सोमवार, 7 मई 2018

बाड़मेर मंे अप्रधान खनिजांे के खनन पटटांे की ई-निलामी होगी


                बाड़मेर, 07 मई। बाड़मेर जिले मंे राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियमावली 2017 के अध्याय तृतीय के अन्तर्गत अप्रधान खनिजांे के खनन पटटे खुली ई-निलामी के माध्यम से आवंटित किए जाने है।
                खनि अभियंता गोरधनराम ने बताया कि खनिज मैसनरी स्टोन, निकट ग्राम दरूड़ा मंे 16 प्लांटांे की ई-निलामी की जानी है। इसके लिए इच्छुक बोलीदाता आवेदन शुल्क एवं बिड की प्रतिभूति राशि 16 एवं 17 तथा 21 मई 2018 तक जमा कर ई-निलामी मंे भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट www.mines.rajasthan.gov.in तथा सेवा प्रदाता की वेबसाइट www.mstcecommerce.com पर भी उपलब्ध है। जहां से डाउनलोड की जा सकती है।

मंगलवार को यहां पर होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 07 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मंगलवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाड़मेर उपखंड मंे 8 मई को ग्राम पंचायत हाथीतला मंे अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत बालेवा के अटल सेवा केन्द्र, चौहटन उपखंड मंे दीनगढ़ ग्राम पंचायत के लिए राउमावि दीनगढ़, सेडवा उपखंड मंे झड़पा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, गुड़ामालानी मंे रतनपुरा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र रतनपुरा, डेडावास जागीर मंे अटल सेवा केन्द्र, बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत खारापार के अटल सेवा केन्द्र, बालोतरा मंे अटल सेवा केन्द्र गोल स्टेशन, सिणधरी उपखंड मंे ग्राम पंचायत लूखो की ढाणी अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन होगा।

सोशियल मीडिया के भ्रामक संदेशांे पर विश्वास नहीं करें


                बाड़मेर, 07 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने सोशियल मीडिया पर मौसम संबंधित भ्रामक पोस्टांे पर विश्वास नहीं करने की अपील की है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे सोशियल मीडिया पर तूफान एवं तेज आंधी आने संबंधित फर्जी वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। इसमंे किसी प्रकार की सत्यता नहीं है। बाड़मेर जिले मंे फिलहाल मौसम साफ है। अगर भविष्य मंे मौसम परिवर्तन की आशंका हुई तो जिला प्रशासन की ओर से इसकी विधिवत सूचना दी जाएगी। उनके मुताबिक मौसम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में एडवायजरी जारी की गई है। जरूरत पड़ने पर उसकी पालना करें। किसी भी प्रकार के संदेह अथवा सूचना के लिए जिला मुख्यालय पर स्थापित नियंत्रण कक्ष  02982-222226 पर संपर्क किया जा सकता है।

जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 10 मई को


                बाड़मेर, 07 मई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 10 मई को प्रातः 10 बजे से जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। इस दौरान जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारियांे को जन सुनवाई के दौरान उपस्थित होकर प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर शहर मंे से होकर गुजरेगी रोडवेज बसंे


                बाड़मेर, 07 मई। प्रशासन के निर्देशानुसार अब बाड़मेर से चौहटन, गडरारोड़, सांचौर एवं अहमदाबाद मार्ग पर संचालित होने वाली रोडवेज की बसें बाड़मेर शहर मंे से होकर गुजरेगी।
                बाड़मेर आगार के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि समस्त चालकांे एवं परिचालकांे को निर्देशित किया गया है कि बाड़मेर से चौहटन, गडरारोड, सांचौर एवं अहमदाबाद मार्ग पर संचालित होने वाली समस्त वाहनांे को वृद्विचंद जैन केन्द्रीय बस स्टेण्ड बाड़मेर से प्रस्थान के उपरांत तिलक बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन होकर शहर की निर्धारित सीमा गति से संचालित कर वाहनांे को गत्वंय स्थानांे पर आने एवं जाने के दौरान शहर के अंदर होकर संचालित करेंगे। यात्रियांे को चढाने एवं उतारने के लिए वाहनांे को निर्धारित स्टेण्ड पर पूर्ण साइट मंे खड़ी करके यात्रियांे को बिठाकर एवं उतारकर सावधानीपूर्वक संचालित करेंगे। लापरवाही से वाहनांे का संचालन करने पर दोषी कार्मिक के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मंे लाई जाएगी। बाड़मेर चौहटन के मध्य दोपहर 12 बजे चलने वाली बस बाईपास होकर संचालित होगी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर-चौहटन मार्ग पर संचालित होने वाली रोडवेज बसांे को वाया राणीगांव होते हुए संचालित करने के निर्देश दिए गए है। इसके तहत बाड़मेर-चौहटन मार्ग पर 6.30, 9, 13 एवं 19 बजे संचालित होने वाली रोडवेज बसांे को आने एवं जाने के समय राणीगांव से होकर संचालित करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशांे के अनुसार वाहन संचालन नहीं करने पर संबंधित दोषी चालक, परिचालक के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

खाद्यान्न एवं चीनी का वितरण प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम करेंगे


                बाड़मेर, 07 मई। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बाड़मेर जिले मंे खाद्यान्न एवं चीनी उचित मूल्य दुकानदारांे को वितरण करने के कार्य क्रय-विक्रय सहकारी समिति, भंडार के स्थान पर प्रबंधक नागरिक आपूर्ति राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की ओर से किया जाएगा।
                जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए परिवहनकर्ता की नियुक्ति हो चुकी है। माह जून 2018 के आवंटन अनुसार खाद्यान्न एवं चीनी का वितरण कार्य निगम की ओर से किया जाएगा। इसके लिए बाड़मेर जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारांे को निर्देशित किया गया है कि निगम के पंजाब नेशनल बैंक, औद्योगिक क्षेत्र बाड़मेर के खातांे मंे आरटीजीएस, डीडी, बैंक चैकर, केश जमा करवाकर निगम कार्यालय को सूचित करें। सभी दुकानदारांे को अपनी जमा पर्ची मंे अपने पास मशीन के नंबर आवश्यक रूप से अंकित करने के निर्देश दिए गए है। आवंटन की राशि 10 मई तक आवश्यक रूप से जमा करानी होगी।

शिविरांे मंे मौके पर आमजन की परिवेदनाआंे का निस्तारण करें : नेहरा


                बाड़मेर, 07 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित होने वाली राजस्व लोक अदालतांे मंे समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहकर आमजन की अधिकाधिक परिवेदनाआंे का निस्तारण करें। इसके लिए शिविर आयोजन से पूर्व विभागीय कार्मिकांे की टीमांे को संबंधित गांवांे मंे भेजा जाए। कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर शिविर आयोजन से पूर्व ग्रामीणांे की समस्याआंे को चिन्हित कर लें। ताकि शिविर के दौरान अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण कर आमजन को वृहद स्तर पर राहत पहुंचाई जा सके। उन्हांेने पंडित दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के कार्य मंे तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को हैडपंप एवं टयूबवैल खुदाई के कार्याें मंे अपेक्षित प्रगति लाने तथा अवैध कनेक्शनांे के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को टीकाकरण एवं ग्राम स्वराज अभियान के तहत निर्धारित किए गए लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को सड़कांे के किनारे झाड़ियांे की कटाई करवाने के लिए कहा गया। उन्हांेने आगामी दिनांे मंे मौसम मंे किसी भी प्रकार का बदलाव होने की स्थिति मंे नियंत्रण कक्ष एवं विभागीय स्तर पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, एम.एल.जाट, अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां, एस.डी.सोनी, नरेश कुमार राठौड़, सुनील बिश्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं : बैरवा


                बाड़मेर, 07 मई। आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। आयोजना विभाग के निदेशक ओमप्रकाश बैरवा ने सरणू पनजी मंे राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर निदेशक बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि न्याय आपके द्वार के तहत आमजन की राजस्व एवं अन्य समस्याआंे का निस्तारण ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाए। सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय से अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करें। ताकि अभियान की सार्थकता साबित हो सके। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र एवं सहायक कलक्टर अभिलाषा चौधरी ने अभियान के दौरान संपादित किए गए कार्याें की जानकारी दी। शिविर मंे उज्ज्वला योजना के 5 गैस कनेक्शन, 14 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की स्वीकृतियां तथा पांच आवासीय पटटे वितरित किए गए। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...