गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

निर्वाचन कार्य मंे लापरवाही बरतने पर बीएलओ को चार्जशीट


बाड़मेर, 28 फरवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे मतोत्सव-मत सप्ताह एवं मतदाता सूची के सतत अद्यतन की प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची लेने से मना करने एवं निर्वाचन सम्बन्धी कार्य नहीं करने पर एक बीएलओ को 17 सीसीए के तहत चार्जशीट जारी की गई है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि मतदाता सूची के सतत अद्यतन की प्रक्रिया के तहत मतदाता सूची लेने से मना करने एवं निर्वाचन सम्बन्धी कार्य नहीं करने पर भाग संख्या 116 के बूथ लेवल अधिकारी एवं राउप्रावि शास्त्री नगर के शारीरिक शिक्षक महेन्द्र कुमार के विरूद्ध राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1958 के नियम 17 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र जारी किए गए है।

केयर्न एंटरप्राइज सेंटर में युवाओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया


बाड़मेर, 28 फरवरी। केयर्न एंटरप्राइज सेंटर बाड़मेर में युवाओं ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया। इस दौरान प्रशिक्षण ले रहे युवाओं ने नोबल पुरुस्कार विजेता सर सीवी रमन की अमूल्य खोज रमन प्रभावपर चर्चा की।
इस दौरान अतिथि वक्ता केंद्रीय विद्यालय जालीपा के रसायन विज्ञान के प्राध्यापक बबलू सिंह यादव ने कहा कि विज्ञान आम जीवन की जरूरतों के साथ साथ मानव कल्याण के लिए निरन्तर नए आविष्कारों के लिए प्रयासरत है। उन्हांेने कहा कि असफ़लता से पीछे नहीं हटना चाहिए और सफलता नहीं मिलने तक निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। यह वैज्ञानिकों की सफलता का मूल मंत्र रहा है। कार्यक्रम के अंत में केयर्न एंटरप्राइज सेण्टर बाड़मेर के सेंटर हेड संयोग यादव में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गहन जानकारी देने के लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया। उन्हांेने युवाओ को विज्ञान के प्रयोगों को सही तरीके से इस्तेमाल करने की सलाह दी।

राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे


बाड़मेर, 28 फरवरी। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य एस.पी.सिंह एवं डा. साधना सिंह एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य एस.पी.सिंह एवं डा. साधना सिंह शुक्रवार दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके उपरांत स्थानीय शिक्षण संस्थाआंे, आंगनबाड़ी केन्द्रांे एवं बाल गृह का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे नवीन जेजे एक्ट 2015 एवं आरटीई एक्ट 2009 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विचार-विमर्श के साथ शिशु एवं बाल गृह, छात्रावास की स्थिति की समीक्षा, लैगिक अपराधांे से बालकांे का संरक्षण, बाल श्रम उन्मूलन, जिले मंे आंगनबाड़ी मंे बच्चांे के पोषण की स्थिति की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत शाम पांच बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

महिलआंे ने रैली निकालकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश


बाड़मेर, 28 फरवरी। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मतोत्सव मत का अधिकार सप्ताह के चौथे दिन महिलाआंे ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। पांचवे दिन शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन होगा।
जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट से महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने महिलाआंे की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मुकेश पचौरी, कैलाश जोशी समेत विभिन्न विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। महिलाआंे ने नारी का सम्मान, वोटर लिस्ट मंे नाम के जरिए आमजन को मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने एवं आगामी लोक सभा चुनाव मंे मतदान करने का संदेश दिया। यह रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर स्टेशन रोड़ होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची। मतोत्सव मत का अधिकार सप्ताह के तहत 1 मार्च को साईकिल रैली, 2 मार्च दिव्यांगों की ट्राई साईकिल रैली तथा 3 मार्च को मैराथन दौड का आयोजन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 से पूर्व मतदान केन्द्रों पर 2 एवं 3 मार्च को विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें पात्र व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में नहीं हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता हैं। उन्हांेने बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2019 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन के उपरांत भी लोकसभा आम चुनाव के लिए नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक निरन्तर अद्यतन करने की प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधन की सुविधाएं पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध रहेगी।

चुप्पी तोड़ो दिवस का आयोजन एक मार्च को


बाड़मेर, 28 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में किशोर एवं किशोरियों, बालक एवं बालिकाओं, पुरूषों एवं महिलाओं में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन के प्रति आमुखीकरण एवं संवेदीकरण के लिए एक मार्च को समस्त ग्राम पंचायतों के मुख्यालय स्तर पर एक वरिष्ठतम उच्च माध्यमिक विधालय में चुप्पी तोड़ो दिवसका आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने इस आयोजन को व्यापक स्तर पर सफल बनाने एवं अधिकाधिक जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर्स एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए है।
निर्देशों के अनुसार यह आमुखीकरण कार्यक्रम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित वरिष्ठतम उच्च माध्यमिक, माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय सरपंच के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाचार्य,प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता एवं ग्राम विकास अधिकारी के संयोजन में आयोजित किया जाए। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंच, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति के सदस्य, स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, स्वच्छा ग्रहियों, नेहरू युवा मण्डल के सदस्यों, स्कूल जाने वाले एवं नहीं जाने वाले 10 से 19 वर्ष के किशोर, किशोरी बालकों एवं बालिकाओं, 20 से 25 वर्ष की महिलाओं एवं बालक बालिकाओं के पिता एवं अभिभावक भाग लेगें। इस आयोजन के पूर्व की तैयारी, आयोजन के दिन एवं आयोजन के पश्चात की जाने वाली गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संपादित करने के लिए ग्राम सेवकों ,स्वच्छाग्रहियों, आशा सहयोगिनी एवं एएनएम, साथिन या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ,स्थानीय राजकीय विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को आवश्यक कार्य बांटे गए है।

स्वयं सेवकों को उपस्थिति देने के निर्देश


बाड़मेर, 28 फरवरी। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर के स्वयं सेवक जो मार्च में ड्यूटी पर नहीं है। ऐसे समस्त स्वयं सेवकांे बोर्ड परीक्षा में कानून व्यवस्था के लिए कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है।
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाड़मेर के समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि जो स्वयं सेवक मार्च 2019 में डयूटी पर नहीं है वे समस्त बोर्ड परीक्षा में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक रूप से 1 मार्च को प्रातः 10 बजे कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्हांेने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले स्वयं सेवकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए होगा ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन


बाड़मेर, 28 फरवरी। लोकसभा चुनाव-2019 के लिए मतदाताओं में ईवीएम-वीवीपेट मशीनों के प्रति अधिक जागरूकता लाने के लिए निर्वाचन विभाग 5 मार्च से व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगा। इसके तहत दिवसवार सभी वर्गों के समक्ष ईवीएम-वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन कर मॉक पोल करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 5 मार्च को मेडिकल फील्ड से जुड़े कर्मचारी-अधिकारी, 6 मार्च को तकनीकी, 7 मार्च को व्यापारी, 8 मार्च को महिला, 9 मार्च को किसान, 11 मार्च को अध्यापक, 12 मार्च को युवा वर्ग, 13 मार्च को सरकारी कर्मचारी, 14 मार्च को वरिष्ठ नागरिक और पेंशनर्स, 15 को दिव्यांगजन, 16 को श्रमजीवी और 18 मार्च को अधिवक्ताओं के लिए ईवीएम-वीवीपेट मशीनों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि दिवसवार निर्धारित लक्षित वर्ग को ईवीएम-वीवीपेट जागरुकता केंद्रों पर आमंत्रित कर उन्हें ईवीएम-वीवीपेट की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा। साथ ही ईवीएम-वीवीपेट का मौके पर अभ्यास कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान दिवसवार आने वाले वर्ग विशेष के मतदाताओं का डाटा बेस तैयार करने के साथ उसी दिन गूगल ड्राइव में निर्धारित फॉर्मेट में अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।

मनरेगा मंे मांगों विशेष अभियान की अवधि 31 मार्च तक बढ़ाई


श्रमिक नियोजन में राजस्थान देश में पहले पायदान पर काम

बाड़मेर, 28 फरवरी। श्रमिक नियोजन के कार्य में राजस्थान देश में पहले पायदान पर आ गया है। राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 5 जनवरी को प्रारम्भ हुए काम मांगों विशेष अभियान की उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए अभियान की अवधि 31 मार्च, 2019 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वरसिंह ने बताया कि काम मांगो विशेष अभियान का उद्देश्य रोजगार के लिए इच्छुक परिवारों को काम की मांग के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराना एवं भरे हुए आवेदन प्राप्त कर दिनांकित रसीद प्रदान करना, श्रमिकों के जॉब कार्ड का पंजीकरण, संशोधन, अपडेशन करना, मनरेगा योजना के प्रावधानों के अनुसार मजदूरी भुगतान में विलम्ब अथवा काम नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता के प्रावधान की जानकारी देना, योजनान्तर्गत चल रहे एवं इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण, चल रहे कार्यों पर नागरिक सूचना बोर्ड निर्धारित मानकों के अनुरूप लगाया जाना तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर 7 रजिस्टरों का संधारण एवं अपडेशन करना है। उनके मुताबिक मौजूदा सरकार के कार्यग्रहण करने के दिन 17 दिसम्बर, 2018 को महात्मा गांधी नरेगा में स्वीकृत कार्यों पर केवल 8.25 लाख श्रमिक नियोजित थे। जबकि वर्तमान में 26 लाख श्रमिक नियोजित हैं अर्थात अभियान अवधि के दौरान कुल 15.33 लाख श्रमिक अधिक नियोजित किए गए हैं। यह संख्या पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों में सबसे अधिक है। श्रमिक नियोजन में तमिलनाडु 17.97 लाख श्रमिक के साथ द्वितीय स्थान पर तथा पश्चिम बंगाल 4.10 लाख श्रमिक नियोजन के साथ तीसरे स्थान पर है। इस अवधि के दौरान 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों की संख्या में 1.35 लाख की वृद्धि हुई है। इसके अलावा समयबद्ध भुगतान 79 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत हो गया है तथा सृजित मानव दिवस 1564 लाख से बढ़कर 2352 लाख हो गए हैं। इस अवधि के दौरान 1.49 लाख नए जॉब कार्ड बनाये गये हैं एवं 14.3 लाख अतिरिक्त परिवारों द्वारा कार्य की मांग की गई है। विभाग की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम एक चारागाह विकास, जलाशय विकास, श्मशान, कब्रिस्तान विकास तथा खेल मैदान विकास का कार्य लिये जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...