शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

ऋणी किसानांे के आधार सत्यापन एवं प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष शिविर रविवार को


                बाडमेर, 15 फरवरी। ऋण माफी योजना 2019 के तहत समस्त ऋणी काश्तकारांे के फीडिंग डाटा का आधार से सत्यापन तथा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए रविवार को 194 ग्राम सेवा सहकारी समितियांे मंे विशेष शिविरांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इन शिविरांे का आयोजन संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर होगा। शिविरांे के सफल आयोजन तथा अधिकाधिक काश्तकारांे को लाभांवित करवाने के लिए विभिन्न अधिकारियांे को शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन प्रभारी अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे उनको आवंटित क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियांे से समन्वय करते हुए कार्य संपादित करवाएं। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति बायतू भीमजी, बायतू भोपजी, बायतू चिमनजी, चिड़िया, हुडो की ढाणी ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए उपखंड अधिकारी बायतू, कोलू एवं माडपूरा बरवाला के लिए रसद कार्यालय के जीयाराम, बालोतरा मंे चांदेसरा, दूधवा, गोल, हाडली नाडी के लिए बालोतरा उपखंड अधिकारी, कालूड़ी, कनाना, किटनोद, पारलू के लिए विकास अधिकारी बालोतरा, साजियाली, सराना, सिणली जागीर एवं तिलवाड़ा के लिए पचपदरा तहसीलदार, बायतू मंे बांदरा, छीतर का पार, चोखला, झाक के लिए बायतू विकास अधिकारी, खारिया तला, खींपसर, मुढो की ढाणी, सिगोड़िया के लिए सीसीबी बैंक के अधिशाषी अधिकारी, चौहटन मंे आलमसर, बींजासर, बूठ, चौहटन के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, इसरोल, लीलसर, देदूसर, धारासर, कापराउ, कोनरा के लिए चौहटन तहसीलदार, लीदीयाला, मते का तला, मीठे का तला, नवातला जेतमाल, नेतराड़ के लिए चौहटन विकास अधिकारी, पोकरासर, सरूपे का तला, रमजान की गफन के लिए विकास अधिकारी धनाउ, नोखड़ा मंे गोलिया जेतमाल, मेहलू मालपुरा, नोखड़ा, बिसारनिया एवं धोरीमन्ना के लिए उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना, गुड़ामालानी मंे बोर, केकड़, खारी, कितनोरिया, कोजा के लिए विकास अधिकारी धोरीमन्ना, लोहारवा, लूखू, मांगता, मीठड़ा के लिए तहसीलदार धोरीमन्ना, नवातला राठौड़ान, पुरावा, राणासर कला, सोनड़ी के लिए पीएलडीबी बीसीसी बैंक के सचिव, गडरारोड़ मंे असाड़ी, चेतरोड़ी, गडरारोड़, जैसिन्धर स्टेशन, खबड़ाला के लिए विकास अधिकारी गडरारोड़ एवं खानियानी, राणासर, सुंदरा, तामलोर के लिए तहसीलदार गडरारोड़ को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि गिड़ा मंे ग्राम सेवा सहकारी समिति कुंपलिया, लापूंदड़ा, मलवा, परेउ के लिए विकास अधिकारी गिड़ा, गुड़ामालानी मंे आलपुरा, बांटा, भेडाना के लिए उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी, गांधव, पीपराली, रतनपुरा के लिए गुड़ामालानी तहसीलदार, कल्याणपुर मंे आराबा, ढाणी सांखला, डोली कला, कल्याणपुर के लिए विकास अधिकारी कल्याणपुर, कांकराला, कोरना, मूल की ढाणी के लिए मनरेगा अधिशाषी अभियंता राजेन्द्रसिंह, बाछड़ाउ, भादरेस एवं भूरटिया के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, जालीपा, कपूरड़ी, विशाला के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, कुड़ला, गरल एवं सरली के लिए बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, मारूड़ी, नांद, रावतसर, सनावड़ा, सुरा कानोड़ा के लिए बाड़मेर विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, नोखड़ा मंे आडेल, दाखा, धनवा के लिए विकास अधिकारी गुड़ामालानी, धारणा, जूना मीठा खेड़ा, कांखी, मीठोड़ा के लिए सीडीपीओ पृथ्वीपाल मीणा, पाटोदी मंे कालेवा, नवातला, पाटोदी के लिए प्रर्वतन अधिकारी खेमाराम, रिछोली, सिमरखिया के लिए उप तहसीलदार पाटोदी, रामसर मंे बबुगुलेरिया, भाचभर, भींडे का पार, चाडी, देरासर के लिए उपखंड अधिकारी रामसर, गागरिया, जायडू, मापुरी, पाीधी का पार, सेतराउ के लिए तहसीलदार रामसर, समदड़ी मंे अर्थडी, फूलन, करमावास, कोटड़ी के लिए विकास अधिकारी समडड़ी, राखी, रामपुरा, समदड़ी के लिए तहसीलदार समदड़ी, सवाउ पदमसिंह मंे हीरो की ढाणी, खारड़ा, खोखसर पश्चिम, पूनियो का तला के लिए एमडी सीसीबी, सवाउ मूलराज, सवाउ पदमसिंह, शहर, सोहड़ा के लिए सीसीबी बैंक के मांगीलाल, धोरीमन्ना मंे कारटिया, सेड़वा मंे बाखासर, भंवरिया, बीसासर, बुरहान का तला, फागलिया, गंगासरा, हरपालिया, बामरला, भूणिया के लिए तहसीलदार सेड़वा, हाथला, जानपालिया, रतनवा तला, सानवा, सारला, सेड़वा के लिए विकास अधिकारी सेड़वा, शिव मंे अकली, आरंग, बलाई, बालेवा, बंधड़ा के लिए उपखंड अधिकारी शिव, बीसूकला, धारवी कला, फोगेरा, गिराब, हरसाणी, झणकली, झांफलीकला के लिए तहसीलदार शिव, जूनेजो की बस्ती, कानासर, काश्मीर, कोटड़ा, मुंगेरिया, नागड़दा, निंबला, राजबेरा, राजड़ाल के लिए विकास अधिकारी शिव तथा जिला रसद अधिकारी को शिव, सुआला, स्वामी का गांव, उंडू के लिए, विकास अधिकारी सिणधरी को भूका, चवा, कमठाई, खुड़ाला के लिए तथा तहसीलदार सिणधरी को नोसर, निंबलकोट,सणपा, उपखंड अधिकारी सिवाना को देवंदी, धीरा, इन्द्राणा एवं तहसीलदार सिवाना को सिवाना एवं थापन ग्राम सेवा सहकारी समिति के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

मेडिकल डायरी में निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने की वार्षिक सीमा में बढोतरी

बाडमेर, 15 फरवरी। वित्त विभाग की ओर से मेडिकल डायरी में निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए प्रारम्भिक सीमा में बढोतरी की गई है।
कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि मेडिकल डायरी में निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए पूर्व की प्रारम्भिक सीमा दस हजार रूपए को बढाकर बीस हजार रूपए कर दी गई है।

ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 18 को

बाडमेर, 15 फरवरी। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में 18 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने बताया कि इस बैठक में सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम , प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। 

प्रभारी मंत्री कल्ला आज से बाड़मेर के दौरे पर

प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेंगे

बाड़मेर, 15 फरवरी। जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भूजल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व विभाग मंत्री बी.डी.कल्ला शनिवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री कल्ला जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री बी.डी.कल्ला शनिवार को प्रातः 11 बजे शिव विधानसभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियांे की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियांे, कार्यक्रमांे एवं योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री कल्ला बाड़मेर सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम के बाद रविवार को प्रातः 11 बजे बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होंगे। इसी तरह प्रभारी मंत्री 17 फरवरी को बाड़मेर मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 18 फरवरी को प्रातः 11 बजे बायतू विधानसभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होने के बाद सांय 4 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके उपरांत 22 फरवरी को प्रभारी मंत्री प्रातः 7 बजे बीकानेर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे पचपदरा पहुंचेंगे। जहां दोपहर 2 बजे पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होने के बाद बाड़मेर सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 फरवरी को प्रभारी मंत्री प्रातः 11 बजे सिवाना विधानसभा एवं शाम 4 बजे गुड़ामालानी विधानासभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होने के बाद बाड़मेर सर्किट हाउस मंे रात्रि विश्राम करेंगे। इसी तरह 24 फरवरी को प्रातः 11 बजे चौहटन विधानसभा क्षेत्र की बैठक मंे शामिल होने के बाद रात्रि 11.25 बजे जोधपुर से ट्रेन के जरिए जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इधर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम  ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इस बैठक मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे का उपस्थित होना आवश्यक है। किसी कारणवंश उपस्थित नहीं होने की स्थिति मंे जिला कलक्टर से अनुमति लेनी होगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...