गुरुवार, 16 जुलाई 2020

छात्रवृति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थाओं के के.वाई.सी. पंजीयन की अन्तिम तिथि 21 जुलाई

बाड़मेर, 16 जुलाई। वर्ष 2020-21 हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने हेतु शिक्षण संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नन्दराम जयपाल ने बताया कि जिले की सरकारी एवं गैर सरकारी समस्त शिक्षण संस्थाएं एन.एस.पी. पोर्टल पर 21 जुलाई,2020 तक नियमानुसार अपनी शिक्षण संस्थान का के.वाई.सी. पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। बिना पंजीयन के विद्यार्थियों द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाईन न कर पाने के संबंध में समस्त जिम्मेवारी संबंधित शिक्षण संस्थाओं की होगी। उन्होने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर तंरण्उपदवबमसस/हउंपसण्बवउ पर ई मेल द्वारा सूचित कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित अवधि पश्चात् एन.एस.पी. पोर्टल पर पंजीयन होना संभव नहीं होगा।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...