शनिवार, 22 मई 2021

शनिवार को कोरोना नियमों के उल्लंघन पर 879 लोगों पर कार्यवाही

बाड़मेर, 22 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शनिवार को जिले में 879 व्यक्तियों से कुल 1,17,400 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शनिवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 563 व्यक्तियों से 60,800 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर में 7 व्यक्तियों से 2600 रूपये, उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 7 व्यक्तियों से 700 रूपये, चौहटन में 19 व्यक्तियों से 3100 रूपये, सेड़वा में 10 व्यक्तियों से 1800 रूपये, सिणधरी में 5 व्यक्तियों से 500 रूपये, शिव में 9 व्यक्तियों से 1300 रूपये, रामसर में 1 व्यक्ति से 200 रूपये, बालोतरा में 110 व्यक्तियों से 12,300 रूपयेे, धोरीमन्ना में 10 व्यक्तियों से 4200 रूपये तथा सिवाना में 138 व्यक्तियों से 29,900 रूपये को मिलाकर कुल 879 व्यक्तियों से 1,17,400 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में शनिवार तक 70,652 व्यक्तियों से 1,21,15,976 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

अंतिम संस्कार के दौरान कोरोना गाइडलाईन उल्लंघन पर 4 लोग गिरफ्तार

लॉकडाउन उल्लंघन पर 4 दुकानें सीज

बाड़मेर, 22 मई। बाडमेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने शनिवार को मारूडी में निरीक्षण के दौरान अंतिम संस्कार के दौरान नियमाविरूद्ध अधिक लोग एकत्र करने पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं सनावड़ा के निरीक्षण के दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन पाए जाने पर 4 दुकानों को सीज किया गया।
बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि मारूडी के निरीक्षण में अंतिम संस्कार के दौरान नियमाविरूद्ध एक जगह एकत्र होने पर करनाराम पुत्र महेन्द्राराम मेघवाल, बाबुराम पुत्र सुजाराम मेघवाल, लूणाराम पुत्र सूजाराम मेघवाल एवं ओमप्रकाश पुत्र धोकलाराम निवासी मारूडी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उन्हानें बताया कि सनावड़ा क्षेत्र में धारा 144 जारी है। आमजन के स्वास्थ्य की रक्षार्थ लॉकडाउन के निर्देश दिए गए है। उक्त नियमों का उल्लंघन करने वाली 4 दुकानों को 72 घण्टों के लिए सीज किया गया है।
-0-

आबकारी विभाग की कार्यवाही, अवैध शराब जब्त

बाड़मेर, 22 मई। आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाये जा रहे निरोधात्मक अभियान के दौरान शुक्रवार 21 मई को जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा के निर्देशन में एन.एच. 21 पर भांडियावास के पास एक ट्रक को बिना आबकारी परमिट के अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए जब्त किया गया। उक्त बरामद शराब मय ट्रक का अनुमानित मुल्य 22 लाख है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वृत बालोतरा के आबकारी निरीक्षक भंवरलाल द्वारा एन.एच. 25 पर भांडियावास के पास एक 10 चक्का टाटा ट्रक को बिना आबकारी परमिट के अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। उन्होनें बताया कि ट्रक की तलाशी के दौरान प्लास्टिक पाईपों के बण्डल की आड़ में कुल 390 कागज कार्टनों में क्रमशः 158 पेटी रॉयल क्लासिक व्हिस्की, 15 पेटी मून वॉक आरेन्ज वोडका, 17 पेटी ओरेन्ज हिल वोडका, 48 पेटी व्हाईट लेस वोडका, 28 पेटी विन्टेज आरेन्ज वोडका, 45 पेटी कन्टरी कल्ब डिलक्स व्हिस्की, 41 पेटी ओरेन्ज हिल वाडका पव्वा, 38 पेटी मून वॉक ऑरेन्ज वोडका पव्वा में कुल 3732 बोतल एवं 3792 पव्वे बरामद किये गए। जिन पर फॉर सेल इन राजस्थान ऑनली मार्क लगा पाया गया है।
उन्होनें बताया कि वाहन चालक हनुमान राम पुत्र भाखाराम जाट निवासी टांका स्टेशन, आलमसर, चौहटन मौके से ट्रक छोडकर फरार हो गया। जिसके विरूद्ध आबकारी वृत बालोतरा में राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 की धारा 19/54 एवं 54(ए) के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त बरामद शराब मय ट्रक का अनुमानित मुल्य 22 लाख रूपये है, ट्रक स्वामी के संबंध में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में बालोतरा वृत आबकारी निरीक्षक भंवरलाल चौधरी, सिपाही बागाराम, महेश कुमार एवं गार्ड अमाराम जाप्ते मं शामिल रहे।
-0-

जिला कलक्टर की अपील से प्रेरित होकर विवाह आयोजन किया निरस्त

बाड़मेर, 22 मई। बाड़मेर शहर के जटियों का पुराना वास निवासी सालूराम पुत्र दौलाराम फुलवारियां ने जिला कलक्टर लोक बंधु की अपील से प्रेरित होकर का शनिवार 22 मई को अपनी दो पुत्रियों के विवाह कार्यक्रम निरस्त कर आमजन से कोरोना की विकट परिस्थितियों में प्रशासन का सहयोग करते हुए विवाह जैसे आयोजन निरस्त करने का आहवान किया।

सालूराम ने बताया कि हिन्दु रिति-रिवाज के अनुसार अपनी दो पुत्रियों का सावा लिखवाकर कार्ड तक छपवा लिए थे। उन्होनें बताया कि जिला कलक्टर लोक बंधु की अपील के बाद दोना पुत्रियों गीता एवं पूजा का शनिवार को आयोजित किया जाने वाला विवाह स्थगित कर दिया। उन्हानें बताया कि जहां कोरोना काल मे लोगों के परिवार उजड़ रहे है, ऐसे में विवाह करना उचित नहीं है। ऐसे आयोजन कुछ समय बाद भी किए जा सकते है। उन्होनें आमजन से प्रशासन का पूरा सहयोग कर विवाह जैसे आयोजन नहीं करने की अपील की है। उन्होनें कहा कि संकट की घडी में हमें मानवता का परिचय देते हुए सरकारी गाईडलाईन का पालन करना चाहिए।
-0-

जिला कलक्टर ने ली सेक्टर अधिकारियों की बैठक, अधिक पॉजिटिव वाली पंचायतों पर हो फोकस

बाड़मेर, 22 मई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि रेड अलर्ट महामारी जन अनुशासन- लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराई जाए। वह शनिवार सांय सेक्टर अधिकारियो की फॉलोअप बैठक ले रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि इस महामारी के दौरान टीम भावना से कार्य करते हुए हमें कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकना हैं एवं मानव जीवन के रक्षा के लिए पूर्ण सेवाभाव एवं तत्परता से कार्य करना हैं। फील्ड में सभी प्रकार के फीडबैक से एसडीएम को अवश्य अवगत कराया जाए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने एवं कोरोना लक्षण वाले रोगियों को दिये जा रहे आईएलआई मेडिकल किट वितरण कार्य की समीक्षा करते सर्वे कार्य को और अधिक प्रभावशील बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इन मेडिकल किट्स को पीईईओ को उपलब्ध करवा दें एवं इनकों कोविड सम्भावित लक्षण वाले लोगों को समय पर दें एवं उन्हें यह भी सीख दें कि वे मेडिकल किट में उपलब्ध दवाओं को लें ताकि वे कोरोना के संक्रमण से बच सकें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वे मेडिकल किट में जो दवाईयां हैं, उसके बारें में भी पर्चा डाले ताकि उसकों देखकर सम्बन्धित कोरोना लक्षण से ग्रसित मरीज उसकों ले सके। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे इसके बारें में लोगों को पूर्ण रूप से जागरूक करें ताकि हम कोरोना के प्रसार को कम कर सके। जिला कलक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे है, उन पंचायतों में टीम भेजकर सभी लोेगों की कोरोना सेंपल जांच करावें। इसके साथ ही होम आईसोलेट कोरोना मरीजों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना न की जावे, उसकी भी प्रभावी मॉनिटरिंग करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान ब्लैक फंगस रोग के बारें में भी चर्चा की।
-0-

रॉय कॉलोनी, बेरियों का वास, सरदारपुरा एवं दानजी की होदी में कर्फ्यू

बाड़मेर, 22 मई। बाड़मेर शहर के रॉय कॉलोनी, बेरियों का वास, सरदारपुरा एवं दानजी की होदी के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की जाकर कर्फ्यू लगाया गया है।

बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट रोहित चौहान ने बताया कि मैन रॉय कॉलोनी रोड़, गेहूं रोड से पांच बत्ती चौराहा, गौड़ छात्रावास से विश्वकर्मा सर्किल, श्रीमाली स्ट्रीट से सहारा बैंक तक की रोड़ को छोड़कर शेष बेरियों का वास, रॉय कॉलोनी एवं सरदारपुरा में क्षेत्र की गलिया बंद रहेगी। वहीं दानजी की होदी का सम्पूर्ण क्षेत्र रोकथाम क्षेत्र घोषित किया गया है। उन्होने बताया कि उपरोक्त क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी कर कर्फ्यू लगाया गया है।
उपखण्ड अधिकारी चौहान ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का किया दौरा

कोरोना से बचाव के लिए गांव-ढ़ाणी तक जन जागरूकता आवश्यक - चौधरी

बाड़मेर, 22 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को गिडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बायतु, गिडा एवं सांभरा कोविड केयर सेंटर्स का अवलोकन कर चिकित्सा व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही उन्होनें परेऊ, चिमाणियों की ढाणी, खारड़ा भारत सिंह, कुम्पलिया, जगराम की ढाणी में ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर कोरोना रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता पर जोर देने की बात कही।
उन्होनें कोरोना से लड़ाई में मनोवैज्ञानिक दृष्टीकोण पर जोर देने की बात कही। उन्होनें कहा कि ऐसे लोग जिनका मनोबल अधिक होता है, वे अपेक्षाकृत जल्दी ठीक होते है। इसलिए लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए मनोविज्ञान का सहयोग लें तथा संक्रमितों एवं उनके परिजनों का हौसला बढ़ाए।
गिडा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण
राजस्व मंत्री चौधरी ने शनिवार को गिडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होनें कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं मरीजों के उपचार के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होनें सीएचसी में एक्स-रे रूम बनाने के लिए उचित स्थान का अवलोकन किया। उन्होनें मरीजों के चिकित्सकीय उपचार के लिए अतिरिक्त हॉल स्थापित करने के संबंध में चर्चा की। उन्होनें सीएचसी के बडे हॉल का निरीक्षण कर एक तिहाई भाग पर डिजिटल एक्स-रे मशीन संचालन के लिए रूम तथा दो तिहाई भाग में मरीजों के उपचार के लिए बेड युक्त वार्ड स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग पर जल्द व्यवस्था का आश्वासन दिया तथा 10 लीटर के 5 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेअर उपलब्ध करवाने की बात कही।
बायतु कोविड सेंटर से 16 जागरूकता रथ रवाना
राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु कोविड केयर के नियमित निरीक्षण के दौरान जन जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। बायतु कोविड सेंटर से महिला नर्सिंग स्टाफ ने 16 जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो पंचायत समिति क्षेत्र बायतु, गिड़ा व पाटोदी समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत व राजस्व गाँव तक जायेंगे तथा कोरोना महामारी के बारे में उनके लक्षण, प्रकोप व ईलाज के बारे में ग्रामीणों में जागरूकता फैलायेंगे। उन्होनें कहा कि गांवों में जन जागरूकता के अभाव में फैल रहे कोरोना महामारी को रोकने तथा लोंगो में जागरूकता लाने के लिए प्रयास किए जाना आवश्यक है।
इस दौरान उन्होनें कहा कि गांवों में बीमार पड़ने पर लोग जानकारी के अभाव में झोला छाप डॉक्टरों के झांसे में आ जाते हैं तथा तबियत ज्यादा बिगड़ने पर चिकित्सको के पास जाकर ईलाज शुरू करवाते हैं तब तक बहुत ही देर हो जाती है। ऐसे में लोगों को इस कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरूक करना अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु पात्र लोगों को भी प्रेरित कर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के संबंध में जागरूक किया जाएगा।  इस मौके पर बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पूर्व उप प्रधान टीकमाराम लेघा, पाटोदी पूर्व प्रधान रशीदा बानो, बायतु तहसीलदार सज्जन चौधरी, विकास अधिकारी अमित चौधरी, सीएचसी प्रभारी डॉ जोगेश चौधरी, सीबीईईओ रेखाराम सियाग समेत नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।
इसके उपरांत राजस्व मंत्री चौधरी ने गिड़ा कोविड सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होनें मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा चिकित्सा कार्मिकों को सक्रिय रहकर दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए। उन्होनें उपलब्ध संसाधनों का उचित उपयोग करने के निर्देश दिए।
ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से सवांद
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने परेऊ, चिमाणियों की ढाणी, खारड़ा भारत सिंह, कुम्पलिया, जगराम की ढाणी पांच पंचायतों की ग्राम स्तरीय कोर कमेटी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सवांद कर कहा कि आईएलआई लोगों के चयन के लिए सर्वे का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। संक्रमण की रोकथाम एवं लोगों के उचित उपचार के लिए समय पर ईलाज प्रारम्भ करना जरूरी है। उन्होनें कहा कि सर्दी जुकाम बदन दर्द, बुखार, श्वास तकलीफ समेत तमाम लक्षण वाले अधिकांश कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। जिसे गम्भीरता से लेते हुए तत्काल नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लिया जाए। तमाम आईएलआई वाले मरीजों में कई तरह की भ्रांतियां है, उन्हे दूर कर अस्पताल या कोविड सेंटर जाए और अपना समय पर इलाज करवाए। ग्राम स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव जाने। उन्होनें आपसी सामन्वय के साथ कोविड रोकथाम के प्रयास पर बल देने को कहा।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...