मंगलवार, 23 अगस्त 2022

सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, रैली की अनुमति के लिये ऑनलाईन पोर्टल लाईव

बाड़मेर, 23 अगस्त। सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली की अनुंमति के लिये ऑनलाईन पोर्टल तैयार कर लाईव कर दिया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सार्वजनिक कार्यक्रम, शोभायात्रा, प्रदर्शन, रैली की अनुमति के लिये आयोजक द्वारा कार्यक्रम आयोजन के 07 दिवस पूर्व प्रार्थना पत्र ऑनलाईन किये जाने के लिए ऑनलाईन पोर्टल तैयार कर एसएसओ पोर्टल के सिटीजन कॉर्नर के होम डिपार्टमेन्ट सर्विसेज पर लाईव कर दिया गया है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को ऑनलाईन पोर्टल के उपयोग करने के संबंध में आम नागरिकों को सूचित और जागरूक करने तथा निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 27 को

बाड़मेर, 23 अगस्त। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 27 अगस्त को दोपहर 2 से 5 बजे तक वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी कार्यो एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो पर समीक्षा की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि उक्त वीडियो कांफ्रेसिंग में राजस्व संबंघी निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को पूर्व एजेण्डा अनुसार पूर्ण तैयारी के साथ आवश्यक सूचनाओं सहित अपने अपने मुख्यालय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।  
-0-

साप्ताहिक समीक्षा बैठक बुधवार 24 अगस्त को

बाड़मेर, 23 अगस्त। पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा एवं सफाई व्यवस्था तथा अन्य विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बुधवार 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

विकास शाखा के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि पूर्व में उक्त बैठक बुधवार को दोपहर 3 बजे निर्धारित की गई थी जो अब बुधवार को प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रातः 11 बजे तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दोपहर 12 बजे वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।

-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...