सोमवार, 25 जनवरी 2021

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मजिस्ट्रेट नियुक्त

बाडमेर, 25 जनवरी। जिले में गणतन्त्र दिवस पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों तथा समस्त जिला क्षेत्र बाडमेर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु मजिस्टेªट नियुक्त किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा एक आदेश जारी कर उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को आदर्श स्टेडियम बाडमेर एवं सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड बाडमेर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को थाना क्षेत्र बालोतरा एवं कस्बा बालोतरा के लिये मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को उपखण्ड क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्टेªट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को उपखण्ड क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट गुडामालानी को उपखण्ड क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को उपखण्ड क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को उपखण्ड क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को उपखण्ड क्षेत्र सिणधरी, उपखण्ड मजिस्टेªट सेड़वा को उपखण्ड क्षेत्र सेड़वा एवं उपखण्ड मजिस्टेªट गडरारोड़ को उपखण्ड क्षेत्र गडरारोड़ के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर के अन्य समस्त क्षेत्र, पचपदरा (ग्रामीण), समदडी एवं गिड़ा के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे 26 जनवरी को उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड मजिस्टेªट मुख्यालय के तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट अतिरिक्त कार्यपालक मजिस्टेªट के रूप में कार्य करेंगे। कार्यक्रम के ऑवर ऑल इन्चार्ज अपर जिला मजिस्टेªट बाड़मेर होंगे।
-0-

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी मंगलवार से जिले के दौरे पर रहेंगे

खोखसर मुख्यालय पर लाइब्रेरी के शुभारम्भ सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे


बाड़मेर, 25 जनवरी, राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी मंगलवार से जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे खोखसर मुख्यालय पर लाइब्रेरी के शुभारम्भ सहित आमजन से मिलेंगे तथा विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री चौधरी मंगलवार 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे आदर्श स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात् राजस्व मंत्री चौधरी बाडमेर से दोपहर 12 बजे प्रस्थान कर खोखसर मुख्यालय पर लाइब्रेरी का शुभारम्भ करेंगे तथा रात्रि विश्राम सवाऊ मूलराज में करेंगे। वे बुधवार 27 जनवरी को गिड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद पाटोदी में दोपहर 2 बजे ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा इसके पश्चात् मुकनपुरा में सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे। चौधरी गुरूवार 28 जनवरी को प्रातः 9 बजे बाडमेर निवास पर जन सुनवाई करने के बाद 12 बजे बायतू पहुंच बायतू मुख्यालय पर आमजन से मिलेंगे तथा विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
-0-

11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला कलक्टर मीणा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

बाड़मेर, 25 जनवरी। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सोमवार को बाड़मेर जिला कलक्टर विश्राम मीणा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शासन सचिवालय जयपुर के कॉन्फ्रेन्स हॉल में सोमवार 25 जनवरी को आयोजित उक्त कार्यक्रम के माननीय राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाड़मेर जिला कलक्टर मीणा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया। विभाग की राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पन्न करवाएं जाने के कारण बाड़मेर जिला कलक्टर विश्राम मीणा को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
-0-



सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय का भवन स्थानान्तरित

बाडमेर, 25 जनवरी। सुमेर गौशाला स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय सोमवार 25 जनवरी से महावीर नगर द्वितीय फेस चिल्ड़न पार्क के पास स्थित एच.ए. 23-24 भवन में स्थानान्तरित किया गया है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव के आदेशों की अनुपालना में कार्यालय भवन को नवीन पते महावीर नगर द्वितीय फेस चिल्ड़न पार्क के पास स्थित एच.ए. 23-24 भवन में स्थानान्तरित किया गया है।
-0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक 27 को

बाड़मेर, 25 जनवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम 2020-21 के तहत आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह दिसम्बर,2020 तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 27 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को माह दिसम्बर, 2020 तक अर्जित उपलब्धियों की सूचना के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

मतदाता जागरूकता के परिणामस्वरूप बढ़ा मतदान प्रतिशत -विश्नोई

11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

बाड़मेर, 25 जनवरी। जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियों के परिणामस्वरूप निर्वाचन के दौरान मतदान प्रतिशत में बढोतरी हुई है। सभी मतदाता प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के साथ दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेषित करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने सोमवार को म.ुभी.छा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक मंे 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान यह बात कही।
इस दौरान विश्नोई ने कहा कि लोकतन्त्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक है कि सभी मतदाता बिना भय, प्रलोभन, जाति, धर्म भेदभाव के अपने मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करें। उन्होने कहा कि हमारा यह दायित्व है कि प्रत्येक मतदाता सजग रहकर निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं पारदर्शी चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होने कहा कि मताधिकार के प्रति जागरूकता के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के फलस्वरूप लोगों का चुनाव के प्रति उत्साह बढ़ा है। खासतौर पर महिलाओं एवं युवाओं की मतदान में भागीदारी बढ़ रही है।
उन्होने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रति जागरुक करना और नए मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए वातावरण तैयार करना है। उन्होने कहा कि मतदान के प्रति उदासीनता को देखते हुए वर्ष 2011 से प्रतिवर्ष मतदाताओं को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के जरिए जागरूक किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। इससे पूर्व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कार्मिकों एवं युवाओं को लोकतंत्र मंे भागीदारी की शपथ दिलाई।
इस दौरान बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस जैसे जागरूकता कार्यक्रमों से मतदाताओं को जागरूक किया जाकर लोकतन्त्र को सशक्त किया जा सकता है। इसी उदृेश्य से निर्वाचन विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम एवं अभियान भी चलाए जा रहे है। उन्होने लोकतन्त्र की मजबूती के लिए प्रत्येक चुनाव में निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र मतदान करने का आग्रह किया।
  कार्यक्रम के प्रारम्भ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू सहित अतिथियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् आदर्श विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम पर आधारित पोस्टर का विमोचन किया गया। वहीं नव मतदाताओं को बैच पहनाएं गए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी शिव महावीरसिंह जोधा, बाडमेर तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी, बायतु तहसीलदार सज्जनराम समेत विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया।
ई-ईपीक के प्रति करे जागरूक
कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई ने मतदाता दिवस पर नव मतदाताओं को मोबाइल पर ई ईपीक के संबंध में प्राप्त मैसेज के जरिये ओटीपी से अपना ई ईपीक कार्ड डाउनलोड करने की बात कही तथा सभी बीएलओ को अपने क्षेत्र के मतदाताओं को इस संबंध में अधिकाधिक जानकारी देने के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय कार्य करने पर हुआ सम्मान
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने चुनाव, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिव उपखण्ड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, बायतु तहसीलदार सज्जनराम, सहायक प्रशासनिक अधिकारी पुरूषोतम पंवार, शैतानसिंह, लेखा सहायक हितेश मुन्दडा समेत सुपरवाईजर, बीएलओ एवं कार्मिकों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दृष्टिबाधित नारणाराम की हौसला अफजाई
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले राउमावि गांधी चौक बाडमेर के कक्षा 10 वीं के विद्यार्थी नारणाराम को सान्तवना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान नारणाराम ने सभी के समक्ष ब्रेनलिपि के अपने निबन्ध का निर्बाध रूप से पठन किया, जिसकी उप जिला निर्वाचन अधिकारी विश्नोई सहित सभी ने तारीफ करते हुए हौसला अफजाई की।
-0-











बाड़मेर शहर में गुरूवार एवं शुक्रवार को जलापूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 25 जनवरी। शट डाउन के कारण गुरूवार 28 जनवरी एवं शुक्रवार 29 जनवरी को बाड़मेर शहर में की जाने समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।

जन स्वा. अभि. विभाग नगर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता हजारीराम बालवां ने बताया कि आगामी गर्मी में 70 दिवसीय क्लोजर को मद्देनजर रखते हुए आवश्यक संधारण कार्यो एवं बाड़मेर लिफ्ट परियोजना पर मरम्मत कार्यो हेतु 27 एवं 28 जनवरी को शट डाउन लिया गया है, इस वजह से 28 एवं 29 जनवरी को बाड़मेर शहर में की जाने वाली समस्त जलापूर्ति बन्द रहेगी।
-0-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई

बाड़मेर, 25 जनवरी। 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार प्रातः जिला कलक्टर कार्यालय मंे अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।

इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण समेत विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
-0-




गणतंत्र दिवस मंगलवार को, मुख्य समारोह मंे राजस्व मंत्री चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

बाड़मेर, 25 जनवरी। बाड़मेर जिले मंे मंगलवार को गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह मंे राजस्व, उप निवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होम गार्ड, अरबन होम गार्ड, सीनियर एन.सी.सी. के दल परेड में हिस्सा लेगें। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलेक्टर राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन करेंगे। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा कोरोना जन जागरूकता गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके बाद पी.जी. कॉलेज बाडमेर और उजास संस्थान के छात्र छात्राओं द्वारा बारह मासा नृत्य गीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसी कड़ी में अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्य समारोह के दौरान मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री चौधरी जिले के शहीदों और स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गाजी खां एण्ड पार्टी द्वारा लोक गीत तथा गोपा खां एण्ड पार्टी द्वारा कालबेलिया लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा कोरोना महामारी पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान होगा।
मंगलवार को समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास से होगा। इस अवसर पर जिले मे विभिन्न सार्वजनिक संस्थानों तथा राजकीय कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...