बुधवार, 3 जनवरी 2018

सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियांे का जायजा लिया

संबंधित विभागीय अधिकारियांे को समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
                बाड़मेर, 03 जनवरी। सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री युनूस खान ने बुधवार को पचपदरा मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियांे का जायजा लिया। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने समीक्षा बैठक के दौरान अब तक की गई तैयारियांे के संबंध मंे विभागीय अधिकारियांे से जानकारी ली।

                सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री युनूस खान, राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, जोधपुर विकास प्राधिकरण के चैयरमैन डा.महेन्द्रसिंह राठौड़, राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतू विधायक कैलाश चौधरी, राजस्थान प्रदूषण बोर्ड की चैयरमैन अपर्णा अरोड़ा, पुलिस महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियांे का बिन्दूवार अवलोकन किया। इस दौरान ड्रोम, हैलीपैड, बैठक एवं पार्किग व्यवस्था, मंच, प्रदर्शनी एवं सभा स्थल, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, बेरिकेटिंग के बारे मंे विस्तार से जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने निर्देश दिए कि बैठक व्यवस्था मंे आमजन को आवाजाही मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इसके अलावा पार्किग व्यवस्था से यायातात अवरूद्व नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने प्राथमिकता से ग्रेवल सड़क, हैलीपेड बनाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री खान के साथ अन्य जन प्रतिनिधियांे एवं विभागीय अधिकारियांे ने प्रस्तावित सभा स्थल का जायजा लिया। इसके उपरांत उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे, कंपनी के प्रतिनिधियांे एवं इवेंट मैनेजर से प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बिन्दूवार विचार-विमर्श किया। उन्हांेने प्रस्तावित कार्यक्रम का बिन्दूवार ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए। बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने तैयारियांे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी भागीरथराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे 4 जनवरी को पचपदरा आएगी

              बाडमेर, 03 जनवरी। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरूवार 4 जनवरी को पचपदरा आएगी।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे गुरूवार को प्रातः 10 बजे दिल्ली से विशेष विमान से प्रस्थान कर 11.20 बजे उतरलाई पहुंचेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीमती राजे 11.35 बजे उतरलाई से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 12.05 बजे सांभरा पचपदरा पहुंचेगी। जहां मुख्यमंत्री श्रीमती राजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगी। इसके बाद वे पचपदरा से दोपहर 2.05 बजे हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.35 बजे उतरलाई पहुंचेगी तथा वहां से विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

गेहॅू की खरीद हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित

                बाडमेर, 03 जनवरी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले में कार्यरत खाद्यान्न थोक विक्रेताओं के पास स्टॉक में रहे गेहॅू को वर्तमान बाजार दर पर विक्रय किया जाना है।

                जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि उक्त गेहॅू फेयर एवरेज क्वालिटी श्रेणी का है तथा वर्तमान प्रचलित बाजार दर 1950 रूपये से 2150 रूपये प्रति क्विंटल है। उन्होने बताया कि इस संबंध में संबंधित फर्म, उपभोक्ता जो इच्छुक हो वह 12 जनवरी, 2018 तक जिला रसद कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर गेहॅू खरीद सकते है।

गौरव सैनानियों की समस्याओं के समाधान के लिए विरातरा में शिविर 4 जनवरी को

                बाडमेर, 03 जनवरी। गौरव सैनानियों व विरांगनाओं के लिए विरातरा माता मंदिर चौहटन में समस्या समाधान शिविर का आयोजन गुरूवार 4 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे रखा गया है।

                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर (से.नि.) हरदत्त शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या समाधान, राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी नये आदेशों की जानकारी देना, पूर्व सैनिकों के बच्चों के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय पत्र बनाना, पीपीओ में पत्नी का नामांकन, पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति योजना आदि कार्य सम्पादित किए जाएगें। उन्होने बताया कि इस हेतु सभी गौरव सैनानियों, आश्रितों को अपनी डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की फोटो प्रति साथ लाना आवश्यक है। 

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 8 को

                बाडमेर, 03 जनवरी। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 8 जनवरी को सायं 5 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

                जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी ने बताया कि उक्त बैठक में परिवहन व्यवस्था को अघिक सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उतरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार एवं यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने, नये मार्ग खोलने, रूटों पर बस सुविधा संचालन के सुझाव, बस स्टेण्ड, स्टोप का निर्धारण एवं व्यवस्थाओं में सुधार, अवैध रूप से संचालित वाहनों एवं ऑवर क्राउडिंग, ओवर लोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही, जिले में सडक सुरक्षा कार्ययोजना के संबंध में चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

बीमा परिपक्वता स्वत्व पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत करने के निर्देश

                बाडमेर, 03 जनवरी । एक अप्रेल, 2018 से 31 मार्च, 2019 के मध्य सेवा निवृत होने वाले समस्त राज्य कर्मियों की राज्य बीमा पॉलिसी एक अप्रेल, 2018 को परिपक्व होगी। इस बार परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र ऑनलाईन ही स्वीकार किए जाएगें।

                राज्य बीमा एवं प्रा0नि0 विभाग के उप निदेशक करणसिंह चारण ने बताया कि उक्त अवधि में सेवा निवृत होने वाले समस्त कार्मिकों के परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र उनके आहरण एवं वितरण अधिकारी को भिजवाये जा चुके है, जिन्हें परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र प्राप्त नहीं हुए है तो वे उप निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग बाडमेर के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि समस्त कार्मिक एसआईपीएफ पोर्टल पर अपने लॉग इन तथा डीडीओ लॉग इन के माध्यम से परिपक्वता स्वत्व पत्र शीध्रतिशीध्र ऑन लाईन ही प्रस्तुत करे ताकि उनके प्रकरण में पत्रावली, खाते इत्यादि संकलित करने की कार्यवाही कर परिपक्वता दिनांक 1-4-2018 को भुगतान के अधिकार पत्र जारी किया जा सकें।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...