मंगलवार, 31 जुलाई 2018

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की बैठक 2 अगस्त को


                बाड़मेर, 31 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई को किया गया है। इस पर दावे एवं आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि 21 अगस्त 2018 तक रखी गई है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी बाड़मेर के परिक्षेत्र के समस्त पर्यवेक्षक एवं बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक दो अगस्त को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर स्वामी टाउन हाल बाड़मेर में रखी गई है।

जिला स्तरीय एमसीएमसी एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति का गठन


                बाड़मेर, 31 जुलाई। विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज के प्रकरणांे के लिए जिला स्तरीय एमसीएमसी एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति का गठन किया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार जिला स्तरीय एमसीएमसी मंे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अध्यक्ष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सदस्य, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक सदस्य सचिव, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी तथा कोषाधिकारी सदस्य होंगे। इसी तरह विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति मंे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अध्यक्ष तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर सदस्य होंगे।

नियंत्रण कक्ष से संधारित होगी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधित सूचनाएं


                बाड़मेर, 31 जुलाई। मतदाता सूचियांे के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधित सूचनाएं संधारित की जाएगी।
                उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 31 जुलाई से 28 सितंबर तक अटल सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर मंे चल रहे नियंत्रण कक्ष 02982-222226 पर नियुक्त कार्मिकांे को निर्देश दिए गए है कि वे नियंत्रण कक्ष मंे संपादित किए जा रहे कार्य के अलावा मतदाता सूचियांे के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे के आदान-प्रदान संबंधित सूचना एकत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जिला कलक्टरी को नियंत्रण कक्ष का प्रभारी एवं नायब तहसीलदार जिला कार्यालय को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष मंे मतदाता सूचियांे के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत पृथक से एक रजिस्टर मंे सूचनाएं इन्द्राज करने के निर्देश दिए गए है।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के संबंध मंे बैठक 3 को


                बाड़मेर, 31 जुलाई। राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2018 पांच अगस्त को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यालय पर आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 3 अगस्त को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी। इस बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
राकेश कुमार समन्वयक अधिकारी नियुक्तः अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई का स्थानांतरण हो जाने के कारण उनके स्थान पर पदभार संभालने वाले अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाओं से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 31 जुलाई। रक्षा मंत्रालय की ओर से हवलदार या समकक्ष रैंक के गैर-पेंशन भोगी गौरव सेनानियांे एवं शहीदों की वीरांगनाओं के लिए, जिनकी आयु 65 वर्ष या अधिक है, उनके लिए रक्षा मंत्री डिस्कशनरी फण्ड के अन्तर्गत 4 हजार रुपये प्रतिमाह की पेन्यूरी ग्रांट का प्रावधान किया गया है।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इसके लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेब साईट www.kbs.gov.in  पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इस वेबसाइट से इस संबंध में अधिक जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होेंने इसके तहत पात्र भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों की वीरांगनाओं से आवेदन कर लाभ उठाने का आग्रह किया है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...