गुरुवार, 10 जून 2021

कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने पर 249 लोगों पर 27,100 का जुर्माना

बाड़मेर, 10 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार 9 जून को जिले में 249 व्यक्तियों से कुल 27,100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 166 व्यक्तियों से 16,800 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 2 व्यक्तियों से 600 रूपये, बायतु में 3 व्यक्तियों से 300 रूपये, चौहटन में 10 व्यक्तियों से 2100 रूपये, सेड़वा में 13 व्यक्तियों से 1600 रूपये, शिव में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये, गडरारोड़ में 9 व्यक्तियों से 900 रूपये, रामसर में 1 व्यक्ति से 200 रूपये, बालोतरा में 23 व्यक्तियों से 2300 रूपयेे, गुडामालानी में 2 व्यक्तियों से 300 रूपये, धोरीमन्ना में 4 व्यक्तियों से 400 रूपये तथा सिवाना में 12 व्यक्तियों से 1200 रूपये को मिलाकर कुल 249 व्यक्तियों से 27,100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार तक 80,783 व्यक्तियों से 1,36,83,376 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

कोरोना संक्रमण मे कमी के चलते एजेन्सी का अधिग्रहण निरस्त

बाड़मेर, 10 जून। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए अधिग्रहित सालासर गैस एजेन्सी पचपदरा का अधिग्रहण आदेश निरस्त किया गया है। साथ ही उक्त ऑक्सीजन प्लांट पर नियुक्त किए गए कार्मिकों को भी कार्यमुक्त कर अपने मूल पदों पर पदस्थापन के आदेश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि कोविड संक्रमण की दूसरी लहर से उत्पन्न परिस्थिति के मद्देनहर कोविड मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पचपदरा स्थित सालासर गैस एजेनसी का अधिग्रहण ऑक्सीजन सिलेण्डरों की रिफलिंग एवं आपूर्ति के लिए किया गया था। उन्होनें बताया कि अधिग्रहण के समय उक्त फर्म के पस 5 टन लिक्विड ऑक्सीजन का स्टॉक था जो उन्हे सुपुर्द करते हुए अधिग्रहण आदेश निरस्त किया गया है।
उन्होनें बताया कि उक्त ऑक्सीजन प्लांट से सिलेण्डर भरवाने के लिए कार्मिकों की प्लांट पर राउण्ड द क्लॉक वार ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्हे गुरूवार 10 जून को दोपहर बाद कार्यमुक्त कर अपनी उपस्थिति मूल पदस्थापन स्थान पर देने के लिए आदेशित किया गया है।
-0-

18 हादसों के पीड़ितों को सतरह लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 10 जून। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों के घायल एवं मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 18 व्यक्तियों को कुल सतरह लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि सेड़वा तहसील क्षेत्र में रामपुरा हाथला निवासी स्व. कालुराम पुत्र खरथाराम जाट, बाधा निवासी स्व. देवाराम पुत्र किशनाराम जाट, बायतु तहसील क्षेत्र में नया बाटाडू पटवार मंडल हरखाली निवासी स्व. चनणाराम पुत्र चेतनराम जाट, खोथों की ढाणी निवासी स्व. हनुमानराम पुत्र नगाराम जाट, शिव तहसील क्षेत्र में मतुजा निवासी स्व. साजनखान पुत्र भीखाखान मुसलमान, बीसूकला निवासी स्व. देवीसिंह पुत्र बाबूलाल राजपुरोहित, धोरीमन्ना तहसील क्षेत्र में मेघवालों का तला मांगता निवासी स्व. पपु कुमार पुत्र मिश्राराम मेघवाल, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में लूणवा जागीर निवासी स्व. दिनेश कुमार पुत्र खुशालराम गर्ग, कुम्हारों का वास निवासी स्व. पीराखान पुत्र लखाना खान मोयला कुम्हार, सिवाना तहसील क्षेत्र में मेली निवासी स्व. चम्पालाल पुत्र उकाराम मेघवाल, बाड़मेर तहसील क्षेत्र में उगराराम डूडी नगर रोहिली निवासी स्व. दीनाराम उर्फ दिनेश पुत्र निम्बाराम मेघवाल, शिव भाखरी नांद निवासी स्व. चैनाराम पुत्र जगमालराम जाट, पचपदरा तहसील क्षेत्र में डऊकियों की ढाणी नवातला निवासी स्व. देवाराम पुत्र वेहनाराम जाट, साजियाली रूपजी राजाबेरी निवासी स्व. रूपाराम पुत्र कलाराम मेघवाल, भीमरलाई निवासी स्व. रामनाथ पुत्र चन्द्रनाथ जोगी, डऊकियों की ढाणी नवातला निवासी स्व. समदे खां पुत्र सुमान खां मुसलमान तथा सिणधरी तहसील क्षेत्र में सारणों की ढाणी भूंका भगतसिंह निवासी स्व. निम्बाराम पुत्र खेराजराम जाट की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बायतु तहसील क्षेत्र में धतरवालों का सरा निवासी देवाराम पुत्र मानाराम भील के सड़क दुर्घटना में घायल होने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...