गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन समिट का आयोजन 5 जनवरी को

 राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2022

बाड़मेर, 02 दिसम्बर। राजस्थान इन्वेस्टर समिट 2022 के तहत जिला स्तर पर निवेशकों को शामिल करने के लिए जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन समिट का आयोजन जिले में 05 जनवरी, 2022 को किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि राजस्थान को व्यापार के अनुकूल और तेजी से विकसित हो रहे निवेश गन्तव्य के रूप में स्थापित करने एवं व्यापारिक निवेशकों को एक केन्द्रीत मंच प्रदान करने के लिए राज्य सरकार जयपुर प्रदर्शनी और सम्मेलन में 24 और 25 जनवरी को वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन, निवेश राजस्थान 2022 का आयोजन कर रही है। जिसकी शुरूआत के रूप में जिला स्तर पर निवेशकों को शामिल करने के लिए जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट प्रमोशन समिट का आयोजन जिले में 05 जनवरी, 2022 को किया जाएगा।
उन्होने बताया कि जिला कलक्टर लोक बंधु के निर्देशानुसार समिट में निवेश गन्तव्य के रूप में स्थापित करने हेतु एनआरआर, एनआरआई की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है तथा निवेश आमंत्रण हेतु इकाईयों, औद्योगिक संघों एवं उद्यमियों से सम्पर्क कर एमओयू, एलओआई, इनोग्रेशन, शिलान्यास हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इच्छुक उद्यमी उक्त समिट में भाग लेने हेतु जिला उद्योग केन्द्र के दूरभाष नम्बर 02982-220320, 220619 एवं ई मेल आईडी dicbarmer@rajasthan.gov.in से पत्राचार तथा समिट नोडल अधिकारी एवं उद्योग प्रसार अधिकारी चण्डीदान चारण से मोबाइल नम्बर 9983135721 पर सम्पर्क कर सकते है।
-0-

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर होंगे आयोजित

 बाड़मेर, 02 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि उक्त शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 3 दिसम्बर को सनावड़ा, बेरीगांव, जाणियों की बस्ती, नवापुरा, अरणियाली महेचान, जसोल एवं जेठन्तरी तथा 4 दिसम्बर को जसाई, अकदड़ा, चेनपुरा, बावरवाला, भूका भगतसिंह, अराबा दूदावतान एवं गुडा स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होनें बताया कि 3 दिसम्बर को सीएचसी बायतु एवं 8 दिसम्बर को सीएचसी समदडी में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे।
-0-

अल्पसंख्यक छात्रवृति आवेदन की अन्तिम तिथि 15 तक

 बाड़मेर, 02 दिसम्बर। अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर इनके शैक्षिक उन्ययन हेतु संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करने की अन्तिम तिथ 15 दिसम्बर तक बढ़ाई गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेज निर्धारित सीमा में अपलोड कर आवेदन एवं दस्तावेजों की छाया प्रतियां अध्ययनरत शिक्षण संस्था में जमा करानी होगी। शिक्षण संस्थाओं को ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों को जांच कर 31 दिसम्बर,2021 तक ऑनलाईन अग्रेषित करना होगा।
उन्होने बताया कि जिले की समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय शैक्षणिक संस्थाओं को स्वयं के स्तर पर ऑनलाइन एनएसपी पोर्टल पर पंजीयन, केवाईसी तथा आधार बेस्ड आथेन्टीकेशन करना अनिवार्य है, जिन शैक्षणिक संस्थाओं का पंजीयन हो चुका है उन्हें केवाईसी अपडेट कर एनएसपी पोर्टल पर आधार बेस्ड आथेन्टीकेशन के अन्तर्गत शिक्षण संस्था के मुखिया एवं प्रभारी को अपना आधार कार्ड संख्या, जन्म दिनांक तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर सही से भरना है ताकि पात्र छात्रों द्वारा शत प्रतिशत अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु आवेदन करवाया जा सकें। पंजीकरण के अभाव में शिक्षण संस्था में अध्ययनरत कोई भी बालक छात्रवृति से वंचित रहने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी। एनएसपी पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में शिक्षण संस्थाओं को किसी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 02982-225786 पर सम्पर्क कर सकते है।
-0-

शुक्रवार को 13 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 02 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 03 दिसम्बर को 13 स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि शुक्रवार 03 दिसम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में केरावा, बालोतरा में सराना, बायतु में जागुओं की ढाणी, गिड़ा में लापुन्दडा बारठान, धोरीमना में दूधिया कला, गडरारोड में फोगेरा, आडेल में नोखड़ा, सेड़वा में शोभाला दर्शान, शिव में हड़वा, सिणधरी में खरंटिया, सिवाना में मूठली तथा चौहटन में पराडिया एवं नेहरों की नाड़ी ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 03 एवं 04 दिसम्बर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 23, 24, 25 व 26 के लिए तनसिंह चौहान गैरेज के पास गांधी नगर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-

पंजीकृत मदरसों को यू डाईस कोड शीघ्र जारी कराने के निर्देश

 बाड़मेर, 02 दिसम्बर। बाड़मेर जिले के राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर से पंजीकृत सभी मदरसों को यू डाईस कोड जारी कराने के निर्देश दिए गए है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर से पंजीकृत सभी मदरसों को यू डाईस कोड जारी कराने अनिवार्य है। उन्होने पंजीकृत मदरसा संचालको को शीध्रतिशीध्र यू डाईस कोर्ड जारी करवाकर जिला अल्पसंख्यक कार्यालय बाड़मेर से सम्पर्क करने को कहा है ताकि भारत सरकार द्वारा एस.पी.पी.एम. योजना के तहत अनुदान राशि मिल सकें।
-0-

बाड़मेर विधायक जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया शिविरों का निरीक्षण

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

नवसृजित लुणुखुर्द ग्राम पंचायत भवन का किया उद्घाटन
शिविर में हर्पिता का जन्मदिन मनाकर दिया बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेश
बाड़मेर, 02 दिसम्बर। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को आमजन से जुड़े विभिन्न कार्यो की त्वरित सुनवाई कर मौके पर ही पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने नवसृजित ग्राम पंचायत लुणु खुर्द के पंचायत भवन का विधिवत उद्घाटन किया।
इस दौरान विघायक जैन ने ग्रामीणों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अधिकाधिक संख्या में शिविरों में हिस्सा लेकर अपने विभिन्न विभागों से जुड़े लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने के साथ साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों को पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया।
विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोकबंधु ने शिविर में उपस्थित 22 विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों से काउंटर पर जाकर विभागीय योजनाओ की प्रगति रिपोर्ट की गहनता से समीक्षा की तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्या का शिविर में ही निस्तारण करे तथा इसमें किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए।
शिविर प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि शिविर में आबादी भूमि पर निवासरत व्यक्त्यिोे को 50 पटटे वितरित किये गये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना में 7 नये आवास स्वीकृत, 9 पेंशन पीपीओ वितरण, जन्म के 38 प्रमाण पत्र, 4 मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण किये गये। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा शिविर में 46 बंटवारे, 5 आबादी विस्तार के प्रकरणों का निस्तारण, 105 शु्द्धिकरण, 163 नामान्तरकरण के प्रकरण निपटारा किया गया। शिविर में 15 लाभार्थियों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण कर लाभान्वित किया गया। जन आधार योजना अंतर्गत 2 नये परिवारों का नामांकन, 13 अन्य सदस्यों का नामांकन तथा 10 जन आधार कार्डो में सशोधन किया गया।
जिला कलक्टर की उपस्थिति में शिविर में मनाया हर्पिता का जन्म दिन
जिला कलक्टर लोक बंधु ने धोरीमना पंचायत समिति की मेघवालों का तला में आयोजित शिविर पहुंच आमजन की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए। उन्होने विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का शिविरों के दौरान ही निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत तीन वर्षीय नन्ही बालिका हर्पिता पुत्री भंवरलाल से केक कटवाकर उसे उपहार देकर जन्मदिन की बधाई दी। उन्होने आम जन से बेटियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने तथा उन्हें आवश्यक रूप से विद्यालय भेज कर शिक्षा दिलाने को कहा। इस दौरान शिविर प्रभारी लाखाराम भी मौजूद रहें।
सिणधरी चारणान शिविर में 101 पट्टे वितरित
गुरूवार को ही जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, विधायक सिवाना हमीर सिंह भायल, जिला कलक्टर ने सिणधरी पंचायत समिति की सिणधरी चारणान ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी वीरमाराम ने बताया कि शिविर के दौरान 101 पट्टो का वितरण, 34 सहमति बंटवाड़े के प्रकरणों, 207 नामान्तरकरण, 81 रोडवेज पास, 8 रास्ते के प्रकरण, 8 भूमि आवंटन, 14 दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा 35 पीपीओ का वितरण किया गया।
-0-













लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...