शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

मोहर्रम के दौरान मजिस्ट्रेट नियुक्त

बाड़मेर, 05 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे मोहर्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु ने दंड संहिता प्रक्रिया 1973 की धारा 22 मंे प्रदत शक्तियांे का प्रयोग करते हुए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बंधु की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर को बाड़मेर शहर मंे मोहर्रम/ताजिया निकलने के स्थल से करबला स्थल तक, उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा शहर मंे मोहर्रम/ताजिया निकलने के स्थल से करबला स्थल तक, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट पचपदरा को पाटोदी ग्राम मंे मोहर्रम/ताजिया निकलने के स्थल से करबला स्थल तक, उपखंड मजिस्ट्रेट सिवाना को सिवाना कस्बे मंे मोहर्रम/ताजिया निकलने के स्थल से करबला स्थल तक तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट समदड़ी को समदड़ी कस्बे मंे मोहर्रम/ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक कानून एवं शांति व्यवस्था रखने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट को निर्देश दिए गए है कि वे 8 अगस्त से पूर्व मोहर्रम/ताजिया निकलने के स्थान से करबला स्थल तक के रास्ते का भ्रमण करेंगे तथा ताजिया निकलने के रास्ते में यदि कोई समस्या हो तो उसका तत्काल निस्तारण करेंगे। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी मय पुलिस अधिकारी एवं लाइसेंसदार आदि के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। मोहर्रम/ताजिया के दौरान किसी भी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थित नियंत्रण कक्ष 02982-222226 पर देंगे तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।  
-0-

विभागों में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी

बाड़मेर, 05 अगस्त। राज्य सरकार वित्त विभाग द्वारा विभिन्न विभागों एवं सार्वजनिक/निजी क्षेत्रों के उपक्रम में वेतन श्रृंखला 1 से 6 तक या इसके समकक्ष रिक्त पदों पर योग्य एवं प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की सेवाएं मानदेय आधारित उपलब्ध कराये जाने के आदेश जारी किए है।

नागरिक सुरक्षा के नियंत्रक (जिला कलक्टर) लोक बंधु ने बताया कि नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की सेवायें जिस विभाग द्वारा ली जायेगी, उन्ही के द्वारा निर्धारित मानदेय/भत्ते का भुगतान कियो जाएगा तथा इस हेतु आवश्यक बजट प्रावधान की स्वीकृति भी वित्त विभाग से संबंधित मांगकर्ता विभाग द्वारा अपने स्तर पर प्राप्त की जाएगी।
योग्य एवं प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को विभिन्न विभागों एवं सार्वजनिक/निजी क्षेत्रों के उपक्रम में उनकी मांग पर नियोजित किए जाने पर 590/- रूपये प्रतिदिवस प्रति स्वयं सेवक की दर से भुगतान मांगकर्ता विभाग द्वारा किया जायेगा। विभिन्न विभाग नियमानुसार अपनी मॉग नागरिक सुरक्षा कार्यालय बाड़मेर को भिजवा सकेंगे।
-0-

अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ

बाड़मेर, 05 अगस्त। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अल्पसंख्यक छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन का कार्य प्रारम्भ हो गया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमीन खान ने बताया कि अल्पसंख्यक प्री मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं अल्पसंख्यक मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर, 2022 है तथा आवेदनों का संस्था स्तर पर सत्यापन करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर है। आवेदनों का जिला स्तर पर सत्यापन करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, 2022 निर्धारित है।
उन्होने बताया कि अल्पसंख्यक छात्रवृति हेतु ऑन लाईन आवेदन करने के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, संस्था प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंक तालिका, फीस की मूल रसीद, बैंक पास बुक, पासपोर्ट साईज फोटो इत्यादि दस्तावेज संलग्न कर सकते है। उन्होने बताया कि जिले की जिन राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालय/महाविद्यालय द्वारा एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी नहीं करवाई गई है, वे समय पर एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।
-0-

लम्पी स्किन डिजीज के मद्देनजर राजकीय अवकाश में कार्यालय खुले रखने के निर्देश

बाड़मेर, 05 अगस्त। वर्तमान में गायों में फैली लम्पी स्किन डिजीज को ध्यान में रखते हुए 6 एवं 7 अगस्त को कार्यालय खुले रखे जाने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा जारी आदेशानुसार वर्तमान में गायों में फैली लम्पी स्किन डिजीज को ध्यान में रखते हुए 6 एवं 7 अगस्त को जिला कलक्टर कार्यालय, समस्त उपखण्ड, तहसील, पंचायत समिति कार्यालय, पशुपालन विभाग के कार्यालय एवं चिकित्सालय खुले रखे जाएंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उक्त आदेशों की पालना कठोरता से करवाएगे।
-0-

खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक 8 को

बाड़मेर, 05 अगस्त। अवैध बजरी खनन की रोकथाम के संबंध में गठित विशेष जांच दल/खनन गतिविधियों की निगरानी समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में सोमवार 08 अगस्त को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को अवैध बजरी खनन के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की पालना में अब तक की गई कार्यवाही तथा गत बैठक की पालना रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम एवं उपचार के लिए पंचायत समितिवार अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 05 अगस्त। राज्य में लम्पी स्किन डिजीज के बढ़ते प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिले में लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित क्षेत्रों में बीमारी के रोकथाम एवं उपचार के लिए पंचायत समितिवार अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले में लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित क्षेत्रों में बीमारी की रोकथाम एवं उपचार, बीमार पशुओं को आईसोलेट करने, मच्छर एवं मक्खियों के नियंत्रण हेतु प्रयास, पशुओं के ईलाज हेतु उपलब्ध आवश्यक दवाईयों के संबंध में पंचायत समितिवार नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वे 6 से 7 अगस्त, 2022 तक आवंटित क्षेत्र में भ्रमण कर उसकी वस्तुस्थिति की रिपोर्ट सांय 5 बजे तक जिला कलक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे।
-0-

जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया गोशालाओ का निरीक्षण

 लंपी स्किन डीजीज पर कंट्रोल को शीर्ष उपाय जारी

पंचायत समिति वार लगाए पर्यवेक्षण अधिकारी
बाड़मेर, 5 अगस्त। जिले में पशुओं में फैली घातक बीमारी लंपी स्किन पर कंट्रोल करने को शीर्ष उपाय जारी है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में पंचायत समितिवार पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए हैं।
    वहीं लंपी स्किन डिजीज के प्रसार के नियंत्रण को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने शुक्रवार को बायतु ब्लॉक में गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं में संक्रमण की रोकथाम को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को बायतु में स्थित गौशाला का निरीक्षण किया।  उन्होंने गौशाला में गोवंश के लिए की गई व्यवस्थाओ को देखा। उन्होंने गोवंश के चारा पानी की व्यवस्था का जायजा लिया एवं गौशाला प्रबंधन से संक्रमण की रोकथाम की जानकारी ली।
  जिला कलेक्टर ने गौशालाओ में बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सभी गौशालाओ में स्प्रे एवं फॉगिंग करने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण का विस्तार नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में अधिक पशुओं की संख्या के मद्देनजर लंबी डिजीज फैलने की संभावना अधिक है इसलिए गौशालाओं में सफाई व्यवस्था पुख्ता रखी जाए एवं मक्खी -मच्छर को फेलने से रोका जाए क्योंकि ये ही वायरस को फैलाते हैं।
    भ्रमण के दौरान उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया, विकास अधिकारी अमित चौधरी समेत पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
    इसी तरह अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू ने शुक्रवार को सिणधरी क्षेत्र में लंपी स्किन बीमारी का जायजा लिया एवं पशुपालको से सम्पर्क कर बीमारी के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बीमारी को लेकर सिणधरी तहसील का दौरा किया एवं ढानियो में जाकर गायों का हाल देखा एवं किसान से फीड बैक लिया एवं दवाइयों की उपलब्धता, चिकित्सकों की टीम गाँव में जा रही है या नही इसके बारे में पूछताछ की।
    इस दौरान उपखंड अधिकारी विरमाराम एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी साथ रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...