मंगलवार, 29 नवंबर 2022

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल किया बाल गोपाल योजना का शुभारंभ

जिला स्तरीय कार्यक्रम में बच्चों को दूध पिला किया योजना का विधिवत आगाज

निशुल्क यूनिफार्म वितरण की भी हुई शुरुआत
बाड़मेर, 29 नवम्बर। बजट घोषणा के अनुसार राज्य के सरकारी विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए मंगलवार 29 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास से वीडियों कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्पूर्ण राज्य में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजनाओं का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
जिला मुख्यालय पर स्थानीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राउमावि स्टेशन रोड़ परिसर में उक्त योजनाओं के शुभारम्भ अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीडियों कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से प्रसारण किया गया। साथ ही समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर संबंधित राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्रों पर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी उक्त कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं बालकों ने भाग लिया।
 जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर लोकबंधु, नगर परिषद सभापति दीपक माली, बीसूका उपाध्यक्ष फतेह खां, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर सुमेन्दर सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कृष्णसिंह राणीगांव ने राजकीय विद्यालय के बालक-बालिकाओं को यूनिफार्म वितरण कर तथा नन्हें बालकों को बाल गोपाल योजनान्तर्गत दूध पिलाकर जिला स्तर पर योजनाओं का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक भगवान बारूपाल द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कृष्णसिंह राणीगांव ने बताया कि राज्य सरकार की उक्त योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो बार मंगलवार एवं शुक्रवार को पाउडर मिल्क से तैयार दूध पिलाया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य विद्यालयों में नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि, ड्राप आउट रोकने के साथ-साथ बालकों के बौद्धिक के साथ शारीरिक विकास करना है। उन्होनें बताया कि इस योजना में कक्षा 1 से 5 तक के बालकों को प्रति छात्र 150 मि.ली. तथा कक्षा 6 से 8 के बालकों को 200 मि.ली. दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना
इस योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के प्रत्येक विद्यार्थी को यूनिफॉर्म के 2 सेट निःशुल्क वितरित किए जा रहे है। साथ ही प्रत्येक बालक को सिलाई के लिए 200 रूपये की राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना का उद्देश्य बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है।
-0-

















लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...