गुरुवार, 11 मई 2023

महंगाई राहत शिविर - सर्वोदय को साकार कर रही सरकार - जैन

बाडमेर, 11 मई। राजस्थान गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा गुरूवार को आयोजित ग्राम पंचायत कवास में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर आमजन से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए लाभार्थियों से बात की तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।

इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत ने बजट में जो जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की उन योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य इन महंगाई राहत कैम्पो में हो रहा है ।
उन्होने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने यह प्रण लिया है कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आमजन को मिले इस हेतु प्रशासन द्वारा गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जाकर इन योजनाओं से आमजन को जोड़ने एवं उनके पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। ताकि आमजन को इन योजनाओं का लाभ मिल सके ।
  उन्होने बताया कि पूर्ववर्ती केंद्र की यूपीए सरकार द्वारा देश में खाद्य सुरक्षा गारंटी कानून लाया गया ताकि आमजन को भोजन का अधिकार मिल सका। प्रदेश के लाखों-करोड़ों लोगों को एक रुपए किलो गेहूं मिल रहा है। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते महंगाई आसमान छू रही है खाद्य तेल से लेकर आटा मिर्च मसाले इत्यादि के भाव बेतहाशा बढ़े हैं इसलिए मुख्यमंत्री जी ने गेहूं के साथ-साथ उन सभी परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न किट जिसमें समस्त मसाले शक्कर इत्यादि दिए जाएंगे। जिससे प्रदेश के आम आदमी और गरीब परिवार को महंगाई के इस दौर में राहत मिल सके सही अर्थों में महात्मा गांधी के सर्वोदय भारत का यह उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके साथ साथ अन्य कई योजनाओं का लाभ इन शिविरों में मिल रहा है। राजस्थान सरकार ने जिले में सड़क निर्माण से लेकर विद्यालय क्रमोन्नति, चिकित्सा से लेकर सभी विभागों में बेहतरीन कार्य किया है। प्रदेश का हर वर्ग मुख्यमंत्री के इस निर्णय से खुश है और इस सरकार को दिसंबर 2023 में पुनः रिपीट करने के लिए मन बना चुका है। आप देख रहे मुख्यमंत्री महोदय पूरे राजस्थान में प्रत्येक जिले में जाकर महंगाई राहत शिविरों में आमजन से मिल रहे हैं उनकी समस्या को सुन रहे हैं इसे पूरे समाज में एक सकारात्मक संदेश जा रहा है। उन्होने आमजन से ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।
-0-






बाड़मेर-सफलता की कहानी - ‘‘हमें कई तकलीफ कोनी‘‘

बाडमेर, 11 मई। पंचायत समिति धोरीमन्ना में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प लोहारवा निवासी जुंजाराम के लिए वरदान साबित हुआ।

जुंजाराम बताते है कि उन्हे पात्रता के अनुसार 8 योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये। जुंजाराम राज्य सरकार द्वारा मिले इस लाभ से काफी खुश हुए तथा बताया कि शिविर में बिना किसी समस्या के उनका नौ योजनाओं में सफलता पुर्वक पंजीकरण किया गया।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना  मे 40 हजार रूपए का गोवंश का बीमा, न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के साथ इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ मिला।
इन सब योजनाओं से लाभान्वित होकर जुंजाराम ने कहा कि सरकार ने मुझे राशन, स्वास्थ्य लाभ की गारन्टी, पेंशन, 500 में सिलेण्डर, बिजली का लाभ दिया है। ‘‘हमें कई तकलीफ कोनी‘‘
जुंजाराम ने शिविर के दौरान मिले लाभ पर खुशी जाहिर करते हुए इस पावन मौकेे पर मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-




बाड़मेर-सफलता की कहानी - राजुराम नौ योजनाओं का लाभ पाकर बोले - मैं बहुत खुश हूं

बाडमेर, 11 मई। महंगाई राहत कैंपों के प्रति आमजन में अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचकर लोग विभिन्न योजनाओं के लाभ की गारंटी हासिल कर रहे हैं। महंगाई के दौर में ऐसी सौगातें पाकर लोग राहत की सांस ले रहे हैं और इस ऐतिहासिक कार्य के लिए राज्य सरकार का आभार जता रहे हैं।

शिविर प्रभारी ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प शिव में जोरानाडा निवासी राजूराम को उनकी पात्रतानुसार नौ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्प के तहत उन्हे मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना  मे 40 हजार रूपए का गोवंश का बीमा, न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के साथ इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर का लाभ मिला।
राजुराम ने बताया कि राज्य सरकार ने शिविर के माध्यम से घरेलु और कृषि कार्य हेतु 2100 युनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, 500 में सिलेण्डर, 1000 रूपए पेंशन तथा पशु बीमा कर आर्थिक संबल देने का कार्य किया है। उन्होने आठ योजनाओं का लाभ पाकर कहा - आज मैं खुश हुं।
राजुराम ने शिविर के दौरान मिले लाभ पर खुशी जाहिर करते हुए इस पावन मौकेे पर मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - बन्नाराम खुशी से बोले - आज मुझे भी लाभ मिला

बाडमेर, 11 मई। राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

शिविर प्रभारी ने बताया कि ब्लॉक बायतु में आयोजित हो रहे स्थाई मंहगाई राहत कैम्प बाटाडू में बन्नाराम के परिवार को पात्रतानुसार 08 प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा साथ ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।
बन्नाराम किसान परिवार से आते है। शिविर में मिले लाभ से खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि राज्य सरकार जनकल्याण की भावना से कार्य कर रही है, आज मुझे भी इसका लाभ मिला।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
राज्य सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिलने पर लाभार्थी बन्नाराम द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - पुनमाराम को मिला बढ़ी पेंशन के साथ आर्थिक संबल

बाडमेर, 11 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।

शिविर प्रभारी ने बताया कि पंचायत समिति बायतु जिला में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में पुनमाराम को पात्रतानुसार 8 प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।
पुनमाराम ने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प में मुझे मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
पुनमाराम ने शिविर के दौरान मिले लाभ पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-




बाड़मेर-सफलता की कहानी - मंगलाराम को राहत देकर किया मंगल

निःशुल्क बिजली, राशन के साथ बीमा कवर का लाभ

बाडमेर, 11 मई। राज्य सरकार द्वारा आयेजित महंगाई राहत शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।
शिविर प्रभारी ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प शिव मौखाब कला में मौखाब निवासी मंगलाराम को उनकी पात्रतानुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
मंगलाराम ने मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-




जिले में महंगाई राहत कैंप निरन्तर जारी, सब होगे लाभान्वित

महंगाई राहत शिविर
नान्द, देवरिया,और बाण्ड में 12 मई को होगें शिविर
बाड़मेर, 11 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होने सभी से अपील की राहत शिविर में अपना पंजीकरण करा राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का अवश्य लें।
शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि शुक्रवार, 12 मई को जिले में दरूड़ा, कवास, डउकियों का तला, नेवरी, कुम्पलिया, नेहरों का वास, सेतराउ, तामलोर, बाखासर, केलनोर, सड़ा और अन्नपुर्णा नगर ग्राम पंचायत पर दुसरे दिन भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ नान्द, दूदवा मल्लीनाथा, देवरिया, लापून्दडा बारठान, गोदारों की बेरी, बाण्ड, खबडाला, काश्मीर, सालारिया, देताणी, कापराउ, पायला खुर्द और देवडा ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
शुक्रवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि शुक्रवार, 12 मई को बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 और 19 में प्रजापत समाज भवन में तथा सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 9 में सदर बाजार चौक में प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

#महंगाई राहत शिविर - वन मंत्री ने किया शिविर का निरीक्षण

हर कमजोर तक जाएगी सरकार - चौधरी

बाडमेर, 11 मई। राजस्थान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा नेहरों का वास, गुडामालानी में गुरूवार को आयोजित प्रशासन गांवो के संग एवं अस्थाई महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर राजस्थान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने नेहरों का वास, गुडामालानी में आयोजित प्रशासन गांवो के संग एवं अस्थाई महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर आमजन को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों को प्रशासन गांवो के संग और महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए लाभार्थियों से बात की तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
इस दौरान उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कर आमजन को महंगाई से राहत दी जा रही है। महंगाई राहत कैम्प आमजन को राहत पहुंचाने के साथ सामाजिक एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा भी प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान से आमजन अपने कार्य मौके पर ही करा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा उठाया गए इस कदम की प्रदेश के लाखों परिवारों को लाभांवित किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सबकी यह सामूहिक जिम्मेदारी है कि वृद्धजन व जरूरतमंद व्यक्ति को कैम्प तक पहुंचाकर उनका रजिस्ट्रेशन करवाए एवं संबंधित योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।
-0-









लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...