सोमवार, 5 जुलाई 2021

कोविड जागरूकता पर वीसी आयोजित

बाड़मेर, 05 जुलाई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति बाड़मेर में सोमवार को कोरोना जागरूकता के लिए वीसी का आयोजन किया गया। उक्त वीसी में पंचायत समिति बाड़मेर एवं बाड़मेर ग्रामीण के 54 पीईईओं ने भाग लिया।  

इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्ण सिंह महेचा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त वीसी में ग्राम स्तर पर शिक्षकों द्वारा कोविड जागरूकता के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होनें मास्क के नियमित उपयोग, दो गज दूरी बनाने, वैक्सीन लगवाने सहित विभिन्न एहतियाती उपायों के संबंध में ग्रामीण आंचलों में जागरूकता के निर्देश दिए। इस दौरान ऑनलाईन स्टडी कार्यक्रम स्माईल-3, शिक्षावाणी, शिक्षादर्शन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
वीसी में एसीबीईओ द्वितीय भंवराराम चौधरी, आरपी प्रथम चन्द्रवीरसिंह राव, आरपी द्वितीय संतोष नामा, व्याख्याता शैतानसिंह सहित पीईईओ ने भाग लिया।
-0-

तीसरी लहर की आशंका के बावजूद कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं गाइडलाईन का उल्लंघन करने पर 65 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 05 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार 4 जुलाई को जिले में 65 व्यक्तियों से कुल 7,900 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 42 व्यक्तियों से 4200 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 5 व्यक्तियों से 1900 रूपये, बालोतरा में 16 व्यक्तियों से 1600 रूपयेे तथा गुडामालानी में 2 व्यक्तियों से 200 रूपये को मिलाकर कुल 65 व्यक्तियों से 7,900 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में रविवार तक 84,165 व्यक्तियों से 1,41,26,076 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

मुख्यमंत्री सहायता कोष तीन सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को तीन लाख की सहायता

 बाड़मेर, 05 जुलाई। सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से तीन व्यक्तियों को कुल तीन लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि पचपदरा तहसील क्षेत्र में केसरपुरा निवासी स्व. भंवरे खां पुत्र जमु खां मुसलमान, धोरीमना तहसील क्षेत्र में आलेटी निवासी स्व. सोहनलाल पुत्र पूनमाराम विश्नोई तथा बायतु तहसील क्षेत्र में चुतराणियों की ढाणी निवासी स्व. अचलाराम पुत्र खेमाराम जाट की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवारजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
-0-

रिकॉर्ड टीकाकरण के बावजूद कोरोना टीकों के अभाव में सभी वेक्सीन साईटे बन्द

 बाड़मेर, 5 जुलाई। जिले में रिकॉर्ड कोरोना टीकाकरण के बावजूद वेक्सीन के अभाव में सभी साईट बंद हो गई हैं।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को समाप्त करने के लिए तीव्र गति से टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में 22 जून को जहां 38 हजार से अधिक लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया, वही 25 जून को यह आंकड़ा 40 हजार के पार कर गया। इसी तरह 3 जुलाई को 48 हजार टीके लगाए गए। लेकिन टीकों की कमी के चलते रविवार से सभी स्थानों पर वैक्सीनेशन साइटे बंद हो गई।
उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए जिले में तीव्र गति से टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में वार्डवाइज टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार टीकाकरण शिविर आयोजित हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अधिक संख्या में टीके उपलबध होने पर टीकाकरण महाअभियान में वर्तमान गति से दुगुना रफ्तार से भी कोरोना वेक्सिनेशन का कार्य किया जा सकता हैं।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...