विभागीय न्यायिक प्रकरणों का शत प्रतिशत लाईट्स सॉफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी न्यायिक प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी के आदेश लाईट्स सॉफ्टवेयर के माध्यम से जारी किये जाये। उन्होने कहा कि लाईट्स सॉफ्टवेयर में प्रदर्शित रेड कैटेगरी में सब केटेगरी बनाई गई है, ऐसे में सब केटेगरी के अनुसार प्रकरणों का अंकन किया जाए। बैठक में लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज ड्यु कोर्स में लम्बित प्रकरणों तथा 10 वर्ष से अधिक लम्बित न्यायिक प्रकरणों की विस्तार के साथ समीक्षा की गई।
                बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार बकाया न्यायिक प्रकरणों की समीक्षा की तथा सभी प्रकरणों में प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति, जवाब प्रस्तुत करने आदि का ऑन लाईन इन्द्राज करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभागीय न्यायिक प्रकरणों की मंत्री महोदय तथा सचिव स्तर पर समीक्षा की जाती है, अतः इसे गम्भीरता से लिया जाकर बकाया न्यायिक प्रकरणों की स्थिति का लाईट्स वेबसाईट पर अपडेशन किया जाए। उन्होने लाईट्स साफॅ्टवेयर पर प्रत्येक माह की 5 तारीख तक बकाया प्रकरणों के संबंध में सम्पूर्ण प्रविष्टियां अपडेट करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रकरण की वर्तमान स्थिति भी अंकित की जाए। उन्होने कहा कि लाईट्स वेबसाईट के संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी सहायता हेतु जिला स्तर पर अथवा न्याय विभाग से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है।

      बैठक में कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक एससीएसटी सेल रतनलाल, सहायक निदेशक कृषि पदमसिंह भाटी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




ई-मित्र पर अधिक राशि वसूलने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

जिला कलक्टर ने किया आईटीआई,उचित मूल्य दुकान, ई-मित्र एवं प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण
                बाड़मेर, 29 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर औद्योगिक प्रशिक्षण, उचित मूल्य दुकान, ई-मित्र एवं आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्हांेने ई-मित्र पर अधिक राशि वसूलने वाले संचालकांे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उसको बंद कराने के निर्देश दिए।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जिला मुख्यालय पर आईनाथ ई-मित्र एवं नेशनल ई-मित्र चौहटन रोड़ का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने ई-मित्र की दीवार पर सेवाआंे के लिए निर्धारित मूल्य संबंधित सूचना प्रदर्शित करने तथा जिन सेवाआंे का शूल्क रेट चार्ट मंे नहीं है, उनकी सूची अलग से फ्लेक्श बैनर पर लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि यदि कोई ई-मित्र संचालक निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूले तो उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज करवाकर ई-मित्र बंद करने की कार्रवाई की जाए। उन्हांेने ई-मित्र की दीवार पर उपभोक्ता काउंटर छोड़ने से पूर्व कंप्यूटर जनरेटेड रसीद अवश्य प्राप्त करें एवं टोल फ्री हेल्प लाइन 18001806127 लिखवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने उपस्थित लोगांे को रसीद प्राप्त करने की हिदायत देते हुए कहा कि अगर अधिक राशि वसूली जाए जो टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाएं। जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर मंे उचित मूल्य दुकान पर उपभोक्ताआंे को उपलब्ध कराई जा रही खाद्य सामग्री का अवलोकन किया। साथ ही संबंधित दुकानदार को पास मशीन से सामग्री वितरण के बाद उपभोक्ताआंे को रसीद भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्हांेने प्रशिक्षण ले रही महिलाआंे से स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण के बारे मंे विस्तार से पूछा। जिला कलक्टर नकाते ने इसके उपरांत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर वहां संचालित पाठयक्रम के बारे मंे जानकारी ली। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर पन्नाराम भील समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उनके साथ रहे।








चिकित्सालय का निरीक्षण कर जिला कलक्टर ने दिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

  बाड़मेर, 29 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को राजकीय चिकित्सालय मंे व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्रत्येक वार्ड मंे पहुंचकर मरीजांे को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाआंे की जानकारी ली।
  जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजकीय चिकित्सालय मंे मानव धर्म ट्रस्ट की ओर से संचालित भोजनशाला का अवलोकन किया। उन्हांेने सफाई व्यवस्था रखने तथा पोलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने राजकीय चिकित्सालय मंे गार्ड की व्यवस्था, ओपीडी, दंतरोग एवं मनोरोग वार्ड, नेत्र समेत विभिन्न वार्डाें मंे पहुंचकर मरीजांे से उपलब्ध सुविधाआंे की जानकारी ली। दंत रोग वार्ड मंे जिला कलक्टर ने महिला मरीज से पूछा कि उसको समुचित चिकित्सा उपलब्ध हो रही है अथवा नहीं। इस पर महिला ने चिकित्सा सुविधा मिलने की बात कही। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, डायलासिस मशीन शुरू करने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया ने मेडिकल कालेज की प्रगति, नाकारा सामान की नीलामी करवाने के निर्देश दिए। राजकीय चिकित्सालय मंे एक ग्रामीण ने अवगत कराया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामसर मंे चिकित्सक नियुक्त नहीं है, इसकी वजह से ग्रामीणांे को दिक्कतांे का सामना करना पड़ता है। इस पर जिला कलक्टर नकाते ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को रामसर मंे चिकित्सक को पदस्थापित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने राजकीय चिकित्सालय मंे जननी सुरक्षा योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना संबंधित प्रचार सामग्री भी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के कार्मिकांे को यूनिफार्म मंे रहने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को तथाकथित बिचौलियांे की राजकीय चिकित्सालय मंे आवाजाही रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मरीज को आईसीयू मंे स्थानांतरित करने के निर्देश : जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय के पुरूष वार्ड मंे भर्ती विशाला निवासी साले मोहम्मद को तत्काल आईसीयू मंे शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
ड्रग स्टोर मंे किया सत्यापन : जिला कलक्टर नकाते ने राजकीय चिकित्सालय के ड्रग स्टोर मंे उपलब्ध दवाइयां की उपलब्धता का सत्यापन किया।

विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश : निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे आए दिव्यांग हनुमानराम निवासी बुधराणी हुडो की ढाणी को विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।








टैंकरांे की तादाद बढ़ाने एवं ढ़ीले तार दुरस्त करने के निर्देश

पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की एसडीएम एवं तहसीलदार आनलाइन मोनेटरिंग करेंगे
                बाड़मेर, 29 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की तादाद बढाने के निर्देश दिए है ताकि समस्त इलाकांे मंे जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जिला कलक्टर नकाते सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा कर रहे थे।

                जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की आनलाइन मोनेटरिंग करने के लिए उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार को आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध कराए जाए। जिला कलक्टर ने अवैध कनेक्शनांे को हटाने एवं खराब हैंडपंप सही करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने दीनदयाल विद्युतीकरण योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी परिवार सर्वे से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिला कलक्टर नकाते ने जिले मंे संचालित आरओ प्लांट की वस्तुस्थिति की समीक्षा करते हुए अगर किसी अधिकारी ने फील्ड वेरीफिकेशन से संबंधित गलत सूचना भेजी तो उसको चार्जशीट दी जाएगी। जिला कलक्टर ने राजकीय अस्पताल मंे सफाई व्यवस्था के लिए क्षेत्र निर्धारित कर उसका प्रभारी नियुक्त करने तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होने पर ही भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर शहर मंे पापर्टी चेम्बर से सिवर कनेक्शन नहीं करने संबंधित रिपोर्ट देने के निर्देशन दिए। जिला कलक्टर ने इस दौरान सांसद आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, आरोग्य राजस्थान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, फीडर सुधार कार्यक्रम समेत विभिन्न योजनाआंे की अब तक की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर, शंकरलाल मेघवाल, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता ए.के.जैन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, रूडिप के सहायक अभियंता सुनील विश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...