मंगलवार, 20 जुलाई 2021

मुख्य सचिव ने की योजनाओं की समीक्षा

 बाड़मेर में 8200 बीघा भूमि नगर विकास न्यास को मिली

बाड़मेर, 20 जुलाई। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को वीसी के जरिए बैठक कर राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ एवं कल्याणकारी कार्यक्रमो की समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में इनकी प्रगति से अवगत कराया।
इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि बाड़मेर में नगर विकास न्यास के लेंड बैंक के लिए सरकारी जमीन दी जा रही हैं ताकि वो नई आवासीय कालोनीयां विकसित कर सके। उन्होंने बताया कि अब तक 8200 बीघा भूमि नगर विकास न्यास को स्थानांतरित की जा चुकी हैं, जिस पर नई आवासीय कॉलोनीयां विकसित की जाएगी और जनसुविधाओ का विकास किया जा सकेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री बजट घोषणा में डेयरी बूथ आवंटन, पशु सस्थानों को भूमि आवंटन, वनाधिकार अधिनियम के तहत आदिवासी समाज को पट्टे, प्रशासन शहरों के संग अभियान, लोक कलाकार के डेटा बेस बनाने पर पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, नगर विकास न्यास सचिव सूरज भान विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-







राजस्व मंत्री चौधरी ने अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का किया अवलोकन

 शिक्षकों को कमी को दूर करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे - चौधरी

बाड़मेर, 20 जुलाई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को बायतु के आईटीआई कॉलेज में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होनें शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा करने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने बायतु के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में बनाए गए 10 स्मार्ट कक्षों की व्यवस्थाओं, सीसीटीवी, ऑनलाईन कक्षाओं के लिए लगाए गए प्रोजेक्टरर्स, फर्नीचर एवं डिजिटल बोर्ड का अवलोकन किया। उन्होनें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुस्तकों की व्यवस्था एवं अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाईब्रेरी तैयार करने के संबंध में विद्यालय प्रबंधन से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानाचार्य अतर सिंह यादव ने राजस्व मंत्री चौधरी के समक्ष विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के संबंध में अनुरोध किया।
-0-




आर्टिस्ट डेटाबेस पंजीयन हेतु आवेदन 15 अगस्त तक आमन्त्रित

 लोक कलाकारो के सरंक्षण को आगे आई सरकार


बाड़मेर, 20 जुलाई। जिले में कोरोना से प्रभावित लोक कलाकारो के सरंक्षण एवं सहायता के लिए उनका विस्तृत डाटाबेस जुटाया जाएगा।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जिले में लोक कलाकारो के संरक्षण, संवर्धन एवं सहायता के लिए डेटा बेस बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जवाहर कला केन्द्र जयपुर द्वारा कलाकार आर्टिस्ट डेटाबेस पंजीयन हेतु 15 अगस्त, 2021 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है। सरकार द्वारा प्रदेश की कला एवं संस्कृति के संरक्षण के साथ ही प्रदेश के विभिन्न विधाओं के स्थापित, वयोवृद्ध, युवा एवं नवोदित कलाकारोें तथा कला के उन्नयन, संरक्षण एवं प्रदर्शन हेतु जवाहर कला केन्द्र की वर्ष 1993 में स्थापना की गई है। इस केन्द्र द्वारा प्रदेश के कलाकारों का एक व्यापक एवं प्रामाणिक आर्टिस्ट डाटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होने बताया कि जिले में किसी भी लोक कला से जुड़े कलाकार यथा गायन, वादन, नृत्य, हस्तकला रँगाई-छपाई, दस्तकारी में दक्ष लोग भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक कलाकार आर्टिस्ट डाटाबेस हेतु निर्धारित आवेदन प्रपत्र भरकर वांछित दस्तावेजों के साथ संबंधित जिले के जिला कलक्टर के माध्यम से अधिकृत अधिकारी की अभिशंषा के साथ 15 अगस्त, 2021 तक जवाहर कला केन्द्र जयपुर को प्रेष्ेाित कर सकते है। उन्होने बताया कि कलाकारों की सुविधा के लिए डाटाबेस हेतु निर्धारित आवेदन पत्र को ई मेल राा/तंरंेजींदण्हवअण्पद पर भी भेजा जा सकता है। जिला कलक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारी की अभिशंषा युक्त आवेदन पत्रों को केन्द्र द्वारा पंजीबद्ध किये जाने हेतु मान्य किया जाएगा।
-0-

बिजली चोरी का जुर्माना नहीं भरने वाले 23 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

 बाड़मेर, 20 जुलाई। विद्युत विभाग के सतर्कता जॉच अभियान के तहत बिजली चोरी संबंधी लगायी गयी जुर्माना राशि समय पर जमा नहीं कराने पर 23 व्यक्तियों के खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक थाने मंे एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि प्रबंध निदेशक जोधपुर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सतर्कता जांच अभियान के दौरान विद्युत चोरी के मामलो मंे जुर्माना राशि का निर्धारण कर उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ताओं को नोटिस दिया जाता हैं। उक्त राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित के विरूद्ध विद्युत चोरी निरोधक थाने मंे एफआईआर दर्ज कराई जाती हैं। इसी क्रम में सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक थाने मंे 23 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।
थाना प्रभारी नगेन्द्रसिंह ने बताया कि सहायक अभियंता सतर्कता ए.के. वैष्णव द्वारा भानाराम पुत्र हरखाराम, नारायणराम पुत्र किशनाराम एवं रावताराम पुत्र चंदाराम निवासी लाखाबेरी, अर्जुनराम पुत्र भीयाराम निवासी पाबूबेरा भीमथल, गणेशनाथ पुत्र बच्छुनाथ निवासी मांगी, जसवंतसिंह पुत्र जगनाथसिंह निवासी सरवड़ी, जलाल खां पुत्र मलुक खां निवासी रेल्वे फाटक गडरारोड़, नरपतनाथ पुत्र गेननाथ निवासी मांगी, हनुमानराम पुत्र बागाराम निवासी पराउ कला, फुंफसिंह पुत्र विजयसिंह निवासी बालियाना, रघुनाथ पुत्र भैराराम विश्नोई निवासी चिपल नाडी, नरपतसिंह पुत्र चौथसिंह निवासी मांगी पादरू रोड़, नाथूसिंह पुत्र विशनसिंह निवासी मांगी, मोहनीदेवी पत्नि सुजानाराम निवासी सनावड़ा कला एवं जगदीश पुत्र उदाराम प्रजापत निवासी विरात्रा कॉलानी बाड़मेर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसी प्रकार अधिशाषी अभियंता सिवाना एस.आर. पटेल द्वारा कानाराम पुत्र राणाराम मेघवाल निवासी इन्द्राणा, मदनसिंह पुत्र तगसिंह राजपूरोहित निवासी इन्द्राणा के खिलाफ, अधिशाषी अभियंता गुड़ामालानी बी.आर. चौधरी ने बाबूलाल पुत्र गंगाराम विश्नोई निवासी लूणवा चारणान, केशाराम पुत्र लालाराम खत्री निवासी अरणियाली धोरीमन्ना, कनिष्ठ अभियंता धोरीमन्ना सुरेश कुमार ने हनुमानराम पुत्र हेमाराम निवासी जाणियों की बेरी धोरीमन्ना, नेनाराम पुत्र ठाकराराम निवासी नेड़ीनाडी, कनिष्ठ अभियंता राहुल रंजन द्वारा हड़ंताराम पुत्र चैनाराम निवासी नई उंदरी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
-0-

तीसरी लहर की आशंका के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं, उल्लंघन पर 17 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 20 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार 19 जुलाई को जिले में 17 व्यक्तियों से कुल 1700 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 15 व्यक्तियों से 1500 रुपये तथा बालोतरा में 2 व्यक्तियों से 200 रूपयेे को मिलाकर कुल 17 व्यक्तियों से 1700 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 84,857 व्यक्तियों से 1,42,06,676 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...